Saturday, May 4, 2024
HomeTrending Nowटनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मलवा आने से हुआ बंद , विधायक भी...

टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मलवा आने से हुआ बंद , विधायक भी जाम में फंसे

‘पांच घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू की जा सकी। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई’

लोहाघाट, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को बाराकोट के भारतोली (संतोला) के पास मलबा आने के कारण पांच घंटे तक एनएच जाम रहा। सुबह मलबा आने की सूचना के बाद एनएच और ऑलवेदर रोड का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था ने मौके पर जेसीबी भेजकर मलबा हटाने का काम शुरू किया। पांच घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू की जा सकी। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसने के कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। अपने वाहन से पिथौरागढ़ से टनकपुर आ रहे धारचूला के विधायक हरीश धामी भी जाम में फंस गए।

आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 8:36 बजे भारतोली के संतोला नामक स्थान पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया। सड़क बंद होने की सूचना के बाद जेसीबी और पोकलेंड मशीन को मौके पर भेजा गया। पांच घंटे बाद लगभग डेढ़ बजे करीब मलबा हटाकर यातायात सुचारू किया गया। राजमार्ग बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे धारचूला के विधायक हरीश धामी को भी घंटों इंतजार करना पड़ा। विधायक धामी अपने वाहन से पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रहे थे |

उन्होंने चम्पावत के डीएम विनीत तोमर को फोन कर ऑलवेदर रोड निर्माण के दौरान निकली मिट्टी को डंपिंग जोन में डालने के बजाए सड़क किनारे डंप करने की सूचना देते हुए संबंधित संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने एनएच कर्मियों द्वारा उनके और जाम में फंसे अन्य यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। कहा कि एनएच और वन विभाग की लापरवाही के कारण आम जनता परेशान हो रही है। धारचूला के विधायक ने दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कहा कि मामले को शासन के सम्मुख भी रखा जाएगा | एनएच अभियंता एलडी मथेला ने बताया कि रविवार की सुबह संतोला के पास मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग बंद हो गया था। डेढ़ बजे के करीब मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments