Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowपौड़ी : डीआरडीओ के परियोजना निदेशक सहित दो लोग कोरोना संक्रमित, कार्यालय...

पौड़ी : डीआरडीओ के परियोजना निदेशक सहित दो लोग कोरोना संक्रमित, कार्यालय तीन दिन के लिए बंद

पौड़ी, मुख्यालय पौड़ी में विकास भवन स्थित डीआरडीओ कार्यालय आगामी तीन दिनों तक बंद रहेगा। यहां डीआरडीओ के परियोजना निदेशक सहित दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद कार्यालय को सैनिटाइज किए जाने के साथ ही संपर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट भी कर लिया गया है।

सीडीओ आशीष भटगाई ने बताया कि डीआरडीओ कार्यालय में पीडी सहित दो लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर कार्यालय को सैनिटाइज कर तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले समस्त अधिकारी-कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी कर लिया गया है। वहीं सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले में सोमवार को 80 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा यमकेश्वर ब्लाक में 28, पौड़ी ब्लाक में 12, खिर्सू में 11, कोट में 1, दुगड्डा में 4 और अन्य क्षेत्रों से आए 24 संक्रमित शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments