Saturday, December 14, 2024
HomeStatesUttarakhandस्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल चिकित्सालय ने शुरू की ओपीडी

स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल चिकित्सालय ने शुरू की ओपीडी

हरिद्वार 2 जून (कुलभूषण)  स्वामी रामप्रकाश चैरिटेेबल चिकित्सालय अवधूत मण्डल  में मरीजो के लिए ओपीडी चालू कर दी गयी है इस बारे में वाटसेप पर जानकारी उपलब्ध कराते हुए चिकित्सालय के डा अष्वनी कंसल ने जानकारी उपलब्घ करायी की चिकित्सालय में उपचार हेतु आने वाले मरीजो की सुविधा के लिए ओपीडी सुविधा चालू कर दी गयी है उपचार व परामर्ष हेतु आने वाले मरीजो व उनके परिजनो को कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए चिकित्सालय में आना होगा सभी को मास्क पहनकर आना जरूरी है चिकित्सालय में ओपीडी का समय सुबह नो बजे से षाम पांच बजे तक तथा रविवार को सुबह नो बजे से दोपहर एक बजे तक होगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments