Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandशुभ और मंगलकारी मुहूर्त में ही करें होलिका दहन, भद्रा के साए...

शुभ और मंगलकारी मुहूर्त में ही करें होलिका दहन, भद्रा के साए में पूजा करने से बचें

देहरादून, पूरा देश होली के त्यौहार की तैयारी में लगा है, बुराई पर अच्छाई की जीत के रंगों के इस पर्व पर ज्योतिषों के मुताबिक इस बार होलिका दहन के लिये समय केवल 1 घंटा 10 मिनट ही है। क्योंकि आज गुरुवार शाम पांच बजकर 19 मिनट से रातभर भद्रा का साया रहेगा। ऐसे में केवल शुभ मुहूर्त पर ही लोगों को होलिका दहन करना होगा। आज होलिका दहन और कल शुक्रवार 18 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी, शास्त्रानुसार रात नौ बजकर पांच मिनट से 10 बजकर 15 मिनट तक निर्दोश मुहूर्त में ही होलिका दहन किया जाना शुभ और मंगलकारी होगा। आज 17 मार्च को होलिका दहन के दिन शाम पांच बजकर 19 मिनट से रातभर भद्रा का साया रहेगा। शास्त्रानुसार होलिका दहन पूर्णिमा की रात प्रदोष काल में किया जाता है, लेकिन प्रदोष काल में भी भद्रा का साया रहेगा। ऐेसे में भद्रा पुच्छ काल में होलिका दहन रात नौ बजकर पांच मिनट से सवा 10 बजे तक किया जा सकेगा।

इस दौरान भद्रा का दोष नहीं रहेगा। दरअसल, भद्रा को विघ्नकारक और शुभ कार्य में निषेध माना जाता है। ऐसे में लोगों में होलिका दहन के समय को लेकर दुविधा है। उत्तराखंड विद्वत सभा के पूर्व अध्यक्ष पं. उदय शंकर भट्ट ने बताया कि भद्रा काल में शुभ कार्य निषेध माने जाते हैं। इसलिए 17 मार्च को रात 9 बजकर 5 मिनट से होलिका दहन का मुहूर्त है।
होलिका की अग्नि में गाय का गोबर, गाय का घी और अन्य हवन सामग्री का दहन किया जाना चाहिए। पं. उदय शंकर भट्ट ने बताया कि होली के दौरान शराब और मांस का सेवन नहीं करने की सलाह दी है।
भारतीय प्राच्य विद्या सोसाइटी के प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि होलिका दहन का दिन ज्योतिष के हिसाब से बहुत ही खास होता है। कहा जाता है कि इस दिन रात्रि में होलिका को जलते हुए देखने के साथ-साथ यदि चंद्रमा के भी दर्शन किए जाए तो आने वाले पूरे वर्ष परिवार में अकाल मृत्यु नहीं होती है। ज्योतिषों के मुताबिक इस दिन यदि होलिका में पूजन के समय कपूर के साथ लाल फूल डाले जाएं तो कुंडली में अंगारक योग प्रभाव विहीन हो जाता है। यदि इस दिन माता सरस्वती का सात रंगों से श्रंगार किया जाए तो नीरस जीवन में बाहर आ जाती है। इस दिन यदि शंख में जल भरकर रात्रि में रख कर अगले दिन किसी बच्चे को दे तो वह मूक योग समाप्त कर देता है।
इस दिन शिवलिंग पर अबीर गुलाल के साथ चंदन का लेप लगाने से दरिद्रता दूर हो जाती है। उन्होंने बताया कि होलिका का दहन फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा के दिन किया जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments