Saturday, April 20, 2024
HomeStatesUttarakhandचार बच्चों के बाप से हुआ युवती को प्यार, शादी का बनाया...

चार बच्चों के बाप से हुआ युवती को प्यार, शादी का बनाया दबाव, लेकिन मिली मौत

हरिद्वार, उत्तराखंड़ में पिछले कई समय से पति पत्नि और प्रेमिका के के बीच के मनमुटाव के कारण लगातार हत्याओं की खबरें आ रही है। विगत दिवस ऊधमसिंह नगर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की पटाल से काटकर हत्या कर दी। इससे पूर्व हरिद्वार एक शादी शुदा युवक की उसकी प्रेमिका भरे बाजार में पिटाई कर दी थी, अब एक जनपद के रूड़की से आ रही है जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गंगनहर में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पेशे से फोटाग्राफर है। जनपद पुलिस ने आज घटना का खुलासा करते हुए प्रेमी को गिरफ्तार किया है उसके पास से गिफ्ट की गई चेन और उसमें लगा पैंडल बरामद कर लिया। हत्या का प्रेमिका का उस पर शादी करने का दबाव बनाना बताया जा रहा है जबकि प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी रितु तलाकशुदा महिला थी और एलएलबी कर रही थी। एक सितंबर को वह अचानक लापता हो गई तो उसकी मां ने अजय सैनी और बंटी निवासी किशनपुर पर बेटी को गायब करने और उसकी हत्या करने के शक में कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद रितु की स्कूटी पीरबाबा कालोनी के पास गंगनहर किनारे लावारिस हालत में बरामद हुई थी।

इधर जब शक के आधार पर पुलिस ने फोटोग्राफर अजय से पूछताछ शुरू की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद ने दोनों की कॉल डिटेल निकाली गई तो पुलिस के होश उड़ गये। अब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अयज ने बताया कि तीन साल से उसके रितु से प्रेम संबंध थे। पिछले कुछ दिनों से उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी। वह शादी नहीं करना चाह रहा था।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अजय पहले से ही शादीशुदा था और उसके चार बच्चे हैं। विगत एक सितंबर को रितु से उसका झगड़ा भी हुआ था। जिसके बाद गुस्से में रितु उसका मोबाइल लेकर अपने घर आ गई थी। इसके बाद अजय उसके घर पहुंचा यहां भी दोनों में खूब झगड़ा हुआ था। वह रितु को शादी का आश्वासन देकर अपना मोबाइल ले लिया था।

शादी के लिए कहा तो कर दी हत्या
यहां से अजय ने रितु को ठिकाने लगाने की योजना बना ली। इसके एक सितंबर की शाम को ही उसने रितु को मिलरे के लिए पहले कलियर रोड पर बुलाया। वह पीरबाबा कालोनी के पास पहुंचे। दोनों गंगनहर की पटरी पर बैठे थे। तभी उसने रितु के गले से चेन छीन ली और उसे गंगनहर में धक्का दे दिया और उसकी स्कूटी को वहीं छोडक़र घर आ गया था। आरोपी की निशानदेही पर गंगनहर से रितु का शव बरामद कर लिया। रितु का शव गंगनहर में एक जगह पर अटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित का चालान कर जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments