Thursday, March 28, 2024
HomeTrending Nowमासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में छह पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने प्रदान किये...

मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में छह पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने प्रदान किये ‘पुलिस मैन आफ द मंथ अवार्ड’

देहरादून, पुलिस लाइन में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसएसपी डा योगेंद्र सिंह रावत ने जून और जुलाई महीने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों (दो दारोगा व चार कांस्टेबल) को ‘पुलिस मैन आफ द मंथ’ अवार्ड से संमानित किया है। शनिवार को देर शाम आयोजित समीक्षा गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

एसएसपी डा. रावत ने कहा कि 18 जुलाई को नेहरू कालोनी क्षेत्र में बंद शराब ठेके के अंदर छुपे तीन बदमाशों में से दो को कांस्टेबल प्रवीण कुमार और विवेक राठी ने गिरफ्तार किया था। बदमाशों के कब्जे से पिस्तौल, तमंचे व अन्य हथियार बरामद हुए थे। चौकी प्रभारी धर्मावाला उप निरीक्षक दीपक मैठाणी व सहसपुर थाने के कांस्टेबल त्रेपन सिंह ने 24 जून को सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 425 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में भी चौकी प्रभारी व कांस्टेबल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 28 जून को शहर कोतवाली क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। उप निरीक्षक ओमवीर सिंह व कांस्टेबल लोकेंद्र ने आरोपित को 48 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।

पांच अधिकारी व कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने सेवानिवृत्त होने वाले पांच अधिकारियों व कर्मचारियों को विदाई दी। सेवानिवृत्त होने वालों में उप निरीक्षक विशेष श्रेणी पान सिंह रावत, उपनिरीक्षक चंद्रप्रकाश रिखाणी, उपनिरीक्षक पीटी चंद्रशेखर पंत, उप निरीक्षक गिरवीर सिंह व उपनिरीक्षक रमेश चंद्र शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments