Sunday, May 19, 2024
HomeStatesUttarakhandशिक्षक पर्व पर केंद्रीय विद्यालय ऋर्षिकेश में उत्साह के साथ बच्चों ने...

शिक्षक पर्व पर केंद्रीय विद्यालय ऋर्षिकेश में उत्साह के साथ बच्चों ने सुना माननीय प्रधानमंत्री को

ऋर्षिकेश ,ऑनलाइन आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के माध्यम से शिक्षकों सहित केंद्रीय विद्यालय ऋर्षिकेश के लगभग 800 बच्चे इस सेमिनार के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी से जुड़े तथा उनके संबोधन को सुना , केंद्रीय विद्यालय ऋर्षिकेश में सुबह से ही उत्साह का माहौल था और बच्चे अपनी अपनी कक्षाओं में तथा घरों में बैठकर माननीय मोदी जी को सुन रहे थे !

प्रधानमंत्री जी द्वारा विद्यान्जली 2 अभियान के तहत सेवा निर्वित शिक्षकों से विद्यार्थियों को अपनी सेवा देने के लिये आगे आने को कहा , उन्होंने कहा खेल , संस्कृति, शिक्षा , कला के क्षेत्र में प्रभुत्व रखने वाले अभिभावक ,आम नागरिक एवं खिलाड़ी विद्यान्जली अभियान के तहत देश भर के विभिन्न विद्यालयों को अपनी सेवा देने के लिये आगे आना चाहिये तथा सर्वश्रेष्ठ दान विद्यादान का सौभाग्य प्राप्त कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करना होगा ! इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुधा गुप्ता ने सभी शिक्षकों एवं बच्चों से शिक्षक पर्व की सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों में भाग लेकर नई शिक्षा नीति के सपनों को साकार करने के लिये कहा!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments