Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandमां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव मनाया

मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव मनाया

हरिद्वार 6 जनवरी ( कुलभूषण ) मां शाकुंभरी देवी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में मनाया गया आज के दिन मां शाकुंभरी देवी को हरा पालक विशेष रूप से चढ़ाया जाता है और सभी प्रकार की हरी सब्जियां मटर मूली मेथी गोभी फल आदि का प्रसाद मां भगवती के चरणों में भक्तों द्वारा अर्पित किया जाता है मां भगवती को सब्जी रूपी प्रसाद द्वारा किया गया श्रृंगार नया रूप देखने को मिलता है एक आनंदमय स्वरूप दिखाई पड़ता है एक दिन पूर्व मां भगवती का गुणगान कीर्तन मंडली द्वारा जिसमें रेखा ममता गोरी अंजू सपना ईशा साक्षी रागिनी सीमा संगीता दीपाली रेखा शालिनी सोना पूनम मधु आदि भक्तगण मां का गुणगान किया
डॉक्टर कमलापति शास्त्री ने कहा मां शाकुंभरी देवी की कृपा से हर भक्त सुख समृद्धि से परिपूर्ण रहता है
विजय भंडारी ने कहा मां का आशीर्वाद हमेशा हर एक पर सदैव बना रहता है राजकुमार गुप्ता ने कहा मां के आशीर्वाद से सदा मन में शांति बनी रहती है अमित गर्ग ने कहा मां हमारे पूर्ण शाकुंभरी परिवार पर अपनी छाया बनाए रखती है
भक्त जनो में विनोद डेंड्रियाल प्रेम प्रमोद अमित सुमित राघव सोम प्रकाश शर्मा शिवांश सुंदर पीयूष भगवान जोशी कपिल प्रदीप मुकेश शिवा रवि कृष्णा जितेंद्र आदि सम्मिलित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments