Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandहोटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 11 लड़कियों सहित 23...

होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 11 लड़कियों सहित 23 गिरफ्तार

रूद्रपुर– काशीपुर के कुण्डा थाना क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट  और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का भण्डाफोड़ किया है। टीम ने मौके से 11युवतियों सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गये दो युवतियां नाबालिग निकली। होटल का स्वामी मौके से फरार हो गया। सैक्स रैकेट को संचालित करने में होटल स्वामी की पत्नी की भी संलिप्तता पाई गयी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जिले में अवैध कार्यों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली कि कुण्डा थाना क्षेत्र के जसपुर रोड सरवरखेड़ा स्थित पैराडाईज होटल में काफी समय होटल स्वामी द्वारा अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। होटल में आपराधिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है। जिस कारण वहां से गुजरने वाले युवक युवतियों व स्थानीय लोगों का निकलना दूभर हो रहा है। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने स्थानीय थाना पुलिस की संयुत्तफ टीम के साथ छापामारी की तो होटल में 12युवक व 11युवतियों सहित कुल 23 लोग मौके पर अनैतिक कार्य करते पाये गये। जिनमें से दो युवतियां नाबालिग पायी जाने पर उन्हेें एनजीओ की मदद से आवश्यक कार्यवाही की गयी । पता चला है कि इन नाबालिग युवतियों से उनकी माता ही देह व्यापार का काम करवाती थी। पकड़े गये लोगों में तीन युवक होटल के कर्मचारी पाये गये। मौके से काफी मात्रा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी। पकड़े गये लोगों में परविन्दर सिंह विष्ट पुत्र राम सिंह निवासी पाटी थाना पाटी जिला चम्पावत,विशाल विष्ट उर्फ विक्की पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम कपकोट थाना लमगढा,हिमांशु उर्फ हेम चन्द्र पुत्र सुन्दर लाल निवासी सलिया कोट मुत्तफेश्वर थाना मुत्तफेश्वर जिला नैनीताल ,वैभव चौहान पुत्र राजवीर सिंह निवासी रायपुर थाना जसपुर , करनैल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गाधीनगर चोकी कुण्डेशवरी थाना काशीपुर,हरजोत सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी बगीची थाना जसपुर ,सुखचैन सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह के अलावा कुल 23 लोग शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 16 मोबाइल फोन और 5100 रूपये की नगदी भी बरामद की। मौके से होटल स्वामी वेद प्रकाश चौहान पुत्र रघुनंदन चौहान फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक होटल स्वामी के साथ ही उसकी पत्नी की भी इस मामले में संलिप्तता पायी गयी है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। पकड़े गये युवक युवतियों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि होटल मालिक वेदप्रकाश के साथ मिलकर होटल में अनैतिक कार्य करते हैं। मौके पर अनियमितता पाये जाने पर पकड़े गये युवक युवतियों के विरूद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसंती आर्य,उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी टाण्डा उज्जैन ,भूमिका पाण्डेय ,महिला कांस्टेबल ममता मेहरा,कांस्टेबल नारायण दत्त,कांस्टेबल प्रियंका आर्य,भूपेंद्र सिंह,भूपेन्द्र जीना,टोनेश त्यागी, अमित यादव आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments