Saturday, May 4, 2024
HomeTrending Nowवरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी नवाजे गये प्रथम गोविन्द प्रसाद नौटियाल पुरस्कार से

वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी नवाजे गये प्रथम गोविन्द प्रसाद नौटियाल पुरस्कार से

रुद्रप्रयाग- विगत पॉच दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार रमेश गैरोला ( रमेश पहाड़ी ) को प्रथम गोविन्द प्रसाद नौटियाल पुरस्कार से नवाजा गया।
गढ़वाल के ऐतिहासिक गौचर मेले के शुभारंभ समारोह में विगत 55 वर्षों से अखबार के माध्यम से जनता की आवाज उठाने वाले वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रथम गोविन्द प्रसाद नौटियाल पुरुष्कार दिये जाने पर पत्रकारों , लेखकों , साहित्य और संस्कृति धर्मियों व सामाजिक जीवन से जुड़े लोगों ने प्रसन्नता जताई है ।
आथ सोमवार को गौचर मेले के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रमेश पहाड़ी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया । रमेश पहाड़ी स्थानीय , क्षेत्रीय , प्रादेशिक , राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय अखबारों , पत्रिकाओं में लेखन व पत्रकारिता कर चुके और अभी भी निरंतर पत्रकारिता धर्म से जुड़े रमेश पहाड़ी के अब तक 7000 लेख प्रकाशित हो चुके हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिये सम्मानित हुए रमेश पहाड़ी को पुरस्कृत होने पर जनपद चमोली व रुद्रप्रयाग के पत्रकारों सहित प्रदेश के पत्रकारों ने खुशी जताई ।
वरिष्ठ पत्रकार, भुवन नौटियाल , राजपाल बिष्ट , क्रान्ति भट्ट, शेखर रावत , देवेन्द्र रावत , ओम प्रकाश भट्ट , प्रमोद सेमवाल , जगदीश पोखरियाल , पुष्कर चौधरी , सुरेन्द्र रावत , लक्ष्मी प्रसाद कुमेडी , सुरेन्द्र रावत , कैलाश खंण्डूरी, श्यामलाल सुंदरियाल, बद्री नौटियाल, देवेन्द्र चमोली, विनय बहुगुणा, आदि ने रमेश पहाड़ी को सम्मानित किये जाने पर खुशी जताई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments