Friday, May 17, 2024
HomeStatesUttarakhandहारी हुई विधान सभा सीटों में कमल खिलाने का जिम्मा सांसदों को,...

हारी हुई विधान सभा सीटों में कमल खिलाने का जिम्मा सांसदों को, राज्य सभा सांसद भी जुटेंगे

(एल मोहन लखेड़ा)

देहरादून, भाजपा ने कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रदेश के अपने सांसदों को हारी गई 23 विधानसभा सीटों में कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है ।

एक मुलाकात में प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने 75 फीसदी मतों की प्राप्ति के साथ कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य प्राप्त करने हेतु राज्य के अपने सभी सांसदों की चुनावी दृष्टि से कमजोर विधानसभाओं को लेकर जिम्मेदारी तय की है ।
उन्होंने राज्य के 5 लोकसभा और 3 राज्यसभा सदस्यों को विगत विधानसभा चुनावों में हारी गई 23 सीटों में कमल खिलाने का दायित्व दिया है । श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार सभी सांसद पार्टी द्वारा निर्धारित विधानसभा क्षेत्रों में संगठन और जनसहभागिता वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक शामिल होंगे । इस दौरान वे ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि प्रवास और टिफिन बैठकों आदि जनता के साथ समन्वय वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे । जहां वे समस्याओं को सुनेंगे और मौके पर निस्तारण करने या सरकार तक उसे पहुंचाने का प्रयास करेंगे ।

श्री चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष द्वारा तय सूची की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को हरिद्वार ग्रामीण, ज्वालापुर व खानपुर विधानसभा, पूर्व सीएम और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को बद्रीनाथ व द्वाराहाट विधानसभा, टिहरी सांसद महारानी माला राजलक्ष्मी शाह को यमुनोत्री, अल्मोड़ा सांसद श्री अजय टम्टा को लोहाघाट, धारचूला, पिथौरागढ़ एवम अल्मोड़ा, केंद्रीय मंत्री एवं नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट को खटीमा, नानकमत्ता व किच्छा विधानसभा में अपनी जनसक्रियता से पार्टी के लिए समर्थन को बढ़ाना है । इसी तरह राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल को मंगलौर, भगवानपुर, पिरान कलियर एवम बाजपुर विधानसभा, श्री अनिल बलूनी को प्रताप नगर, चकराता व हल्द्वानी और श्रीमती कल्पना सैनी को लक्सर, झबरेड़ा एवम जसपुर विधानसभा में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है ।

 

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों को विधायक मनोज तिवारी ने किया सम्मानित

अल्मोड़ा, राइका स्यालीधार में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं सहित समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों को सम्मानित किया तथा विद्यालय में चल रहे शैक्षिक प्रयोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी आने वाले जीवन में सकारात्मक बदलावों को आत्मसात करें। इस अवसर पर विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ० प्रभाकर जोशी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, NEP 2020 के विविध पक्षों पर व्याख्यान दिया। विद्यालय की छात्रा प्रमुख कु० विद्या बिष्ट ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। विधायक अल्मोड़ा द्वारा विद्यालय चाहारदीवारी व रेलिंग निर्माण हेतु 3 लाख व विद्यालय को 4 कम्प्यूटर प्रदान करने की घोषणा की गई।
समारोह में नगर कांग्रेस अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, सेवित ग्रामों के ग्राम प्रधान व स्थानीय अभिभावक उपस्थित रहे। हिंदी प्रवक्ता महेन्द्र प्रकाश द्वारा मांग पत्र पड़ा गया। प्रवक्ता रसायन हरीश आर्या द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

संचालन शिक्षक दीप जोशी द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य श्री उमेश चंद्र पांडे द्वारा विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु विधायक मनोज तिवारी का आभार व्यक्त किया गया। गोष्ठी में विद्यालय के शिक्षकों नंदन सिंह बोरा, डी० एन० जोशी, एल० एम० तिवारी, भावना, श्वेता राणा, भावना धपोला, ऋचा रानी, विनोद जोशी, डॉ० मनोज बिष्ट एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments