Wednesday, May 8, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ विधान सभा सत्र का दूसरा दिन, विपक्ष का विधानसभा के बाहर...

उत्तराखंड़ विधान सभा सत्र का दूसरा दिन, विपक्ष का विधानसभा के बाहर गन्ने के साथ प्रदर्शन

देहरादून, उत्तराखण्ड़ विधान सभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर मुद्रा रहा, सदन शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा के बाहर गन्ने के साथ प्रदर्शन कर विरोध जताया | इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. गौर है कि विधानसभा सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहने की उम्मीद जताई जा रही है |
सत्र शुरू होने से पहले जिस तरह से विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा के बाहर हंगामा किया, उससे सदन के अंदर भी हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं |

मंगलवार को सदन शुरू होने से पहले हरिद्वार जिले के तमाम विधायक जिनमें काजी निजामुद्दीन, फुरकान अहमद, ममता राकेश के अलावा विपक्ष के तमाम विधायक सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए गन्ने को लेकर विधानसभा के बाहर पहुंचे और गन्ने मूल्य को लेकर सरकार का घेराव किया | विपक्षी विधायकों का कहना है सरकार गन्ना किसानों के प्रति बेहद उदासीन है, पिछली कांग्रेस सरकार से लेकर अब तक कई किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हुआ है |

वहीं विपक्ष के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज वह सदन के भीतर किसानों के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएंगे. वहीं इसके अलावा प्रीतम सिंह ने कहा कि वह आज होने वाली कार्य मंत्रणा की बैठक में सदन बढ़ाने को लेकर मांग करेंगे और अगर सदन नहीं बढ़ाया जाता है तो वह कार्य मंत्रणा का बहिष्कार करेंगे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments