नई दिल्ली, बेरोजगार युवाओं के लिये सुनहरा मौका, अगर आप कहीं अप्रेंटिस की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एसबीआई सुनहरा मौका लेकर आया है. देश के सबसे बड़े बैंकों में शुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के 6100 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया इस वक्त चल रही है. नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2021 है. अगर आपने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आप जल्दी एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. अगर आप इन पदों के लिए सिलेक्ट होते हैं तो 1 साल की ट्रेनिंग के दौरान आपको प्रति महीने 15,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा.
यहां जानें जरूरी तारीखें
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है. अभी तक एसबीआई की तरफ से परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, जल्द ही इस बारे में जानकारी दी जा सकती है.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की उम्र 20 से 28 साल होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन डाउनलोड करके देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एसबीआई ने 300 रुपये आवेदन शुल्क रखा है. इसके अलावा किसी भी कैटेगरी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
ये है आवेदन का तरीका
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको एसबीआई की वेबसाइट https://sbi.co.in पर जाएं. इसके बाद आपको Careers के विकल्प पर जाना होगा. यहां आपको Current Openings पर क्लिक करके इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. यहां आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भी भर सकते हैं.
Recent Comments