Thursday, May 2, 2024
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : नाले के तेज बहाव में सुबह सुबह एक स्कूल बस...

ब्रैकिंग : नाले के तेज बहाव में सुबह सुबह एक स्कूल बस बही, बड़ा हादसा टला, बच्चों को लेने जा रही थी बस

चंपावत, उत्तराखण्ड़ में दो दिन भारी बारिश होने का अनुमान है, राज्य सरकार ने सभी विभागों को सचेत रहने को कहा है, इसी बीच चंपावत सेमसुबह सुबह एक बस बहने की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक चंपावत के पहाड़ी क्षेत्र में कल रात से हो रही बारिश के चलते किरोड़ा नाला उफान पर है। किरोड़ा नाले के तेज बहाव में आज सुबह एक स्कूल बस बह गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। सुबह स्कूल बस बच्चों को लेने के लिए जा रही थी कि किरोड़ा नाले के तेज बहाव में बह गई। बस में केवल चालक व क्लीनर थे। दोनों को आसपास के लोगों और कांवड़ियों ने बचाया। स्कूल बस को जेसीबी से निकाला जा रहा है। बस एमडीएम स्कूल की बताई जा रही है। किरोड़ा नाला अपने रौद्र रूप में बह रहा है। इस वजह से ग्रामीण, स्कूली बच्चों व शिक्षक कर्मचारी नाले के पास फंसे हुए हैं। मालूम हो कि क्षेत्र के लोग किरोड़ा नाले में पुल बनाए जाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। जिससे हर साल बरसात में पूर्णागिरि रोड के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।

 

 

नहीं रहे ‘दिल ढूंढता है’ के गायक भूपिंदर सिंह, 82 साल की उम्र में हुआ निधन

मुंबई, बॉलीवुड के मशहूर गायक
भूपिंदर सिंह का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में संदिग्ध पेट के कैंसर और कोविड​​-19 से संबंधित समस्याओं के कारण निधन हो गया | उनकी पत्नी मिताली सिंह ने यह जानकारी दी। वह 82 वर्ष के थे। पांच दशक के लंबे करियर में गायक ने ‘नाम गुम जाएगा’, ‘दिल ढूंढता है’, दुनिया छुटे यार न छुटे’ (‘‘धर्म कांटा’’), ‘थोड़ी सी जमीन थोड़ा आसमान’ (‘‘सितारा’’), ‘दिल ढूंढता है’ (‘‘मौसम’’), ‘नाम गुम जाएगा’ (‘‘किनारा’’) जैसे कई प्रसिद्ध गीतों अपने स्वरों से सजाया था। प्रसिद्ध गायिका मिताली सिंह के अनुसार, उनके पति को मूत्र में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के दौरान वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। गायिका ने बताया, ‘‘सिंह को आठ से दस दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि उन्हें पेशाब में किसी तरह का संक्रमण था। जांच के बाद पता लगा कि वह कोविड-19 से संक्रमित थे। संदिग्ध पेट के कैंसर के कारण शाम लगभग सात बजकर 45 मिनट पर उनका निधन हो गया, उन्हें कोविड-19 था।’’

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments