Tuesday, April 16, 2024
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : बच्चे को स्कूल छोड़ घर लौट रही महिला को गुलदार...

ब्रैकिंग : बच्चे को स्कूल छोड़ घर लौट रही महिला को गुलदार ने बनाया शिकार, झाड़ियों में पड़ा मिला महिला का शव

कोटद्वार, पहाड़ों पर गुलदार लगातार ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहा है, जिससे लोग भयभीत हैं और प्रशासन सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, एकबार फिर पौड़ी जिले के दुगड्डा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम गोदी छोटी में अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर घर लौट रही एक महिला को गुलदार ने शिकार बना लिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में स्कूल जाते दूसरे बच्चों ने रास्ते में खून पड़ा देखा तो ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। बाद में ग्रामीणों को झाड़ियों में पड़ा महिला का शव बरामद हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड दुगड्डा के अंतर्गत गोदी बड़ी गांव निवासी मनोज चौधरी की 38 वर्षीय पत्नी रीना देवी मंगलवार सुबह गांव से अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने दुगड्डा आई। बताया जा रहा है कि वापसी में गांव के समीप ही रीना देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया, बताया जा रहा है कि गुलदार उसे घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। इसके बाद गांव से दुगड्डा की ओर आ रहे कुछ बच्चों ने रास्ते में खून पड़ा देख इसकी जानकारी गांव में दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को कुछ दूरी पर झाड़ियों में पड़ा रीना का शव बरामद हो गया। ग्रामीणों ने देखा कि शव के समीप ही गुलदार भी बैठा हुआ था। ग्रामीणों इानन फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने शव को झाड़ियों से बाहर निकाला। इस घटना के बाद ग्रामीण गुस्साए हुए हैं, उन्होंने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।

 

किराया वृद्धि के विरोध में वामपंथी दलों ने फूंका सरकार का पुतलावामपंथी दलों ने किराया वृद्धि के विरोध में सरकार का पुतला फूंका -  हिन्दुस्थान समाचार

देहरादून, प्रदेश में शासित भाजपा सरकार द्वारा परिवहन किराया में भारी वृद्धि के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सोमवार को राजपुर रोड़ गांधी पार्क के पास सरकार का पुतला दहन किया और सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पार्टी के कार्यकर्ता जिला कार्यालय में एकत्रित हुए। इसके बाद जलूस के शक्ल में राजपुर रोड़ पहुंचे तथा सरकार विरोधी नारों के बीच पुतला दहन किया गया । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा है कि भाजपा एक तरफ पेट्रो ,डीजल मूल्यों में भारी वृद्धि कर जनता को लूटखसोट कर रही है तो दूसरी तरफ परिवहन में भारी किराया वृद्धि कर जनता पर दोहरी मार कर रही है जो कि जनता के साथ अन्याय है। वक्ताओं ने कहा है कि पिछली बार इसी भाजपा सरकार द्वारा कोरोना काल में परिवहन किराये में भारी वृद्धि की गई थी पुन: एक वर्ष में ही भारी किराया वृद्धि की गई। वक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि किराये वृद्धि वापस ने ली गयी तो पार्टी आन्दोलन के लिए विवश होगी। वक्ताओं ने कहा है कि सरकार को डीजल ,पेट्रोल को सस्ता करना चाहिए ताकि जनता पर अनावश्यक भार न पड़े । इस अवसर जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित, राज्य सचिव मण्डल इन्दु नौडियाल, महानगर सचिव अनन्त आकाश, सचिव मण्डल के लेखराज,एस एफ आई प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा ,महामंत्री हिमान्शु चौहान , छात्र नेता शैलेंद्र परमार ,निवेदिता कुकरेती ,जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष नुरैशा अंसारी ,नन्द लाल ,पटेल, मामचंद आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments