Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowआम जनमानस की शिकायतें उच्च स्तर तक पहुंचती है तो समस्त अधिकारियों...

आम जनमानस की शिकायतें उच्च स्तर तक पहुंचती है तो समस्त अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर लगाता है प्रश्नचिन्ह : जिलाधिकारी

देहरादून, जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सप्ताह में प्रत्येक सोमवार प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई कार्यक्रम में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए, आज आयोजित कार्यक्रम में 20 शिकायतें प्राप्त हुई। आज जनसुनवाई में भूमि, पुलिया निर्माण, पेट्रोल पम्प लगाए जाने, पुस्ते, रोजगार, रास्ते, स्वास्थ्य, लोन माफी आदि से संबंधित प्राप्त हुई।
प्राप्त हुई शिकायतों में शिकायतकर्ता मंगतराम पूर्व प्रधान ग्राम सिलाड़, त्यूनी द्वारा पुलिया निर्माण, मनोज सेलाकुई द्वारा सम्पत्ति पर कब्जा संबंधी शिकायत, रमेश कुमार दत्ता पंण्डितवाड़ी द्वारा उनका रास्ता बंद करने संबंधी शिकायत, मायादेवी शास्त्रीनगर अधोईवाला द्वारा लोन माफी, सीता देवी, तेलपुर माफी द्वारा शिकायत की गई वह गर्भवती महिला है उनको दून चिकित्यालय से कोरोनेशन जाने को कहा गया है किन्तु रैफर नहीं किया जा रहा है जिसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रकरण को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतें हस्तान्तरण करते हुए शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए तथा जो शिकायतें शासन स्तर की है, उनको निस्तारण के लिए शासन से पत्राचार करें।
जिलाधिकारी सोनिका ने मौके पर ही सभी शिकायतकर्ताओ की समस्याओं को तत्परता से सुना तथा समस्याओं का निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का निवारण धरातल स्तर पर ही हो जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि यदि आम जनमानस के शिकायतें उच्च स्तर तक पहुंचती है तो यह समस्त अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। जिलाधिकारी ने नगर निगम को नालों की नियमित साफ-सफाई तथा पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों के गड्ढो की शीघ्र अति शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को कचरे के नियमित निस्तारण के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से समन्वय के साथ कार्य करने तथा जनहित में कार्य प्रणाली में सुधार लाने की अपेक्षा की।
जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी झरना कंमठान, अपर जिलाधिकारी के.के मिश्रा व डाॅ0 एस.के बरनवाल, अपर नगर मजिस्ट्रेट माया दत्त जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ मनोज उप्रेती, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

राष्ट्रपति चुनाव लिए उत्तराखण्ड़ में हुआ 99.18 फीसदी मतदान, भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली पहुंची मतपेटीउत्तराखंड-राष्ट्रपति चुनाव लिए मतदान संपन्न,99.18 फीसदी हुआ मतदान,मतपेटी  भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली पहुंची - संवाद जान्हवी

देहरादून, भारत के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। संसद और देश की विधानसभाओं में कुल 99.18 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उत्तराखंड में भी राष्ट्रपति निर्वाचन प्रक्रिया-2022 उत्तराखण्ड राज्य में सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। उत्तराखण्ड में मतदान स्थल का निर्माण विधान सभा भवन में कराया गया था। पूर्वाहन 10 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ।

मतदान करने वालों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल,गणेश जोशी,धन सिंह रावत,सुबोध उनियाल,रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा एवं विधायकगण सहित कुल 67 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने के लिए हेल्पडेस्क का भी निर्माण कराया गया था। निर्वाचन प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक की देखरेख में सम्पन्न हुआ। मतदान सम्पन होने के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार मतपेटी को सील कर नई दिल्ली भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया। मतपेटी को जौलीग्रांट हवाईअड्डे से नई दिल्ली की फ्लाईट से भेजा गया,मतपेटी भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली पहुंच चुकी है।

उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव में 70 में से 67 विधायको ने मतदान किया। कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास व कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड स्वास्थ्य कारणों से वोट नहीं डाला पाए। जबकि बद्रीनाथ के विधायक राजेन्द्र भंडारी ने पारिवारिक कार्यक्रम के चलते मतदान नहीं कर पाए। निर्वाचन प्रक्रिया और मतपेटी को जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर भेजे जाने की सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी भी कराई गयी।

राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम 21 जुलाई को घोषित किया जाएगा। 24 जुलाई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म हो रहा है। 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का मुकाबला विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा से है।

 

कागजी कार्यवाही से अधिक, धरातल पर काम किया जाए : स्पीकर ऋतु खंडूडी

May be an image of 6 people, people sitting, people standing and indoor

देहरादून विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के अंतर्गत स्थापित चिकित्सा इकाइयों में मानव संसाधन उपकरणों एवं इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति की जानकारी के लिए आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की| विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल की व्यवस्थाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश एवं जरुरी सुझाव दिए|
विधानसभा भवन देहरादून में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं बूस्टर डोज के संबंध में भी जानकारी ली| विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में जल्द से जल्द विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाए| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कागजी कार्यवाही से अधिक धरातल पर काम किया जाए एवं दिए गए निर्देशों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें| उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अपनी जिम्मेवारी से बच नहीं सकता है, जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता में होना चाहिए, जिसके लिए अस्पतालों में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य उपकरण, दवाइयों समेत सभी मूलभूत सुविधाओं का व्यवस्थित होना आवश्यक है|स्वास्थ्य सेवा में औषधि, जांच, परीक्षण सेवा और ब्लड बैंक सहित अन्य के विकास पर फोकस किया जाए। स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूती प्रदान करने के लिए निजी क्षेत्र का भी सहयोग लिया जाय।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट, पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार, बेस हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आदित्य तिवारी मौजूद थे|इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा बेस चिकित्सालय सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलालघाटी, कालागढ, झण्डीचौड, मोटाढाक लालपानी एवं परिवार कल्याण उपकेन्द्र सिगड्डी, कलालघाटी, मोटाढाक, पदमपुर काशीरामपुर सनेह, लालपानी, कालागढ़ में अवस्थित समस्त चिकित्सा इकाइयों में मानव संसाधन उपकरणों एवं इन्फास्ट्रक्चर का विवरण विधानसभा अध्यक्ष को दिया गया| अधिकारियों ने बताया की चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की नियुक्ति हेतु प्रक्रिया गतिमान है| विधान सभा क्षेत्र कोटद्वार के अन्तर्गत अवस्थित चिकित्सा इकाइयों में मांग के आधार पर उपकरणों एवम औषधि की आपूर्ति की जा रही है तथा जिन उपकरणों की उपलब्धता जिला स्तर पर नहीं है उनकी उपलब्धता हेतु महानिदेशालय स्तर से का मांग पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है। चिकित्सा इकाइयों में आवश्यकतानुसार नये भवनों के निर्माण एवं मरम्मत आदि कार्य हेतु आगणन तैयार किये जा चुके हैं|अवगत किया की वर्तमान में 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाईप बी, 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप ए, 8 मातृत्व शिशु कल्याण उपकेन्द्र, 1 ट्रामा सैन्टर, 3 विभागीय एम्बुलैन्स, 2 एम्बुलैन्स108, तीन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर लालपानी, मोटाढाक, सिगड्डी में संचालित हो रहे हैं|
बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बेस हॉस्पिटल में खराब पड़ी लिथोट्रिप्सी मशीन के बारे में जानकारी ली, उन्होंने बिना चीरफाड़ के किडनी की पथरी के इलाज के लिए प्रयोग होनी वाली लिथोट्रिप्सी मशीन को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए| प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों के मरमत्तीकरण के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी विधायक निधि से धनराशि देने की बात कही|

 

पर्यटक और स्थानीय दुकानदारों के बीच हुई हाथापाई, पेटीज के रेट को लेकर हुई थी कहासुनीMay be an image of 11 people and people standing

मसूरी, शहर के कुलड़ी पुलिस चौकी के समीप पर्यटक और स्थानीय दुकानदारों के बीच हुई हाथापाई, सोमवार शाम को एक पर्यटक और दुकानदार के बीच पेटीज के रेट को लेकर कहासुनी हो गयी, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आसपास के करीब आधा दर्जन दुकानदार पर्यटक पर टूट पड़े | सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच हो रही हाथापाई को समाप्त करवाया, वहीँ हाथापाई का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम को ही पर्यटक के साथ मारपीट करने वाले दुकानदारों को कोतवाली लाया गया जहां दुकानदारों के चालान किये, वहीँ पर्यटक झगड़े के बाद पुलिस के पास नही आया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी तहरीर नही दी है।

 

भाजपा अल्मोड़ा ने आहूत की बैठक, प्रदेश नेतृत्व के द्वारा दिए कार्यों की बनाई रूप रेखाMay be an image of 6 people and people sitting

अल्मोड़ा, भारतीय जनता पार्टी जनपद अल्मोड़ा की बैठक जिला सहकारी बैंक सभागार अल्मोड़ा में हुई, बैठक में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए सांगठनिक कार्यों की विस्तृत रूप रेखा बनाई गई,

बैठक में विगत दिनों हुई जिला कार्यसमिति एव जिला प्रशिक्षण वर्ग में दिए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, एव आगामी कार्यक्रम बूथ स्तर तक सुचारू हो मंडल अध्यक्षों व जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई, जिले के सभी बूथों मैं कार्यक्रम हो इसकी विस्तृत रूप रेखा तय की गई रूप रेखा मैं पन्ना प्रमुख व समिति का गठन,
प्रत्येक बूथ पर 100से अधिक मतदाताओं के व्हाट्सप ग्रुप बनाना, सभी शक्तिकेंद्रो पर कार्यक्रम का क्रियान्वयन व उसकी डिजिटल रिपोटिंग करना,
हर घर तिरंगा कार्यक्रम देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिसके तहत अलग अलग कार्यक्रम किये जा रहे है 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच घरों पर भारत का तिरंगा फहराने का कार्यक्रम किया जायेगा, जिला मंडल व शक्ति केंद्र भी इन कार्यक्रमों को करेगा |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के तहत बूथ के अंतर्गत आने वाले पन्ना प्रमुखों की सह भागिता होना सभी बूथों पर कार्यक्रम को सुनने व बैठने की व्यवस्था प्रत्येक बूथ पर मंडल या उससे उपर के पदाधिकारी रहेंगे,
आगामी कार्यक्रमों के सफल सचालन हेतु प्रत्येक मंडल में समिति बनानी है |
एक सयोजक,3 सह संयोजक बनाए जाने हैं |

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रोतेला,पूर्व अध्यक्ष अरविन्द बिष्ट पूर्व राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल , भाजपा जिला महामंत्री महेश नयाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत, जिला मंत्री त्रिलोक रावत , जिला मंत्री नरेंद्र प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र साह , जिला सोशल मीडिया प्रभारी पूनम पालीवाल, मंडल अध्यक्ष ललित मेहता, प्रकाश भट्ट,संजय डालाकोटी, गोपाल बिष्ट, भूपाल रावत, देवीदत्त शर्मा, हरीश कोटिया, राजेंद्र जायसवाल, देवेंद्र नयाल, विशन कनवाल , प्रदेश कारकारिणी सदस्य लता बोरा, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा किरन पंत , राजा खान, धर्मवीर कैलाश गोस्वामी, गोविंद चौहान आनन्द डंगवाल मनोज पंत कृपाल बिष्ट आदि उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments