Sunday, May 19, 2024
HomeTrending Nowदिन-रात करे सैन्यधाम का निर्माण कार्य : सैनिक मंत्री गणेश जोशी

दिन-रात करे सैन्यधाम का निर्माण कार्य : सैनिक मंत्री गणेश जोशी

“3 जुलाई को होगा अमर ज्योति जवान का कार्य प्रारंभ, राज्यपाल, सीएम और वीर नारियां होंगी कार्यक्रम में शामिल”

देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को सैनिक कल्याण निदेशालय में सैन्यधाम के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से सैन्यधाम के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए सैन्य धाम के निर्माण कार्य को हर हाल में तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए। मंत्री ने कार्यदायी संस्था को दिन रात कार्य करने और निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उपनल के कार्यालय के शिफ्टिंग को लेकर भी चर्चा की गई। मंत्री ने उपनल के कार्यालय के शिफ्ट करने के लिए अधिकारियों को शीघ्र जमीन तलाशने के भी निर्देश दिए।
सैनिक कल्याण मंत्री ने बैठक में आगामी 03 जुलाई को सैन्यधाम में प्रदेश के 1734 शहीदों के आगन की पवित्र मिट्टी से राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वीर नारियों द्वारा अमर ज्योति जवान के निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। मंत्री ने सैन्य धाम में भूमि से संबंधित विसंगतियों को शीघ्र दूर करने के भी निर्देश दिए, इस बाबत उन्होंने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक के निर्देश दिये।
समीक्षा के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा पूरे देश के विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करने के बाद सैन्य धाम का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के स्वरूप उत्तराखंड में सैन्य धाम निर्माण हो रहा है। मंत्री ने कहा यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट भी है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सैन्य धाम में विशेष रुचि है। मंत्री ने कहा भारतीय सेना में जिन दो सैनिकों की पूजा होती है, बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह उनके मंदिर सैन्य धाम में बनाए जा रहे हैं। इसी प्रकार सैन्य धाम का मुख्य गेट देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाया जा रहा है। मंत्री जोशी ने भरोसा जताते हुए कहा कि सैन्य धाम के बनने के बाद जिस प्रकार चारों धामों के दर्शन करने लोग आते हैं। ठीक उसी प्रकार से ने सैन्यधाम को देखने लोग यहां आएंगे। इस भावना के साथ सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के सचिव दीपेन्द्र चौधरी, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, अपर सचिव सीएस धर्मसत्तू, निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल, एमडी उपनल ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट सहित विभागीय अधिकारी एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

 

आम जन से संवाद स्थापित करने को निजी तौर पर भी जुटे विधायक:धामी

देहरादून 15 जून । भाजपा विधायकों की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महा जनसंपर्क अभियान मे आम जन से संवाद स्थापित करने के लिए निजी तौर पर जुटने का आह्वान किया।

राष्ट्रव्यापी महा जनसंपर्क अभियान को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में पार्टी विधायकों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने सभी विधायकों से इस अभियान को संगठन के साथ समन्वयन बनाते हुए व्यक्तिगत तौर पर भी अधिक से अधिक सफल बनाने की बात कही । उन्होंने कहा इन तमाम कार्यक्रमों के माध्यम से हमें जनता के बीच केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचानी है । इस दौरान उन्होंने अभियान के तहत हो रहे टिफिन कार्यक्रम को लेकर कहा, यह वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं लोगों से जुड़ने एवं जोड़ने का बेहतर माध्यम है । मुख्यमंत्री ने कहा की मैं स्वयं भी संगठन द्वारा बताये कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभाग करता हूँ । मेरे द्वारा ऐसे कार्यक्रमों में सहभागिता कर लाभ उठाया गया । उन्होंने अपील करते हुए कहा सभी विधायकों को भी इस तरह की अधिक से अधिक टिफिन बैठकों में सम्मिलित होकर लोगो से जुड़ने का कार्य और तेज़ी से करना चाहिए ।

इस वर्चुअल बैठक में शामिल सभी विधायकों से संवाद करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, इस अभियान के तहत संपन्न हुए सभी आयोजन बेहद सफल रहे हैं । और इसी तरह हम सबको आगे भी शेष कार्यक्रमों को भव्य स्वरूप देना है । इस सब में आप सभी विधायकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इन तमाम कार्यक्रमों का लाभ जमीनी स्तर पर पार्टी के बाद आपको ही सबसे अधिक मिलना स्वाभाविक है । इस दौरान उन्होंने सभी विधायकों से लोकसभा स्तर पर प्रस्तावित 5 बड़ी रैलियों को लेकर चर्चा कर विशेष निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजय कुमार ने सभी विधायकों को लोकसभा स्तर पर किए गए पत्रकार वार्ता सोशल मीडिया मीट कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा स्तर पर भी सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने बताया, पार्टी द्वारा तय किया गया है कि प्रत्येक विधायक को इस माह की मन की बात कार्यक्रम 18 जून को अपनी विधानसभा में न्यूनतम 500 की संख्या के साथ करना है । इसके अतिरिक्त आपातकाल दिवस एवं अन्य कार्यक्रमों में भी अधिकतम जन सहभागिता सुनिश्चित करनी है । मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को आगे बढ़ाते हुए हमें प्रत्येक बूथ पर 10-10 अच्छे कार्यकर्ताओं की सूची बनानी है जिनमें से आगे चलकर विस्तारकों की टीम लोकसभा चुनाव के लिए तैयार होनी है । इसके अतिरिक्त 27 जून को भोपाल में प्रस्तावित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की रैली को बूथ स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में वर्चुअली सुनने के लिए हमें प्रयास करने हैं।

आज की इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मीडिया प्रभारी समेत अभियान से जुड़े वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments