Saturday, November 23, 2024
HomeTrending Nowजौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास हाईवे पर कार में अचानक लगी आग, मसूरी...

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास हाईवे पर कार में अचानक लगी आग, मसूरी रोड में दो वाहनों की टक्कर में कई घायल

देहरादून (डोईवाला), देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास अचानक एक कार धू-धूकर जलने लगी, गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई वाहन के अंदर नहीं था। हादसे के दौरान वाहन में सवार लोग बाल-बाल बचे। वहीं, मसूरी रोड पर दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर होने से कई लोग घायल हो गए। घायलों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जौलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग पर स्थित भुईया मंदिर के पास हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसे में कार सवार लोग बाल-बाल बचे। घटना की सूचना मिलते ही रानी पोखरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार में अचानक आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

दूसरी ओर मसूरी रोड पर दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर होने से कई लोग घायल हो गए। घायलों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसओ राकेश शाह ने बताया कि हादसा आर्यन स्कूल, मसूरी रोड के पास हुआ। एक स्कोडा कार मसूरी की तरफ से आ रही थी, जो एक गाड़ी को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही टवेरा से टकरा गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। स्कोडा गाड़ी को ज्योति चावला पत्नी कुणाल चावला निवासी दून विहार, जाखन चला रही थी।

गाड़ी में उनके पति कुणाल चावला वह दो अन्य व्यक्ति और सवार थे। टवेरा गाड़ी में हरिद्वार के निवासी दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ थे। वे करीब सात-आठ लोग रहे होंगे। सभी घूमने के लिए मसूरी जा रहे थे। 108 के माध्यम से दोनों गाड़ी में सवार व्यक्तियों को इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया। सभी को हल्की फुल्की छोटे हैं और पुलिस द्वारा सड़क से दोनों गाड़ियां हटा दी गई है

कल होगी क्लैट की प्रवेश परीक्षा, दून में दो केंद्र

देहरादून। CLAT 2021 संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) का आयोजन 23 जुलाई(कल) को किया जाएगा। इसके लिए दून में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दून में सिद्धार्थ ला कालेज और दून विश्वविद्यालय में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पेन और पेपर मोड पर आयोजित होने जा रही यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी। कोरोना को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर तमाम सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं। संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) से देशभर के 22 विधि विवि में प्रवेश मिलता है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments