Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Now'हडको' उत्तराखंड़ में पुलिस की भावी आवासीय योजनाओं में देगा सहयोग

‘हडको’ उत्तराखंड़ में पुलिस की भावी आवासीय योजनाओं में देगा सहयोग

“हडको द्वारा पिछले 10 वर्षो में 3000 करोड़ से ज्यादा के पुलिस आवास एवं पुलिस इन्फ्रास्ट्चर की परियोजनाएँ पूरे देश में क्रियान्वित की जा चुकी है”

देहरादून, हडको क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव द्वारा उत्तराखंड़ पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार एवम् अमित सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक से पुलिस मुख्यालय से भेट की तथा उत्तराखंड़ पुलिस की भावी आवासीय योजनाओं में हडको के सहयोग देने का प्रस्ताव रखा। श्री अशोक कुमार जी ने अवगत कराया कि उत्तराखंड पुलिस आवासीय एवं पुलिस थानों के नवीनीकरण के लिए प्रयासरत है। हडको के सहयोग से राज्य में पुलिस आवासों के निर्माण से पुलिस कर्मियों की कार्यक्षमता एवं जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा।

हडको प्रमुख श्री संजय भार्गव जी ने बैठक में बताया कि हडको द्वारा पिछले 10 वर्षो में 3000 करोड़ से ज्यादा के पुलिस आवास एवं पुलिस इन्फ्रास्ट्चर की परियोजनाएँ पूरे देश में क्रियान्वित की जा चुकी है। इस बैठक से भविष्य में हडको के सहयोग पुलिस आवासीय योजना के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। योजना के प्रस्ताव को कार्य स्वरूप देने हेतु हडको की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा ।

इस बैठक में हडको से अशोक कुमार लालवानी, संयुक्त महाप्रबंधक एवम् बी.एस. चौहान भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments