Thursday, November 28, 2024
HomeStatesUttarakhandरोडवेज बस ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला को कुचला,...

रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला को कुचला, मौके पर हुई मौत

हरिद्वार, जनपद के रुड़की में बाइक सवार दंपती को रोडवेज बस ने टक्कर मार देने की खबर आई है, टक्कर मारने वाली उसी बस ने महिला को भी कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत से कोहराम मच गया है। शादी की खुशियां पलभर में गम में बदल गई ।

मिली जानकारी के मुताबिक शमेशर अपनी पत्नी भूरी और पांच साल के बेटे अलीशान के साथ घर से शादी में शामिल होने के लिए निकले थे कि रास्ते में उनके साथ ऐसी घटना घट जाएगी, सिविल अस्पताल पहुंचे परिजन भी शव को देख बिलखकर रो पड़े। पांच साल के बेटे अलीशान को तो यह तक नहीं पता कि उसकी मां अब कभी वापस नहीं आएगी। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने शव को एंबुलेंस में ले जाने का प्रयास किया तो परिजन पुलिस से भिड़ गए और धक्का-मुक्की हो गई। किसी तरह पुलिस ने परिजनों को शांत कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही बस और चालक को पकड़ा |

पुलिस के अनुसार, थाना बहादराबाद क्षेत्र के गांव एक्कड़ कलां निवासी शमशेर मंगलवार की सुबह अपनी पत्नी भूरी और पांच साल के बेटे अलीशान के साथ बुलेट से रुड़की शादी में शामिल होने आ रहे थे। जैसे ही उनकी बुलेट हरिद्वार हाईवे स्थित बेलड़ी गांव के सामने पहुंची तो पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। बस की टक्कर से भूरी छिटक कर हाईवे पर गिरी। फिर उसी बस ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शमशेर और अलीशान हाईवे किनारे जा गिरे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच परिजन भी मौके पर आ गए और हंगामा कर दिया। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मुआवजे की जिद पर अड़ गए। कोतवाली प्रभारी दीप कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि चालक और बस को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर आने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। हाईवे पर हादसा होने के बाद वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गई। पुलिस ने हाईवे पर एक साइड से वाहनों को गुजारने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच ग्रामीण और महिला के परिजनों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। इससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लगने से लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस ने हाईवे खुलवाकर यातायात शुरू करवाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments