Sunday, May 5, 2024
HomeTrending Nowराइजिंग फाउंडेशन ने स्कूली छात्राओं के साथ माहवारी को लेकर की खुली...

राइजिंग फाउंडेशन ने स्कूली छात्राओं के साथ माहवारी को लेकर की खुली चर्चा, भ्रांतियां दूर करने को जागरूकता जरूरी

रुद्रपुर,पीरियड्स यानी माहवारी एक ऐसा विषय है जिसके संबंध में आज भी हमारे समाज में खुलकर बात नहीं की जाती है। पीरियड्स की भुग्तभोगी लड़कियां भी इसपर खुलकर बोलने में शर्माती हैं। जिससे इसके संबंध में लोगों का ज्ञान आधा-अधूरा ही है। इसका परिणाम यह है कि महिलाओं और किशोरियों को माहवारी के दौरान तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस चुनौती से पार पाने के लिए रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामेश्वर पुर में स्कूली छात्राओं के साथ माहवारी स्वच्छता को लेकर खुलकर चर्चा की और उन्हें जागरूक किया गया।रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन कर महिला अध्यक्ष चन्द्रकला राय ने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज भी माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर समाज में कई प्रकार की भ्रांतियां, अंध विश्वाश आदि व्याप्त है, जिसको लेकर व्यापक जागरूकता लाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में शारीरिक परिवर्तन के कारण सही जानकारी नहीं होने और लोकलाज के कारण अनेक प्रकार के बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।
कार्यक्रम में माहवारी के दौरान माताएं, बहनें और बेटियां कैसे स्वच्छ और स्वस्थ रहें,यह बताने के साथ साथ इन दिनों के महत्व एवं उससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया गया। इसके अलावा किशोरियों में इज्जत, सुरक्षा और स्वच्छता से माहवारी प्रबंधन पैड के इस्तेमाल उसके निपटारे के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई और सेनेटरी पैड वितरित किये।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती कलावती भट्ट ,रेनू गुम्बर,नीरू रंगीला,मनदीप कौर,सुमन,परमजीत कौर,
दीपा राय,नीलम कांडपाल, पिंकी तिवारी,एकता यादव, सुमन मिश्रा,मेरी थापा,हरविन्दर सिंह चुघ,राजेन्द्र प्रसाद,राखी अग्रवाल आदि मौजूद थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments