Sunday, May 19, 2024
HomeTrending Nowपूर्व निर्धारित स्थान पर शीघ्र शुरू होगा सिंगटाली मोटर पुल का निर्माण:...

पूर्व निर्धारित स्थान पर शीघ्र शुरू होगा सिंगटाली मोटर पुल का निर्माण: महाराज

देहरादून। जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए गढ़वाल एवं कुमाऊं को जोड़ने वाला सिंगटाली मोटर पुल का निर्माण पूर्व निर्धारित स्थान पर शीघ्र ही किया जाएगा। इस संबंध में मेरे द्वारा लोनिवि के प्रमुख अभियंता को आंगणन गठित कर प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं।
उक्त बात प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम प्रबन्धन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद पौड़ी के अंतर्गत कौड़ियाला ब्यास घाट मोटर मार्ग पर गढ़वाल एवं कुमाऊं को जोड़ने वाले सिंगटाली पुल को लेकर उनसे मुलाकात करने आये ष्सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल से कही। ज्ञात हो कि वर्ष 2006 में स्वीकृत सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण हेतु व्यास घाट से कौड़ियाला तक मोटर मार्ग को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थी। सड़क का निर्माण विभिन्न चरणों में 2019 में पूर्ण हो चुका है। वर्ष 2020 तत्कालीन सरकार द्वारा इसे निरस्त कर दिया गया। 2021 में पुनः उनको उसी स्थान पर बनाने का निर्णय लिया गया जहां 2006 का शासनादेश जारी हुआ था यह शासनादेश 18 मई 2021 को जारी किया गया। 114 करोड़ की लागत से बनने वाला यह पुल गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों को जोड़ेगा जिसके लिए जियोटेक्रिकल सर्वेक्षण,डिजाइन ड्राइंग और वित्त की व्यवस्था भी हो गई थी किंतु इसे जुलाई 2021 में बदल दिए गया। पूर्व में इस मोटर पुल की कार्यदाई संस्था विश्व बैंक थी, उसके उपरांत कार्यदाई संस्था अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग श्रीनगर को बनाया गया।
लोनिवि मंत्री ने कहा है कि वर्तमान में जहां इस समय सिंगटाली झूला पुल है वहां पर मोटर पुल हेतु कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया गया है कि उसके स्थान पर ही मोटर पुल के लिए डिजाइन और डीपीआर तैयार करें इसके लिए मार्च 2023 में आईआईटी रुड़की के द्वारा जांच कर ली गई है जांच उपरांत सूचना कार्यदाई संस्था को दी गई है। पुल का निर्माण निर्धारित स्थान पर करने के संबंध में सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज से मिला और उनसे आग्रह किया कि जल्द ही मोटर पुल के निर्माण का कार्य सिंगटाली नामक स्थान पर जहां के लिए शासनादेश हुआ है वहीं पर किया जाये।
श्री महाराज ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जन भावनाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा और जहां पर झूला पुल बना है वहीं पर सिंगटाली का मोटर पुल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह पुल सतपुली, सिद्ध खाल, रिखणीखाल, नैनीडांडा (गढ़वाल) और रामनगर (कुमाऊं) दोनों मंडलों को आपस में जोड़ने का कार्य करेगा, जिसके लिए सड़क का निर्माण हो चुका है।
प्रतिनिधि मंडल में सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति के उदय सिंह, महामंत्री विक्रम सिंह नेगी, प्रशांत मैठाणी, देवेंद्र मैठाणी, धनवीर राणा, गिरीश बर्थवाल, स्वयंवर बरथवाल, हर्ष बर्थवाल, सुनील बिष्ट, जगमोहन नेगी आदि शामिल थे।

 

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सईआईयू टीम द्वारा युवाओं को किया जागरूक

कोटद्वार। भारत सरकार के आदेशों के क्रम में 26 जून को मादक पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 12 से 26 जून तक नशा मुक्त भारत पकवाड़ा के क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण में सीआईयू टीम द्वारा सार्वजनिक स्थलों टैक्सी स्टैंड पर नशे से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक अभियान चलाया गया और जनता को मौखिक रूप से इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया गया

 

भाजपा ने दुखद केदारनाथ हादसे के हुतात्माओं को किया याद, भव्य-दिव्य केदारपुरी के निर्माण को बताया उनके प्रति श्रद्धांजलि

 

देहरादून, भाजपा ने दुखद केदारनाथ हादसे के हुतात्माओं को याद करते हुए, भव्य-दिव्य केदारपुरी के निर्माण को उनके प्रति श्रद्धांजलि बताया है । प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने
वहां किए गए कार्यों पर कांग्रेस की आपत्ति को सिरे से खारिज करते हुए कहा, जनता बार बार स्वयं प्रमाणित कर रही है, लिहाजा किसी और के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में श्री भट्ट ने इस दुखद हादसे में मृत लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा, जो लोग इस दुर्घटना में चले गए उनकी पूर्ति कोई नहीं कर सकता है । लेकिन सरकार द्वारा श्री केदारनाथ धाम में किये कायाकल्प ने इस घटना में मृतक एवं पीड़ित परिवारों के घावों पर मरहम लगाने का काम जरूर किया है । वहां जिस स्वरूप की चिंता घटना से प्रभावित तमाम लोगों व पंडा, पुरोहित, हकहकूकधारियों, व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों की थी, उसके अनुसार ही धाम को भव्यता देने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किया गया है । इस आपदा से उभरते हुए इन 10 सालों में जो शानदार कार्य किये गए हैं इसके परिणाम स्वरूप वहां रिकॉर्ड संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। जो केंद्र एवं राज्य सरकार के वहां किए जा रहे कार्यों के प्रति विश्वास दर्शाता है साथ ही यात्रा मार्ग एवं स्थानीय व्यवसायियों के लिए धनोपार्जन में वृद्धि का कारण बना है ।

भट्ट ने श्री केदारनाथ धाम में कराए गए कार्यों पर कांग्रेस द्वारा श्रेय लेने के बयानों को हास्यास्पद बताया उन्होंने बतौर गुजरात मुख्यमंत्री मोदी जी के साथ हुए प्रकरण को याद करते हुए तंज कसा, ये वह लोग हैं जो इस आपदा में मदद का हाथ बढ़ाने वालों को भी राजनीतिक चश्मे से परख रहे थे। देश भर में जारी सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक पहचानो को संरक्षित और महिमामंडित करने की ऐसी मुहिम पर जनता अपना विश्वास लगातार मोदी जी के प्रति दिखाती रही है । लिहाज़ा कांग्रेस या किसी अन्य के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने उत्तरकाशी व प्रदेश में सामने आ रहे लव जिहाद के तमाम घटनाक्रमों को लेकर कहा, देवभूमि के स्वरूप को बनाए रखने के प्रति जनता की इच्छा के अनुरूप सरकार एवं पार्टी पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लिहाज़ा आने वाले समय में धर्मांतरण एवं सत्यापन आदि कानूनों को कड़ाई से लागू किया जाता रहेगा । उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट करते हुए कहा कि इस समस्या का महापंचायत समाधान नही है बल्कि जन जागरण इसका समाधान है

 

सचिव गन्ना विकास, कौशल विकास ने किया विभिन्न क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

चंपावत, जनपद भ्रमण पर पहुंचे सचिव गन्ना विकास, कौशल विकास उत्तराखंड शासन विजय कुमार यादव द्वारा जिला मुख्यालय के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नर्सिंग कॉलेज पहुंचकर वहां बीएससी नर्सिंग की प्रथम वर्ष की अध्यनरत 31 छात्राओं से रूबरू हुए और उनसे विभिन्न जानकारी लेते हुए कहा कि भविष्य में सफल होने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करें, ज्ञान अर्जित करें। विशेष रूप से उन्होंने कहा कि अपने कोर्स के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट भी सीखे। विशेष रूप से अन्य भाषाओ के साथ ही अंग्रेजी भाषा को भी सीखे। उन्होंने प्रभारी नर्सिंग कॉलेज से कहा कि कौशल विभाग के माध्यम से इसका प्रस्ताव भेजें। जिसके माध्यम से एक प्रशिक्षक अंग्रेजी उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कैंपस में 7 करोड़ 70 लाख 5 हजार रुपए की लागत से निर्माणाधीन हॉस्टल का भी निरीक्षण किया गया और उसे तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी रश्मि रावत द्वारा कॉलेज के प्रक्षिषणार्थि को दी जा रही प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। इसके बाद प्रभारी सचिव द्वारा सीएम घोषणा के अंतर्गत उद्योग विभाग परिसर के निकट बन रहे हिमाद्री एंपोरियम का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने अवगत कराया की 01 करोड़ 30 लाख 56 हजार रुपए की लागत से क्राफ्ट सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य दस माह में पूर्ण हो जायेगा। जिससे स्थानीय उद्यमियों को लाभ मिलेगा। उसके बाद प्रभारी सचिव द्वारा जिला मुख्यालय निकट स्थित दूध पोखरा चाय बागान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चाय बागान को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए। बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में डेवलप करते हुए यहां आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाए। जिलाधिकारी ने सचिव को अवगत कराया की चाय बागान क्षेत्र में पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने हेतु विभिन्न आवश्यक सुविधाएं पर्यटनों को दी जा रही है। एक कैफिटेटेड एरिया तैयार करते हुए आने वाले पर्यटकों के लिए बैठने की व्यावस्था के साथ ही व्यू पॉइंट, कैफे आदि का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है।इस दौरान प्रबंधक उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड राकेश कुमार द्वारा चाय उत्पादन के बारे में विभिन्न जानकारी दी। इसके बाद सचिव द्वारा मुडयानी स्थित उद्यान नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए सेब एवं कीवी के नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस नर्सरी को और बेहतर बनाए जाने हेतु 97 लख रुपए की डीपीआर शासन को भेजी गई है। जिससे अनेक कार्य यहां कराए जाएंगे। इस दौरान सचिव ने कहा कि नर्सरी में समय-समय पर विभिन्न कॉलेज और डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों का भी भ्रमण कराया जाए, जिससे उन्हें नर्सरी के बारे में विभिन्न फल पौधे आदि की जानकारियां प्राप्त होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे, मुख्य कृषि अधिकारी जीएस भंडारी, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments