Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowआर टी पी सी आर घोटाले की जांच न कराना सरकार की...

आर टी पी सी आर घोटाले की जांच न कराना सरकार की नीयत पर सवाल : पालीवाल

हरिद्वार 7 जुलाई (कुलभूषण) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन किया तथा भाजपा सरकारों का पुतला दहन किया।प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है उन्होंने एक ही नारा दिया था बालिका बचाओ बालिका पढ़ाओ परंतु पूरे देश में आज भाजपा के तमाम पदाधिकारी व भाजपा के विधायक महिलाओं का शोषण करने में लगे हैं।आज भाजपा के लोगों से महिलाओं व मातृशक्ति को बचाने का समय है।

पालीवाल ने कहा कि कुंभ मेले में  आर टी पीसीआर टेस्ट के माध्यम से एक बहुत बड़ा घोटाला हुआ है परंतु अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है  जो चिंतन का विषय है महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की नीतियों से तंग आकर प्रदेष में तमाम कल कारखाने बंद हो गए हैं जिससे बेरोजगारी बढ़ गई है।इस सरकार ने वादा किया था कि हम दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देंगे ।हरिद्वार मेयर अनीता शर्माए ने कहा कि प्रतिदिन सरकार गैस पर पैसे बढ़ा रही है महिलाओं को रसोई चलाना मुश्किल हो गया है सरकार को तुरंत इस पर दाम घटाने चाहिए।पूर्व विधायक रामयश सिंह व पूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशी ने कहा कि किसान लंबे समय से अपना हक की लड़ाई लड़ रहा है परंतु केंद्र सरकार उनका लगातार उत्पीड़न कर रही है पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है खाने का तेलएदालें तथा हर प्रकार के खाद्यान्न की महंगाई चरम सीमा पर है। गरीब को एक वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा।

कार्यक्रम में मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा धर्मपाल ठेकेदार     प्रदीप चैधरी   चौण्बलजीत सिंह हाजी रफी खान अनिल भास्करएयशवंतए रवि कश्यप राजीव गौड़  रवीश भटीजा पार्षद इसरार अहमद पार्षद अनुज सिंह पार्षद महाबीर वशिष्ठ पार्षद राजीव भार्गव  पूर्व पार्षद अमन गर्गएपार्षद  सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments