Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowचर्चा में 'प्यारी पहाड़न’ रेस्टोरेंट : नाम पर विवाद और समर्थन, अब...

चर्चा में ‘प्यारी पहाड़न’ रेस्टोरेंट : नाम पर विवाद और समर्थन, अब पक्ष में उतरे पूर्व सीएम हरीश और आप नेता जुगरान

देहरादून, पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के नारे को साकार करता ‘प्यारी पहाड़न’ रेस्टोरेंट आजकल खूब चर्चा में है, देहरादून के कारगी चौक के निकट खुला यह रेस्टोरेंट ‘प्यारी पहाड़न’ नाम पर विवाद और समर्थन के चलते यह इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है। अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और आम आदमी पार्टी नेता रविंद्र जुगरान भी प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट के पक्ष में उतर आए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से रेस्टोरेंट की संचालिका प्रीति मेंदोलिया को आशीर्वाद दिया और आम जन से एक बार परिवार के साथ इस रेस्टोरेंट में आने की अपील की।

प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि इस रेस्टारेंट में उत्तराखंडी उत्पाद से बने भोजन की चर्चा हो रही है। फूड सेक्टर में उत्तराखंड की बेटी व बहनें आगे आएं, इसलिए हमने भी प्रयास किया था। जिसके तहत इंदिरा अम्मा कैंटीन खोली थी। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि सड़क किनारे बने कई ढाबों में उत्तराखंड का भोजन परोसा जा रहा है। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने इंटनेट मीडिया के माध्यम से प्रीति को बधाई दी और आगे बढ़ने को समर्थन किया। आम आदमी पार्टी नेता रविंद्र आनंद प्यारी पहाड़न रेस्तरां पहुंचे और संचालक प्रीति मेंदोलिया से मिले। कहा कि वह उनके साथ हैं।

पहाड़ी संस्कृति और खानपान को बढ़ावा देने की कोशिश
प्रीति मैंदोलिया ने कहा कि मैंने पहाड़ी संस्कृति और पहाड़ के खानपान को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए ‘प्यारी पहाड़न’ रेस्टोरेंट की शुरुआत की है. प्रीति ने बताया कि मैं पौड़ी जिले से हूं और क्योंकि मैं खुद पहाड़ी हूं तो मैंने अपनी संस्कृति से जुड़ा नाम रखने का सोचा. लेकिन 1 अगस्त को रेस्तरां खुलने के एक घंटे के अंदर ही खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए सुरेंद्र रावत नाम का एक व्यक्ति आया और रेस्टोरेंट के नाम को लेकर आपत्ति जताने लगा. उसने रेस्टोरेंट के बाहर से ही फेसबुक लाइव किया और रेस्टोरेंट के नाम ‘प्यारी पहाड़न’ को लेकर आपत्तिजनक बताया |

एक फरवरी को कारगी चौक के निकट एकता एन्क्लेव में प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट खुला। जिसके नाम पर विवाद हो गया था। रेस्टोरेंट संचालिका को पीटने और जान से मारने की धमकी के मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments