Thursday, May 2, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड में 15 सितंबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, खेल दिवस पर...

उत्तराखंड में 15 सितंबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, खेल दिवस पर क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री

देहरादून, प्रदेश में 15 सितंबर से खेल महाकुंभ आयोजित कराने के खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने
निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सहयोग से क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। यह सम्मान उन खिलाड़ियों को दिया जाएगा, जिन्होंने बीसीसीआइ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।

खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने खेल विभाग को जनजातीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए ऊधमसिंह नगर में जनजातीय खेल महोत्सव का आयोजन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके तहत राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। जिसमें राज्य की सभी जनजातीय समूहों की टीमों को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने बालक व बालिकाओं की राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

खेल मंत्री ने युवा कल्याण अधिकारियों को 15 सितंबर से खेल महोत्सव आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी तैयारियां अभी से शुरू की जाएं। उन्होंने युवक मंगल एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को दोपहर एक बजे नवोदय विद्यालय स्थित वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से वह संवाद भी करेंगे। उन्होंने शीघ्र ही राज्य की खेल नीति का यथाशीघ्र लागू करने के भी निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments