Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowपूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा: रावत

पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा: रावत

रुद्रप्रयाग- पूर्व सैनिक संगठन जनपद ईकाई की बैठक में सैनिकों की समस्याओं के मुद्दे छाये रहे । एक स्वर मे पूर्व सैनिकों की समस्याओं के लिए एकजुट होकर मुखर होने की बात बैठक मे रखी गई
स्थानीय अलकनंदा बैडिगं प्वाइंट मे पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष राय सिह रावत की अध्यक्षता मे संम्पन्न बैठक में जिले भर से आये पूर्व सैनिकों ने समस्याएं रखी व पूर्व
सैनिको के हितो सहित विभिन्न समस्याओ को लेकर चर्चाये हुई,। कै० हरिसिह राणा ने कहा कि कैंटीन मे हो रही समस्याओ के समाधान के लिए हमे अधिकारीयो से बात करनी होगी। तो वही कै०दलबीर सिह ने कहा कि तीनो ब्लाको से पूर्व सैनिको को संगठन मे जोड़ने के लिए तेजी से कार्य किया जाये।
सूबेदार कुँवर सिह बिष्ट ने कहा पूर्व सैनिक एक जुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाये,साथ ही आपस मे मिलकर अनुशासन के साथ रहे।

वही पूर्व सैनिक सत्यपाल नेगी ने कहा कि आज हर वर्ग के लोग संगठन बनाकर अपने लिए आवाज उठा रहे है,मगर हम पूर्व सैनिक राजनीतिक पार्टीयो व नेताओ के चक्कर मे बिखरते जा रहे है,हमे किसी पार्टी के साथ वोटर बनकर नही रहना होगा हम सबको खुद अपनी ताकत बनकर आगे आना होगा तभी सैनिको के हक अधिकार मिल पायेगे,उपनल,से लेकर राजनीति मे पूर्व सैनिको को भी आरक्षण के तहत सीटे मिलनी चाहिए।
संगठन के अध्यक्ष राय सिह रावत ने सभी के सुझावों पर गौर करते हुए अपनी बाते रखी ओर कहा कि सोल्जर बोल्ड,ईसीएचएस,कैन्टीन,उपनल आदि मे सैनिको एंव उनके बच्चो को आ रही दिक्कतों पर सम्बन्धित विभागों व सरकार को पत्र भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पूर्व सैनिक को अपने अपने गाँव आसपास के अन्य लोगों को भी संगठन की मजबूती पर जागरूक करना होगा।
आने वाले कुछ दिनों मे तीनो ब्लाको मे पूर्व सैनिको से सम्पर्क करके संगठन को मजबूत करने की मुहिम चलाई जायेगी।
सैनिक संगठन अध्यक्ष राय सिह रावत ने कहा कि किसी की भी कोई समस्याए है तो मुझे सूचित करे ताकि हम मिलकर उनके लिए कार्य कर सके।
बैठक मे सर्व सहमति से आवाज उठी कि स्टेशन कैंटीन रुद्रप्रयाग मे हो इसके लिए गढ़वाल रेजीमेंट सेंटर से लेकर सब-एरिया ओर आर्मी हेडक्वाटर को अवगत कराया जाये।
ECHS पॉलीक्लीनिक के लिए उपयुक्त जमीन की खोज की जाये।
सैनिक संगठन को मजबूत किया जाये साथ ही किसी भी राजनीतिक दल का प्रचार ना किया जाये।

बैठक मे पूर्व कै. हरिसिह राणा,कै.कुँवर सिह नेगी,कै.दलबीर सिह,प्रेम सिह,कुँवर सिह बिष्ट,विनोद सिह,दिनेश सिह,हरि सिह पँवार,राजेंद्र नेगी,राकेश सिह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments