Monday, May 13, 2024
HomeTrending Nowप्रिंस पाइप्स लिमिटेड  ने श्रृद्वालुओ को उपलब्ध कराया गंगा जल

प्रिंस पाइप्स लिमिटेड  ने श्रृद्वालुओ को उपलब्ध कराया गंगा जल

हरिद्वार 16 अप्रैल (कुलभूषण)   प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड ने हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुम्भ मेले के चलते अब हर घर में गंगा हर घर के लिए गंगा अभियान शुरू किया है जिसके तहत    कम्पनी द्वारा नगर के प्रमुख गंगा घाटो पर स्नान करने आ रहे विभिन्न श्रृद्वालुओ को  गंगा जल से भरी पिं्रस पाइप्स पानी की छोटी की टंकी निषुल्क उपलब्ध करायी जा रही है जिससे की कुम्भ नगरी में आने वाले श्रृद्वालु अपने घरो में गंगा जल को लेेकर जा सके इस बारे में प्रेस क्लब में पत्रकारो को  जानकारी देते  हुए कम्पनी के मैनेजर सुधाकर त्रिपाठी ने बताया की कम्पनी की टीम द्वारा मेला क्षेत्र में स्थित हरकी पौडी सुभाश घाट  विश्णु घाट प्रेमनगर आश्रम घाट बिरला घाट आदि गंगा घाटो पर स्नान करने वाले श्रृद्वालुओ को निषुल्क गंगा जल छोटी टंकियो में ले जाने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है यह क्रम कुम्भ मेले के प्रथम षाही स्नान से षुरू होकर मेला अवधी समाप्त होने तक जारी रहेगा उन्होने कहा की

प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक पराग छेदा ने कुम्भ पर्व के अवसर पर कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों और श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस बार स्वास्थ्य को प्राथमिकता के केंद्र में रखते हुए   अब घर घर गंगा के माध्यम से हमने पवित्र गंगा जल तक पहुंच आसान   बनाने की दिषा में पहल की है क्योंकि वरिष्ठ नागरिक घाटों पर जाने में असमर्थ हैं।

गंगा जल के साथ हमारे स्टोरफिट पानी की टंकियों को  वितरीत कराया जारहा है।  यह उन आगंतुकों के रूप में अद्वितीय हैए जो 12 साल के कार्यक्रम में एक बार कुंभ मेले में शामिल होने जा रहे हैं जो महामारी में घाटों पर इकट्ठा होने के अपने जोखिम को सीमित करते हुए महामारी के दौरान भी एक आसान संगठित तरीके से पवित्र जल को वापस ले जाने में सक्षम होंगे। हमें विश्वास है कि यह प्रयास सभी सावधानियों को बनाए रखते हुए बड़ी संख्या में कुंभ श्रद्धालुओं की मदद करेगा। प्रेस वात्र्ता में ओम प्रकाष व कम्पनी द्वारा इस कार्य में लगे स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments