Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowसाप्ताहिक बंदी पर पुलिस की सख्ती, तीन रेस्टोरेंट के चालान किए

साप्ताहिक बंदी पर पुलिस की सख्ती, तीन रेस्टोरेंट के चालान किए

मसूरी। कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटन नगरी मसूरी में साप्ताहिक बंदी पूरी तरह सफल रही। केवल आवश्यक वस्तुओं दूध, सब्जी, मेडिकल, आदि के अलावा सभी दुकानें बंद रही। जिसके कारण मालरोड पर पर्यटकों की चहल कदमी कम दिखी।
उत्तराखंड मंे कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू किया है। मसूरी में बुध वार को साप्ताहिक बंदी रहती है जिसके कारण पूरी मसूरी बंद रही। केवल आवश्यक वस्तुओ दूध, सब्जी, शराब, मांस की दुकान, पेट्रोल पंप आदि खुले रहेंगे वहीं चाय, रेस्टोंरेंट, हलवाई व बेकरी आदि होम डिलेवरी के लिए खोले जायेंगे। साप्ताहिक बंदी के दौरान बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा व बहुत कम संख्या में पर्यटक नजर आये

लेकिन इस बार पर्यटकों को खाना, चाय आदि की परेशानी नहीं हुई क्यों कि पिछले सप्ताह सभी दुकानें बंद होने के कारण पर्यटक चाय पानी तक को तरसते व भटकते रहे लेकिन इस बार प्रशासन ने चाय, रेस्टोरेंट आदि को होम डिलीवरी की छूट दी जिसके कारण पर्यटकों को खाने पीने की परेशानी नहीं हुई। वहीं साप्ताहिक बंदी को पूरी तरह सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन दिन भर जुटा रहा।

बाक्स- साप्ताहिक बंदी को लेकर पुलिस ने सख्त रूख अपनाया व मालरोड पर तीन रेस्टोरेंट वालों के दस दस हजार के चालान काट कर न्यायालय को प्रेषित किए वहीं करीब 60 से अधिक लोगों के मास्क न पहनने पर चालान किए। मालूम हो कि साप्ताहिक बंदी में रेस्टोरेंट वाले केवल होम डिलीवरी कर सकते हैं लेकिन जिन तीन रेस्टोरेंट के चालान किए गये उन्होंने रेस्टोंरेट में ग्राहक बिठा रखे थे। कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि साप्ताहिक बंदी को कड़ाई से लागू किया गया है तथा उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments