Monday, May 13, 2024
HomeTechnologyपुलिस ने किये 6 दंगाई गिरफ्तार, 41 लाइसेंसी हथियार जब्त, अब तक...

पुलिस ने किये 6 दंगाई गिरफ्तार, 41 लाइसेंसी हथियार जब्त, अब तक 36 दंगाइयों हो चुके गिरफ्तार

हल्द्वानी के बनभूलपुरा बवाल में शामिल एक के बाद एक दंगाई सलाखों के पीछे जा रहे है। इससे पहले पुलिस 30 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है। आज एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बनभूलपुरा दंगे में शामिल को 6 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, दो खोखे भी बरामद किए है।

शोएब पुत्र बब्बू खां नि० लाईन न०-08, बनभूलपुरा, उम्र-29 वर्ष
भोला उर्फ सोहेल पुत्र मौहम्मद ताहिर नि० वार्ड नं0-24, बनभूलपुरा, उम्र-28 वर्ष ।
समीर पाशा पुत्र शमीम पाशा नि० वार्ड न0-15, जवाहरनगर, बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष के कब्जे से 1 तमन्चा (12 बोर), 03 कारतूस जिन्दा व 02 खोखे
जुनैद उर्फ इब्राहिम पुत्र मौहम्मद असगर उर्फ सूफी नि० ताज मस्जिद, बनभूलपुरा 1 तमन्चा (315 बोर), 03 कारतूस जिन्दा।
साहिल अन्सारी पुत्र मतलूब अन्सारी नि० मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा, उम्र-19 वर्ष ।
शहनवाज उर्फ शानू पुत्र शरफराज नि० इन्द्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा, उम्र-26 वर्ष ।
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दंगे के बाद पुलिस कार्यवाही की दी जानकारी |
उन्होंने कहा कि पुलिस ने आज 6 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है और कब्जे में मुक्त कराई गई जमीन पर पुलिस चौकी खोली गयी, अब तक 36 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस ने 41 लाइसेंसी हथियारों को भी आज जब्त किया गया, पुलिस टीमें लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी लेकिन मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक अब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments