Saturday, January 11, 2025
HomeNationalRupay कार्ड से पेमेंट करना होगा सुरक्षित, NPCI ने लॉन्च किया टोकनाइजेशन...

Rupay कार्ड से पेमेंट करना होगा सुरक्षित, NPCI ने लॉन्च किया टोकनाइजेशन सिस्टम

नई दिल्ली. देश में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का विस्तार तेजी से हो रहा है. वहीं, कार्ड डिटेल्स की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) ने बुधवार को रुपे कार्ड (RuPay Cards) के लिए टोकनाइजेशन सिस्टम (Tokenisation System) शुरू करने की घोषणा की.
शॉपिंग के लिए अब कार्ड डिटेल्स देने की जरूरत नहीं
एनपीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एनपीसीआई टोकनाइजेशन सिस्टम (NTS) मर्चेंट के पास कार्ड का डिटेल्स स्टोर करने के विकल्प में रूप में होगी. इससे यूजर्स के कार्ड की सुरक्षा बढ़ेगी और उन्हें शॉपिंग का एक बेहतर एक्सपीरिएंस मिलेगा.

टोकन से होगा पेमेंट
बयान में कहा गया है कि ग्राहकों की संवेदनशील जानकारी को आरबीआई के गाइडलाइंस के अनुसार सुरक्षित ट्रांजैक्शन में मदद के लिए एन्क्रिप्टेड ‘टोकन’ के रूप में स्टोर किया जाएगा. ये टोकन ग्राहक की जानकारी का खुलासा किए बिना पेमेंट करने की अनुमति देंगे. बता दें कि आरबीआई के हालिया सीओएफ टोकनाइजेशन गाइडलाइंस में वास्तविक कार्ड डेटा को एन्क्रिप्टेड डिजिटल टोकन के साथ बदलना अनिवार्य है.

हाल ही में Visa ने लॉन्च किया था कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन
हाल ही में ग्लोबल पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी वीजा (VISA) ने भारत में कार्ड-ऑन-फाइल (Card-on-File) टोकनाइजेशन सर्विस को लॉन्च किया. इसे जसपे (Juspay) के साथ पार्टनरशिप में शुरू किया गया है. इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह संवेदनशील कार्ड डिटेल्स के जोखिम को कम करता है क्योंकि ट्रांजिट में केवल टोकन ही ‘इन-रेस्ट’ और ‘इन-यूज’ चरणों में मौजूद होते हैं.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments