टिहरी, प्रदेश की बेटियां अब किसी से पीछे नहीं हैं वे अपनी मेहनत और प्रतिभा बल पर हर क्षेत्र में अपनी क्षमता साबित कर रही है कि वह किसी से कम नहीं। इसी कड़ी में प्रदेश का नाम करने वालों की लिस्ट में टिहरी गढ़वाल की डॉ. श्वेता भट्ट कुकरेती का नाम जुड़ गया है। डॉ. श्वेता का चयन केरल वन अनुसंधान में वैज्ञानिक के पद पर हो गया है। उनकी इस उपलब्धि से गांव और प्रदेश में खुशी की लहर है।
मूल रूप से टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के सेमल्थ गांव की रहने वाली डॉ. श्वेता भट्ट कुकरेती का चयन केरल वन अनुसंधान संस्थान में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। श्वेता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से पूरी हुई है। उन्होंने जीआईसी खाड़ी से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके बाद श्वेता ने एफआरआई देहरादून से काष्ठ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में 2010 में एमएससी की डिग्री हासिल की। बताया जा रहा है कि श्वेता ने काष्ठ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में पीएचडी के दौरान इसी विषय में शोध कर वर्ष 2016 में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। अब वह केरल वन अनुसंधान में वैज्ञानिक के तौर पर चुनी गई हैं। पूरे परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई मिल रही है और पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
डॉ. श्वेता भट्ट बनी केरल वन अनुसंधान में वैज्ञानिक, प्रदेश का नाम किया रोशन
नई उम्मीदों की आधारशिला रख गया मुख्यमंत्री का केदारनाथ दौरा।
” स्थानीय विधायक शैलारानी रावत की कार्यछमता व अनुभवों का निकट भविष्य में स्थानीय जनता सहित केदारनाथ पुनर्निर्माण की दिशा में मिलेगा लाभ”।
(देवेन्द्र चमोली)
मुख्यमंत्री का एक दिवसीय जनपद आगमन केदारनाथ पुनर्निर्माण की दिशा में नई उम्मीदों की आधारशिला रख गया। कालीमठ चैमासी रामबाड़ा मोटर मार्ग की घोषणा से केदारनाथ पुनर्निर्माण सहित धाम को सड़क से जोड़ने की दिशा में नई सौगात मिली है।
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पूष्कर सिंह धामी ने जिस अंदाज में निर्माण कार्यों की बारीकी से जायजा लिया इससे साफ झलकता है कि केदारनाथ मे चल रहे निर्माण कार्यों के प्रति वे व उनकी सरकार किसी भी प्रकार के समझौते को स्वीकार नहीं करेगी।
मुख्यमंत्री का अधिकारियों के साथ साथ मजदूरों से वार्तालाप व निर्माण कार्यों की जानकारी जुटाना यह साबित करता है वह निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।
स्थानीय विधायक शैलारानी रावत के साथ केदारनाथ निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद सिद्ध पीठ कालीमठ प्रांगण में स्थानीय जनता को मुख्यमंत्री ने कई सौगातें दी छैत्रीय विधायक के राजनीतिक अनुभव व कुशल कार्य छमता के चलते मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रतीक्षित गौरीकुंड रामबाड़ा चैमासी कालीमठ मोटर मार्ग की घोषणा कर केदारनाथ पुनर्निर्माण की दिशा में नई उम्मीदों का सूत्रपात किया गया है। वर्षों से केदारनाथ धाम को सड़क मार्ग से जोड़ने की मॉग को मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल करा स्थानीय विधायक शैलारानी रावत चर्चाओं में आ गई। भले ही वो अपने छैत्र के लिये मुख्यमंत्री से कई घोषणाएं करवा गई लेकिन विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ को सड़क से जोड़ने की कालीमठ चैमासी रामबाड़ा मोटरमार्ग की बहुप्रतीक्षित मॉग पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कर मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा करवाकर वे उम्मीदों की नई बुनियाद रखने मे कामयाब रही।
कुछ दिन पूर्व केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत द्वारा यात्रा ब्यवस्थाओं व केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो की जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गई। चंद दिनो के भीतर ही मुख्यमंत्री के साथ उनका प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण का धरातलीय निरीक्षण करना उनकी कुसल कार्यछमता व केदारनाथ निर्माण कार्य के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत बहुप्रतीक्षित कालीमठ चैमासी रामबाड़ा मोटर मार्ग के अलावा केदारघाटी के लिये मुख्यमंत्री से कई घोषणाएं करवाने मे सफल रही। जिनमें शहीद राम सिंह विद्यालय के आने वाले सत्र में उच्चीकरण, कोटमा विद्यालय में स्थाई भवन निर्माण। चिलौंड सड़क मार्ग निर्माण की घोषणा ,स्यांसूगड़ सड़क मार्ग की घोषणा विद्यापीठ डिग्री कॉलेज में बीएससी की कक्षाओं को बढ़ाने की घोषणा प्रमुख है। मुख्यमंत्री के दौरे से केदारघाटी की जनता उत्साह देखने को मिला।
अंतर्राष्ट्रीय रोलर हॉकी रेफरी बंबू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया
मसूरी। अंतर्राष्ब्ट्रीय रोलर हॉकी के रैफरी व मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर बंबू की 13वीं पुण्य तिथि पर उनको याद किया गया। इस मौके पर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर की पत्नी मार्शलीन गावस्कर, जूड फैलिक्स हॉकी अकादमी बैगलुरू के कोच शनमुगन सहित मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के सदस्यों एवं खेल प्रेमियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। लाइब्रेरी अकादमी मार्ग स्थित राज भवन में नंद किशोर बंबू की 13वीं पुण्य तिथि पर उनके खेलों को दिए योगदान को याद किया गया। इस मौके पर महान क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर की पत्नी मार्शलीन गावस्कर ने कहा कि बंबू एक कुशल खिलाड़ी के साथ ही जिंदादिल इंसान थे। उन्होंने एक छोटे शहर से उठ कर विश्व स्तर पर मसूरी व देश का नाम रौशन किया। उन्हें भारतीय क्रिक्रेट की गहरी समझ व जानकारी थी जबकि वह रोलर हॉकी के अंतर्राष्ट्रीय कोच थे।
उन्होंने यह भी बताया कि जब भी गावस्कर मसूरी आते तो उनके निवास पर जरूर जाते थे। इस मौके पर बंबू के भाई व किक्रेट एसोसिएशन फॉर द फिजिकल चैलेंज के अध्यक्ष रूपचंद गुरूजी ने कहा कि नंद किशोर बंबू ने अपने पूरे जीवन में खेलों को आगे बढाने का कार्य किया व अंतर्राष्ट्रीय रोलर हॉकी के रैफरी तक का सफर तय किया। यहीं नहीं उन्होेने रोलर स्केटिंग को भी आगे बढाया व उनके नेतृत्व में विश्व के कई देशों में भारती की रोलर हॉकी टीमों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने वार्सिलोना ओलंपिक में रोलर हॉकी मैच में रैफरी की भूमिका अदा की। इसके साथ ही उन्हें क्रिकेट की बहुत समझ थी तथा भारतीय क्रिकेट टीम से उनके घनिष्ट संबंध थे यहीं नहीं उस समय के महान क्रिकेटर गावास्कर सहित अनेक क्रिकेटर उनके निवास पर आते थे व क्रिकेट की जानकारी लेते थे। यही नहीं उनके पास सुनील गावस्कर का क्रिकेट कैरियर का पूरा इतिहास संजो कर रखा गया है।
इस मौके पर उनके साथ रहे खिलाड़ियों ने उनके साथ बिताये संस्मरण सुनाये वहीं बताया कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद पहली बार हुए राज्य खेलों के आयोजन में उन्होंने बतौर खेल सचिव अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया व 34 खेल करवाये। उसके बाद से आज तक प्रदेश में राज्य खेल नहीं हो पाये। इस मौके पर मार्शलीन गावस्कर की बहन मासू मेहरोत्रा, जूड फेलिक्स हॉकी एसोसिएशन बैगलुरू के अध्यक्ष शनमुगन, मसूरी क्रिक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व पालिका सभासद नंद लाल सोनकर, रोलर स्केटस के नेशनल खिलाड़ी संगारा सिंह, मसूरी स्पोटर्स एसोसिएशन के बिजेंद्र पुंडीर, सूरत सिंह रावत, मोहन नेगी, अतर्राष्ट्रीय मास्टर धावक राजकुमार, कमल कैंतुरा, गुलाब कैंतुरा, इंडोर हॉकी भारतीय टीम के खिलाड़ी साहिल सोनकर, सौरभ सोनकर, अर्थव सोनकर, विजय रमोला आदि मौजूद रहे।
हिलदारी ने तीन वर्ष पूरे होने पर स्वच्छता कर्मियों के साथ उत्सव मनाया
मसूरी। हिलदारी संस्था ने देश का सबसे स्वच्छ हिल स्टेशन बनाने के तीन साल पूरे होने पर मसूरी के स्वच्छता कर्मियों के लिए उत्सव का आयोजन किया जिसमें स्वच्छता कर्मियांे के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया। वहीं कीन संस्था के स्वच्छता कर्मियों को नगर पालिका परिषद की ओर से परिचय पत्र वितरित किए। कुलड़ी स्थित राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में आयोजित हिलदारी स्वच्छता कर्मी उत्सव में वक्ताओं ने कहा कि मसूरी को देश का सबसे अच्छा हिल स्टेशन बनाने के लिए हिलदारी ने तीन सालों तक मसूरी में कार्य किया और स्वच्छता कर्मियों के साथ मिलकर मसूरी को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया। जिसकी बदौलत मसूरी को प्रदेश में पहला स्थान मिला जो गौरव की बात है लेकिन इसके असली हकदार वे स्वच्छता कर्मी हैं जिन्होंने इसमें अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जो सफाई स्वच्छता कर्मी कर रहे हैं वह अपने शहर के लिए कर रहे हैं और इसका लाभ यहां के लोगों को ही मिलेगा। शहर स्वच्छ रहेगा तो पर्यावरण भी सुधरेगा व स्वच्छ आबोहवा मिलेगी। इस मौके पर कीन संस्था की चारू ने कहा कि हिलदारी का उददेश्य शहर को साफ सुथरा बनाना है तथा जो सफाई मित्र है उनको सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि हिलदारी को तीन वर्ष पूरे हो चुके है और यह दिन पर्यावरण मित्रों को समर्पित किया गया है। इन स्वच्छता कर्मियों ने कोविड काल में जो सेवा दी उसे भुलाया नही जा सकता। इस लिए उनके लिए यह दिन मनोरंजन के लिए रखा गया है। इस मौके पर हिलदारी के प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने कहा कि तीन सालों तक सेवा देने वाले पर्यावरण मित्रों का धन्यवाद देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में शहर की सफाई व्यवस्था में बदलाव आया है और इनके सहयोग से मसूरी प्रदेश में पहले नंबर पर आया है। इस उत्सव के माध्यम से हमे आगे आने वाली चुनौतियों पर भी मंथन करना है कि इसे और आगे कैसे बढाया जाय व इंदौर की तरह मसूरी की सफाई व्यवस्था हो सके। इस मौके पर पर्यावरण मित्रो को परिचय पत्र भी वितरित किए गये। इस मौके पर कीन संस्था के अशोक ने कहा कि उनकी संस्था शहर को स्वच्छ करने के लिए अच्छा कार्य कर रही है तथा आगे और अच्छा कार्य करेगी। इस मौके पर रिसिटी से मेहा लहिरी, अखिलेश मोहन, नेहा, शशि कुमार, चारू मदान, कमल राजपूत, वैभव, किरणा, दीपक, लीला, बबीता, कल्पना अंधारे, स्त्री मुक्ति संगठन मुंबई की अध्यक्ष ज्योति महापशेकर, कीन संस्था से आपरेशन प्रबंधक अशोक कुमार, एचआर प्रबंधक जितेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।
भाजपा को मजबूत करने व जनता की समस्याओं का निराकरण हेतु महिला मोर्चा ने बैठक की
मसूरी। मालरोड कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में नगर पालिका सभासद गीता कुमांई की अध्यक्षता में भाजपा एवं महिला मोर्चा को मजबूत करने एवं जनता की समस्याओं का निवारण करने के लिए महिला मोर्चा सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी की पत्नी श्रीमती निर्मला जोशी एवं महिला मोर्चा दुर्गा मल्ल मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, जिला मंत्री संध्या थापा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके निर्मला जोशी ने मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनने के लिए एवं एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिलाओं को विश्वास दिलाया कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए मंत्री गणेश जोशी के माध्यम से हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा। बैठक में ज्योति कोटिया एवं संध्या थापा ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मातृशक्ति के विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिसमें वात्सल्य योजना, स्वयं सहायता समूह, बालिकाओं की शिक्षा व छात्रवृत्ति आदि। बैठक में पालिका सभासद गीता कुमांई ने मातृशक्ति को घर-घर जाकर जनमानस की समस्याओं का निस्तारण करने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर समाज के हित में काम करना है और विकास से संबंधित योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति को समाज के समक्ष एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए कि आज महिलाएं न केवल आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है बल्कि वह समाज के प्रति भी अपना योगदान देने में सक्षम है। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं व युवाओं को रोजगार से जोड़ने के साथ ही युवाओं में बढ़ती नशे की आदतों के खिलाफ भी कार्य करने व भटके युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए कार्य करने का भी आहवान किया। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक माह एक बैठक की जाएगी एवं प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा घर घर जाकर जनमानस की समस्याओं का अधिक से अधिक निस्तारण किया जाएगा। बैठक के अंत में सभासद गीता कुमांई जी ने समस्त मातृशक्ति का धन्यवाद किया व बैठक में आने पर उन्होंने श्रीमती निर्मला जोशी, ज्योति कोटिया, संध्या थापा का आभार व्यक्त किया जिन्होंने मसूरी पहुंच कर समस्त मातृशक्ति का मनोबल बढ़ाया। बैठक में महिला मोर्चा महामंत्री सपना शर्मा, पूर्व महामंत्री कमल शर्मा, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष मीरा सुरियाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नर्मदा नेगी, सभासद जसोदा शर्मा, अनीता धनाई, कमला थपलियाल, सोनिया सागर, नीति, नीतू मलिक, विजयलक्ष्मी काला, गुड्डी देवी, पुष्पा पुंडीर, राधा आनंद, किरण थापा, अनीता सक्सेना, बीना राणा, रोशनी रावत भावना बडोनी, मुन्नी, सरोज, लक्ष्मी पाठक व बबीता सक्सेना सहित अन्य कई भाजपा की महिला मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रही।
इसरो (ISRO) में पौड़ी की अर्चना बिष्ट का हुआ चयन
देहरादून, उत्तराखण्ड़ के पौड़ी जिले की द्वारीखाल ब्लाक के हिलोगी गांव की मूल निवासी और वर्तमान में गाजियाबाद के प्रताप विहार इलाके में रहने वाली अर्चना बिष्ट ने देश का ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। अर्चना बिष्ट का चयन ‘इसरो’ में हो गया है। आश्चर्य की बात यह है कि अर्चना बिष्ट अपनी इस बड़ी कामयाबी को लॉकडाउन का वरदान मानती हैं। उनका कहना है कि कोरोना के कारण लगाया गया लॉकडाउन उनके लिए वरदान साबित हुआ है। लॉकडाउन में ही दो साल के अंदर उन्होंने इतनी मेहनत की, जिसका परिणाम अब इसरो में चयन के साथ मिला है।
अर्चना बिष्ट गाजियाबाद के प्रताप विहार इलाके के एम ब्लॉक में रहती हैं उनके दादा महिपाल बिष्ट फौज में रह चुके हैं । अर्चना बिष्ट ने बताया कि उन्होंने प्रताप विहार स्थित ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं में टॉप किया। उसके बाद 2016 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ मैथमेटिक्स ऑनर कंप्लीट किया। उसके बाद बीएचयू से मास्टर्स 2018 में कंप्लीट कर मास्टर की डिग्री हासिल की। फिर सीएसआईआर की परीक्षा भी उन्होंने पास की, जिसके बाद उनका चयन आईआईटी रुड़की में पीएचडी के लिए हो गया। अर्चना बिष्ट ने बताया कि लॉकडाउन के दो साल जो गेप हुआ। उन्होंने उस दौरान पढ़ाई में बहुत मेहनत की। जिसका परिणाम यह निकला कि इसरो का एग्जाम उनके लिए मुश्किल नहीं रहा। उन्होंने एग्जाम क्लियर कर लिया और उनका सिलेक्शन इसरो में हो गया।
स्कूल में हुआ भव्य स्वागत :
इसकी जानकारी जैसे ही अर्चना बिष्ट के परिजनों और रिश्तेदारों के अलावा स्कूल प्रबंधन को भी मिली तो अर्चना बिष्ट और उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया। उधर जिस स्कूल से उन्होंने 12वीं की कक्षा में टॉप किया। उस स्कूल में अर्चना बिष्ट का भव्य स्वागत हुआ।
छात्र-छात्राओं को दिए टिप्स :
अर्चना बिष्ट ने इस दौरान स्कूल के सभी बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि यदि सभी छात्र छात्राएं मेहनत से पढ़ाई करें और एक टारगेट बना लें तो कोई मुश्किल बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अभी भी आगे और बहुत कुछ करना चाहती हैं। जो उन्होंने टारगेट बनाया हुआ है, वह अपने टारगेट को अवश्य हासिल करेंगी।
आधी रात को तड़तड़ाईं गोलियां एक की मौत, स्टोन क्रेशर हिस्सेदारी को लेकर कनिष्ठ प्रमुख सहित तीन घायल
(अतुल अग्रवाल )
हल्द्वानी, राज्य में अपराधिक घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं ताजा मामला बाजपुर से सामने आया है जहां स्टोन क्रशर की हिस्सेदारी के विवाद में आधी रात को गोलियां तड़तड़ाईं जिसमें एक की मौत हुई है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको हायर सेंटर भेजा गया है वहीं घटना के बाद से बाजपुर में तनाव की स्थिति बनी हुई है ।
बाजपुर में मंगलवार की आधी रात को पिपलिया गांव में एक स्टोन क्रशर पर करीब डेढ़ करोड़ के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर गोलियां चलने लगी वारदात में एक पक्ष के युवक की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि कनिष्ठ प्रमुख समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद से अस्पताल और बाजपुर में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बाजपुर के पहाड़पुर गांव निवासी कनिष्ठ देश तजिंदर सिंह का पिपलिया गांव स्थित एक स्टोन क्रशर को लेकर विवाद चल रहा है। करीब डेढ़ करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला बताया जा रहा है। इसी को लेकर मंगलवार की शाम नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल में पंचायत भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।आरोप है कि जैसे हो डोर बेल बजाई घर के अंदर से तड़ातड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी गईं। जिसमें गोली लगने से कुलवंत सिंह की मौत हो गई, जबकि कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह, मोहित अग्रवाल, हरप्रीत सिंह घायल हो गए।
सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी को सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने कुलवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि तजिंदर सिंह, मोहित व हरप्रीत सिंह को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया |
LIC IPO : एलआईसी के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, जानिए कितनी रखी गई है
नई दिल्ली . देश के मोस्ट अवेटेड आईपीओ एलआईसी के आईपीओ की तारीख घोषित हो गई है. अब इसका प्राइस बैंड भी सामने आ गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट देगी. वहीं खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट दी जाएगी. कंपनी का आईपीओ चार मई को खुलने की उम्मीद है. वहीं इस इश्यू के नौ मई को बंद होने का अनुमान जताया जा रहा है. आईपीओ का साइज घटाया गया
सरकार ने फरवरी में बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी. सरकार ने इस बारे में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज भी जमा करा दिए थे. हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बाजार में आए उतार-चढ़ाव से आईपीओ की योजना भी प्रभावित हुई. पिछले सप्ताह सरकार ने आईपीओ के आकार को पांच प्रतिशत से घटाकर 3.5 प्रतिशत करने का फैसला किया. एंकर इन्वेस्टर्स से मिल रहा जोरदार सपोर्ट
इस आईपीओ को एंकर इन्वेस्टर्स से जोरदार सपोर्ट मिल रहा है. खबरों की मानें तो अब तक एंकर निवेशक 13,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जता चुके हैं. यह रकम इन्वेस्टर्स को अलॉट किए गए शेयरों की कुल वैल्यू का लगभग दोगुना है.
इस मामले के एक जानकार के अनुसार, इन्वेस्टर्स को कुल 6,300 करोड़ रुपये के ही शेयर्स अलॉट हुए थे. अब तक एलआईसी आईपीओ को 100 एंकर इन्वेस्टर्स की रुचि प्राप्त हुई है. इनमें घरेलू और विदेशी दोनों ही एंकर इन्वेस्टर्स शामिल हैं.
लाइव मिंट ने रॉयटर्स के अज्ञात स्रोतों का जिक्र करते हुए लिखा कि एलआईसी प्रबंधन और निवेश बैंकर मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, राजकोट, कोलकाता सहित पूरे भारत के 6 शहरों में रोड शो शुरू करेंगे, जहां वे बुधवार से शुरू होने वाले संभावित निवेशकों और विश्लेषकों से मुलाकात करेंगे. रोड शो इस सप्ताह के अंत तक समाप्त होने की संभावना है.
BREAKING | LIC IPO price band set at Rs 902/share to Rs 949/share: Official#LIC #LICIPO @LICIndiaForever #StockMarket pic.twitter.com/5zr7RGHTj9
— ET NOW (@ETNOWlive) April 26, 2022
सस्ता हुआ सोना तो चांदी के बढ़े भाव, जानिए आज का भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें (Sona Chandi Bhav) जारी कर दी गई हैं. सभी प्योरिटी वाले सोने के दाम आज कम हो गए हैं, जबकि चांदी महंगी हो गई है.
999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 51851 रुपये का हो गया है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 65510 रुपये की हो गई है.
ibjarates.com के मुताबिक, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 51643 रुपये में प्राप्त हो रहा है. वहीं, 916 शुद्धता का सोना 47496 रुपये का हो गया है. इसके अतिरिक्त, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज 38888 रुपये के हो गए हैं. इसके अतिरिक्त, 585 प्योरिटी वाला सोना सस्ता होकर 30333 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का दाम मंगलवार प्रातः बढ़कर 65510 रुपये हो गया है. सोने-चांदी के दामों में आज फिर परिवर्तन हुआ है. पिछले दिन के मुकाबले में आज सभी प्योरिटी वाले सोने के दाम कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना 226 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 995 शुद्धता के सोने की कीमतें 225 रुपये कम हुई हैं. 916 प्योरिटी वाला सोना आज 207 रुपये सस्ता हो गया है. 750 प्योरिटी वाला सोना 170 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अतिरिक्त, 585 प्योरिटी वाला सोना 132 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, एक किलो चांदी की बात करें तो इसका दाम 344 रुपये बढ़ गया है.
घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-
आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।
बीआरओ बनाएगा उत्तराखंड में चीन सीमा पर 14 सड़कें, पांच हैलीपैड और दो सुरंग
देहरादून। भारत-चीन बॉर्डर पर अब पलक झपकते ही भारतीय सेना पहुंच जाएगी। बॉर्डर रोड ऑर्गनाईजेशन (बीआरओ) ने उत्तराखंड में चीन सीमा पर सामरिक महत्व की 14 नई सड़क, दो सुरंग ओर पांच हैलीपैड निर्माण का खाका तैयार किया है। संगठन ने उक्त प्रस्ताव उत्तराखंड के राज्यपाल के सामने साझा किया है। बीआरओ अधिकारियों ने राज्यपाल के सामने उत्तराखंड में प्रस्तावित परियोजनाओं पर प्रस्तुतिकरण दिया। जिसमें नई सड़कें, सुरंग, हेलीपैड और मौजूदा हवाई पट्टियों का विस्तार शामिल है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर कुल 13707 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। राज्यपाल सिंह ने कार्ययोजना की सराहना करते हुए कहा कि वो इस बारे में राज्य और केन्द्र सरकार से बात करेंगे। उन्होंने सचिव डॉ। रंजीत सिन्हा को संबंधित सचिवों से तय समय सीमा के भीतर सुझाव लेने को कहा। राज्यपाल ने कहा कि वो जल्द ही मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के साथ इस विषय पर बैठक करेंगे। सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बीआरओ को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इससे पहले राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने बीआरओ के मल्टी डाइमेंशनल एक्सपेडिशन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मल्टी डाइमेंशनल एक्सपेडिशन के तहत संगठन की टीमें पंगारचूला चोटी का आरोहण, गंगा में रिवर राफ्टिंग। रुड़की से दिल्ली तक दौड़, देहरादून-चण्डीगढ़-नई दिल्ली साइकिल यात्रा करेगी। इस अभियान में उत्तराखंड के युवाओं को भी शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर बीआरओ के ब्रिगेडियर राजीव श्रीवास्तव, कर्नल सोमेंद्र चौधरी, कर्नल मनीष कपिल, कर्नल जयंत वानरे, लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश कुमार के साथ ही डॉ.संजीव कुमार, रविशंकर सिंह प्रमुख रूप से शामिल हुए।
नई सड़कें
उत्तरकाशी जंगला पुल से झाला – 17.3 किमी, 207 करोड़
उत्तरकाशी- तिलवाड़ा- गोपेश्वर – 286 किमी, 3146 करोड़
कालीमठ से केदारनाथ – 20 किमी, 240 करोड़
चोपता से तुंगनाथ – 10 किमी, 120 करोड़
गोपेश्वर से रुद्रनाथ – 35 किमी, 420 करोड़
कांचुलीखर्क से कार्तिकस्वामी – 10 किमी, 120 करोड़
रुद्रप्रयाग – नागनाथ पोखरी – 55 किमी, 605 करोड
गोविंदघाट से घांघरिया – 25 किमी, 300 करोड़
जोशीमठ से औली – 10.9 किमी, 152 करोड़
ग्वालदम से तपोवन – 80 किमी, 960 करोड़
बारी- पनाली से नामिक – 55 किमी, 660 करोड़
अल्मोड़ा से बागेश्वर – 75 किमी, 833 करोड़
ओगला से बागेश्वर – 103 किमी, 1144 करोड़
घनसाली से घुत्तु – 31 किमी, 341 करोड़
सुरंग:
धुत्तु से गुप्तकाशी (प्रस्तावित लंबाई 10.80 किमी, कीमत 2160 करोड़)
बद्रीनाथ से घांघरिया (प्रस्तावित लंबाई 10.80 किमी, कीमत 2160 करोड़)
हैलीपैड:
घांघरिया, मुनस्यारी, ज्योलिकांग, गुंजी और कालापानी
कुल लागत – 77.50 करोड़
हवाई पट्टी का विस्तार:
गौचर हवाई पट्टी (प्रस्तावित लंबाई 1.6 किमी, कीमत 60 करोड़)
पिथौरागढ़ (प्रस्तावित लंबाई 1.6 किमी, कीमत 60 करोड़)
उत्तराखंड में कोरोना के 16 नए केस, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव,
देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 87 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।
राज्य के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना के लक्षण होने पर उन्होंने मंगलवार को जांच कराई थी।
तबीयत खराब होने के बाद से ही बहुगुणा ने खुद को डिफेंस कालोनी स्थित आवास में आइसोलेट कर लिया था। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही संपर्क में आए लोग से एहतियात बरतने और जांच कराने का अनुरोध किया है।
प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.04% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,328 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 88,748 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.12% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 13 नये मरीज मिले हैं। जबकि, हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ में 1-1 संक्रमित मिला है। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, प्रदेश में 5 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। जहां कोई भी एक्टिव केस नहीं है। कोरोना मुक्त जिलों में अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी शामिल हैं।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 21,252 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 81,23,703 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,360,582 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 4,89,265 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 1,92,413 बच्चों को पहली डोज व 30,555 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.मंत्री सौरभ बहुगुणा हुए कोरोना पॉजिटिव: दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सौरभ अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर क्वॉरेंटीन हो गए हैं। मंत्री सौरभ बहुगुणा हाल ही में समीक्षा बैठक के दौरान कई अधिकारियों के संपर्क में आए थे। सौरभ के संपर्क में आए लोगों की भी कोरोना की जांच की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा हुए कोरोना संक्रमित
देहरादून। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना के लक्षण होने पर बहुगुणा ने मंगलवार को कोविड टेस्ट कराया जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद बहुगुणा ने खुद को आईसोलेट कर दिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड जांच कराने का अनुरोध किया है। इधर बहुगुणा के कोविड पॉजिटिव आने के बाद हडकंप मच गया है। बहुगुणा सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्व हेमनती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे जिनमें मुख्यमंत्री सहित कई कैबिनेट मंत्री और पार्टी के नेता मौजूद रहे थे। चिंता की बात है कि उत्तराखंड में भी कोरोना केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। इधर, उत्तराखंड में कोविड संक्रमण धीरे धीरे बढ़ रहा है।
हाय ये गर्मी: उत्तराखंड में अगले चार दिन इन जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट, जानें मौसम पूर्वानुमान
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले चार दिन गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया। ज्यादा तापमान के कारण राज्य में जंगलों में आग लगने की आशंका जताई गई है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 26 से 29 अप्रैल तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।
मैदानी क्षेत्रों में 39 से 41 डिग्री, पहाड़ पर अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में चार हजार मीटर से ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ पिघलने की दर और बढ़ने से हिमस्खलन की आशंका है। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को ताजा पश्चिमी विक्षोभ गर्मी से राहत भी दे सकता है। इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में इस माह 79 फीसदी कम बारिश: राज्यभर में इस माह अभी तक 79 फीसदी कम बारिश हुई है। चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार एवं नैनीताल जिलों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। कम बारिश वालों में अल्मोड़ा, देहरादून, रुद्रप्रयाग, यूएसनगर शामिल हैं। बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी में बाकी के मुकाबले स्थिति बेहतर है। उधर, दून में सोमवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है।