Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 989

चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा : सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा : राज्यपाल

0

देहरादून, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरूवार को राजभवन में चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ डी.जी.पी व संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
राज्यपाल ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड की सामाजिक, सांस्कृतिक व्यवस्था की पहचान है। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जाए। स्थानीय नागरिक चारधाम यात्रा के अभिन्न अंग हैं, उनकी भागीदारी के बिना यह यात्रा संभव नहीं है। होटल वाले, गाडी वाले एवं छोटी दुकान वाले इस यात्रा के महत्वपूर्ण भागीदार हैं। उन्होंने सभी की सुविधाओं को पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने कहा कि यात्रा के दौरान तकनीक का प्रयोग करते हुए वैल्यू एडिशन करें। तकनीकी जिनमें मोबाइल एप, ड्रोन व आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स शामिल हैं के माध्यम से यात्रियों को सुविधाएं दी जाएं। यात्रा के माध्यम से स्थानीय उत्पादों विशेषकर महिला समूह के उत्पादों को बाजार मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शब्द टूरिज्म में OUR यानी हमारा शब्द छिपा है इस पर ध्यान देना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि यह 09 से 05 की ड्यूटी नहीं है इसमें पूर्ण समर्पण की भावना के साथ कार्य किया जाना चाहिए। यात्रा के दौरान आपदा प्रबंधन की मशीनरी को तैयार रखा जाए। आपदा के दौरान पुलिस सहित फर्स्ट रिस्पान्डर की भूमिका महत्वपूर्ण हैं, इन्हें अलर्ट रहने की जरूरत है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्रीमती राधा रतूड़ी और डी.जी.पी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाये गए हैं। ट्रैफिक मैनेजमेंट के 133 स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है।
सचिव परिवहन अरविन्द सिंह हृयांकी ने बताया कि यात्रा हेतु 1808 बसों को चिन्हित किया गया है, इसके साथ ही 500 अतिरिक्ति बसों की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 19 स्थानों पर गाडियों की फिटनेस और कागजों की जांच के लिए यात्रा सेल गठित कर दी गई है। जहां से अभी तक 1586 ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर 166 ट्रिप कार्ड जारी किये गए हैं।
सचिव चिकित्सा राधिका झा ने बताया कि यात्रा मार्गों पर डॉक्टरों की तैनाती रोटेशन के आधार पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि कॉडियोलॉजिस्ट की समस्या के समाधान के रूप में फिलहाल 35 चिकित्सकों को हृदय रोगियों के प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। यात्रा अवधि में टेलिमेडिसीन की सेवाएं भी ली जायेंगी।
सचिव पेयजल नितेश झा ने बताया कि यात्रा मार्गों में इस बार 100 वाटर ए.टी.एम स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है।
सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि यात्रा मार्गों पर तहसील आपदा प्रबंधन केन्द्र सक्रिय हैं। स्थानीय नागरिकों में से लोगों को आपदा मित्र की ट्रेनिंग दी जा रही है।
सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति बी.एस.मनराल ने बताया कि यात्रा मार्गों पर खाद्य एवं आवश्यक पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। यात्रा मार्गों में 78 पैट्रोल पम्पों और 66 गैस एजैन्सियों में रिजर्व स्टॉक का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
महाप्रबंधक जी.एम.वी.एन स्वाती एस.भदौरिया ने बताया कि अभी तक यात्रा हेतु आनलाइन बुकिंग के माध्यम से 10.5 करोड़ धनराशि की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री विश्राम गृहों को गूगल मैप पर पिन किया जा चुका है। 26 अप्रैल से जी.एम.वी.एन का कंट्रोल रूम 24X7 कार्यरत हो गया है।
सचिव पयर्टन दिलीप जावलकर ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केयर वेब पोर्टल संचालित किया जा रहा है। श्रद्धालु मोबाइल एप व वेब पोर्टल या भौतिक रूप से स्थापित कियोस्क के माध्यम से अपना पंजीकरण कराकर यात्रा प्रारंभ कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पयर्टन की वेबसाइट को अन्य विभागों की सेवाओं के साथ जोड़ने का कार्य चल रहा है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, एवं आनंद वर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु, डी.जी.पी. अशोक कुमार, सचिव श्री राज्यपाल, डा. रंजीत सिन्हा, सचिव पयर्टन दिलीप जावलकर, सचिव चिकित्सा राधिका झा, सचिव पेयजल नितेश झा, सचिव परिवहन अरविन्द सिंह हृयांकी, सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति बी.एस.मनराल, महाप्रबंधक जी.एम.वी.एन स्वाती एस.भदौरिया, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान के साथ ही पुलिस एवं शासन के उच्चाधिकारी व विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

श्रीदेव सुमन विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा 26 जून को होगी, नए सत्र में प्रवेश को 10 मई से शुरू

0

देहरादून : श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 26 जून को आयोजित होगी। विवि से संबद्ध समस्त राजकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, स्ववित्त पोषित बीएड संस्थानों में बीएड सत्र 2022-24 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं 10 मई से 10 जून, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी 12 जून तक विवि में प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं। विवि की ओर से 26 जून को गढ़वाल मंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। विवि के कुलसचिव खेमराज भट्ट ने बुधवार को इस बारे में आदेश जारी किया।
बता दें कि पूर्व में कोविड-19 के कारण बीएड सत्र नियमित नहीं हो सका था। कहा कि विवि ने बीएड सत्र 2022-24 को नियमित करने के लिए समय पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। विवि के कुलपति डा.पीपी ध्यानी की ओर से दिए गए निर्देशानुसार विवि सत्र 2022-24 को नियमित करते हुए एक जुलाई से बीएड में पठन-पाठन प्रारंभ कर देगा। कुलपति डा. ध्यानी ने अवगत कराया कि विवि में शैक्षणिक सत्र को नियमित करना उनकी प्राथमिकता में है।

 

खेलो इंडिया के तहत कार्ययोजना पर अधिकारी तत्‍काल करें कार्रवाई : रेखा आर्यSports Minister Rekha Arya review meeting of Sports and Youth Welfare  Department - खेलो इंडिया के तहत कार्ययोजना पर अधिकारी तत्‍काल करें कार्रवाई,  खेल मंत्री रेखा आर्य ने दिए ...

देहरादून, प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित की गई। इस दौरान खेल मंत्री ने मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी के खेल विभाग के तहत घोषाणाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेलो इंडियो के तहत कार्ययोजना पर अधिकारी तत्‍काल कार्रवाई करें।

गुरुवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में मंत्री ने खेल स्टेडियम बनाए जाने, विस्तारीकरण करने, स्टेडियम का नाम परिवर्तन करने, बालिका खेल स्कूल और विश्वविद्यालय खोले जाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन उत्तराखंड में होना है। इसके प्रस्ताव की स्थिति के संबंध अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। कहा कि प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बालिका खेल कालेज के उधमसिंह नगर में जमीन देख ली गई है। भूमि का परीक्षण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, निदेशक खेल जीएस रावत, अपर निदेशक युवा कल्याण आर. सी. डिमरी आदि मौजूद रहे।

खेल विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराए जाने पर मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि खेल नियमावली में यदि किसी बिन्दु पर किसी प्रकार का कोई परिवर्तन होना तो इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्‍होंने खेल विभाग के तहत कार्य कर रहे एसोसिएशनों की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा खेलो इंडिया योजना के तहत कार्य योजना/प्रस्ताव पर तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। कहा कि खेल विभाग द्वारा अलग अलग खेलो में दिए जाने वाली अनुदान की राशि को सार्वजानिक रूप से वितरित किया |

विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने युवा कल्याण के अन्तर्गत निर्माण कार्यों, पीआरडी जवानों को परीक्षण दिए जाने, अवस्थापना विकास, एक्ट में संशोधन, रोजगार दिए जाने, भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्‍होंने किशोरी मंगल दल का शासनादेश शीघ्र जारी कराने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि किस-किस कार्य के लिए पीआरडी जवान कार्य कर रहे हैं और के लिए उनकी सेवा ली जा सकती है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। मंत्री द्वारा आपदा के लिए पीआरडी कार्मिकों को पशिक्षण दिए जाने के भी निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रशिक्षण दिए जाने हेतु आपदा विभाग को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। उन्होने कहा कि पीआरडी जवानों की सेवाएं अन्य जगह में भी ली जा सके, इसके लिए एक्ट में संशोधन किया जाए। अन्तराष्ट्रीय युवा दिवस को मानने जाने की दिशा में कार्य करने के भी निर्देश दिए। कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत यदि बजट अभाव में योजना का क्रियान्वयन करने में कठिनाई हो रही है तो बजट प्रस्ताव/रूपरेखा तत्काल बनाया जाए। कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही न हो।

अवैध निर्माण पर एमडीडीए की टेडी नजर, 32 निर्माण सील, अवैध प्लाटिंग भी तोड़ी

0

देहरादून, जनपद में अवैध निर्माण पर लगाम लगाना प्रशासन के लिये टेड़ी खीर बनता जा रहा है, ऐसा कहे सरकारी महकमों की अतिकर्मणता के कारण ही दून में होते जा रहे अवैध निर्माण, लेकिन आब लंबे समय बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अवैध निर्माण को लेकर तेवर तल्ख किये। बुधवार को एमडीडीए की टीम ने एक ही दिन में 32 निर्माण सील कर दिए, जबकि 27 बीघा अवैध प्लाटिं ग भी ध्वस्त कर दी, एमडीडीए के अनुसार, माजरी ग्रांट में चुन्नी लाल ने बिना ले-आउट पास कराए 27 बीघा भूमि पर प्लाटिंग शुरू कर दी थी। नोटिस और चालानी कार्रवाई के बाद भी प्लाटिंग बंद न करने पर बुधवार को प्लाटिंग सील कर दी गई, वहीं, रानीपोखरी में वीरेंद्र सिंह कौशल ने मानचित्र स्वीकृत कराए बिना भूतल व प्रथम तल पर 26 दुकानों का निर्माण कर दिया था। एमडीडीए सचिव एमएस बर्निया के आदेश पर इन दुकानों को सील कर दिया गया। रानीपोखरी में ही कुंदन सिंह की छह दुकानों पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बीके संत ने निर्देश जारी किए हैं कि अवैध निर्माण के लंबित प्रकरणों पर सुनवाई तेज की जाए। जिसमें कंपाउंडिंग नहीं की जा रही है या कंपाउंडिंग संभव नहीं, उन्हें शीघ्र सील किया जाए, एमडीडीए उपाध्यक्ष के संज्ञान में आया है कि मांडूवाला में डाल्फिन इंस्टीट्यूट के पास नियमों को धता बताते हुए अवैध प्लाटिंग कर दी गई है। यहां प्लाट भी बेचे जाने लगे हैं।

इस पर एमडीडीए ने अनिल बोरा, बृजेश नेगी और राकेश पर चालानी कार्रवाई करते हुए लेआउट पास कराए जाने तक प्लाटिंग न करने के निर्देश दिए थे। एमडीडीए ने प्लाटिंग करने वाले व्यक्तियों को सुनवाई के लिए भी तलब किया था, लेकिन उनके उपस्थित न होने और लेआउट पास न कराने के चलते प्लाटिंग को ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया है।

इसकी वजह यह भी है कि यहां एक भवन की नींव भी रखी जाने लगी है। उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मांडूवाला समेत अवैध प्लाटिंग के लंबित मामलों पर त्वरित रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए।

रेरा भी शुरू करेगा कार्रवाई

नियमों के मुताबिक 500 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल के भूखंड पर प्लाटिंग के लिए रेरा में पंजीकरण कराना जरूरी है, लेकिन तमाम प्रापर्टी डीलर इस नियम का पालन नहीं कर रहे। रेरा अध्यक्ष रबींद्र पंवार के मुताबिक बिना पंजीकरण प्लाटिंग करने वालों का ब्योरा तलब किया जा रहा है। इस संबंध में एमडीडीए से भी जानकारी मांगी जा रही है।

 

बनबसा से टनकपुर तक किया रोड़ शो, उपचुनाव सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर झोंकी ताकतबनबसा से टनकपुर तक सीएम धामी का रोड शो: उपचुनाव सीट पर झोंकी ताकत, समर्थकों की भीड़ के साथ पहुंचे गांधी मैदान - Champawat News

चंपावत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर-बनबसा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां सीएम ने बनबसा से टनकपुर तक रोड शो किया। सीएम सुबह 10:30 बजे बनबसा स्टेडियम में हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे। बनबसा से टनकपुर तक रोड शो के बाद अब वह टनकपुर के गांधी मैदान में रैली करेंगे। रोड शो के दौरान सीएम के साथ सांसद अजय टम्टा और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे। चंपावत सीट से उपचुनाव में सीएम धामी पूरी ताकत लगा रहे हैं। यहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू करने के लिए कमेटी का शीघ्र गठन किया जाएगा।

इस कमेटी में शामिल न्यायविदों, प्रबुद्धजनों और सेवानिवृत्त लोगों की ओर से तैयार ड्राफ्ट के आधार पर सिविल कोड तैयार किया जाएगा। उन्होंने बिजली संकट को पूरे देश की समस्या बताते हुए कहा कि सरकार इससे निपटने के उपाय कर रही है। यह बात उन्होंने बुधवार शाम रुद्रपुर के एक होटल में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सिर्फ कोरी घोषणाएं नहीं करती, बल्कि घोषणाओं को धरातल पर उतारती भी है।

भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए 1064 करें डायल :

उन्होंने विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन रुद्रपुर में भाजपा के दोबारा सत्ता में आने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की घोषणा की थी जो शीघ्र पूरी की जाएगी। इसके बाद सभी धर्मों के नागरिकों के लिए एक समान कानून लागू हो जाएगा। इसके साथ ही किच्छा में भी जल्द एम्स के सेटेलाइट सेंटर का निर्माण शुरू होने जा रहा है। नजूल की भूमि पर मालिकाना हक देने के लिए भी शीघ्र नजूल एक्ट बनने जा रहा है | प्रदेश में वर्तमान में चल रहे बिजली संकट की समस्या पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के अपराधियों के छुपने के लिए उत्तराखंड में आने की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। इसको लेकर पूरे प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों का सत्यापन किया जा रहा है ताकि राज्य में शांति कायम हो सके।

 

जिपं सदस्य मर्तोलिया के आंदोलन की धमकी हरकत में आया शिक्षा विभाग, स्कूल में निशुल्क पाठ्य पुस्तक में भेजने के लिए आमंत्रित कर दी निविदा

पिथौरागढ़, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा आंदोलन की धमकी दिए जाने की दूसरे दिन ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। सरकारी स्कूल में निशुल्क पाठ्य पुस्तक में भेजने के लिए विभाग ने निविदा आमंत्रित कर दी है। संभवत है 2 मई को ढुलान ठेकेदार तय होने के बाद स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तक पुस्तकें मिलने लग जाएंगे।
ज्ञात रहे कि नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ हुई एक माह का समय पूरा होने को जा रहा है। अभी तक जिला मुख्यालय तक पहुंच चुके पाठ्य पुस्तकों को सरकारी स्कूलों तक पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह का समय शिक्षा विभाग को दिया था। इसके बाद आंदोलन की चेतावनी दी गई थी।
इससे चेत कर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने धमकी देने के दूसरे दिन ही जिला मुख्यालय से जिले के 92 सीआरसी सेन्टरो तक पाठ्य पुस्तकें ले जाने के लिए निविदा आमंत्रित कर दी है।
2 मई को निविदा स्वीकार हो जाती है तो नैनीहालो को पाठ्य पुस्तकें मिनी लग जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि मार्च के माह में निविदा आमंत्रित की जानी थी। इस कार्य में जो लापरवाही हुई है उसकी जांच करते हुए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि इस तरह की घोर लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो।
नौनिहालों के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया के पद पर तीसरी बार विराजमान होते ही इस समस्या का समाधान करने पर शुक्रिया कर आभार जताया। उन्होंने इस बात का संज्ञान लिया, यह उनकी कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के जिम्मेदार अधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए।

 

बुरांसखण्डा स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने की पूजा अर्चना

मसूरी, प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के निकट बुरांसखंडा स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में आयोजित मेले में प्रतिभाग किया व पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण बच्चों को खिलौने भी वितरित किए।
प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने बुरांसखंडा स्थित माता वैष्णों देवी के मंदिर में आयोजित मेले में प्रतिभाग किया व माता की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व मंत्री गणेश जोशी का मेले में पहुचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया व उन्हें पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ मंदिर में ले गये। मेले में मां वैष्णवी की डोली भी निकाली गई जिसके लोगों ने दर्शन कर अपने परिवार के खुशहाली की कामना की। मंत्री गणेश जोशी ने मेले में आये ग्रामीण बच्चों के साथ कुछ समय बिताया व उन्हें गोद में लिया वहीं सभी बच्चों को खिलौने वितरित किए।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, अनीता जवाड़ी, सुंदर सिंह पयाल, सभासद अरविंद सेमवाल, गीता कुमाई, देवेन्द्र दत्त जोशी, ब्रहमदत्त जोशी आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता मौजूद रही।

 

स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने आयोजित किया निशुल्क स्‍वास्‍थ्‍य शिविर, 150 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

 

देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन पिछले दो माह से दून के सभी वार्डो में निशुल्क स्‍वास्‍थ्‍य शिविर के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है, इसी केभसार्थक परिपेक्ष में संस्था द्वारा इंद्राकलोनी चक्खूवाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य एवं रक्त जांच की गई । इस शिविर लोगों को हैल्थ कार्ड के विषय में भी जानकारी दी गयी, शिविर में लगभग 150 से अधिक लोगों ने इस सेवा लाभ लिया। इस मौके पर डा. स्वाति बिजल्वाण व डा. नवीन जगुड़ी द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सबंधित समस्याओं के बारे में भी जागरूक किया गया ।संस्था के वरिष्ठ संरक्षक सचिन गुप्ता जी द्वारा संस्था के मिशन हैल्थी इंडिया द्वारा संचालित हैल्थ कार्ड के बारे में लोगों को बताया कि आप सभी अपनी सूचीबद्ध जांचे 6 माह तक इस कार्ड के माध्यम से निशुल्क करा सकते है और भविष्य में इस कार्ड का लाभ संपूर्ण प्रदेश वासी भी ले सकेंगे।
गौरतलब हो कि संस्था के इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में डा. स्वाती बिजल्वाण एवं डा. नवीन जगूड़ी सकारात्मक रुप से जुड़ कर जनसेवा में अपनी सार्थक सेवायें दे रहे हैं म|
इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित लैब
‘सीरम डायग्नोस्टिक’ संस्था के सहयोगी के रूप में कार्य कर रही है। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी मनीष नेगी, सुमन बहुगुणा, रश्मि जुयाल, भावना अग्रवाल, करन अनिल थापा आदि मौजूद रहे।

केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी में खेल उपकरणों की प्रदर्शनी

0

केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए खेल उपकरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य श्री त्रिभुवन प्रकाश आर्य जी ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि शारीरिक विकास के साथ-साथ अगर बच्चों को खेल के उपकरण के बारे में सही समय में सही जानकारी दी जाए तो हो सकता है कि भविष्य में यही युवा छात्र छात्राएं भारत का नाम विश्व पटल में रोशन करें। इस प्रदर्शनी के द्वारा बच्चों में खेल उपकरणों की साक्षरता का ज्ञान होगा और छात्र-छात्राओ को सही खेल को चुनने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अनूप जखमोला ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शारीरिक क्षमता के साथ साथ खेल उपकरणों एवं उनके प्रयोग का ज्ञान बढ़ाना एवं विभिन्न खेलों के बारे में जानकारी देना है। बच्चों ने प्रदर्शनी के बाद बताया कि यह प्रदर्शनी हमारे जीवन में एक मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि सही समय में हमें खेल उपकरण के बारे में सही जानकारी मिली है जिसके कारण हम सही खेल को सही के समय में चुन सकते हैं एवं उस खेल में अपना भविष्य बना सकते हैं खेल प्रदर्शनी के अवसर पर श्री समीर आर्य उत्तराखंडी , डॉ. मंजुल मठपाल, हेमलत एवं अन्य शिक्षकों ने अपने विचार रखे।

‘हडको’ के राष्ट्र को समर्पित सेवा के 52 वर्ष, आर्थिक मंदी के बावजूद भी वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

0

नई दिल्ली, राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध अपनी 52वीं समर्पित सेवा के उपलक्ष्य में, हाउसिंग एवं अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (हडको) ने 25 अप्रैल, 2022 को अपना 52वां स्थापना दिवस समारोह मनाया । हडको राष्ट्र को समर्पित अपनी सेवा के लिए भारत में सतत् आवास और शहरी विकास के कार्यों का चैम्पियन रहा है । कोविड-19 महामारी की दो लहरों के बावजूद, हडको ईडब्यूव एस तथा एलआईजी क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए आवास एवं इन्फ्रा स्ट्र क्चडर प्रदान करने के अपने लक्ष्यज के लिए प्रतिबद्ध है । आर्थिक मंदी और अन्य प्रतिकूलताओं के बावजूद हडको ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है । हडको ने वर्ष के दौरान 20,663 करोड़ रूपये के ऋण की स्वीकृति की है । जो पिछले वर्ष की 9,202 करोड़ रुपये की कुल ऋण स्वीकृतियों से लगभग 2.25 गुना है । इसके अतिरिक्त हडको ने पिछले वर्ष के 8323 करोड रूपये की राशि के संवितरण को पार करते हुए इस वर्ष 887 करोड रुपये की राशि का संवितरण किया है । हडको ने 88,523 आवास ईकाइयों (लगभग सभी ईडब्ल्यूएस/एलआईजी श्रेणी की है) के निर्माण को मंजूरी दी है । जो पिछले वर्ष की 12,488 आवासीय इकाइयों की पिछले वर्ष की मंजूरी से 7 गुना अधिक है। क्षमता निर्माण के हिस्से के रूप में, हडको के एचएसएमआई ने 21 ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए है और 1450 व्याीवसायिकों को प्रशिक्षण दिया है ।

अपने कारोबारी प्रचालनों के अलावा, हडको अनेक राष्ट्रीय आवास एवं पर्यावास नीति को बनाने एवं उसका क्रियान्वयन करने में अहम भूमिका अदा करता रहा है और भारत सरकार के देश-भर में फैले अनेक महती कार्यक्रमों एवं अभियानों को चलाने का सुदृढ़ मददगार संस्थान बन चुका है। अपने उधार प्रचालनों के अतिरिक्तअ हडको अपने संस्थादन ह्मयूमैन सैटलमेंट मैनेजमेंट इंस्टींट्यूट (एचएसएमआई) के माध्यम से वर्ष 1985 से इस क्षेत्र का क्षमता निर्माण करता रहा है, जिसने स्थाएनीय, राष्ट्री य एवं अंतर्राष्ट्री य स्त र पर 1750 कार्यक्रमों के माध्यथम से 50,000 अधिक विशेषज्ञों का क्षमता निर्माण किया है ।

समारोह के दौरान विगत पांच दशकों से अधिक समय से हडको की विकास गाथा में अहम भागीदारी निभाने में राज्य सरकारें, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एजेंसियां तथा हडको के क्षेत्रीय कार्यालय तथा अन्य अधिकारी पुरस्कृत किए गए । इस अवसर पर माननीय मंत्री,  हरदीप सिंह पुरी ने विविध प्रकाशन भी जारी किए ।

माननीय केन्द्रीय मंत्री (आवासन एवं शहरी कार्य तथा पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस), श्री हरदीप सिंह पुरी, मुख्यअतिथि, श्री कौशल किशोर, राज्य मंत्री, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, श्री मनोज जोशी तथा अन्य वरिष्ठ गणमान्यक अतिथि इस स्थापना दिवस समारोह में उपस्थि‍त थे।

SBI कस्‍टमर इन 2 नंबरों से भूलकर भी न उठाएं कॉल, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

0

SBI Warning to Customers : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) ने अपने ग्राहकों के ल‍िए चेतावनी जारी की है. बैंक की तरफ से जारी यह चेतावनी 45 करोड़ ग्राहकों को क‍िसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाने के ल‍िए की गई है.

इससे पहले भी बैंक की तरफ से ग्राहकों को समय-समय पर जागरूक क‍िया जाता रहता है. अब बैंक की तरफ से दो फोन नंबर जारी करके कॉल र‍िसीव नहीं करने के ल‍िए कहा गया है.

बैंक कर्मचारी बताकर करते हैं फ्रॉड

एसबीआई की तरफ से इन दो नंबर से फ्रॉड होने की आशंका जताई गई है और आपका नुकसान हो सकता है. इन द‍िनों फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. इसी को ध्‍यान में रखकर ग्राहकों को क‍िसी भी फ‍िश‍िंग स्‍कैम (Phishing Scam) से बचाने के ल‍िए बैंक की तरफ से यह चेतावनी दी गई है. बैंक की तरफ से बताया गया क‍ि कई मामलों में ट्वीट, एसएमएस और ई-मेल से फ‍िश‍िंग स्‍कैम होने की जानकारी सामने आई है. फोन करने पर ये लोग खुद को एसबीआई कर्मचारी बताकर ग्राहक के साथ फ्रॉड करते हैं.

नोट कर लें ये दोनों नंबर

स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) की तरफ से ज‍िन दो नंबरों से फोन र‍िसीव नहीं करने के बारे में कहा गया है, वे नंबर 8294710946 और 7362951973 हैं. बैंक की तरफ से कहा गया है यद‍ि इन दो नंबरों से कॉल आता है तो र‍िसीव करने की गलती न करें.

सीआईडी असम ने जाह‍िर की आपत्‍त‍ि

एसबीआई की तरफ से बताए गए दोनों नंबरों पर पहले सीआईडी असम ने आपत्‍त‍ि जाह‍िर की थी. सीआईडी असम ने ट्वीट कर कहा था, स्‍टेट बैंक के ग्राहकों को दो नंबर 8294710946 और 7362951973 से कॉल आ रहे हैं. इन नंबर से कॉल करने वाला ग्राहक से केवाईसी के ल‍िए कहता है और मोबाइल पर भेजे गए ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करने के ल‍िए कहता है.

बैंक से नहीं जुड़े दोनों ही नंबर

बैंक ने कहा क‍ि ये दोनों ही नंबर स्‍टेट बैंक‍ (SBI) से क‍िसी भी तरह से नहीं जुड़े हैं. एसबीआई की तरफ से असम सीआईडी को री-ट्वीट करते हुए यह बात ल‍िखी गई है. एक ग्राहक के ट्वीट पर स्‍टेट बैंक ने जवाब देते हुए कहा क‍ि इन दोनों नंबरों के ख‍िलाफ आईटी स‍िक्‍योर‍िटी तुरंत एक्‍शन लेगी.

कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए पीएम मोदी ने राज्‍यों को ‘टेस्‍ट, ट्रैक और ट्रीट’ अपनाने पर दिया जोर

0

नई दिल्ली, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्‍यों को उसी प्रभावी स्‍तर पर ‘टेस्‍ट, ट्रैक और इलाज’ के कार्यान्वयन पर जोर दिया, जैसाकि देश में पहले की कोरोना की ​​​​लहरों के दौरान किया गया था। देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी लहर के दौरान भारत में प्रतिदिन लगभग तीन लाख मामले देखे गए और सभी राज्यों ने स्थिति को संभाला और सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए अनुमति भी दी। यह संतुलन भविष्य में भी हमारी रणनीति को सूचित करेगा। वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों द्वारा स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है और हमें उनके सुझावों पर सक्रिय रूप से काम करना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शुरुआत में संक्रमण को रोकना हमारी प्राथमिकता थी और अब भी बनी रहनी चाहिए। हमें उसी प्रभावकारिता के साथ ‘टेस्‍ट, ट्रैक और इलाज’ की अपनी रणनीति को लागू करना होगा। उन्होंने इन्फ्लूएंजा के गंभीर मामलों के शत-प्रतिशत टेस्‍ट और पाजिटिव मामलों के जीनोम अनुक्रमण, सार्वजनिक स्थानों पर कोविड को लेकर उचित व्यवहार और दहशत से बचने पर जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और चिकित्सा जनशक्ति के निरंतर बढ़ाने पर भी जोर दिया। हाल के दिनों में देश में कोरोना ​​​​के मामलों में वृद्धि के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने राज्यों को इस मामले में सतर्क रहने के लिए आगाह किया।

पीएम मोदी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि कोरोना चुनौती पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रान और इसके उपप्रकार यूरोप के कई देशों के मामले में स्पष्ट रूप से समस्याएं पैदा कर सकते हैं। वैरिएंट कई देशों में कोरोना के मामलों में उछाल पैदा कर रहे हैं। भारत कई देशों की तुलना में बेहतर स्थिति से निपटने में सक्षम है। फिर भी पिछले दो हफ्तों में कुछ राज्यों में बढ़ते मामले दिखाते हैं कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री ने देश में तीसरी लहर के दौरान स्थिति नियंत्रण में रहने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान को श्रेय दिया और कहा कि यह ‘कोविड के खिलाफ सबसे बड़ा बचाव’ है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में किसी भी राज्य ने स्थिति को नियंत्रण से बाहर नहीं जाने दिया। इसे बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान के संदर्भ में देखा जाना चाहिए। टीका प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच गया और यह गर्व की बात है कि 96 प्रतिशत वयस्क आबादी को कम से कम एक खुराक के साथ टीका लगाया जाता है और 15 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 84 प्रतिशत लोगों ने दोनों खुराक प्राप्त की है। विशेषज्ञों के अनुसार वैक्सीन कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा बचाव है।

प्रधानमंत्री ने 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए कोवैक्सीन को दिए गए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण का भी उल्लेख किया और कहा कि पात्र बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण करना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि मार्च महीने में 12-14 वर्ष की आयु का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। कल ही 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए कोवैक्सीन वैक्सीन की अनुमति दी गई है। हमारी प्राथमिकता सभी योग्य बच्चों को जल्द से जल्द टीकाकरण करना है। इसके लिए पहले की तरह स्कूलों में भी विशेष अभियान चलाने की जरूरत होगी। शिक्षकों और अभिभावकों को इस बारे में जागरूक होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि टीका सुरक्षा कवच को मजबूत करने के लिए देश में सभी वयस्कों के लिए सतर्कता खुराक उपलब्ध है। शिक्षक, माता-पिता और अन्य पात्र लोग भी सतर्कता खुराक ले सकते हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि बढ़ते तापमान के साथ जंगलों और इमारतों में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने विशेष रूप से अस्पतालों का फायर सेफ्टी आडिट कराने को कहा। पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनौती से निपटने की व्यवस्था व्यापक होनी चाहिए और हमारी प्रतिक्रिया का समय न्यूनतम होना चाहिए।

ससुराल पहुंचे नाराज दामाद ने की फायरिंग, गिरफ्तार

0

ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली चलने की सनसनीखेज वारदात से पूरा क्षेत्र दहल गया। इस मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी है। युवक पर हवा में फायरिंग करने का आरोप है.जानकारी के मुताबिक, श्यामपुर निवासी लक्ष्मी शाह का अपने पति अजय शाह से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था। ऐसे में बुधवार की दोपहर पत्नी को मायके लेने पहुंचा पति किसी बात पर नाराज हो गया। आरोप है कि इस बीच दामाद ने इस बीच हवा में फायरिंग कर दी। इस बीच गोली चलने की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
वहीं, फायरिंग की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश मय फोर्स मौके पर पहुंचे। लक्ष्मी शाह ने बताया कि उनका उनके पति के साथ विवाद चल रहा है। ऐसे में आज उनका पति अजय शाह अपने बेटे आरव से मिलने आया था। अजय शाह अपने साथ एक तमंचा लाया था। ऐसे में उन्हें डराने के लिए उसने हवा में दो फायर किए, जिसके बाद वह कमरे में छिप गया। ऐसे में पुलिस टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी तलाशी लेने पर पुलिस टीम को एक देसी तमंचा और दो खोखे कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

नगर पंचायत द्वारा कूड़े से जैविक खाद बनाये जाने की नई पहल शुरू

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, नगर पंचायत लालकुआँ द्वारा एक नई पहल करते हुए नगर से एकत्र कूड़े को प्रयोग में लेते हुए उससे खाद तैयार की जा रही है सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत एमआरएफ सेन्टर और कंपोजिंग सेन्टर की स्थापना करते हुए नगर पंचायत के निकट ही छोटा सा प्लांट भी स्थापित कर दिया गया है, जिसमें नगर से एकत्र जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग करने के बाद उसको अलग-अलग कंटेनर में डालकर एक प्रक्रिया के बाद जैविक खाद तैयार की जा रही है जिसको एक स्वयं सहायता समूह के सहयोग से चलाया जायेगा, फिलहाल इसकी छोटे स्तर पर शुरुआत कर दी गई है आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर जैविक खाद तैयार कर नगर पंचायत की आय बढ़ाये जाने का श्रोत तैयार कर लिया है साथ ही बेरोजगार महिलाओं के लिये स्वरोजगार का माध्यम भी बनेगा ।

 

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, हत्या का मुकदमा हुआ दर्जसंदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का  आरोप-woman-dies-in-suspicious-circumstances-in-laws-accused-of-murder –  News18 हिंदी

(मुन्ना अंसारी)

रुद्रपुर, लालकुआँ के व्यापारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मृतका के मायके वालों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है वहीं कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।
लालकुआँ के वार्ड नंबर 2 निवासी किराना व्यवसाई आनंद गुप्ता की 42 वर्षीय पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई, जिसके बाद मृतका के भाई पवन कुमार ने लालकुआँ कोतवाली में मृतका के पति आनंद गुप्ता तथा उसके सास ससुर के खिलाफ दहेज के खातिर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामले में तहरीर दी है, कोतवाली पुलिस ने हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर म जांच शुरू कर दी है | वही फॉरेंसिक विभाग के एक्सपर्ट टीम ने भी मृतका के घर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए ।

पुलिस उपाधीक्षक शान्तनु पाराशर ने कहा कि महिला की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई है, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है वहीं मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है ।

बांग्लादेशी रोहिंगिया घुसपैठियों पर नैनीताल पुलिस की कड़ी नज़र, एक्टिव हुआ गुप्तचर विभाग

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, नैनीताल जिले में पुलिस सभी किरायदारों के सत्यापन को लेकर विशेष अभियान चला रही है, स्थानीय लोग मानते हैं बांग्लादेशी रोहिंगिया घुसपैठियों की दृष्टि से उत्तराखंड के पहाड़ों को सुरक्षित माना जा रहा है। पहाड़ों में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी को लेकर पुलिस अब सख्त रवैया अपना रही है |

उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में टैक्सी ड्राइवर से लेकर टूरिस्ट गाइडों पर पुलिस की नजर है,
इसी को लेकर नैनीताल आने वाले पर्यटकों को घूमाने के लिए टैक्सी ड्राइवर व टूरिस्ट गाइडों की अचानक संख्या बढ़ने से संदेह पैदा होने लगा है कि कहीं यह लोग घुसपैठिया तो नहीं ? फिलहाल पुलिस ने नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों के किरायदारों का गहन सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया नैनीताल जिले में लगभग चार हजार लोगों से ज्यादा का सत्यापन किया जा चुका है, जिसमें चार सौ लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है, संदिग्ध लोगों के पेपरों को गहनता से जांचने का कार्य किया जा रहा है।

 

रेलवे ट्रैक पर गाना सुनना हुआ जानलेवा, काठगोदाम -दिल्ली शताब्दी ट्रेन से कटकर हुई मौतFire on board Dehradun-bound Shatabdi Express

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी/रुद्रपुर, मोबाईल फोन में ईयरफोन पर लगाकर गाने सुनने के शौक के कारण एक युवक को अपनी ज़िन्दगी गवानी पड़ी, जानकारी के मुताबिक काठगोदाम से दिल्ली जा रही शताब्दी ट्रेन की रुद्रपुर में चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हुई है मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रुद्रपुर पुलिस के मुताबिक दिनेशपुर वार्ड 9 निवासी 28 वर्षीय वरुण डिवाइन पार्क रुद्रपुर में ठेकेदारी करता था। बताया जा रहा है कि बीते रविवार रोज की भांति ही डिवाइन पार्क आया। इसके बाद शाम चार बजे के आसपास वह वापस घर को जा रहा था इस दौरान छतरपुर और शांति विहार कालोनी के बीच रेलवे ट्रैक के पास से वह कान में ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक के सहारे जा रहा था, इस दौरान वह शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह देख आसपास के लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस ने जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुत्र के मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।