हल्द्वानी, हैड़ाखान से बारातियों को गौलापार के दानी बांगर लौट रही ट्रैवलर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक बस का बीच रास्ते में ब्रेक फेल हो गया और वाहन अनियंत्रित हो गया जिससे सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर लग गई और दोनों वाहन खाई में जा गिरे। हादसे में एक महिला सिपाही की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। स्कूटी और ट्रैवलर बस के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरे। हादसे में स्कूटी पर सवार आरपीएफ की महिला सिपाही की मौत हो गई जबकि दूसरा जवान और बस में सवार 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला सिपाही की पहचान रेणु के रूप में हुई है, मंगलवार की शाम को हैड़ाखान से ट्रैवलर में सवार होकर बाराती गौलापार के दानी बंगर की ओर लौट रहे थे। इस बीच हैड़ाखान पहुंचने से पहले ही ट्रैवलर बस का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित हो गई। तभी बदकिस्मती से सामने से आ रही आरपीएफ रेनू और आरपीएफ के दूसरे जवान की स्कूटी बस की चपेट में आ गई और दोनों वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई जिससे दोनों वाहन खाई में जा गिरे। हादसे में रेणु की मृत्यु हो गई है जबकि आरपीएफ कि दूसरे जवान घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं ट्रैवलर के खाई में गिरने से बस में सवार 5 लोग भी घायल हो गए हैं जिनको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
रविंद्र जन्मोत्सव समारोह 2022 के सांस्कृतिक कार्यक्रम में ली रीदम के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा
रामगढ़ नैनीताल/ देहरादून। भारत की संस्कृति पहचान के प्रतीक राष्ट्रगान के रचयिता और काफी कथा संगीत नाटक निबंध जैसी साहित्यिक विधाओं के उच्च कोटि के साधक गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के 161वी जयंती के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के उदय शंकर संगीत नाटक अकादमी फलसीमा अल्मोड़ा एवं नैनीताल के रामगढ़ में भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज एवं उत्तराखंड सरकार के सांस्कृतिक विभाग की ओर से दो दिवसीय रविंद्र नाथ टैगोर जन्म उत्सव समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के कई हिस्सों से आए कलाकारों ने हिस्सा लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिल्ली से आए ली रिदम संस्था द्वारा संचालित ली रिदम म्यूजिक अकादमी के कलाकारों ने अपनी नृत्य और संगीत की अद्भुत प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कलाकारों ने रविंद्र नाथ टैगोर के रचनाओं के माध्यम से उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि देखकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया । इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे । कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कई मंत्री सांसद व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । उत्तराखंड के संस्कृति विभाग और भारत सरकार के सांस्कृतिक विभाग के एनसीजेडसीसी को बधाई देते हुए, ली रिदम के सह-संस्थापक, राजीव मुखोपाध्याय ने कहा कि इस तरह की एक महान पहल युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति की समृद्धि के बारे में अधिक जानने का अवसर प्रदान करेगी, हमारे संस्कृति और हमारे दर्शन के अग्रदूत गुरुदेव टैगोर को उनकी रचनाओं के माध्यम से श्रद्धांजलि देना एक अद्भुत अनुभव है। मैं इस पहल का नेतृत्व करने और हमें इस शुभ अवसर पर प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करने के लिए एनसीजेडसीसी और विशेष रूप से प्रोफेसर सुरेश शर्मा, निदेशक, एनसीजेडसीसी का आभारी हूं। ली रिदम की कोऑर्डिनेटर निशा मजूमदार ने कहा, “इतने कम समय में लगातार दो इवेंट करना हमारे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था। हालांकि दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया, आयोजकों से प्राप्त प्रशासनिक समर्थन, एनसीजेडसीसी और ली रिदम टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन ने इसे एक बड़ी सफलता की कहानी बना दिया है हमारे लिए यह सांस्कृतिक कार्यक्रम यादगार रहा।
लोक निर्माण विभाग व नगर निगम ने चलाया हरकी पैड़ी से अतिक्रमण हटाओ अभियान
हरिद्वार (कुलभूषण) सिटी मजिस्ट्रेट व लोक निर्माण विभाग व नगर निगम ने हरकी पैड़ी से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया अभियान शुरू होते ही व्यापार मण्डल के शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर, महामंत्री अमन शर्मा व कमल बृजवासी के नेतृत्व में भारी संख्या में व्यापारी इकठ्ठा हो गये और प्रशासन का अतिक्रमण के नाम पर व्यापारी का उत्पीड़न करने के लिए विरोध करने लगे जिसके बाद प्रशासन और व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो के आपसी तालमेल से किसी भी दुकानदार को नुकसान पहुचाये बगैरअतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान हरकी पेड़ी से शिवमूर्ति चौक तक हटाया गया। जिसमें नगर निगम, p w d पुलिस प्रशासन शामिल थे।व्यापार मण्डल के राजन सेठ, वेद अरोड़ा, श्री राम अरोड़ा, संजीव नैयर, सुरेश गुलाटी, गोपाल तलवार आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी और व्यापारी शामिल थे।
राजभवन में आने वाले सभी आगन्तुकों के स्वागत और सम्मान का सदैव ध्यान रखा जाय : राज्यपाल
राज्यपाल ने सुरक्षा में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को सुना
देहरादून, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बुधवार को राजभवन की सुरक्षा में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान राज्यपाल ने सुरक्षा में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना।
बैठक में राज्यपाल ने कहा कि सुरक्षा में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बहुत महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि नियमानुसार चेकिंग के साथ-साथ राजभवन में आने वाले सभी आगन्तुकों के स्वागत और सम्मान का भी सदैव ध्यान रखा जाय।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ड्यूटी में लगे किसी भी कर्मचारी को कोई भी परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए। राज्यपाल ने सुरक्षाकर्मियों के बैरक का सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ उनके बैठने के स्थान व शौचालय आदि को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित व प्रोत्साहित किया जाएगा।
बैठक में विधि परामर्शी श्री अमित कुमार सिरोही, अपर सचिव श्रीमती स्वाती एस.भदौरिया, परिसहाय श्री राज्यपाल रचिता जुयाल, वित्त नियंत्रक डॉ.तृप्ति श्रीवास्तव विशेषकार्याधिकारी श्री वी.पी.नौटियाल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री शिव कुमार, कम्प्ट्रोलर श्री प्रमोद चमोली के अलावा राजभवन में तैनात सुरक्षा कार्मिक उपस्थित थे।
सीमांत के गावों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 317 मरीजों का उपचार कर नि: शुल्क दवा का किया गया वितरण
मुनस्यारी, चीन सीमा से सटे सीमांत के आठ गांवों को गुलाब की खेती सहित अन्य रोजगार परक खेती एवं उद्यान के लिए तैयार करने के लिए ग्रास रूट पर बैठके हुई। दुरुस्त के तीन गांवों में इन बैठकों के साथ स्वास्थ्य शिविर लगाकर 317 मरीजों का उपचार कर नि: शुल्क दवा वितरण किया गया।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की मौजूदगी में ग्राम पंचायत जलथ, सुरिंग, सरमोली, हरकोट, पापड़ी, क्वीरीजिमिया, सांईपोलू, ढ़िमढ़िमिया में ग्राम पंचायत की बैठक हुई। बैठक में हिमाचल की तरह इस क्षेत्र को भी रोजगार के आधार पर खड़ा करने का संकल्प लिया गया।
बैठकों में गुलाब, हल्दी, अदरक, कीवी, तेजपत्ता, बुरांश, घास, मछली एवं मुर्गी पालन आदि स्वरोजगार पर खुली बहस की गई।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि पहले लोगों को स्वरोजगार के लिए जागरूक करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महिला स्वयं सहायता समूह तथा सरकारी कार्मिकों को जिला पंचायत द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में महिला स्वयं सहायता समूहों से खेती एवं उद्यान के लिए तत्काल मांग पत्र भेजकर अपने गांव की बुकिंग कराने की अपील की गई।
क्षेत्र के दुरस्त क्षेत्र क्वीरीजीमिया,
सांईपोलू, ढ़िमढ़िमिया 21किमी की पैदल यात्रा कर पहुंचने के बाद जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की निगरानी में मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें रोगियो का स्वास्थ्य उपचार किया गया।
दवा मिलने पर ग्रामीण खुश नजर आए। स्वास्थ्य शिविर में फार्मासिस्ट बीरेंद्र सिंह सयाना, सीएचओ गीता पापड़ा, पूजा फिरमाल, एएनएम बबीता, गीता ने मुख्य भूमिका निभाई।
बैठकों में जलथ की ग्राम प्रधान दीपा, सुरिंग की प्रधान ललिता मर्तोलिया, सरमोली के क्षेत्र पंचायत सदस्य केएस सुमत्याल, हरकोट के ग्राम प्रधान, पापड़ी की क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा देवी, क्वीरीजीमिया के ग्राम प्रधान गजेन्द्र सिंह क्वीरीयाल, सांईपोलू के ग्राम प्रधान रमेश नेगी, ढ़िमढ़िमिया की क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता, ग्राम प्रधान रमेश सिंह नेगी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक किशन सिंह दानू आदि मौजूद रहे।
एक बार फिर क्षेत्रीय जनता 17 मई को तहसील मुख्यालय में मोटर सड़क दो के नारे के साथ की करेगी विशाल प्रदर्शन
पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), तीन ग्राम पंचायतों की जनता आजादी के 75 साल बाद भी मोटर मार्ग की सुविधा नहीं मिलने से नाराज होकर 17 मई को तहसील मुख्यालय में मोटर सड़क दो के नारे के साथ विशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करेगी। जिसकी जोरदार ढंग से तैयारी की जा रही है। तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत क्वीरीजिमिया ,सांईपोलू, ढ़िमढ़िमिया आज भी एक अदद मोटर मार्ग से वंचित है।
क्वीरीजिमिया के लोग तो दो बार चुनाव बहिष्कार भी कर चुके है। उसके बाद भी सरकार गहरी नींद में सोई हुई है।
तीनों ग्राम पंचायतों की 2285 की जनसंख्या आज भी 15 से 20 किमी पैदल चलने के लिए मजबूर है। इन गांवों में आलू, राजमा के साथ ही सब्जी का उत्पादन होता है, लेकिन सड़क नहीं होने के कारण किसानों का उत्पादन सड़क तक नहीं पहुंच पाता है।
कड़ी मेहनत के बाद भी किसानो को अपने खेतीहर उत्पादों का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिलाधिकारी, लोनिवि के अधिकारियों को उक्त आंदोलन को सूचना दे दी है। उन्होंने कहा कि अब सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने तक आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि भाजपा की पूर्व की पांच साल तक चली सरकार ने इस विधानसभा क्षेत्र में एक इंच भी नयी सड़क का निर्माण नहीं किया।
उन्होंने कहा कि तीनों ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वार्ड मैम्बर्स को आंदोलन को सफल बनाने के लिए संयोजक बनाया गया है।
मर्तोलिया ने कहा कि सड़क की मांग को लेकर प्रस्तावित आंदोलन ऐतिहासिक होगा। सरकार नहीं मानी तो तीनो ग्राम पंचायतों में सामूहिक भूख हड़ताल किया जायेगा।
Truecaller ऐप ने दिल्ली महिला आयोग हेल्पलाइन नंबर ‘181’ के दायरे को बढ़ाने में मदद की
– दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा, श्रीमती स्वाति मालीवाल ने अपने होम स्क्रीन डायलर पर 181 नंबर प्रदर्शित करने के लिए ट्रूकॉलर ऐप की सराहना की
देहरादून, । ट्रूकॉलर ऐप में 181 महिला हेल्पलाइन क्विक डायल फीचर को शामिल किए जाने के बाद से दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन नंबर ‘181’ पर आने वाले फोन कॉल में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस साल मार्च के महीने से, ट्रूकॉलर ने अपने डायलर पर महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर -181- को प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है, जो कंपनी की ओर महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम #ItsNotOk का एक हिस्सा है।
ट्रूकॉलर के डायलर पर महिला हेल्पलाइन नंबर ‘181’ को प्रदर्शित करने के बाद, दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली में हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली फोन कॉल की संख्या में बड़े पैमाने पर वृद्धि दर्ज की। इस नंबर को ट्रूकॉलर के साथ जोड़ने से पहले, आयोग की हेल्पलाइन नंबर ‘181’ पर हर दिन लगभग 2000 फोन कॉल आते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 4,000 से अधिक कॉल प्रति दिन हो गई है। इस तरह हर दिन हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त होने वाली कुल फोन कॉल में लगभग 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मार्च के महीने में प्राप्त 65500 फोन कॉल में से ज्यादातर कॉल में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा में महिला हेल्पलाइन नंबर ‘181’ की भूमिका के बारे में पूछताछ की गई।
दिल्ली की महिलाएँ और लड़कियाँ घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न तथा महिलाओं के खिलाफ अन्य अपराधों से संबंधित मामलों में महिला हेल्पलाइन नंबर ‘181’ से मदद मांगती हैं। आयोग फोन कॉल के जरिए प्राप्त होने वाले प्रत्येक मामले पर करवाई करता है और इस प्रक्रिया के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं एवं लड़कियों की मदद करता है। उदाहरण के लिए, अप्रैल 2022 में महिला हेल्पलाइन नंबर ‘181’ पर एक महिला के भाई का फोन आया, जिसने यह जानकारी दी कि उसकी 31 साल की बहन को छत्तीसगढ़ में उसके ससुराल में बंदी बनाकर रखा गया था और उसके पति द्वारा बीच-बीच में उसकी पिटाई भी की जा रही थी। महिला हेल्पलाइन नंबर ‘181’ की टीम ने तुरंत छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की और महिला को बचाए जाने तक इस मामले में सक्रिय रूप से कार्रवाई जारी रखी। वह महिला अब दिल्ली में अपने मायके लौट आई है।
ट्रूकॉलर इंडिया की पब्लिक अफेयर्स डायरेक्टर, श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा ने कहा, “आज, भारत में 10 करोड़ से ज्यादा महिलाएँ फोन कॉल तथा एसएमएस के जरिए उत्पीड़न के खिलाफ अपनी हिफाज़त के लिए सबसे पहले ट्रूकॉलर की मदद लेती हैं। ट्रूकॉलर डायलर पर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराना तथा आपात स्थिति में सिर्फ एक क्लिक पर महिला हेल्पलाइन नंबर ‘181’ तक पहुंच की सुविधा प्रदान करना, सही मायने में हमारे उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने की दिशा में एक और कदम है।”
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा, श्रीमती स्वाति मालीवाल ने इस प्रयास का समर्थन करते हुए कहा, “मैं ट्रूकॉलर द्वारा सक्रियतापूर्वक उठाए गए इस शानदार कदम की सराहना करती हूँ। बीते 6 सालों में दिल्ली महिला आयोग ने अपनी 181 महिला हेल्पलाइन नंबर के जरिए लाखों महिलाओं और लड़कियों की मदद की है। ट्रूकॉलर की इस पहल की वजह से आयोग की हेल्पलाइन नंबर पर आने वाले फोन कॉल की संख्या दोगुनी हो गई है, और इस तरह आयोग की पहुंच का दायरा भी काफी बढ़ गया है। आयोग ने फोन कॉल में वृद्धि को संभालने के लिए मजबूत प्रणाली स्थापित की है तथा दिल्ली सरकार की मदद से इसे और मजबूत बनाया जा रहा है। हम पूरी निष्ठा व ईमानदारी से संकट का सामना कर रही हर महिला और लड़की तक पहुँचने का प्रयास करते हैं।”
केएल डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी ने नया केएल ग्लोबल बिजनेस स्कूल स्थापित किया
देहरादून- देश में स्नातक और उच्च शिक्षा की एक अग्रणी यूनिवर्सिटी ‘केएल डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी’ ने आज केएलएच ग्लोबल बिजनेस स्कूल का उद्घाटन किया है, जो अपने अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए समर्पित एक अल्ट्रा-मॉडर्न बी-स्कूल है। कोंडापुर, हैदराबाद में कॉर्पोरेट घरानों के बीच स्थित केएलएच जीबीएस कई टॉप-रैंकिंग प्रोग्राम पेश करता है तथा एनएएसी और एनआईआरएफ से प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त है।
वर्तमान प्रचलित वास्तुकला की दृष्टि से इस यूनिवर्सिटी की इमारत दिलकश है तथा छात्रों की बढ़ती आबादी और शैक्षिक पेशकशों को समायोजित करने के लिए उद्देश्योन्मुख शिक्षण स्थल उपलब्ध कराती है। यह प्रासंगिक एवं समकालीन बिजनेस स्कूल अपने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के माध्यम से उद्यमशील और दृष्टि-संचालित छात्रों के लालन-पालन पर अपना ध्यान केंद्रित करता है। केएलएच जीबीएस में ग्लोबल एमबीए, एग्जीक्यूटिव एमबीए, पीजी प्रोग्राम्स, मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम्स, लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम्स और कस्टम प्रोग्राम्स जैसी होनहार सघनता एवं एकाग्रता का पूरा स्पेक्ट्रम पेश किया जाता है। सारे पाठ्यक्रम आज की डेटा-संचालित अर्थव्यवस्था में नीतिगत और रणनीतिक निर्णय लेने तथा छात्रों की बहुसांस्कृतिक पृष्ठभूमि में काम करने वाली क्षमताएं विकसित करने की दृष्टि से तैयार किए गए हैं।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए केएल डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर डॉ. जी. पी. सारधी वर्मा ने कहा, “नए केएल ग्लोबल बिजनेस स्कूल में हम इंडस्ट्री की प्रासंगिकता के अनुसार अत्याधुनिक तकनीक के बल पर छात्रों का करियर सर्वश्रेष्ठ बनाने हेतु सिद्धांत और व्यवहार का मिश्रण करते हैं। हम ऐसे अकादमिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराते हैं जो युवा, महत्वाकांक्षी और उद्यमशील मानसिकता के पूरक हैं। हार्वर्ड केस मेथडोलॉजी द्वारा समर्थित हमारी नवीन शिक्षण पद्धति ने हमारे छात्रों को गंभीर सोच, समस्या समाधान और प्रभावशाली निर्णय लेने की क्षमता के जरिए सशक्त बनाया है। शिक्षण, अनुसंधान और पेशेवर भूमिकाओं के छात्रों को आकर्षित करने वाले कुशल संकाय के दम पर बाजार संचालित प्रोग्राम्स के माध्यम से केएलएच जीबीएस देश की व्यावसायिक शिक्षा को नए ढांचे में ढालने के लिए कमर कस चुका है।“
केएलएच ग्लोबल बिजनेस स्कूल का पाठ्यक्रम और इसकी शिक्षण-पद्धति विश्व के उच्चतम मानकों पर खरी उतरती है। इसको पसंद-आधारित विशेषज्ञता, सेमेस्टर-एब्रॉड सत्र और एकीकृत ’इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन’ प्रोग्राम्स जैसे हालमार्क्स के अनुरूप संशोधित किया गया है। पाठ्यक्रम को इंडस्ट्री में होने वाले घटनाक्रम के आधार पर नियमित रूप से संशोधित किया जाता है। स्कूल की इमारत के कोने-कोने में हाई स्पीड इंटरनेट मौजूद है। इसके अलावा शैक्षणिक प्रयासों एवं शारीरिक व मानसिक कल्याण के बीच सही संतुलन बनाने के लिए यह बी-स्कूल कई मनोरंजक गतिविधियों की पेशकश भी करता है।
दूरदर्शिता और जुनून के साथ विद्यार्थियों का समावेशन करने वाले इस बिजनेस स्कूल ने पात्र कार्यक्रमों में लैटरल इंट्री देना संभव बना दिया है। इसके अलावा विभिन्न विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ व्यापक वैश्विक जुड़ाव और शैक्षिक गठबंधनों की बदौलत केएलएच जीबीएस के छात्र अनेक लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कि विदेश में इंटर्नशिप और सेमेस्टर पूरे करना, दोहरी डिग्रियां प्राप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ जुड़वा प्रोग्राम्स में भाग लेना आदि। भागीदारी वाले विश्वविद्यालयों के वैश्विक नेटवर्क में से कुछ प्रतिष्ठित संस्थान ये हैं- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और द स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क।
स्कूल के अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे द्वारा समर्थित कौशल केंद्रित ये इमर्सिव पाठ्यक्रम योग्य व सराहनीय प्रोफेसरों, जीवंत आंतरिक वातावरण और लक्ष्य-संचालित जोर की बदौलत पेशेवर और भविष्य बदलने वाले लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प बन गए हैं।
उत्तराखंड में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.6 रही तीव्रता
पिथौरागढ़ : उत्तराखंड का पिथौरागढ़ जिला बुधवार सुबह भूकंप से थर्रा उठा। लोग घरों से बाहर निकल आए। काफी देर तक उच्च हिमायल का क्षेत्र कांपता रहा। डर के मारे काफी देर तक घरों में नहीं लौटे। हालांकि अभी तक कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है।सीमांत क्षेत्र में बुधवार सुबह 10:03 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल सीमा, जौलजीबी, धारचूला में झटका तेज रहा। इसका केंद्र पिथौरागढ़ जिले की तहसील डीडीहाट के अस्कोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहा। साथ ही पिथौरागढ़ से 20 की दूरी पर था केंद्र था। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.6 मैग्नीट्यूड व गहराई पांच किमी रही। भूकंप का प्रभाव उप्र के मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, हरदोई, इटावा के अलावा भारत से लगे नेपाल के कई हिस्सों तक रहा। जिला आपदा विभाग ने बताया कि अभी तक कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
अध्यक्ष इंडियन ऑयल ने कारगिल युद्ध के शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया
देहरादून, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष श्री श्रीकांत माधव वैद्य ने देहरादून में आयोजित एक सम्मान समारोह में ऑपरेशन विजय के शहीद परिवारों को सम्मानित किया।
श्री वैद्य ने कारगिल युद्ध के शहीदों के परिवारों से मुलाकात की । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल संजीव खत्री वीएसएम, जीओसी उप क्षेत्र देहरादून उपस्थित थे । मातृभूमि की रक्षा करने वाले सैनिकों द्वारा ऑपरेशन विजय के दौरान राष्ट्र की सेवा में किए गए सर्वोच्च बलिदान के लिए श्रद्धांजलि स्वरूप इंडियनऑयल ने शहीदों के परिवारिजनों द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय-II के तहत उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंप और एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप को सम्मानित किया ।
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, श्री वैद्य ने “स्मरण की दीवार” – एक दीवार जिस पर युद्ध नायकों की तस्वीरों को दर्शाया गया है पर दीप प्रज्ज्वलित किया । श्री राजकुमार दुबे, कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख, इंडियनऑयल, उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय- II, श्री अजय गर्ग, सीजीएम (आरएस), यूपीएसओ II, भारतीय सशस्त्र बलों और इंडियनऑयल के वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे।
अपने संबोधन के दौरान इंडियनऑयल के अध्यक्ष ने कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के बलिदान की सराहना की और शहीदों के परिवारों को पुनर्वास प्रदान करने के लिए इंडियनऑयल द्वारा किए गए अथक प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि इंडियन ऑयल पहले इंडियन फिर ऑयल के मूल मंत्र के साथ राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित है और इंडियन ऑयल द्वारा युद्ध के नायकों के परिवारों के लिए आजीविका का स्रोत सुनिश्चित करने के लिए किए गए प्रयास इसके परिचायक हैं ।
सभा को संबोधित करते हुए मेजर जनरल संजीव खत्री ने करगिल युद्ध के दौरान इंडियनऑयल के प्रयासों की सराहना की और शहीदों के परिवारों की आजीविका हेतु इंडियनऑयल द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।
इस अवसर पर श्री श्रीकांत माधव वैद्य ने इस अवसर पर उपस्थित भारतीय सशस्त्र बलों के पूर्व अधिकारियों को नवीनतम कंपोसीट एलपीजी सिलेंडर भी प्रदान किए।
सोने-चांदी के रेट में बदलाव, GST के साथ देखें 14 से 24 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव
शादियों का सीजन जोरों पर है और सर्राफा बाजार में सोने-चांदी से बने जेवरों के खरीदारों की भीड़ भी बढ़ गई है। मंगलवार यानी 10 मई को सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। आज 24 कैरेट शुद्ध सोना केवल 7 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 51486 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी सोमवार के बंद भाव 61361 रुपये प्रति किलो से 606 रुपये ऊपर 61967 रुपये के रेट से खुली। अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56200 रुपये से केवल 4640 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 14033 रुपये प्रति किलो सस्ती है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 53030 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 63826 रुपये प्रति किलो हो गई है।
23 कैरेट गोल्ड का ये है रेट
अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51280 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52818 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से, जबकि इस पर ज्वैलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा अलग से है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 47167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 3 फीसद GST के साथ यह 48582 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है। 18 कैरेट सोने का भाव GST के साथ
18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38615 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ 39773 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30119 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 31022 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।