लोक निर्माण विभाग व नगर निगम ने चलाया हरकी पैड़ी से अतिक्रमण हटाओ अभियान

हरिद्वार (कुलभूषण) सिटी मजिस्ट्रेट व लोक निर्माण विभाग व नगर निगम ने हरकी पैड़ी से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया अभियान शुरू होते ही व्यापार मण्डल के शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर, महामंत्री अमन शर्मा व कमल बृजवासी के नेतृत्व में भारी संख्या में व्यापारी इकठ्ठा हो गये और प्रशासन का अतिक्रमण के नाम पर व्यापारी का उत्पीड़न करने के लिए विरोध करने लगे जिसके बाद प्रशासन और व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो के आपसी तालमेल से किसी भी दुकानदार को नुकसान पहुचाये बगैरअतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान हरकी पेड़ी से शिवमूर्ति चौक तक हटाया गया। जिसमें नगर निगम, p w d पुलिस प्रशासन शामिल थे।व्यापार मण्डल के राजन सेठ, वेद अरोड़ा, श्री राम अरोड़ा, संजीव नैयर, सुरेश गुलाटी, गोपाल तलवार आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी और व्यापारी शामिल थे।