Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 976

अध्यक्ष इंडियन ऑयल ने कारगिल युद्ध के शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया

0

देहरादून,  इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष श्री श्रीकांत माधव वैद्य ने देहरादून में आयोजित एक सम्मान समारोह में ऑपरेशन विजय के शहीद परिवारों को सम्मानित किया।

 

श्री वैद्य ने कारगिल युद्ध के शहीदों के परिवारों से मुलाकात की । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल संजीव खत्री वीएसएम, जीओसी उप क्षेत्र देहरादून उपस्थित थे । मातृभूमि की रक्षा करने वाले सैनिकों द्वारा ऑपरेशन विजय के दौरान राष्ट्र की सेवा में किए गए सर्वोच्च बलिदान के लिए श्रद्धांजलि स्वरूप इंडियनऑयल ने शहीदों के परिवारिजनों द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय-II के तहत उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंप और एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप को सम्मानित किया ।

 

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, श्री वैद्य ने “स्मरण की दीवार” – एक दीवार जिस पर युद्ध नायकों की तस्वीरों को दर्शाया गया है पर दीप प्रज्ज्वलित किया । श्री राजकुमार दुबे, कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख, इंडियनऑयल, उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय- II, श्री अजय गर्ग, सीजीएम (आरएस), यूपीएसओ II, भारतीय सशस्त्र बलों और इंडियनऑयल के वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे।

 

अपने संबोधन के दौरान इंडियनऑयल के अध्यक्ष ने कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के बलिदान की सराहना की और शहीदों के परिवारों को पुनर्वास प्रदान करने के लिए इंडियनऑयल द्वारा किए गए अथक प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि इंडियन ऑयल पहले इंडियन फिर ऑयल के मूल मंत्र के साथ राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित है और इंडियन ऑयल द्वारा युद्ध के नायकों के परिवारों के लिए आजीविका का स्रोत सुनिश्चित करने के लिए किए गए प्रयास इसके परिचायक हैं ।

 

सभा को संबोधित करते हुए मेजर जनरल संजीव खत्री ने करगिल युद्ध के दौरान इंडियनऑयल के प्रयासों की सराहना की और शहीदों के परिवारों की आजीविका हेतु इंडियनऑयल द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

 

इस अवसर पर श्री श्रीकांत माधव वैद्य ने इस अवसर पर उपस्थित भारतीय सशस्त्र बलों के पूर्व अधिकारियों को नवीनतम कंपोसीट एलपीजी सिलेंडर भी प्रदान किए।

सोने-चांदी के रेट में बदलाव, GST के साथ देखें 14 से 24 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव

0

शादियों का सीजन जोरों पर है और सर्राफा बाजार में सोने-चांदी से बने जेवरों के खरीदारों की भीड़ भी बढ़ गई है। मंगलवार यानी 10 मई को सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। आज 24 कैरेट शुद्ध सोना केवल 7 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 51486 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी सोमवार के बंद भाव 61361 रुपये प्रति किलो से 606 रुपये ऊपर 61967 रुपये के रेट से खुली। अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56200 रुपये से केवल 4640 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 14033 रुपये प्रति किलो सस्ती है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 53030 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 63826 रुपये प्रति किलो हो गई है।

23 कैरेट गोल्ड का ये है रेट

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51280 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52818 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से, जबकि इस पर ज्वैलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा अलग से है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 47167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 3 फीसद GST के साथ यह 48582 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है। 18 कैरेट सोने का भाव GST के साथ

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38615 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ 39773 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30119 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 31022 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

सेवानिवृत्त न्यायिक अफसरों को नए दर से मिलेगी पेंशन

0

उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 1996 से 31 दिसंबर 2005 के बीच सेवानिवृत्त होने वाले न्यायिक सेवा के अफसरों को नए दर से पेंशन दी जाएगी। नई पेंशन सेवानिवृत्त होने की तिथि पर मिलने वाले वेतन के 50 फीसदी दर यानी 3.07 गुणांक के आधार पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ।

यूपी में 1 जनवरी 1996 से 31 जनवरी 2005 के बीच सेवानिवृत्त होने वाले न्यायिक सेवा के अफसरों की पेंशन का निर्धारण अखिरी वेतनमान के 50 फीसदी के सबसे निचले दर से किया गया। इससे इन सालों में सेवानिवृत्त होने वाले न्यायिक अधिकारियों की पेंशन कम हो गई। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया। इसमें तर्क दिया गया कि छठे वेतनमान के आधार पर उन्हें पेंशन कम मिल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को इसमें सुधार करने का निर्देश दिया। इसके आधार पर पेंशन दर संशोधित करने का फैसला किया गया है। अब इन अधिकारियों की पेंशन का पुनरीक्षण 3.07 गुणांक के आधार पर किया जाएगा।

यात्री वाहन की टक्कर से पूर्व प्रधानाचार्य की मौत

0

रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में आ रहे यात्री वाहनों से अब स्थानीय बाजारों में परेशानियां होने लगी है। खासकर सड़कों पर अचानक बड़े ट्रैफिक से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। सोमवार शाम सिल्ली बाजार में सड़क किनारे खड़े दो व्यक्तियों को तेज रफ्तार यात्री वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। इस दौरान कार चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम करीब 7 बजे अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के सिल्ली बाजार में राइंका अगस्त्यमुनि से प्राचानाचार्य पद से सेवानिवृत्त जेपी चमोला अपने मित्र अरविन्द बेंजवाल के साथ सड़क किनारे खड़े होकर बातें कर रहे थे, इतने में एक तेज रफ्तार वाहन ने उनको टक्कर मारी और फरार हो गया। जिससें दोनों सड़क से नीचे गिर गये। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद जेपी चमोला की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेन्टर रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 108 सेवा के पहुंचने में देरी के चलते स्थानीय निवासी कैलाश बेंजवाल और रमेश बेंजवाल उन्हें निजी वाहन से रुद्रप्रयाग ले गए, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल अरविन्द बेंजवाल को भी हायर सेन्टर रेफर किया गया, जांच के बाद डाक्टर ने उनकी हालत सामन्य बताते हुए छुट्टी दे दी। अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी राजीव कुमार चौहान ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों द्वारा रिपोर्ट कराए जाने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अभी तक हिट एंड रन वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। सिल्ली बाजार में कुछ दुकानों पर लगे सीसीटीवी रिकार्ड को देखकर पता लग सकता है। यात्रा सीजन के दौरान प्रमुख कस्बों में अब परेशानियां बढ़ गई है। बाहरी प्रदेशों से आ रहे यात्री वाहन तेज रफ्तार में चल रहे हैं ऐसे में स्कूली बच्चों, महिला, बुर्जुग एवं गांव के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्री वाहनों की प्रमुख नगर और कस्बों में स्पीड़ नियंत्रित की जाए ताकि लोगों को इस तरह की घटना का शिकार न होना पड़े।

शादी समारोह में शामिल होने त्रियुगीनारायण पहुंचे वीरेंद्र सहवाग

0

रुद्रप्रयाग। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग त्रियुगीनारायण में अपने करीबी के विवाह समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने इस पवित्र स्थान की प्रशंसा की और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अपने मैनेजर के शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण पहुंचे। वह दो दिनों से सीतापुर में एक होटल में रुके थे। सहवाग के मैनेजर अमृतांश व नेहा ने अपनी शादी के लिए शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण को चुना। उन्होंने त्रियुगीनारायण मन्दिर में हिन्दू परम्परा के अनुसार विधि विधान से शादी की। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि यह स्वर्ग से भी सुंदर स्थान है। उन्होंने कहा कि यहां भगवान केदारनाथ स्वयं विराजमान हैं। यह उनका सौभाग्य है कि वह यहां पहुंचे। त्रियुगीनारायण मन्दिर में पहुंचकर उन्होंने पूजा कर आशीर्वाद लिया। मंगलवार को वह देहरादून रवाना हो गए। इस मौके पर उनके तीर्थ पुरोहित गिरीशचन्द्र भट्ट, सर्वेश नंद, आशीष गैरोला, योगेन्द्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

पहाड़ के लोकल रूटों पर बसों की कमी से सवारियां परेशान

0

ऋषिकेश। ऋषिकेश से पहाड़ के लोकल रूटों पर बसों की कमी लगातार बनी हुई है। पहाड़ की सवारियों को बसों के लिए भटकना पड़ रहा है। मंगलवार को श्रीनगर लोकल रूट और टिहरी उत्तरकाशी लोकल रूट के प्लेटफार्म पर एक भी बस नहीं थी। बसों की जगह प्लेटफार्म पर टैक्सी खड़ी नजर आईं। बसें नहीं होने से सवारियों को टिकट देने वाले कर्मचारी भी टिकट काउंटर बंद कर चलते बने। मंगलवार को सुबह ही श्रीनगर लोकल रूट के साथ टिहरी और उत्तरकाशी रूट पर परिवहन व्यवस्था चरमरा गई। बसें नहीं होने से सवारियां सामान के बोझ के साथ भटकती रहीं। संयुक्त यात्रा बस अड्डा से देहरादून रोड पर नटराज चौक तक सवारियां बसों के लिए भटकती नजर आईं। हालात यह रहे कि सामान्य दिनों में संयुक्त यात्रा बस अड्डा परिसर में सवारियों का इंतजार करने वाली कतार से खड़ी बसों की जगह टैक्सियां खड़ी नजर आईं। गंतव्य तक पहुंचने के लिए कई सवारियों ने टैक्सी से सफर तय किया। घनसाली जाने वाली अनिता, पूनम ने बताया कि वह दिल्ली से सुबह 7 बजे संयुक्त यात्रा बस अड्डे पर पहुंचे, लेकिन सुबह 10 बजे तक बस नहीं मिली। बताया कि टिकट काउंटर से कर्मचारी भी गायब मिले। आखिरकार टैक्सी हायर कर घनसाली का सफर तय कर रहे हैं। यही हाल श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, लंबगांव, चंबा, गजा आदि क्षेत्रों में जाने वाली सवारियों का रहा, जो बसों के लिए भटकते रहे। एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि अब चारधाम पर गई बसों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। दोपहर में यात्रा से करीब 15 बसें लौटी हैं, इन्हें प्राथमिकता के आधार पर लोकल रूट पर संचालित करने के निर्देश परिवहन कंपनियों को दिए हैं। इससे लोकल सवारियों को काफी राहत मिलेगी।
पंजीकरण न होने से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री लौटे
केदारनाथ धाम, यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों की भीड़ बढ़ने पर ऋषिकेश में फोटो पंजीकरण की व्यवस्था स्लॉट के आधार पर कर दी गई है। पंजीकरण केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेमअनंत ने बताया कि मंगलवार से स्लॉट के आधार पर पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन एक निश्चित आंकड़े का स्लॉट खोला जाएगा। उससे अधिक फोटो पंजीकरण नहीं होंगे। नई व्यवस्था के तहत अब तीर्थयात्रियों को पंजीकरण के लिए स्लॉट बुक कराना होगा। बताया कि मंगलवार को स्लॉट पैक होने पर एक हजार से अधिक यात्रियों को लौटाया गया।

छापामारी में अनैतिक कार्य करते होटल मालिक और महिला को पकड़ा

0

रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने छापा मारकर एक महिला और होटल मालिक को अनैतिक कार्य करते हुए पकड़ा है। होटल मालिक ने बताया कि वह युवती की फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों तक भेजता था और सही दाम लगने पर अनैतिक कार्य करवाता था। दोनों के खिलाफ ट्रांजिट कैंप में मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एनकेएन होटल और मसाज सेंटर के मालिक नितई सरकार द्वारा होटल में काफी समय से अनैतिक कार्य चल रहा था। होटल मालिक ने पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक युवती को होटल में काफी समय से रखा हुआ था। करीब डेढ़ बजे सूचना पर एंटी ह्यूमन यूनिट की निरीक्षक बसंती आर्य ने कार्रवाई करते हुए टीम के साथ होटल में छापामारी की तो होटल मालिक और युवती को अनैतिक कार्य करते मौके पर पकड़ लिया। एंटी ह्यूमन यूनिट की निरीक्षक ने बताया कि मोबाइल चेक करने पर व्हाट्सएप पर कई मोबाइल नंबरों से युवतियों की फोटो भेज कर दाम लगाए गए थे। इतना ही नहीं पकड़ी गई युवती ने अपने मोबाइल से व्हाट्सएप पर खुद की और अन्य युवतियों की फोटो रखी थी और व्हाट्सएप चैट में कई ग्राहकों को फोटो भेजकर युवतियों के दाम भी लगाए थे। पूछताछ पर युवती द्वारा बताया गया कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और यहां काफी समय से होटल मालिक के साथ मिलकर अधिक पैसा कमाने के लालच में यह अनैतिक कार्य करती है। जिसमें अनैतिक कार्य का आधा हिस्सा दोनों बांट लेते हैं और लोगों को शक न हो इसलिए होटल के ढाबे में काम करने का बहाना बनाकर यहीं रहती है। मौके से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। एंटी ह्यूमन यूनिट की निरीक्षक ने अनैतिक कार्य करते पाए जाने पर होटल मालिक व युवती के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत थाना ट्रांजिट कैंप में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

उत्तराखंड में कोरोना के 24 घंटे में मिले 18 नए केस

0

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं।  जबकि, 35 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं।  वहीं, एक्टिव केस की संख्या 100 पहुंच गई है।  राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।  प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.78% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,551 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 88,937 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.10% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 12 नए मरीज मिले हैं जबकि, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 1, टिही गढ़वाल में 1, और उधमसिंह नगर में 1 नया कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है वहीं, प्रदेश में पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 24,822 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 82,41,194 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,57,095 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है जबकि 5,01,016 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है।  वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 2,86,730 बच्चों को पहली डोज व 1,06,668 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस श्रंखला के तहत भाषण और पोस्टर प्रतियोगिताओं में आरती और शिवम् रहे अव्वल

0

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर (टिहरी गढ़वाल)

नरेन्द्र नगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस श्रृंखला के तहत योग कार्यशाला का आयोजन किया गयाI कॉलेज के प्राचार्य डॉo उमेश चंद्र मैठानी ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया I इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग दर्शन प्राचीन भारतीय सभ्यता का अभिन्न अंग रहा हैं, योग भारत की देन है और आज पूरा विश्व योग के महत्त्व को स्वीकार कर रहा हैI अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस श्रृंखला के अंतर्गत आज कॉलेज सभागार में आयोजित योग कार्यशाला में भाषण और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
बीoएo तृतीय वर्ष के छात्र और योग प्रशिक्षक संजय क्रषाली ने सभी छात्र/छात्राओं के साथ समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को सूर्यनमस्कार, पद्मासन,ताड़ासन, भुजंगासन,हलासन,सर्वागांसन आदि योगासनों का अभ्यास करायाI
पोस्टर प्रतियोगिता में बीएo प्रथम वर्ष आरती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर तनु और दीपक ड्यूडी रहें, वही भाषण प्रतियोगिता में शिवम् ने प्रथम स्थान0 हासिल किया तो संजय क्रषाली और ईशान द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहें।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस श्रृंखला के तहत योग के प्रचार-प्रसार हेतु देश भर के सभी शैक्षणिक संस्थाओ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग विद्यार्थी जीवन में संजीवनी के समान है, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिस्क निवास करता हैI योग शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित कर शारीरिक और मानसिक अनुशासन का संतुलन बनाता हैI हमें एकाग्रता बढ़ाने, भय, चिंता व तनाव से मुक्ति के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिएI
इस मौके पर डॉo जितेन्द्र नौटियाल ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में योग सभी के लिए अनिवार्य हो गया है, अपने लक्ष्य की प्राप्ति तभी कर सकते है जब हम चिंता एवं तनाव से दूर रह सकेंI इन्होने योग की विभिन्न विधाओं को बहुत सरल तरीके से छात्रों के साथ साझा कियाI
डॉo राजपाल रावत ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग बच्चों के मन-मस्तिस्क को कार्य के प्रति जागरूक करता है, इसलिए विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही योग शिक्षा देना बहुत जरुरी हैI योग से बच्चों की सहनशीलता बढती है और मन शक्तिशाली होता है। योगभ्यास से मन-मस्तिष्क का संतुलन बना रहता है जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढता है और बच्चे मन लगाकर अध्ययन करते हैI
इस मौके पर डॉo विक्रम बर्त्वाल और डॉo विजय प्रकाश ने बताया कि बच्चें आज इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स पर ज्यादा समय व्यतीत कर रहे है जो कि शिक्षा के प्रति उदासीनता का प्रमुख कारण है इसलिए भी छात्रों को योग शिक्षा अनिवार्य हैI साथ ही योग और प्रकृति का सम्बन्ध भी स्पष्ट कियाI कार्यक्रम में डॉo हिमांशु जोशी ने भी छात्रों के साथ योग के विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की।
पोस्टर और भाषण प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को आयोजक मण्डल द्वारा अपनी ओर से ट्राफी, मैडल और प्रमाण- पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में डॉo सपना कश्यप, डॉoसंजय महर, डॉo सृचना सचदेवा, डॉo शैलजा रावत, डॉ चंदा टी नौटियाल , डॉo रश्मि उनियाल, डॉo नताशा, डॉ इरा सिंह, डॉo सोनिया गंभीर, डॉo ज्योति शैली, श्री विशाल त्यागी, श्री महावीर सिंह रावत,अजय भूपेंद्र,रमेश पुंडीर, जयनेंद्र आदि सभी प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण के साथ सभी छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहें।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न सहयोग की भावना जागृत करते हैं खेल : अभय सिंह

0

हरिद्वार (कुलभूषण) एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अत्यन्त उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया एवं पुरस्कार जीते। सर्वप्रथम 10000 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. चतुर्थ सेम के विपुल ने प्रथम स्थान, बी.काॅम. षष्टम सेम के सुदामा पोखरियाल ने द्वितीय व एम.काॅम. के मोहित कुमार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। त्रिकूद (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. चतुर्थ सेम के सौरभ शाह ने प्रथम स्थान, बी.काॅम. षष्टम सेम के सुदामा पोखरियाल ने द्वितीय स्थान तथा बी.काॅम. चतुर्थ सेम के सुमित सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग) में बी.ए. षष्टम सेम की शिवानी ने प्रथम, बी.ए. चतुर्थ सेम की नेहा सिंह ने द्वितीय तथा बी.एससी. प्रथम वर्ष की अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर डिवीजन अभय कुमार सिंह सचिव जिला विधिक प्राधिकरण ने चैम्पियन तथा समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि छात्र-छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में रुचि लेकर शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर आगे बढ़ना चाहिए । अभय सिंह ने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, सहनशीलता जैसे आवश्यक गुणों का विकास होता है, साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद अनुशासन के साथ-साथ हमें सहयोग की भावना भी जागृत करतें हैं
विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग एसोसिएसन के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. विशाल गर्ग ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि नाम, प्रसिद्धी और धन प्राप्त करने के लिए खेल भी बहुत आवश्यक है। इसी प्रकार स्वस्थ शरीर के लिए शारीरिक गतिविधि खेल कूद में अवश्य शामिल होना चाहिए.
रमन सैनी, रिटेनर एड़वोकेट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी विजयी तथा प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों केा अपनी रुचि के अनुसार खेलकूद में प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल से सहयोग और संगठन भावना को बल मिलता है, जो आगे चलकर राष्ट्रीय एकता एवं देश सेवा जैसी श्रेष्ठ भावनाओं के विकास में सहायक होती है।
जौनी कश्यप को छात्र चैम्पियन तथा प्रियंका सेमवाल व शिवानी को संयुक्त रुप से छात्रा चैम्पियन घोषित किया गया तथा मुख्य अतिथि अभय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि डाॅ. विशाल गर्ग, काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा चैम्पियनो को ट्राॅॅफी प्रदान की गयी। इससे पूर्व सभी अतिथियों का प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा, मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, खेलकूद अधीक्षक डाॅ सुषमा नयाल, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. मन मोहन गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों का अतिथियों से परिचय भी कराया गया।
प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि चुनौतियों के मध्य खेल कूद प्रतियोगिताओं को समपन्न कराने में कालेज ने इसे एक अवसर के रूप में स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के दौरान सभी कक्षाओं को भी संचालित किया गया. इस प्रकार कालेज ने एक अनूठी पहल प्रारम्भ की है. प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर तथा उनकी टीम के खेलकूद अधीक्षक डाॅ. सुषमा नयाल, खेलकूद प्रशिक्षक योगेश कुमार ‘रवि’, राजेश मिश्रा, अंकुर चौहान, मधुर अनेजा, उत्सव आनन्द ने सक्रिय सहयोग दिया.
प्रतियोगिताओं को सफल कराने में निर्णायक मण्डल की भूमिका का निवर्हन डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जे.सी. आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, श्रीमती रिचा मिनोचा, विवेक मित्तल, श्रीमती रिंकल गोयल, वैभव बत्रा, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, आस्था आनन्द, श्रीमती कविता छाबड़ा, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. मनोज सोही, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. विजय शर्मा, दीपिका आनन्द, डाॅ. पदमावती तनेजा, अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द पाण्डेय आदि का सहयोग रहा।