Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 969

लू की स्थिति के बीच कई राज्यों झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जानिए अपने राज्य का हाल

0

पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को भीषण लू की स्थिति रही और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर भीषण लू के साथ कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है। दक्षिण हरियाणा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई जबकि पंजाब, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग इलाकों में गर्म हवा का असर रहा।

पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर दिन का तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा।

पंजाब के अधिकांश स्थानों पर, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर, पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा। उत्तराखंड और झारखंड में कई स्थानों पर, कोंकण, गोवा, विदर्भ और बिहार में कुछ स्थानों पर, गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा। अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कुछ स्थानों पर, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।

आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में अधिकांश स्थानों पर, तेलंगाना, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके और सिक्किम में कई स्थानों पर, पश्चिम बंगाल गंगा के तटवर्ती इलाकों, तटीय कर्नाटक, अंडमान- निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर, लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान 48़ 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, रायलसीमा, झारखंड, तटीय कर्नाटक, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को 08.30 बजे से शनिवार को 08.30 बजे के बीच आंधी-तूफान का असर रहा।

पिछले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और केरल में ज्यादातर जगहों पर, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, सिक्किम, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती क्षेत्र, तटीय कर्नाटक, अंडमान- निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, बिहार, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर, ओडिशा, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुयी या फिर गरज के साथ छींटे पड़े। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात , सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और तटीय आंध्र प्रदेश में मुख्य रूप से मौसम शुष्क बना रहा।

घर से घूमने निकला बरेली रोड़, युवक का हुआ झगड़ा, सुबह मिली एसटीएच में लाश

0

हल्द्वानी, हल्द्वानी में एक और मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फेल गयी । हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय में गंभीर अवस्था में भर्ती युवक के परिजन आज सुबह सूचना मिलने पर उसे देखने पहुंचे तो पता चला कि उसने दम तोड़ दिया है। उसकी बहन ने कोतवाली हल्द्वानी में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने भी आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कल रात ही बिठौरिया के एक खाली प्लॉट में दमुवाढूंगा निवासी एक युवक की हत्या कर दी गई थी। ताजा मामला बरेली रोड़ स्थित अंबेडकर नगर का है।

मामले की पुलिस से शिकायत करते हुए अंबेडकर नगर बरेली रोड निवासी सुषमा ने कहा है कि कल रात लगभग साढ़े 11 बजे उसका भाई दीपक सागर उसके घर से खाना खाकर निकल गया था। उसे वापस बुलाने के लिए वे लोग घर से बाहर निकले थे। इसी बीच मंगल पड़ाव चौकी के पीछे एक लड़के से दीपक सागर का झगड़ा हुआ और दीपक ने उस लड़के को दो थप्पड़ मार दिए,
सुषमा का कहना है कि वह उस लड़के का नाम तो नहीं जानती है लेकिन शक्ल से उसे पहचान लेगी। सुषमा के अनुसार थप्पड़ खाने के बाद उस लड़के ने दीपक सागर को धमकी दी कि वे उे देख लेगा, उसे जान से मारने की ामकी देते हुए उस वक्त वह लड़का चला गया था |
सुषमा के अनुसार उस वक्त दीपक घर नहीं लौटास और वे लोग अपने घर जाकर सो गए। सुबह पुलिस से उन्हें जानकारी मिली कि दीपक सागर गंभीर अवस्था में एसटीएच में भर्ती ​है। जब वे चिकित्सालय पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि दीपक सागर की मौत हो गयी, सुषमा को संदेह है कि रात की घटना के बाद उसी लड़के ने दीपक सागर पर हमला करके उसे मार डाला। पुलिस ने सुषमा की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए हत्यारोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

सरकारी नौकरी के नाम पर चार से 29 लाख ठगे

0

हल्द्वानी। हाईकोर्ट समेत अन्य दफ्तरों में नौकरी लगाने का झांसा देकर चार लोगों से 29 लाख ठगने के आरोपी पर पुलिस ने एक और केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को पहले ही ठगी के आरोप में जेल भेज चुकी है। पुलिस के अनुसार लछमपुर गौलापार निवासी कुंजन पोखरिया ने दिसंबर 2016 में रितेश पांडे पुत्र मोहन पांडे निवासी पीलीकोठी से हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर तीन लाख ठगे। इसके बाद पीड़ित ने अपने बड़े भाई पुष्कर पोखरिया व अपने परिचित कृष्णा चंन्द पुत्र गोपाल चन्द निवासी लछमपुर गौलापार की मुलाकात रितेश पांडेय से कराई। इसके अलावा उनके मामा के बेटे नागेन्द्र कफलिया से भी नौकरी लगाने की बात हुई। इसके एवज में सभी ने कुल 29 लाख रुपये एडवांस दिए। लेकिन आजतक नौकरी नहीं लगी। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

उत्तराखंड में कोरोना के 13 नए केस

0

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 117 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.41% है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,624 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 88,986 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.07% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून में 11 नए मरीज मिले हैं। जबकि, टिहरी और उधम सिंह नगर में 1-1 नया कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, प्रदेश में बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिला कोरोना मुक्त हो गए हैं।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 5,351 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 82,72,776 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,63,882 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,05,455 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,14,314 बच्चों को पहली डोज व 1,24,307 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

शादी का झांसा देकर युवती से ढ़ाई साल तक फौजी करता रहा शारीरिक शोषण, गर्भ गिराने बाद दे रहा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

0

ऋषिकेश, विवाह का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है, मिल रही जानकारी के मुताबिक रूद्रप्रयाग के रहने वाले एक फौजी ने टिहरी के घनसाली की मूल निवासी और वर्तमान में ऋषिकेश में एक रह रही एक युवती से न सिर्फ बलात्कार किया और पहली बार उसका गर्भपात भी करवा दिया।

जब वह दूसरी बार गर्भवती हुई तो फौजी उसके अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर उसे गर्भपात के लिए मजबूर कर रहा है। हार कर युवती ऋषिकेश पुलिस की शरण में पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार घनसाली के एक युवती की ढाई साल पहले बातचीत रूद्रप्रयाग के बावई गांव निवासी विनोद सिंह राणा से हुई। बताया गया है कि विनोद सेना में सिपाही है और वर्तमान में कश्मीर में तैनात है। विनोद की नानी का घर युवती के गांव में ही है इस नाते उनकी जान पहचान पुरानी थी। एक दिन विनोद राणा उससे कोटद्वार मिलने आया और कहा कि वह उसे पसन्द करता है और तुमसे शादी करना चाहता हैं।

उसके बाद युवती को विनोद ने श्रीनगर मिलने बुलाया और फिर उसकी की मांग भरी और फिर होटल में ले गया और कहा कि कुछ समय बाद घरवालों की मर्जी से शादी कर लेगें। इसके बाद उन्होंने शारीरिक संबंध भी बनाए। आरोप के मुताबिक विनोद ने युवती को देहरादून में किराये पर कमरा दिला दिया। यहां वह आता और युवती से लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा, जिसके पश्चात वह गर्भवती हो गयी, जब ये बात पीड़िता ने विनोद राणा को बताई तो उसने कहा की अभी मैं तुमसे शादी नही कर सकता हूँ, कुछ समय बाद करूगाँ फिर प्राथनी को गर्भपात कराने की दवाई खिला दी। कुछ समय तक ऐसा ही चलता रहा और पीड़िता का शारीरिक शोषण जारी रहा। इसके पश्चात युवती दूसरी बार भी गर्भवती हो गई।
उसने ये बात फिर विनोद राणा को बताई तो विनोद राणा ने कहा कि अब वह उससे शादी नहीं कर सकता है। उसने पीड़िता से गाली गलौच भी किया। उसने पीड़िता को धमकी दीकि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसकी अश्लील वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। उसने उसे मरवाने की भी धमकी दी। अब गर्भवती पीड़िता न्याय के लिए पुलिस के दरबार में पहुंची है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास : 73 साल में पहली बार जीता थॉमस कप

0

नई दिल्ली, भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। टीम ने 73 साल में पहली बार थॉमस कप जीता, वो भी उस इंडोनेशिया को हराकर, जिसने 14 बार इस खिताब को हासिल किया है। भारत ने इंडोनेशियाई दल को 3-0 से मात दी।

भारत इस टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल खेल रहा था। 5 मैचों की इस जंग में भारत ने 2 सिंगल्स और एक डबल्स मैच जीता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है।

इससे पहले फाइनल के दूसरे मुकाबले में सिंगल्स जीतने बाद डबल्स मैच जीता। चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी ने पहला गेम गंवाया फिर दूसरा और तीसरा गेम जीत मुकाबला अपने नाम किया।

पहले सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को 8-21, 21-17, 21-16 से हराया। पहले गेम में लक्ष्य को एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।

 

एक समय मुकाबला 8-7 पर था, लेकिन इसके बाद एंथोनी ने लगातार 12 पॉइंट बनाकर लक्ष्य को पूरी तरह मुकाबले से बाहर कर दिया। उन्होंने सिर्फ 16 मिनट में गेम को अपने नाम करके बढ़त बनाई।

खेल मंत्री ने बधाई के साथ की ईनाम की घोषणा

उसके बाद लक्ष्य ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम अपने नाम कर लिया। उन्हें 21-17 से जीत मिली। उसके बाद तीसरे गेम को भी 21-16 से जीत कर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई।
डबल्स के पहले गेम में चिराग शेट्टी और सात्विक को हार मिली। इंडोनेशिया की मोहम्मद अहसन और केविन संजया सुकामुलजो की जोड़ी ने गेम (सेट) को 17 मिनट में 21-18 से अपने नाम किया, चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए मोहम्मद अहसन और केविन संजया सुकामुलजो की जोड़ी को 23-21 से हराया। इसके बाद तीसरा गेम 21-19 से जीत कर मुकाबला अपने नाम कर लिया, भारत के एचएस प्रणय चोटिल होने के बाद भी सेमीफाइनल में कोर्ट पर उतरे और टीम को जीत दिलाई। डेनमार्क के खिलाफ सेमीफाइनल में पहले चार मैचों के बाद दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं। आखिरी मैच में भारत के एचएस प्रणय के सामने डेनमार्क की ओर से रासमुस गेमके थे। प्रणय ने यह मैच 1 घंटा, 13 मिनट में 13-21, 21-9, 21-12 से अपने नाम किया।

युवा मुख्यमंत्री, विधायक, मेयर…! पत्थरों में अपना भविष्य तलाशते युवा निवर्तमान/वर्तमान सरकारों की नकामी

0

(अतुल अग्रवाल )

हल्द्वानी, उत्तराखंड सरकार के द्वारा प्रदेश में पुलिस विभाग एवं अन्य सुरक्षा बलों में काफी लंबे अरसे से पुलिस के जवानों की कमी को देखते हुये राज्य सरकार के द्वारा पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किए हैं | जिसको लेकर लाखों युवाओ के द्वारा आवेदन किया गया है ,वही बात की जाए तो आवेदन कर्ता परीक्षा को क़्वालीफाइड करने के लिए निरंतर मिनी स्टेडियम में प्रतिदिन व्यायाम एवं अभ्यास करने मिनी स्टेडियम में हजारों युवा युवतियां जा रहे थे , एक युवा के द्वारा बताया गया कि मिनी स्टेडियम प्रबंधन के द्वारा प्रति प्रतिभागी से 300 रूपये वसूले जा रहे थे | वही 15 मई से मिनी स्टेडियम में प्रतिभागियों की पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा फिजिकल परीक्षा लेने के कारण हज़ारों प्रतिभागियों का मिनी स्टेडियम में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है, वही देखा जा रहा है कि हजारों अभ्यर्थी हल्द्वानी के अन्य स्थानों पर अभ्यास करते नजर आ रहे हैं

एमबीपीजी मैदान में पहुंच कर जब प्रतिभागियों से इस संबंध में वार्ता की गई प्रतिभागियों का कहना है कि जहां एक और लाखों शिक्षित युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं ,वही सरकार के द्वारा युवाओं के प्रशिक्षण के लिए कोई उपयुक्त स्थान मुहैया नहीं कराया गया है इस बात को लेकर भी युवाओं में खासा रोष व्याप्त है |

यदि बात की जाए तो वर्ष 2017 में हल्द्वानी को विश्व स्तर पटल पर एक कीर्तिमान पहचान दिलाने के लिए 230 करोड़ की लागत से गौलापार में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया गया था | जो कि वर्तमान में राजनीति के भेट चढ गया है , यदि बात की जाए तो निवर्तमान एवं वर्तमान सरकार की आपसी खींचतान के चलते आज गौलापार स्थित 230 करोड़ की लागत से बना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मात्र सफेद हाथी बन कर रह गया है |

 

वहीं युवाओं का कहना है कि जब अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का लाभ कुमाऊं के युवाओं को नहीं मिल सकता है तो आखिर जनता के पैसे की बर्बादी निवर्तमान एवं वर्तमान सरकार के द्वारा किस आधार पर की गई ,आज अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम दो राष्ट्रीय पार्टियों के वर्चस्व की लड़ाई में भेंट चढ गया है |

जिसका खामियाजा हल्द्वानी के हजारों युवाओं को भुगतना पड़ा है यह वही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम वर्ष 2017 में जनता के टैक्स के पैसो ₹230 करोड़ की लागत से बनाया गया एवं विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपाते नजर आए आज भी वर्तमान सरकार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को युवाओं की सुविधा के लिए खोलने में असमर्थ दिखाई दे रही है, सबसे बड़ा सवाल ही पैदा होता है राष्ट्रीय पार्टियों के वर्चस्व की लड़ाई का खामियाजा आज का युवा भुगत रहा है इसके बावजूद भी निवर्तमान एवं वर्तमान दोनों सरकारे आंखें बंद किए बैठी है ,

आज प्रदेश में युवा मुख्यमंत्री हैं हल्द्वानी शहर में युवा विधायक युवा मेयर इसके बावजूद हजारों युवा पत्थरों में अपना भविष्य तलाशते नजर आ रहे हैं आखिर…

पब्जी गेम : एक हसीना दो दीवाने आपस में भिड़े पुलिस दोनों लाई कोतवाली शांति भंग में चालान

हल्द्वानी, सोशल मीडिया पर शहर के रहने वाली एक युवती ऑनलाइन गेम पबजी खेलने की शौकीन है। करीब दो साल पहले ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उसकी दोस्ती राजस्थान निवासी युवक से हुई। वही एक माह पहले ऑनलाइन गेम के दौरान युवती की दोस्ती मुरादाबाद निवासी अन्य युवक से हो गई। यहां भी दोनों के बीच प्यार की बातें होने लगीं। युवती ने मुरादाबाद निवासी युवक को भी मिलने हल्द्वानी बुला लिया , पबजी गेम खेलने में दोनों युवक प्रोफेशनल लेवल के खिलाड़ी हैं। दोनों का गेम देख युवती उनकी ओर आकर्षित हुई। वह दोनों के साथ गेम खेलने के अलावा प्यार भरी बातें करने लगी। दोनों युवक उसे अपनी प्रेमिका समझ मिलने हल्द्वानी पहुंच गए। शुक्रवार को मुरादाबाद एवम राजस्थान से दोनों ही एक साथ युवती से मिलने हल्द्वानी पहुंच गए जहां युवती के घर के सामने ही गर्लफ्रेंड को लेकर दोनों आपस में भीड़ गये, जिसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस दोनों लड़कों को पकड़कर कोतवाली ले गई इस घटना की सुचना परिवार वालों को दी गई एवं शांति भंग में चालान किया है।

ग्रीन सिटी सर्राफा एसोसिएशन का विस्तारीकरण, नरेश रस्तोगी उपाध्यक्ष, चेतन वर्मा मंत्री पद पर मनोनीत

हल्द्वानी, ग्रीन सिटी सर्राफा एसोसिएशन हल्द्वानी का आज विस्तारीकरण करते हुए अध्यक्ष जसपाल सिंह के दिशा निर्देशानुसार देवाशीष ज्वेलर्स के नरेश रस्तोगी को उपाध्यक्ष एवं प्रिंस ज्वेलर्स के चेतन वर्मा को मंत्री पद पर मनोनीत करते हुए कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया |
एसोसिएशन के महामंत्री घनश्याम रस्तोगी का कहना है कि सरकार ज्वेलर्स को ऊपर टैक्स के ऊपर टैक्स लगाये पड़ी है पहले 2019 में एक परसेंट जीएसटी थी | लेकिन अभी 2022 में तीन परसेंट जीएसटी हमारे ऊपर लागू की गई है ,उसमें हमें सरकार को 3:00 पर परसेंट जीएसटी देनी पड़ रही है ,ग्रीन सिटी सर्राफा एसोसिएशन हल्द्वानी का एक डेलिकेट जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं को एक अपना ज्ञापन देगा, जिसमें हम अपनी सारी बात उसमें रखेंगे |

ठंड़क का अहसास लेने पर्यटक भारी संख्या में पहुँच रहे उत्तराखण्ड़, पहाड़ी कस्बों से लेकर मैदान के शहरों तक में लगा रहा जाम

0

देहरादून, देश के उत्तरी हिस्से इस समय भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं, गर्मी के इस मौसम में पर्यटक उत्तराखण्ड़ के पहाड़ों में ठंडक का अहसास लेने पहुंच रहे हैं, इसबीच मई माह के दूसरे शनिवार से सोमवार तक एक साथ तीन दिन की छुट्टी होने के चलते उत्तराखंड के ज्यादातर पयर्टक स्थल सोमवार तक के लिए पैक हो गए हैं। होटल, रिसॉर्ट शनिवार दोपहर तक ही 90 फीसदी तक बुक हो चले थे। कुछ जगह नई बुकिंग भी नहीं ली जा रही है। इधर, पयर्टकों के रैले से पहाड़ी कस्बों से लेकर मैदान के शहरों में तक जाम की स्थिति बनी रही।

ऋषिकेश में नई बुकिंग बंद
तीन दिन का लंबा वीकेंड होने से तीर्थनगरी ऋषिकेश पर्यटकों से पैक हो गई है। होटल, लॉज, कैंप शत -प्रतिशत बुक हैं। संचालक नई बुकिंग नहीं ले रहे हैं। गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि शनिवार को दोपहर तीन बजे तक ही 10 हजार से अधिक सैलानी राफ्टिंग कर चुके हैं।

ऋषिकेश होटल एसोसिएशन अध्यक्ष विजय बिष्ट ने बताया कि होटल का किराया सामान्य है इसमें किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इधर, चारधाम यात्रा के बीच पयर्टकों की आमद से हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर नेपालीफार्म श्यामपुर से भद्रकाली, तपोवन तक लंबा जाम रहा। हाईवे पर पेयजल, सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं होने यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मसूरी में 90 फीसदी बुकिंग
पर्यटन नगरी मसूरी सहित धनोल्टी, बुरांश खंडा के होटल, रिसॉर्ट अगले तीन दिन के लिए गुलजार हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे तक ही ज्यादातर होटलों में 90 फीसदी तक की बुकिंग हो गई है। उम्मीद है कि वीकेंड से लेकर सोमवार तक मसूरी पैक रहेगी।

वही मसूरी में सुबह से ही पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहा, भीड़ को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। माल पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के भी चालान काटे जा रहे हैं । प्राइवेट बसों को किंक्रेग के पास पार्किंग में रोककर वहां से टैक्सी के माध्यम से पर्यटको को पिक्चर पैलेस व किताब घर भेजा जा रहा है। जिसके प्रति सवारी पचास रुपए लिए जा रहे हैं।May be an image of 3 people, people standing, outdoors and crowd

फोर लेन हाईवे पर लगा जाम
चारधाम यात्रा के साथ ही पहाड़ जाने वाले पयर्टकों का प्रवेश द्वार होने के कारण हरिद्वार में शनिवार को हाईवे पर भी जाम लगता रहा। पहाड़ों की ओर निकलने से पहले अधिकांश यात्री हर की पैड़ी पर स्नान करने के लिए रुकते रहे । जिस कारण गाड़ियों को पार्किंग में लाने को लेकर भी जाम की स्थिति बनी रही।

शनिवार को भी हरिद्वार हाईवे में कई स्थानों पर जाम लगा देखा गया। शंकराचार्य चौक, सर्वानंद घाट, दूधाधारी चौक, सप्तऋषि आदि स्थानों पर जाम के कारण वाहन रेंग रेंग कर चले। हाईवे और फ्लाईओवर बनने के बाद भी वीकेंड पर वाहनों का बहुत अधिक दवाब हाईवे पर देखा गया।

नैनीताल हो गया फुल
शनिवार दोपहर तक ही नैनीताल शहर में 80 फीसदी तक होटल व गेस्ट हाउस फुल हो चुके थे। होटल कारोबारी शाम तक बुकिंग फुल होने की उम्मीद कर रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को रूसी बाईपास में रोका जा रहा है। जहां से सटल सेवा संचालित कर सैलानियों को शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। भीड़ काफी है, लेकिन फिलहाल जाम जैसी स्थिति नहीं है। इधर, पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी में भी सभी होटल, लाज पूरी तरह से पैक हैं।May be an image of 1 person and outdoors

रानीखेत में पेट्रोल पम्प पर लाइन
रानीखेत के लगभग सभी होटल, रिसॉर्ट में बुकिंग फुल चल रही है। बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने से शहर में कई बार जाम की स्थिति बनी रही। खासकर नगर के एकमात्र पेट्रोल पंप के पास सैलानियों, वाहन चालकों को तेल भरने के लिए मशक्कत का सामना करना पड़ा, मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है।

होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने बताया की होटल, रिसॉर्ट में अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत नहीं है, लेकिन बुकिंग फुल होने से होटल, रिसॉर्ट संचालकों ने टैरिफ में दी गई छूट में कटौती अथवा छूट समाप्त कर दी है।

धनोल्‍टी, मसूरी और हरिद्वार में घंटों जाम में फंसे रहे पर्यटक

मसूरी/ हरिद्वार, गर्मी के चढ़ते पारे से बेहाल लोग राहत पाने के लिए लगातार उत्‍तराखंड का रुख कर रहे हैं। वहीं चारधाम यात्रा के कारण भी तीर्थयात्रियों की आवाजाही जारी है। हर सप्‍ताहंत राज्‍य के पर्यटक स्‍थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। इस सप्‍ताहंत भी मसूरी, धनोल्‍टी, हरिद्वार और नैनीताल में हजारों की संख्‍या में लोग पहुंचे हैं। जिससे लगातार जाम लग रहा है। रविवार को धनोल्‍टी, मसूरी और हरिद्वार आने वाले पर्यटक घंटों जाम में फंसे रहे।May be an image of 3 people, people sitting, road and text that says 'TOURIST'

 

मसूरी में जेपी बैंड से जीरो प्वाइंट कैम्पटी रोड तक पांच किमी लंबा जाम लग गया। जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए। इसी तरह माल रोड पर भी एक किमी तक लंबा जाम लग गया। यहां सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। यहां दिनभर जाम के हालात बने रहे। होटल और गेस्ट हाउस में 80 प्रतिशत से ज्‍यादा की आक्यूपेंसी है।
वहीं टिहरी चम्बा-मसूरी रोड पर भी सुरकंडा से धनोल्टी के बीच लंबा जाम लग गया। यहां भी ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई, जिससे यात्री परेशान रहे। पहाड़ों की रानी मसूरी में करीब 350 होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे हैं। इन में आठ हजार कमरों के साथ करीब 25 हजार व्यक्तियों के ठहरने की क्षमता है। मसूरी के सभी होटल पैक होने के बाद भी पर्यटकों की आमद जारी है |
चारधाम यात्रा के बीच सप्‍ताहंत पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बंपर भीड़ उमड़ने से हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। चिलचिलाती गर्मी के बीच जाम में फंसने से श्रद्धालु, पर्यटक और आम यात्री बेहाल हैं। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। रविवार तड़के से ही भारी संख्या में वाहनों के हरिद्वार आने के कारण शहर के अंदर वह हाईवे की सड़कों पर जगह-जगह वाहनों की लंबी कतार लग गई।

यहां तक कि फोरलेन भी वाहनों से पूरी तरह पैक हो गया। उत्तरी हरिद्वार से लेकर मध्य हरिद्वार में सिंहद्वार फ्लाईओवर तक जगह-जगह जाम लगा हुआ है। यह समस्या वीकेंड पर दिल्ली व आसपास के राज्यों से भारी तादाद में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के उमड़ने से पैदा हुई है। हालात ये हैं कि भीषण गर्मी के बीच हाईवे पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं और लोग परेशान हैं,
सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा स्नान के चलते रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ और ज्यादा बढ़ेगी। जिससे सोमवार को भी यातायात व्यवस्था पटरी से उतरनी तय है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि जाम खुलवाने के प्रयास चल रहे हैं। भारी वाहनों को शहर से बाहर ही रोक दिया गया है। चारधाम यात्रियों की भारी भीड़ और वीकेंड पर श्रद्धालुओं व पर्यटकों के बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचने के कारण जाम की स्थिति पैदा हुई है

 

रस्साकशी में भाजयुमो महानगर की टीम विजेता, स्पर्धा में 15 टीमें हुई शामिलMay be an image of 1 person, sitting and standing

देहरादून, भाजयुमो महानगर की ओर से गांधी पार्क में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में 15 टीमें शामिल हुई, जिसमें युवा मोर्चा महानगर की टीम अव्वल रही। रनरअप भाजपा प्रेमनगर कांवली मंडल की टीम रही।

मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट और युवा मार्चा अध्यक्ष अंशुल चावला ने विजेता टीमों का पुरस्कृत किया। मेयर गामा ने कहा कि युवा मोर्चा महानगर की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। आज युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं, युवा इस देश की रीढ़ है, युवाओं को नशे की लत छोड़कर खेलों में आगे बढ़ना चाहिए, ताकि सभी स्वस्थ रहे और देश तरक्की की ओर अग्रसर हो। युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला ने कहा कि युवा मोर्चा आगे आने वाले समय में भी ऐसे ही खेलों का आयोजन करेगा। इस मौके पर युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी, अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, युवा मोर्चा महानगर महामंत्री कुलदीप पंत, समीर डोभाल, साक्षी शंकर, तरुण जैन, शुभम रावत, सत्यम अरोड़ा, दीपक सोनकर, दीपक जेठी, अनमोल राय, अंकित जोशी, अतुल बिष्ट मौजूद रहे।

ऋषिकेश से साइकिल यात्रा कर पर्यावरण के बचाव का संदेश लेकर रुड़की पहुँचे साईक्लिस्टMay be an image of 12 people, people standing and outdoors

ऋषिकेश, ऋषिकेश रेड राईडर्स क्लब के साईक्लिस्ट ऋषिकेश से रुड़की आईआईटी में पहुँचे तथा वहॉं पर रुड़की आईआईटी के प्रबंधन संकाय के प्रोफ़ेसर विनय शर्मा ने सभी रेड राईडर्स का स्वागत किया और आईआईटी कैंपस का भ्रमण कर जानकारी साझा की ।
रेड राईडर्स क्लब के संरक्षक जयेन्द्र रमोला ने बताया कि हमारे राइडर्स साथी प्रात: 4:30 बजे ऋषिकेश नगर निगम से साइकिल यात्रा शुरू की और प्रात: 6:30 बजे 175 साल पहले स्थापित हुआ ऐतिहासिक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ( IIT ROORKEE ) कैंपस में पहुँचे वहाँ पर पीएचडी कर रहे कपिल ने राइडर्स का स्वागत किया ।

रेड राईडर्स लगभग 112 किलोमीटर का सफ़र तय करके प्रात: 11:30 बजे ऋषिकेश पहुँचे ।
प्रोफ़ेसर विनय शर्मा ने कहा कि साइकिल स्वस्थ रहने के लिये सबसे अच्छा साधन है साथ ही उससे प्रयावरण का बचाव भी होता है उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान में यहाँ पर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को आवागमन के लिये केवल साइकिल की ही अनुमति है ।
रेड राईडर्स डा० अपूर्व त्रिवेदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक समृद्ध और हरित वातावरण के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और साइकिल का इस्तेमाल उस दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। जो न केवल वातावरण के लिए अच्छा है अपितु स्वास्थ के लिए भी हितकारी है ।
साइकिल यात्रा में साइकिल यात्रा में रेड राईडर्स क्लब के संरक्षक जितेन्द्र बिष्ट, रेड राईडर्स क्लब के कोच नीरज शर्मा, रेड राईडर्स क्लब के अध्यक्ष दीपक नेगी, मनीष मिश्रा, बूटा सिंह, डा० नीति, देवेन्द्र राजपूत, कुलदीप असवाल, विक्की प्रजापति, विनायक सूद शामिल थे ।May be an image of 9 people, people standing, bicycle and road

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पंचायत साईंपोलू निवासी बिष्ट के खेत का बैगन को मिला तीसरा स्थान, जिप सदस्य ने किया सम्मानित

0

पिथौरागढ़, विकासखंड मुनस्यारी के ग्राम पंचायत साईंपोलू निवासी नरेंद्र सिंह बिष्ट के खेत का बैगन की राज्य में तीसरे स्थान पर आया। आज ग्राम पंचायत की बैठक में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बिष्ट की पत्नी पुष्पा बिष्ट को सम्मानित किया। कहा कि क्षेत्र के किसानों को इनसे प्रेरणा लेकर कृषि तथा बागवानी के क्षेत्र में रोजगार खोजकर कर उल्लेखनीय कार्य के लिए आगे आना चाहिए।
बीते दिनों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में साईपोलू निवासी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने खेत के उत्पादों के साथ भाग लिया।
देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में नरेंद्र का बेगन तीसरे स्थान में आया। कृषि मंत्री तथा निदेशक द्वारा बिष्ट को पुरस्कृत किया गया था।
आज सांईपोलू में आयोजित ग्राम पंचायत की बैठक में जिपं सदस्य मर्तोलिया ने नरेंद्र सिंह बिष्ट की सफलता की सच्ची कहानी सांझा की। महिला स्वयं सहायता समूह के आस पास के सदस्यों को बिष्ट के बगीचे को देखने तथा समझने के लिए नियमित रूप से सफल स्थलों को देखने के लिए रुट चार्ट बनाने को कहा। जिन सदस्य जगत मर्तोलिया ने बिष्ट की पत्नी पुष्पा बिष्ट को इस मौके पर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में बिष्ट परिवार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। इस तरह के किसानों को सम्मानित कर आगे भी सम्मान दिया जाएगा। बैठक के बाद जिला पंचायत सदस्य ने बिष्ट की बागवानी तथा सब्जी उत्पादन के कार्यों को देखा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रमेश सिंह नेगी, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रकाश सिंह गनघरियां, एन. आर. एल. एम. की ज्योति फार्मसिस्ट बीरेंद्र सिंह सयाना सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

गांवों को स्वच्छ एवं साफ़ रखने की अपील का पड़ने लगा असर, सरमोली के लोगों ने की गांव की सफाई

मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की हिमालय क्षेत्र के गांवों को स्वच्छ एवं साफ़ रखने की अपील का असर दिखाई देने लगा है। ग्राम पंचायत सरमोली के महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आज बैठक के बाद अपने गांव की सफ़ाई की। इस मौके पर गांव को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया।
ज्ञात रहे कि बीते सप्ताह ग्राम पंचायत की विशेष बैठक में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से जिपं सदस्य मर्तोलिया ने अपील किया था कि अगर हम अजैविक कूड़ा निस्तारण मैनेजमेंट से करते है,तो हमारा गांव साफ सुथरा हो सकता है।
मर्तोलिया ने कहा कि हिमालय क्षेत्र के इन गांवों का स्वच्छ एवं साफ़ रहना हिमालय ही नहीं विश्व के लिए वेहद आवश्यक है।
इस अपील को धरातल पर उतारने वाला पहला गांव आज ग्राम पंचायत सरमोली बन गया है। महिला स्वयं सहायता समूह की ग्राम संगठन की अध्यक्ष रुकमणी पांगती तथा नौला मां स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष नीमा धर्मसक्तू के नेतृत्व में महिलाओं ने आज गांव में फैले अजैविक कूड़ा को जमा किया। जमा कूड़ा को समुदाय के सहयोग से हल्द्वानी कूड़ा निस्तारण के लिए भेजा जाएगा। इस अवसर इन्द्रा मर्तोलिया, गीता निर्खुपा, चम्पा पांगती, तनुजा पांगती, गीता हरकोटिया आदि मौजूद रहे।May be an image of 4 people, people standing, tree and outdoors

होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 11 लड़कियों सहित 23 गिरफ्तार

0

रूद्रपुर– काशीपुर के कुण्डा थाना क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट  और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का भण्डाफोड़ किया है। टीम ने मौके से 11युवतियों सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गये दो युवतियां नाबालिग निकली। होटल का स्वामी मौके से फरार हो गया। सैक्स रैकेट को संचालित करने में होटल स्वामी की पत्नी की भी संलिप्तता पाई गयी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जिले में अवैध कार्यों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली कि कुण्डा थाना क्षेत्र के जसपुर रोड सरवरखेड़ा स्थित पैराडाईज होटल में काफी समय होटल स्वामी द्वारा अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। होटल में आपराधिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है। जिस कारण वहां से गुजरने वाले युवक युवतियों व स्थानीय लोगों का निकलना दूभर हो रहा है। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने स्थानीय थाना पुलिस की संयुत्तफ टीम के साथ छापामारी की तो होटल में 12युवक व 11युवतियों सहित कुल 23 लोग मौके पर अनैतिक कार्य करते पाये गये। जिनमें से दो युवतियां नाबालिग पायी जाने पर उन्हेें एनजीओ की मदद से आवश्यक कार्यवाही की गयी । पता चला है कि इन नाबालिग युवतियों से उनकी माता ही देह व्यापार का काम करवाती थी। पकड़े गये लोगों में तीन युवक होटल के कर्मचारी पाये गये। मौके से काफी मात्रा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी। पकड़े गये लोगों में परविन्दर सिंह विष्ट पुत्र राम सिंह निवासी पाटी थाना पाटी जिला चम्पावत,विशाल विष्ट उर्फ विक्की पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम कपकोट थाना लमगढा,हिमांशु उर्फ हेम चन्द्र पुत्र सुन्दर लाल निवासी सलिया कोट मुत्तफेश्वर थाना मुत्तफेश्वर जिला नैनीताल ,वैभव चौहान पुत्र राजवीर सिंह निवासी रायपुर थाना जसपुर , करनैल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गाधीनगर चोकी कुण्डेशवरी थाना काशीपुर,हरजोत सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी बगीची थाना जसपुर ,सुखचैन सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह के अलावा कुल 23 लोग शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 16 मोबाइल फोन और 5100 रूपये की नगदी भी बरामद की। मौके से होटल स्वामी वेद प्रकाश चौहान पुत्र रघुनंदन चौहान फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक होटल स्वामी के साथ ही उसकी पत्नी की भी इस मामले में संलिप्तता पायी गयी है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। पकड़े गये युवक युवतियों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि होटल मालिक वेदप्रकाश के साथ मिलकर होटल में अनैतिक कार्य करते हैं। मौके पर अनियमितता पाये जाने पर पकड़े गये युवक युवतियों के विरूद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसंती आर्य,उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी टाण्डा उज्जैन ,भूमिका पाण्डेय ,महिला कांस्टेबल ममता मेहरा,कांस्टेबल नारायण दत्त,कांस्टेबल प्रियंका आर्य,भूपेंद्र सिंह,भूपेन्द्र जीना,टोनेश त्यागी, अमित यादव आदि शामिल थे।