Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 968

राहुल ने किया 132 करोड़ के पुल का शिलान्यास, कहा- बीजेपी आदिवासियों को मिटाने का कर रही काम

0

डूगरपुर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के डूंगरपुर के बेणश्वेर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने 132 करोड़ की लागत से बने पुल का शिलान्यास किया। इसके बाद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सभा स्थल के लिए रवाना हो गए। बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने राजस्थान सरकार के कामों को लेकर तारीफों के पुल बांधी। राहुल ने कहा कि पूरे देश में स्वास्थ्य के मामले में राजस्थान सबसे आगे है। यहां 10 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में होता है। आज अशोक गहलोत मुझे कह रहे थे कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जा रहे हैं जिससे गरीबों और आदिवासियों को ज़बरदस्त फायदा होगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी दो भारत बनाना चाहती है – एक अमीरों के लिए, 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए और दूसरा गरीबों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़े और कमजोरों के लिए। हमें दो भारत नहीं चाहिए, हम एक ऐसा भारत चाहते हैं जहां हर किसी को अपने सपने पूरे करने का मौका मिले। राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमारी अर्थव्यवस्था पर हमला किया है। पीएम ने नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू किया। इसने हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया। पहले यूपीए ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया, बीजेपी और पीएम मोदी ने इसे नुकसान पहुंचाया। आज स्थिति ऐसी है कि देश में युवाओं को नौकरी नहीं मिल सकती।

राजस्थान के बांसवाड़ा के करना गांव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह एक लड़ाई है जो आज भारत में चल रही है। हम लोगों को जोड़ते हैं, वे लोगों को बांटते हैं। हम कमजोरों की मदद करते हैं, वे चुने हुए बड़े उद्योगपतियों की मदद करते हैं। यह 2 विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस की विचारधारा है जो कहती है कि हमें सभी को एक साथ लाकर आगे बढ़ना है, सभी का सम्मान करना है और सभी के इतिहास और संस्कृति की रक्षा करना है। दूसरी तरफ बीजेपी है जो आदिवासियों के इतिहास और संस्कृति को बांटती और मिटाती है। कांग्रेस और आदिवासियों का रिश्ता बहुत पुराना और गहरा है। हम आपके इतिहास की रक्षा करते हैं। हम आपके इतिहास को मिटाना या दबाना नहीं चाहते हैं। यूपीए सरकार के दौरान, हम आपकी जमीन, जंगल और पानी की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक कानून लाए थे।

कुएं के अंदर मिला 12 फीट 8 इंच का शिवलिंग, वाराणसी कोर्ट ने दिया जगह को सील करने के आदेश, मुस्लिम पक्ष ने दावे को नकारा

0

वाराणसी, ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक चले सर्वे का काम खत्म हो गया है। तीसरे दिन सर्वे टीम ने नंदी की मूर्ति के पास के कुएं की पड़ताल हुई। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन का दावा है कि कुएं के अंदर शिवलिंग मिला और वो कब्जे में लेने के लिए सिविल कोर्ट जा रहे हैं। हालांकि हिंदू पक्ष के दावे को मुस्लिम पक्ष ने खारिज कर दिया। वाराणसी में कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष सहायक आयुक्त एडवोकेट विशाल सिंह ने कहा कि हम जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने का प्रयास करेंगे। निर्बाध तरीके से कराया गया सर्वे।

वाराणसी कोर्ट का बड़ा आदेश

शिवलिंग की बरामदगी के बाद हिंदू पक्ष के लोग वाराणसी कोर्ट पहुंचे और उसके बाद कोर्ट की तरफ से जहां शिवलिंग मिला है उस जगह को सील करने के आदेश डीएम और कमिश्नर को जारी किए गए हैं। वाराणसी की अदालत ने डीएम वाराणसी को “उस क्षेत्र को सील करने और क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है। सील किए गए क्षेत्र की सुरक्षा के लिए डीएम, पुलिस आयुक्त, पुलिस आयुक्त और सीआरपीएफ कमांडेंट वाराणसी जिम्मेदार हैं।”

हिंदू पक्ष का दावा-दावेदारी सफल रही

हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदर चतुर्वेदी की तरफ से कहा गया कि भोले बाबा की नगरी में बाबा के दर्शन हर जगह होते हैं। उन्होंने कहा कि एक तालाब है और उसके बीच में जाने का रास्ता नहीं मिल पाया है। इसके साथ ही हिन्दू पक्ष की तरफ से दावा किया गया है कि जो वादा किया था उसमें दावेदारी सफल रही है।

‘हर हर महादेव’ के नारे गूंजने लगा परिसर

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में याचिकाकर्ता सोहन लाल आर्य ने दावा किया कि जिस क्षण चीजें स्पष्ट हो गईं, मस्जिद परिसर में ‘हर हर महादेव’ के नारे गूंजने लगे। उन्होंने कहा किशिवलिंग, जिसकी नंदी प्रतिक्षा कर रही थी। विशेष कुछ नहीं बता सकते हैं, हालांकि मालूम तो सब है। लेकिन जो सोचा गया था उससे ज्यादा परिणाम मिला। आज का दिन बहुत बड़ा है। जैसे ही वो समय सामने आया मस्जिद प्रांगण हर-हर महादेव के नारों से गूज उठा। लोग नाचने लगे। सोहन लाल आर्य ने कहा कि इसके बाद जो पश्चिमी दीवार है वहां 75 फीट लंबा, 15 फीट ऊंचा मलबा है। उसके जांच कमीशन करने की मांग की जाएगी। पश्चिमी भाग के पास के 15 वाले मलबे में अखंड शिलाखंड, देवी-देवताओं की प्रतिमा और ध्वंस सबकुछ मिलेंगे।

मुस्लिम पक्ष ने दावे को किया खारिज

हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने दावा किया कि ज्ञानवापी के वजुखाने में 12 फीट 8 इंचा का शिवलिंग मिला है। उनका कहना है कि ये शिवलिंग के सामने है और पूरा पानी निकालकर देखा गया। मुस्लिम पक्ष ने शिवलिंग मिलने के दावे को पूरी तरह से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के कहने से फैसला नहीं होगा। ऐसा कुछ नहीं मिला है।

सिद्ध पीठ स्थानों से पूरे देश और सनातन संस्कृति को ऊर्जा मिलती है : मुख्यमंत्री

0

अल्मोड़ा, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अल्मोड़ा स्थित श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम् के चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं श्री पीठम् स्थापना महोत्सव में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद खूबसूरत स्थान है।
उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से नहीं आता है बल्कि उसे ईश्वर स्वयं बुला देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सिद्ध पीठ स्थानों से पूरे देश और सनातन संस्कृति को ऊर्जा मिलती है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश आगे बढ़ रहा है जिसके तहत अयोध्या में श्री राम लला का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। इसके अलावा बनारस में भव्य काशी कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2013 की आपदा में केदारनाथ क्षेत्र एवं आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ संकल्प की बदौलत श्री शंकराचार्य जी की समाधि, तीर्थ पुरोहितों का आवास, सरस्वती घाट समेत पूरा केदारनाथ धाम का परिसर भव्य एवं दिव्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ के बाद अब श्री बदरीनाथ धाम में 250 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो चुकी है जिसके बाद श्री बदरीनाथ धाम में भी बहुत तेजी से पुनर्निर्माण काम चल रहा है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 2 साल बाद पुनः विधिवत प्रारंभ हुई है लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा पहुंच गई है। यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर सरकार पूरी तरीके से मॉनिटरिंग कर रही है। मुख्यमंत्री ने देशभर के श्रद्धालुओं को अपील करते हुए कहा कि जो शारीरिक रूप से अभी स्वस्थ नहीं है वह जब तक डॉक्टर ना कहें तो यात्रा प्रारंभ ना करें। उन्होंने कहा कि यात्रा पर जा रहे नौजवान, महिलाओं और बुजुर्गों, मातृशक्ति को आगे आने दें।सरकार यात्रा को और सुव्यवस्थित करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि देशभर के श्रद्धालु यहां आए हैं वह सुरक्षित यहां आए और सुरक्षित जाए उन्हें किसी तरीके से कोई परेशानी ना हो।*

मुख्यमंत्री ने ने कहा कि पहले जो भी घोषणा की गई है उन्हें पूरा किया जा रहा है। कॉमन सिविल कोड को लेकर सभी प्रक्रियाएं पूरी कर दी गई हैं। इसके अलावा अंत्योदय कार्ड धारकों को साल भर में 3 सिलेंडर फ्री करने को लेकर भी कैबिनेट निर्णय दे दिया है।

इस दौरान अल्मोड़ा लोकसभा से सांसद श्री अजय टम्टा विधायक श्री मनोज तिवारी, विधायक श्री मोहन सिंह मेहरा समेत आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

केदारनाथ धाम में सम्पादित हो रही पूजा व्यवस्थाओं को लेकर वायरल हो रहे एक वीडियो पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय का वक्तव्य

0

रुद्रप्रयाग, बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति (BKTC) अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय ने कहा कि कुछ महिला यात्रियों का सोशियल मीडिया में वायरल हो रहा एक वीडियो जो कि वस्तुतः वर्ष 2020 यात्राकाल का है, जब वैश्विक कोरोना महामारी व्याप्त थी। उक्त वर्ष में पूजा/दर्शन आदि हेतु एस0ओ0पी0 (मानक प्रचालन विधि) शासन द्वारा जारी की गयी थी, जिसके अनुपालन में किसी भी प्रकार से मन्दिरों में जलाभिषेक, पूजाएं करना, प्रसाद चढाना, टीका आदि लगाना, मूर्तियों/घण्टियों/वस्तुओं को छूना पूर्णतः प्रतिबन्धित था। इसी एस0ओ0पी0 के तहत श्री धाम में आने वाले यात्रियों को मात्र सम्बन्धित पक्षकारों द्वारा दर्शन उपलब्ध कराये जा रहे थे।

परम्परानुसार श्री केदारनाथ मन्दिर के कपाट प्रातः काल में खुलने एवं सायं काल में कपाट बन्द होने का समय निश्चित है। इस दौरान आदिकाल से चली आ रही समस्त पूजाएं, नित्य-नियम भोग, श्रृंगार एवं धर्म दर्शन की परम्परा अनवरत जारी है। सामान्यतः प्रातः काल में मन्दिर खुलने के बाद सभी श्रद्वालुओं को दर्शन (धर्म-दर्शन) उपलब्ध कराये जाते हैं, जिसमें किसी भी प्रकार का शुल्क/फीस नहीं लिया जाता है। परम्परानुसार श्रद्वालुओं द्वारा श्री केदारनाथ मन्दिर में महाभिषेक, रूद्राभिषेक, षोडषोपचार पूजा, प्रातः कालीन पूजा, सांय कालीन आरती एवं अर्चना पाठ सम्पादित करवाने का विधान है, जो आदिकाल से चली आ रही है। मन्दिर समिति इस व्यवस्था को इस ढंग से सम्पादित करती है कि सामान्य दर्शन (धर्म दर्शन) अनवरत रुप से अबाधित एवं परम्परा को अक्षुण रखते हुए पूजाएं (महाभिषेक, रूद्राभिषेक, षोडषोपचार पूजा, प्रातः कालीन पूजा, सांय कालीन आरती एवं अर्चना पाठ) भी सम्पादित होती रहे। इन पूजाओं के लिए निश्चित समयावधि एवं संख्या मन्दिर समिति द्वारा निर्धारित की जाती है, जो सामान्यतः रात्रि के 12ः00 बजे से 03ः00 बजे के मध्य सम्पादित की जाती हैं। ताकि सामान्य रुप से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो।

पूजाएं (महाभिषेक, रूद्राभिषेक, षोडषोपचार पूजा, प्रातः कालीन पूजा, सांय कालीन आरती एवं अर्चना पाठ) सम्पादित करवाना बाध्यकारी नहीं होती हैं, जो श्रद्धालु स्वेच्छा से पूजाएं, अर्चना एवं पाठ सम्पादित करवाना चाहते हैं, उन्हें ही प्राथमिकता दी जाती है, जिसका सम्पादन मन्दिर समिति के आचार्य एवं वेदपाठीगण करते है। पूजा सम्पादन हेतु श्रद्धालुओं को मन्दिर समिति द्वारा पूजार्थ द्रव्य, जलाभिषेक कलश, प्रसाद, रूद्राक्ष माला आदि दिये जाते हैं, जिसके एवज में श्रद्धालुगण समिति को सम्पादित होने वाले पूजाओं की समय अवधि को ध्यान में रखते हुए एक सहयोग राशि देते हैं।

स्वेच्छिक रुप से सम्पादित पूजाओं के उपरान्त श्रद्धालुओं द्वारा दी गयी सहयोग राशि से भगवान के नित्य नियम भोग, पूजा, प्रसाद, पूजार्थ द्रव्य, भण्डारा, चिकित्सा व्यवस्था, यात्री विश्राम गृह निर्माण एवं रख-रखाव, संस्कृत महाविद्यालयों का संचालन, विद्यालयों में अध्ययरत् छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन आदि की व्यवस्था एवं मन्दिर समिति के पूजारी, अधिकारी, कर्मचारी, सेवाकारों को वेतन उपलब्ध कराई जाती है।

पूजा की उक्त व्यवस्था वर्ष 1939 श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के गठन से चली आ रही है, वरन् इससे पूर्व जब रावल व्यवस्था कायम थी तब से यह परम्परा/व्यवस्था चली आ रही है, जिसकी अपनी धार्मिक मान्यता एवं परम्परा है, जिसका निर्वहन करना मन्दिर समिति के अधिनियम के तहत भी उल्लिखित है।

श्री केदारनाथ धाम में जो यात्री/श्रद्धालुगण दर्शन करते हैं, उनके द्वारा भगवान को अर्पित किये जाने वाले पूजार्थ द्रव्य वे बाजार से क्रय करते हैं। जिसका नियंत्रण समिति के अधीन नहीं रहता है।

कोरोना काल को छोड कर सामान्य स्थिति में मन्दिर में प्रवेश वाले श्रद्धालुगणों का विभिन्न पूजा/दर्शन स्थलों यथा गर्भगृह, पार्वती जी, श्री लक्ष्मी नारायण आदि स्थानों में टीका चन्दन समिति के आचार्य, वेदपाठी गणों द्वारा मंत्रोचार के साथ किया जाता है तथा श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं ली जाती है, श्रद्धालुओं द्वारा स्वेच्छा से धनराशि दान पात्रों में धनराशि अर्पित की जाती है, जिसकी निगरानी समिति के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्वयं एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से की जाती है। परन्तु कोरोना काल में एस0ओ0पी0 के तहत ये सभी प्रक्रियाएं बाधित थी।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम यात्रा वर्ष 2022 : 360882 पहुँची तीर्थयात्रियों की संख्या

रुद्र्प्रयाग, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुताबिक 16 मई तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का 360882 पहुँची |

दर्शनार्थियों एवं तीर्थयात्रियों की संख्या

1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 16 मई शाम तक 160728

•श्री बदरीनाथ धाम 16 मई शाम 4 बजे तक- 15735

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 16 मई शायं तक 200154
• श्री केदारनाथ धाम 16 मई शाम 4 बजे तक 13486

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 360882

जनसम्पर्क किसी भी संगठन के विकास की आधारशिला हैः एम नागराज

0

देहरादून। जनसम्पर्क किसी भी संगठन के विकास की आधारशिला है यह बात भारत सरकार के उपक्रम हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हडको) निदेशक एम नागराज द्वारा पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, देहरादून चैप्टर के आये प्रतिनिधियों से जनसम्पर्क के महत्व में अपने विचार व्यक्त करते वे कही उन्होने कहा इस समय हडको पूरे भारत वर्ष हाउसिंग एवम इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सहयोग कर रहा है और हडको का जनसम्पर्क विभाग इन कार्यों को आमजनों तक पहुॅचाने के लिये कार्य कर रहा है, साथ ही पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, देहरादून चैप्टर को हडको की तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही गयी।

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल द्वारा उत्तराखण्ड में सोसाइटी द्वारा जनसम्पर्क के क्षेत्र में चलायी जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तृत अवगत कराया। इसके पश्चात् पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, देहरादून चैप्टर द्वारा एम नागराज को स्मृति चिन्ह कर सम्मानित किया। इस अवसर पर हडको मुख्यालय के पी0आर0 विभाग की महाप्रबंधक श्रीमती उपिंद्र कौर को भी प्रतीक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर इस अवसर पर हडको के कार्यकारी निदेशक डॉ आलोक जोशी एवम नरेंद्र कुमार सह महा प्रबंधक,  संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रबन्धक, देहरादून तथा पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, देहरादून चैप्टर सचिव अनिल सती, पुष्कर नेगी, आकाश एवं वैभव गोयल उपस्थिति थे।

बड़ी खबर : ओखलकांडा के नालसन में शादी समारोह में फायरिंग के दौरान दूल्हे को लगी गोली

0

घायल “दूल्हे को पाटी अस्पताल में कराया गया भर्ती हालत गंभीर”

(चंदन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, भीमताल धारी- ओखलकांडा के नालसन में एक शादी समारोह में अज्ञात के द्वारा हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे को गोली लग गई जिसमें देवीधुरा के रहने वाले लक्ष्मण सिंह लमगड़िया घायल हो गया । पूरा मामला ओखलकांडा ब्लॉक के नालसन का बताया जा रहा है, जहां पर नालसल गांव में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के ऊपर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग के दौरान गोली मार दी गई, जिसमें दूल्हे के पीठ में गोली लग गई ।जिसके बाद शादी में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में दूल्हे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी में भर्ती कराया गया।इसके बाद डॉक्टरों ने दूल्हे को हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया है। एसडीएम धारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जानकारी उनके संज्ञान में आई है। पुलिस और राजस्व निरीक्षक इस पूरे मामले की जांच करेंगे और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल अभी किसी भी व्यक्ति के नाम से कोई तहरीर पुलिस या राजस्व निरीक्षक के पास नहीं आई है।

सरमोली के 25 गांवों को चरस से मुक्त करने के लिये कार्यशाला का हुआ आयोजन

0

+अपने गांव को चरस मुक्त करने वाले ग्राम प्रहरी को मुनस्यारी रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

+जिप सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि ग्राम प्रहरी हमारा सूचना देने वाला धरातल का एकमात्र भरोसेमंद स्रोत है। उसके बिना यह अभियान कभी भी सफल नहीं हो सकता है।

पिथौरागढ़(मुनस्यारी), जिला पंचायत वार्ड सरमोली के 25 गांवों को चरस से मुक्त करने के लिए आज यहां कार्यशाला आयोजित की गई। तय किया गया है कि बेनाप भूमि में उगने वाले भांग को ग्राम प्रहरी स्वयं नष्ट करेंगे।नाप भूमि में उगने वाले भांग को भूमिधर द्वारा नष्ट नहीं किए जाने पर के उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इसके लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
विकासखंड के सभागार में आयोजित कार्यशाला जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की अध्यक्षता में हुई। मर्तोलिया ने कहा कि युवा पीढ़ी चरस के नशे से अपना जीवन बर्बाद कर कर रही है। इसलिए भांग की खेती ग्राम स्तर पर रोका जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी तथा जनप्रतिनिधि गांव स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाकर आम जनता को इसके लिए जागरूक करेंगे।
कार्यशाला में तय किया गया कि अगर नाप भूमि पर कहीं पर भी भांग के पौंध दिखेगा तो ग्राम प्रहरी सूचि बनाकर राजस्व तथा नागरिक पुलिस को सौंपेंगे, उसके बाद उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी।
बेनाप भूमि पर भांग का पौंध दिखा तो ग्राम प्रहरी पर कार्यवाही होगी। बैठक में तय किया गया है कि ग्राम स्तर पर भांग की खेती तथा चरस के कारोबारियों पर ग्राम प्रहरी नजर रखेंगे और उनकी सूची तैयार कर पुलिस महकमे को सौंपेंगे।
बैठक में तय किया गया कि प्रथम चरण में इस जिला पंचायत की 25 गांव को चरस से मुक्त करने का अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग भी पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी से की जाएगी।
बैठक में जिन दुकानों से चरस की बिक्री की जा रही है उनकी भी सूची तैयार की जाएगी। इसके लिए एलआईयू की मदद भी ली जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने अपील किया कि क्षेत्र की जागरूक जनता एवं जनप्रतिनिधि इस अभियान में खुलकर सामने आकर पुलिस व प्रशासन की मदद करे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को इस नशे से बर्बादी से बचाने के लिए सभी को सहयोगात्मक भूमिका में आना चाहिए।

बैठक में नायब तहसीलदार राम प्रसाद आर्य, कोतवाल एसएस विश्वकर्मा, राजस्व उप निरीक्षक दिनेश भण्डारी, कांस्टेबल मनोज, सामाजिक कार्यकर्ता महेश रावत आदि मौजूद रहे।

बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्‍था की डुबकी, हरिद्वार में उमड़ी भारी भीड़

0

हरिद्वार, तीर्थ नगरी हरिद्वार में बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह से ही हर की पैड़ी समेत आसपास के गंगा घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मनसा देवी और चंडी देवी के दर्शन को भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से यातायात प्लान भी जारी किया गया है। सोमवार को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक जिले में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान और दान पुण्य करने से मनोकामना पूरी होती है। विशेष पुण्य फल प्राप्त होता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस बार साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा है, हालांकि स्थानीय स्तर पर इसका असर नहीं है।
हिंदू पंचांग के अनुसार इसी पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था और इसी तिथि को कठिन साधना के बाद बुद्धत्व प्राप्त किया था। भगवान बुद्ध भगवान विष्णु के नौवें अवतार हैं। बुद्ध पूर्णिमा पर्व के दौरान हरिद्वार में ललतारो पुल से शिवमूर्ति तक के क्षेत्र को जीरो जोन बना दिया गया है।

यातायात का दबाव बढ़ जाने पर पुल जटवाड़ा, ज्वालापुर से आने वाले विक्रम, आटो रिक्शा रानीपुर मोड़, देवपुरा होते हुए बस स्टेशन/रेलवे स्टेशन शिवमूर्ति तिराह से डायवर्जन यू-टर्न तुलसी चौक की ओर करते हुए कनखल की ओर और ज्वालापुर की तरफ जाने वाले विक्रम व आटो रिक्शा को मायापुर फायर सर्विस से देवपुरा चौक होते हुए रानीपुर मोड़ से बीएचईएल व ज्वालापुर भेजा जा रहा है।

बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/आटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड़, देवपुरा होते हुए बस स्टेशन/रेलवे स्टेशन शिव मूर्ति तिराहे से डायवर्जन यूटर्न तुलसी चौक की ओर करते हुए कनखल की ओर तथा ज्वालापुर की तरफ जाने वाले विक्रम/आटो रिक्शा को मायापुर फायर सर्विस से देवपुरा चौक होते हुए रानीपुर मोड़ से बीएचईएल व ज्वालापुर जा रहे हैं। हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते श्री गंगा सभा और पुलिस प्रशासन को व्यवस्था बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

जनता से मिले सीएम और बाबा का आर्शीवाद भी लिया

0

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद नैनीताल भ्रमण के दूसरे दिन (रविवार) को नैनीताल क्लब में सुबह से ही आम जनता की समस्याओं को सुना। इसके उपरांत सड़क मार्ग से होते हुए भीमताल विकासखंड के क्षेत्रांतर्गत भवाली मंदिर कैंची धाम मे पहुंचकर बाबा नीब करोरी महाराज जी के दर्शन करते हुए ध्यान योग पूजा अर्चना की व प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। श्री धामी ने मंदिर में आए भक्तों से वार्ता की व मंदिर के पुजारी से मंदिर परिसर में पानी, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि भक्तों को मन्दिर परिसर मे किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए आवश्यक कार्य करने की बात कही। इसके उपरांत सुबह 11:22 बजे हेलीपैड घोड़ाखाल से रुद्रपुर के लिए प्रस्थान किया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, विधायक श्रीमती सरिता आर्य, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, एसडीएम धारी योगेश मेहरा, जिला प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, ईओ नगर पालिका नैनीताल, अधिकारी,अनिल कपूर डब्लू, भावना मेहरा, पार्टी कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी एवं भक्तजनों का भारी जनसमूह उपस्थित रहा।

मदद के नाम पर युवक ने महिला का ATM कार्ड बदला, 75 हजार रुपये की खरीदारी कर ली

0

आटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) में रुपये निकालने गई एक महिला का युवक ने मदद के नाम पर कार्ड बदल लिया और कार्ड के जरिए 75 हजार रुपये की खरीदारी कर डाली।महिला को जब इसका पता चला तो पहले उन्होंने आनलाइन कार्ड ब्लाक करवाया और बाद में थाने पहुंच आवेदन दिया।

पुलिस ने जब सुनवाई नहीं की तो महिला ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर दी।जिसके बाद पुलिसकर्मी हरकत में आए और मामले में केस दर्ज किया।

लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी 60 वर्षीय अंजली धर्पे निवासी राजारामनगर है।महिला प्रापर्टी ब्रोकर है।घटना एबी रोड स्थित एटीएम पर नवंबर 2021 की है।महिला पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन कर रही थी।तीन बार कोशिश करने के बाद भी जब एटीएम से रुपये नहीं निकले तो वहां खड़ा एक लड़का मदद के लिए आगे आया और महिला से एटीएम लेकर दस हजार रुपये निकालकर दे दिए।

बदले में महिला का कार्ड रख किसी मनीकांत दवले का कार्ड थमा दिया, जो कि एसबीआइ का निकला।उस समय महिला को पता नहीं चला कि कार्ड बदल गया है।एक घंटे के बाद जब महिला को बैंक खाते से राशि निकलने के मैसेज मोबाइल फोन पर आए तो महिला चौंक गई।इसके बाद तुरंत महिला ने आनलाइन कार्ड को ब्लाक करवाया।बैंक स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि खाते से 75 हजार रुपये निकाले गए।

तीन ट्रांजेक्शन हो चुके थे, चौथे ट्रांजेक्शन में महिला को मोबाइल पर मैसेज आया था।युवक ने देवास नाका स्थित हाइवे टायर्स से टायर खरीदे थे व सुप्रीम आटो पंप पर कार्ड का उपयोग किया था।एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में आरोपित युवक कार्ड बदलते हुए साफ नजर आ रहा है।महिला ने पहले कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया था।सुनवाई नहीं होने पर सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की।इसके बाद पुलिस पर दबाव बना और घटना स्थल लसूड़िया थाने में होने से यहां अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 420 में पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज किया।