Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 967

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा को लेकर कोर्ट में दायर हुई याचिका, ईदगाह मस्जिद परिसर को सील करने की मांग

0

लखनऊ, मथुरा के शाही ईदगाह का मसला भी अब गहराने लगा है। वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद की तर्ज पर मथुरा की शाही ईदगाह के सर्वे की मांग की जा रही है। इस संबंध में मथुरा की जिला अदालत में प्रार्थना पत्र दिए गए। कोर्ट ने सुनवाई की तारीख एक जुलाई तय की है। वहीं अब ईदगाह मस्जिद परिसर को सील करने के लिए भी मथुरा की अदालत में एक याचिका दायर की गई है। हिंदू याचिकाकर्ता की तरफ से दावा किया गया है कि अगर परिसर को सील नहीं किया गया तो गर्भगृह और अन्य पुरातात्विक मंदिर के अवशेष क्षतिग्रस्त या हटाए जा सकते हैं।

मथुरा की अदालत में दो याचिकाएं दायर की गईं। शासकीय अधिवक्ता संजय गौर ने बताया कि सिविल जज (सीनियर डिविजन) ज्योति सिंह की अदालत में भगवान श्रीकृष्ण विराजमान की तरफ से मनीष यादव तथा दिनेश नामक एक अन्य व्यक्ति ने ये याचिकाएं दायर कीं। मनीष यादव ने अदालत से निषेधाज्ञा आदेश भी जारी करने की गुजारिश की ताकि शाही मस्जिद ईदगाह के अंदर कथित हिंदू मंदिर के निशानों को बचाया जा सके, क्योंकि इस बात की आशंका है कि दूसरा पक्ष ईदगाह के अंदर मौजूद इन निशानों को मिटा सकता है जिससे इस याचिका का मूल्य उद्देश्य ही समाप्त हो जाएगा। गौरतलब है कि यह मामला इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष भी पेश किया गया था।

ईदगाह मस्जिद का सर्वे कराने की भी मांग।

आवेदन “मस्जिद परिसर में हिंदू कलाकृतियों और प्राचीन धार्मिक शिलालेखों के अस्तित्व” का निर्धारण करने के लिए “ज्ञानवापी मस्जिद की तर्ज पर” साइट के मूल्यांकन के लिए एक वकील आयुक्त की मांग करता है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित सभी मामलों को चार महीने के भीतर निपटाने का निर्देश दिए जाने के एक दिन बाद, सिविल जज (सीनियर डिवीजन), मथुरा की अदालत में आवेदन दायर किया गया था।

यूपी के मंत्रियों के साथ पीएम मोदी की मैराथन बैठक, मिशन 2024 के लिए दिया अहम् संदेश

0

लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात लखनऊ में है। अपने लखनऊ प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ और उनके 52 मंत्रियों से मुलाकात की। मंत्रियों के साथ पीएम मोदी की चर्चा काफी लंबी रही। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्री यानी कि केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मंत्रियों को क्या संदेश दिया, इसको लेकर अब तक आधिकारिक बयान तो नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि 2024 की तैयारी के लिहाज से यह बैठक काफी अहम रही है। बैठक करीब 4 घंटे तक चली जिसमें उन्होंने मंत्रियों को चाल तथा चरित्र को ठीक रखने का सबक दिया है।

योगी के मंत्रियों को पीएम मोदी ने व्यवहार और संवाद में संयम रखने को कहा तथा आक्रोश से दूर रखने के लिए रहने की भी हिदायत दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7:00 बजे लखनऊ पहुंचे थे जहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ में उनके सम्मान में रात्रि भोज रखा था। खबर के मुताबिक मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों से एक-एक कर संवाद किया है। मोदी ने ट्विटर पर एक सामूहिक फोटो ट्वीट किया और लिखा कि यूपी मंत्रिमंडल के साथ व्यापक संवाद व अन्य सुशासन को आगे बढ़ाने में नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा किया |
नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों को ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने क्षेत्र में गुजारने की हिदायत समेत कई गुर दिए। प्रधानमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल स्थित लुम्बिनी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत के बाद कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उसके बाद वह लखनऊ पहुंचे। मोदी ने मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई बैठक में राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ विस्तार से बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने सरकार के कामकाज को और बेहतर बनाने तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर अपनी बात रखी। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा समय अपने क्षेत्रों में गुजारें और विकास योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सुशासन से ही सत्ता के रास्ते खुलते हैं, सभी मंत्री जनता की सेवा के प्रति और भी ज्यादा समर्पण दिखाएं।

टूटा जनता का धेर्य : 20 मीटर पैदल चलकर पहुंची तहसील मुख्यालय, 15 दिनों में मार्ग निर्माण नहीं तो होगी सामूहिक भूख हड़ताल

0

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), क्वीरीजिमिया, सांई पोलू के लिए मोटर मार्ग की मांग को लेकर आज जनता सड़क में उतर आई। 75 साल से सड़क का इंतजार रही जनता का आज धेर्य टूट गया। 20 मीटर पैदल चलकर तहसील मुख्यालय पहुंची जनता ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर मार्ग निर्माण का मार्ग प्रशस्त नहीं हुआ तो गांव में बैठकर सामूहिक भूख हड़ताल की जाएगी। उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
जुलूस प्रदर्शन में ग्रामीणों ने मोटर मार्ग के समर्थन में नारेबाजी भी की। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया, क्वीरीजिमिया के ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह क्वीरीयाल, साईंपोलू के ग्राम प्रधान राम सिंह नेगी, पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह देवा के नेतृत्व में ग्रामीण शिशु मंदिर के निकट जमा हुए हाथ में बैनर और नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने शिशु मंदिर से लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार ने निर्माण के लिए तत्काल कदम नहीं उठाया तो गांव की जनता गांव में ही सामूहिक भूख हड़ताल सत्याग्रह करेगी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि सरकार को गहरी निंद्रा से जगाने के लिए आज से आम जनता ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक सरकार को चैन से नहीं बैठने दिया जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी की प्रतिनिधि के रूप में पहुंची पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा धामी ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक मोटर मार्गों के निर्माण के संघर्ष में आम जनता के साथ हमेशा विधायक खड़े रहेंगे।
इस मौके पर आयोजित सभा को क्लीन के ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह क्वीरीयाल, मल्ला जोहार विकास समिति के अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मसक्तू ने सभा को संबोधित किया। सभा का संचालन कर रहे पूर्व ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह देवा ने सड़क की मांग को लेकर 75 साल से किए जा रहे संघर्ष का ब्यौरा भी रखा।
सभा के पश्चात उपजिलाधिकारी बीएस फोनिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। गया इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान गंगा रावत ,पान सिंह पछाई, राजू पछाई, भगत सिंह पछाई, दुर्गेश सिंह क्वीरीयाल, रंजीत, लक्ष्मी देवी, भावना क्वीरीयाल, हेमा देवी, दीपा देवी, आदि मौजूद रहे।

बनबसा में प्रबुद्धजनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक

0

‘जोशी ने कहा- 31 मई को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान हो, यह हमारा लक्ष्य’

बनबसा, चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के लिए होने जा रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बनबसा मंडल द्वारा आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि 31 मई को भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान हो, यह हमारा प्रथम लक्ष्य होगा। उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीत रहे हैं बस हमको जीत का अंतर बढ़ाना है।
समान नागरिक संहिता को लागू करने की घोषणा को पूरा करने का काम मुख्यमंत्री धामी ने किया। हमारी सरकार कोरी घोषणा नहीं करती, हम जो कहते हैं, वह करते हैं। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अधिक से अधिक घरों में पार्टी का झंडा लगाए। उन्होंने पूर्व सैनिकों से कहा कि मैं फ़ौज में था, मैंने बहुत फ़्रंट रूट किए और पूछा कि क्या आपने भी किए?
गणेश जोशी ने कहा कि हमारे कप्तान पुष्कर सिंह धामी को चम्पावत से भारी मतों से विजयी बनाना है। उन्होंने कहा कि पुष्कर धामी जनता के बीच ऐसे घुल जाते हैं जैसे चाई में शक्कर। उन्होंने कहा कि यहाँ की जनता ने मन बना लिया है कि जीत के सभी रिकोर्ड तोड़ेंगे। इस अवसर पर मंत्री ने कई घरों में पार्टी के झंडा भी लगाया।
बैठक के दौरान बनबसा मंडल के अध्यक्ष संदीप पाठक, पूर्व क़ाबीना मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, भाजपा के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, ललित वर्मा, शंकर लाल वर्मा, संजय जोशी, भारत भंडारी, सुभाष थपलियाल, शकील अहमद, मोनु ठाकुर, ललित चंद, जगत भिताड़ी, अभिषेक गोयल, शनि वर्मा, उमेश भट्ट, विजय भट्ट, रुक्मणी उनियाल, संजय ठाकुर, नंदन सिंह खड़ायत आदि उपस्थित रहे।

स्वर्गीय राजेन्द्र धस्माना की स्मृति में उनके पैतृक गांव में बनेगा भव्य साहित्य एवं कला केंद्र

0

“प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय राजेन्द्र धस्माना की छठी पुण्य तिथि पर एकेश्वर के मलेठी गांव में किया गया आयोजन”

पौड़ी, नब्बे के दशक में भारतीय दूरदर्शन के समाचार संपादक रहे, गांधी वांग्मय के अंतिम दस अध्यायों के मुख्य संपादक रहे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय राजेन्द्र धस्माना की छठी पुण्य तिथि के अवसर पर आज उनके पैतृक ब्लॉक एकेश्वर के मलेठी गांव में राजेंद्र धस्माना स्मृति का आयोजन किया गया। सामाजिक व साहित्यिक संस्था मेरु मुल्क व उनीता धस्माना के संयुंक्त तत्वाधान में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में अथितियों और राजेन्द्र धस्माना के साथ रहे लोगों ने उनके साहित्य, पत्रकारिता, सामाजिक सरोकारों व उनके जीवन के अनेक अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला।
पौड़ी गढ़वाल में एकेश्वर ब्लॉक के सतपुली में आज प्रातः सबसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड व गढ़वाल संसद तीरथ सिंह रावत, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, गढ़वाल के प्रसिद्द लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, परिवर्तन पार्टी के नेता पीसी तिवारी व जेएनयू की प्रोफेसर व स्वर्गीय राजेन्द्र धस्माना की छोटी बहन उनीता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि स्वर्गीय राजेन्द्र धस्माना वास्तव में हमारे राज्य की अमूल्य निधि थे। जिन्होंने उत्तराखंड को देश की राजधानी दिल्ली में एक अलग पहचान दी। रावत ने कहा कि वे जीवन भर दिल्ली में रहे लेकिन उनकी आत्मा व मन हमेशा गढ़वाल में रहता था। उन्होंने कहा कि उनका जो योगदान साहित्य ,पत्रकारिता व राज्य निर्माण में था उसको आज की व भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है और इसके लिए किए जा रहे प्रयासों में वे अपना पूर्ण सहयोग देंगे।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राजेन्द्र धस्माना निर्भीक व फक्कड़ प्रवृत्ति के थे। साथ ही वह साफ दिल के व्यक्ति थे। उन्होंने उत्तराखंड के 1994-95 के आंदोलन के दौरान राजेन्द्र धस्माना जी की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे मुज्जफरनगर कांड के पीड़ितों के बयान व साक्ष्य पूरे गढ़वाल में जा कर एकत्रित कर रहे थे तो अचानक वे लोक गायक चंद्र सिंह राही जी के साथ मेरे घर पहुंच गए। मेरे पिताजी जो उनके रिश्ते में चाचा लगते थे और उनके हम उम्र भी थे। उनकी उनसे बहुत छनती थी। उस दौरान उनकी दो तीन घंटे तक बात होती रही। मैंने उनसे प्रणाम करके मुलाकात की तो वे मुझसे केवल इतना बोले अरे सूर्यकांत तुम मुलायम सिंह को समझाते क्यों नहीं ? और फिर वे पिता जी से गप शप करने लगे।
उनके जाने के बाद मुझे पिताजी ने बताया कि कई लोगों ने उनको हमारे यहां आने के लिए मना किया, किंतु उन्होंने कहा मैं अपने युवाकाल में उनके साथ काफी दिन रहा और वहां जरूर जाउंगा। धस्माना ने कहा कि केंद्र सरकार के दूरदर्शन के संपादक होते हुए वे जंतर मंतर पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल हो जाते थे। जन सरोकारों के लिए ये उनकी निर्भीकता भी थी और अपने लोगों के लिए लगाव भी।
प्रसिद्द लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने उनके साहित्य कविता नाटक के क्षेत्र में योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉक्टर योगेश धस्माना ने राजेन्द्र धस्माना के गांधी पर किये गए कार्य व गांधी वांग्मय के अंतिम दस ग्रंथों के मुख्य सम्पादन पर संस्मरण सुनाए। रंग कर्मी वेद प्रकाश बेदवाल, स्वरूप धस्माना व शैलेन्द्र मैठाणी ने भी स्वर्गीय राजेन्द्र धस्माना के कृतित्वों पर प्रकाश डाला।
समारोह में यह तय किया गया कि स्वर्गीय राजेन्द्र धस्माना की बहन उनीता की देख रेख में उनके पैतृक गांव बगयाली में एक साहित्यिक व सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की जाएगी। जहां राजेन्द्र धस्माना जी व उत्तराखंड के अन्य साहित्यिक सांस्कृतिक व कला के क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों के कार्यों को संकरक्षित करने व उनका प्रचार प्रसार करने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध रंगकर्मी गणेश कुकसाल ने किया।

केदारनाथ धाम में बदले मौसम के बीच श्रद्धालुओं का तॉता यात्रियो को मिल रहा जिला प्रशासन की वेहतर यात्रा ब्यवस्था का लाभ

0
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के पहुंचने का शिलशिला लगातार जारी है। 11 दिन में अब तक रिकॉर्ड 2 लाख से अधिक यात्री बाबा के दर्शन कर चुके है। यात्रियो की बड़ती संख्या को देखते हुये जिला प्रशासन वेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये रात दिन एक किये हुये है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरा प्रशासनिक अमला  यात्रियों को सुगम यात्रा कराने में जुटा हुआ है।
“बड़ती यात्रियों की रिकार्ड भीड़ को देखते हुए स्वयं जिलाधिकारी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिये मोर्चा संभाले हुए है ‘।
कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 16 मई  तक  200154 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं । इस बार रिकार्ड बड़ती श्रद्धालुओं की सख्या  जिला प्रशासन के सामने सफल सुगम यात्रा संचालित करना बड़ी चुनौती बन गई, शुरुआती कुछ अब्यवस्थाओं के बाद इन दस दिनों में जिला प्रशासन वेहतर यात्रा संचालन में  कामयाब रहा । स्वयं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सुगम केदारनाथ यात्रा संचालित करने को मोर्चा संभाले हुए है यात्रियों की सुविधा व यात्रा को सुचारु संचालित करने में वे विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है।अब श्रद्धालु अच्छे से कर सकेंगे बाबा केदार के दर्शन, एक दिन में सिर्फ 13000  यात्री जाएंगे धाम - Padhle India
केदारनाथ धाम मे चिकित्सा सुविधा, पेयजल, विद्युत, सुरक्षा व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
आज केदारनाथ धाम में  20738 श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। बदलते मौसम के कारण धाम में हो रही बर्फबारी के बीच भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों को पहुंच रहे है।

710 रुपये तक जा सकते हैं SBI के शेयर, आ सकती है 56% तक की तेजी

0

सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों पर नजर रखने वाले एनालिस्ट्स का कहना है कि बैंक के शेयर 710 रुपये तक जा सकते हैं।

यानी, मौजूदा शेयर प्राइस से बैंक के शेयरों में 56 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि SBI के शेयर अट्रैक्टिवली वैल्यूड हैं। एसबीआई के शेयरों को ट्रैक करने वाले एनालिस्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में एक्सपैंशन देखने को मिलेगा।

बैंक के शेयरों के लिए 710 रुपये का टारगेट
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में IIFL सिक्योरिटीज ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों के लिए 710 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस को बैंक के वैल्यूएशंस काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं। एसबीआई के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2.27 फीसदी की तेजी के साथ 455.15 रुपये पर बंद हुए हैं। मौजूदा शेयर प्राइस से बैंक के शेयरों में 56 फीसदी का उछाल आ सकता है। वहीं, एक्सिस सिक्योरिटीज ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों के लिए 665 रुपये का टारगेट दिया है। जबकि ICICI सिक्योरिटीज ने बैंक के शेयरों के लिए 673 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

CLSA ने बैंक के शेयरों को दिया 660 रुपये का टारगेट
नोमुरा इंडिया ने बैंक को लेकर कहा है कि लोन ग्रोथ ने पॉजिटिवली सरप्राइज किया है और बैंक के स्टॉक के लिए यह इम्प्रूवमेंट बेहद अहम होगा। ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के शेयरों के लिए 615 रुपये का टारगेट तय किया है। वहीं, CLSA ने एसबीआई के शेयरों को बैंकिंग सेक्टर में अपने टॉप पिक्स में से एक में रखा है। ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के शेयरों के लिए 660 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। सरकारी बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 41.27 फीसदी बढ़कर 9,113.53 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 6,450.75 करोड़ रुपये था।

ब्रोकरेज हाउस के टॉप पिक में शामिल है SBI का शेयर
ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि ज्यादातर बड़े प्राइवेट बैंकों की तरह ही रिकवरीज, स्लीपेज से कहीं ज्यादा रहे हैं, जिससे बैंक का ग्रॉस NPA कम रहा है। ब्रोकरेज हाउस ने सरकारी बैंक के शेयरों के लिए 600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं, निर्मल बांग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का शेयर, उनके टॉप पिक्स में से एक है। ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के शेयरों के लिए 626 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

मौसम ने बदली करवट और आंधी का कहर चला राजधानी में

0

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट बदल ली। जिसका असर पूरे राज्य में देखने को मिला। पहाड़ों पर बारिश हुई तो वहीं राजधानी देहरादून में तेज आंधी आई। इस बीच मौसम का कहर देखने को मिला। आंधी के चलते राजपुर थाना क्षेत्र में एक वाहन पर विशालकाय पेड़ गिर गया। हादसे में पांच लोग गंभीर घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वहीं पिथौरागढ़ में भी बारिश और आंधी ने कहर बरपाया है। कहीं पेड़ गिरे है तो कहीं छत उड़ने की खबर है।
सोमवार शाम आई तेजी आंधी के दौरान ओल्ड मसूरी और मसूरी रोड पर एक-एक पेड़ सड़क पर गिर गया। ओल्ड मसूरी रोड पर जिस वक्त पेड़ गिरा, तब वहां से बिजली विभाग के ठेकेदार के सात कर्मचारी ट्रैक्टर-ट्राली से गुजर रहे थे। वह पेड़ की चपेट में आ गए। इनमें तीन को ज्यादा चोट आई है।
राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि तेज आंधी के दौरान ओल्ड मसूरी और मसूरी रोड पर पेड़ गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पता लगा कि ओल्ड मसूरी रोड पर जो पेड़ गिरा है, उसके नीचे ट्रैक्टर-ट्राली सवार लोग दब गए। पुलिस ने अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर बुलाकर पेड़ कटाए और घायलों को एंबुलेंस से दून अस्पताल भिजवाया। घायलों में अजय, विनोद, रजनीश को ज्यादा चोट आई है। उन्होंने बताया मौके पर पेड़ काटकर हटाने में करीब आधे घंटे का वक्त लग गया। इस दौरान मसूरी मार्ग और ओल्ड मसूरी मार्ग पर ट्रैफिक बाधित हो गया है।
बताया जा रहा है कि वहीं उच्च हिमालयी जिले पिथौरागढ़ में आंधी-पानी के काफी नुकसान पहुंचा है। धारचूला और मुनस्यारी में भारी बारिश हुई। बंगापानी तहसील में तेज हवाएं चलने से गोरी नदी पर बने पैदल पुल की रैलिंग टूट गई। धारचूला मेें भारी बारिश और ओलावृष्टि से नालियों का पानी सड़कों पर बहा। एक दर्जन से अधिक दुकानों और मकानों में पानी घुस गया है। थल, लालघाटी क्षेत्र में चले अंधड़ से थल और लालघाटी में पेड़ गिरने से दो कार और एक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पतेत में एक गोशाला की छत उड़ गई । थल बाजार में दुकानों के आगे रखी कुर्सियां उड़ गई । मार्ग पर पेड़ गिरने से एक घंटे तक अस्कोट-कर्णप्रयाग और थल-मुनस्यारी मार्ग बंद रहा।

खास खबर : चारधाम यात्रामें आने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन चेक कर लें रजिस्‍ट्रेशन स्लॉट, 30 मई तक केदारनाथ धाम की बुकिंग फुल

0

ऋषिकेश, इस वर्ष चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है, सरकार लगातार व्यवस्थायें बनाने में जुटी है ताकि किसी भी यात्री को परेशानी न हो, फिर भी यदि आप चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो धामों में दर्शन की तिथि का अवश्य पता कर लें। सरकार की ओर से जारी की गई वेबसाइट (https://registrationandtouristcare.uk.gov.in) में आनलाइन और आफलाइन सभी जगह स्लाट की जानकारी ली जा सकती है।

 

 

31 मई तक यमुनोत्री धाम के दर्शन की बुकिंग फुल

रास्ते में किसी भी परेशानी से बचने के लिए यह जरूरी है। 31 मई तक यमुनोत्री धाम के दर्शन की बुकिंग फुल है। केदारनाथ धाम के लिए 30 मई तक और संपूर्ण चार धाम 20 मई तक दर्शन के लिए फुल है।

प्रशासन ने देश भर के श्रद्धालुओं से अपील की है कि बुकिंग का स्लाट देखने के बाद ही वह अपना यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित करें। इस वर्ष चारधाम यात्रा शुरुआती दौर में ही उफान पर है। शासन की ओर से प्रत्येक यात्री का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। पंजीकरण के जरिये यात्री को चारधाम में दर्शन की तिथि से अवगत कराया जा रहा है।

राज्य सरकार की ओर से यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाया गया है। जिसके तहत पंजीकरण कराते वक्त यह पता चल जाएगा कि कौन से धाम में कब दर्शन की तिथि उपलब्ध है |
पंजीकरण करने वाली संस्था एथिक्स इन्फोटेक के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेम अनंत ने बताया कि सोमवार दोपहर तक की स्थिति के अनुसार 20 मई तक चारधाम के दर्शन के लिए स्लाट खाली नहीं है।
यमुनोत्री जाने वाले वह श्रद्धालु जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें अब 31 मई तक दर्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को 30 मई के बाद ही पंजीकरण कराते हुए दर्शन की तारीख प्राप्त होगी। पंजीकरण काउंटर के माध्यम से श्रद्धालुओं को इस बात की जानकारी दी जा रही है।

उत्‍तराखंड के आकाश मधवाल की आईपीएल में एंट्री, चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह खेलेंगे मैच

0

देहरादून, उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर आकाश मधवाल का चयन आइपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए हुआ है। मुंबई इंडियंस ने बीच सत्र में आकाश मधवाल को बेस प्राइज 20 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया है, चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह आकाश मधवाल आगामी दो मैचों में मुंबई के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। आकाश मधवाल क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड से आइपीएल में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

सीएयू सीनियर पुरुष टीम के मीडियम पेसर आकाश मधवाल मुंबई इंडियंस में बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे। बीते सत्र में आकाश रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु में बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे। सीएयू सचिव महिम वर्मा ने बताया कि यह उत्तराखंड के लिए बहुत खुशी की बात है कि आकाश मधवाल मुंबई इंडियंस के खेमे से जुड़े हैं।
बताया कि सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने की स्थिति में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया है। आकाश के चयन से अन्य खिलाड़ि‍यों का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य कई खिलाड़ी भी आइपीएल में पदार्पण करते नजर आएंगे। ऊधर, आकाश मधवाल के रुड़की स्थित घर में भी खुशी का माहौल है।

आकाश की मां आशा मधवाल ने बताया कि सोमवार की दोपहर जब बेटे आकाश मधवाल का फोन आया तो वह बहुत खुश थे, उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया है, आकाश को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था। वह स्कूल से पहले व स्कूल के बाद सीधा दिल्ली रोड स्थित अवतार क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास के लिए जाते थे।