Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowकेदारनाथ धाम में बदले मौसम के बीच श्रद्धालुओं का तॉता यात्रियो को...

केदारनाथ धाम में बदले मौसम के बीच श्रद्धालुओं का तॉता यात्रियो को मिल रहा जिला प्रशासन की वेहतर यात्रा ब्यवस्था का लाभ

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के पहुंचने का शिलशिला लगातार जारी है। 11 दिन में अब तक रिकॉर्ड 2 लाख से अधिक यात्री बाबा के दर्शन कर चुके है। यात्रियो की बड़ती संख्या को देखते हुये जिला प्रशासन वेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये रात दिन एक किये हुये है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरा प्रशासनिक अमला  यात्रियों को सुगम यात्रा कराने में जुटा हुआ है।
“बड़ती यात्रियों की रिकार्ड भीड़ को देखते हुए स्वयं जिलाधिकारी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिये मोर्चा संभाले हुए है ‘।
कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 16 मई  तक  200154 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं । इस बार रिकार्ड बड़ती श्रद्धालुओं की सख्या  जिला प्रशासन के सामने सफल सुगम यात्रा संचालित करना बड़ी चुनौती बन गई, शुरुआती कुछ अब्यवस्थाओं के बाद इन दस दिनों में जिला प्रशासन वेहतर यात्रा संचालन में  कामयाब रहा । स्वयं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सुगम केदारनाथ यात्रा संचालित करने को मोर्चा संभाले हुए है यात्रियों की सुविधा व यात्रा को सुचारु संचालित करने में वे विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है।अब श्रद्धालु अच्छे से कर सकेंगे बाबा केदार के दर्शन, एक दिन में सिर्फ 13000  यात्री जाएंगे धाम - Padhle India
केदारनाथ धाम मे चिकित्सा सुविधा, पेयजल, विद्युत, सुरक्षा व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
आज केदारनाथ धाम में  20738 श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। बदलते मौसम के कारण धाम में हो रही बर्फबारी के बीच भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों को पहुंच रहे है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments