Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 968

इंडोनेशिया के इस फैसले से अब खाद्य तेलों की कीमतों में आएगी गिरावट

0

नई दिल्ली। भीषण महंगाई का सामना कर रहे देश के आम लोगों के लिए गुरुवार को राहत भरी खबर आई है। दरअसल आने वाले समय में खाद्य तेलों की कीमतों में कमी आ सकती है। इसका कारण यह है कि इंडोनेशिया ने पूर्व में लगाए गए पाम तेल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है।

इस संबंध में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया ने 23 मई से पाम ऑयल पर लगे प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की है। गुरुवार को देश के उद्योगपतियों ने राष्ट्रपति से निर्यात प्रतिबंध हटाने की मांग की थी, जिसके बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक निर्यात पर प्रतिबंध के बाद देश में स्टॉक फुल हो गया है, अगर पाबंदियां जारी रहीं तो इस सेक्टर को भारी नुकसान हो सकता है। यहां बता दें कि पाम तेल के सबसे बड़े उत्पादक इंडोनेशिया की सरकार ने 28 अप्रैल को पाम तेल के निर्यात पर रोक लगा दी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया में बंदरगाहों समेत करीब 60 लाख टन भंडारण क्षमता है। वहीं, प्रतिबंध के बाद मई की शुरुआत में ही घरेलू स्टॉक करीब 58 लाख टन पर पहुंच गया। इंडोनेशिया पाम ऑयल एसोसिएशन (GAPKI) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च के अंत में घरेलू स्टॉक फरवरी में 5.05 मिलियन टन से बढ़कर 5.68 मिलियन टन हो गया। फिर निर्यात प्रतिबंध के बाद, स्टॉक लगभग भर गया है।

गौरतलब है कि इंडोनेशिया आमतौर पर अपने वार्षिक पाम तेल उत्पादन का केवल 35 प्रतिशत घरेलू स्तर पर उपयोग करता है। इसका उपयोग ज्यादातर भोजन और ईंधन के लिए किया जाता है। वहीं पाम तेल के लिए भारत की इंडोनेशिया पर ज्यादा निर्भरता है, ऐसे में निर्यात पर प्रतिबंध हटने से देश को राहत मिल सकती है। यहां बता दें कि भारत अपने पाम तेल का 70 फीसदी इंडोनेशिया से ही आयात करता है। जबकि 30 फीसदी आयात मलेशिया से होता है। वित्त वर्ष 2020-21 में भारत ने 83.1 लाख टन पाम तेल का आयात किया। इंडोनेशिया के प्रतिबंध हटाने के बाद कुछ राहत तो भारत को जरूर मिलेगी।

Post Office के खाताधारकों के ल‍िए गजब खुशखबरी, कल से शुरू हुई यह बड़ी सुव‍िधा

0

Post Office News : अगर आपका अकाउंट भी पोस्‍ट ऑफ‍िस (Post Office Account) में है तो यह आपके ल‍िए बहुत ही जरूरी खबर है. इस खबर को पढ़कर आप वाकई खुश हो जाएंगे. अब पोस्‍ट ऑफ‍िस में अकाउंट रखने वाले इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर कर पाएंगे.

व‍िभाग की तरफ से 17 मई को जारी सर्कुलर में बताया गया क‍ि पोस्‍ट ऑफ‍िस की तरफ से NEFT और RTGS की सुव‍िधा शुरू की जा रही है.

18 मई से शुरू हुई NEFT की सुविधा

सर्कुलर के आधार पर 18 मई से NEFT की सुविधा शुरू हो गई है. वहीं RTGS की फैस‍िल‍िटी आने वाली 31 मई 2022 से म‍िलेगी. यानी अब पोस्‍ट ऑफ‍िस के ग्राहकों को पैसा भेजना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा. सर्कुलर में यह भी बताया गया क‍ि RTGS की सुविधा को लेकर अभी परीक्षण चल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि यह सुविधा 31 मई 2022 शुरू हो जाएगी.

क्या है NEFT और RTGS?

NEFT और RTGS के जर‍िये आप अपने खाते से क‍िसी भी अकाउंट में इलेक्‍ट्रॉन‍िकली फंड ट्रांसफर का सकते हैं. यह पैसा ट्रांसफर करने की तेज प्रक्र‍िया है. एनईएफटी में पैसा ट्रांसफर करने की ल‍िम‍िट नहीं होती, जबक‍ि आरटीजीएस में एक बार में कम से कम दो लाख रुपये भेजने होते हैं. आरटीजीएस में एनईएफटी के मुकाबले पैसा जल्‍दी पहुंच जाता है. आपको बता दें यह सर्व‍िस 24×7×365 रहेगी.

कितना देना होगा चार्ज

10 हजार रुपये तक की एनईएफटी के ल‍िए आपको 2.50 रुपये+जीएसटी देना होगा. 10 हजार से एक लाख रुपये तक के ल‍िए यह चार्ज बढ़कर 5 रुपये+जीएसटी है. इसके अलावा 1 लाख से 2 लाख रुपये तक के ल‍िए 15 रुपये+जीएसटी और 2 लाख से अध‍िकी की रकम के ल‍िए 25 रुपये+जीएसटी देना होगा.

 

क्वाड समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी, जो बाइडेन के साथ भी करेंगे द्विपक्षीय बैठक

0

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई यानी मंगलवार को जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित क्वाड समिट में शामिल होंगे। यह क्वाड के नेताओं का चौथा शिखर सम्मेलन होगा।

24 मई को ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। साथ ही जापानी समकक्ष के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। टोक्यो शिखर सम्मेलन पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी है।

अरिंदम बागची ने कहा कि यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी जापानी बिजनेस लीडर्स के साथ एक बिजनेस इवेंट में भी हिस्सा लेंगे। वह जापान में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे। पीएम की ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक की भी संभावना है।

दुनिया के लिए भारत एक उम्मीद

वहीं, आज पीएम मोदी ने गुजरात के वडोदरा के करेलीबाग में आयोजित युवा शिविर को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत के बढ़ते कद पर प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने कहा कि भारत वैश्विक अशांति और संघर्षों के बीच दुनिया के लिए नई उम्मीद पेश करता है। कोरोना काल में भी भारत ने दुनिया को टीके और दवाई पहुंचाने का काम किया है। दुनिया के लिए भारत आज एक उम्मीद है।

दुनिया देख रही भारत की ताकत

साथ ही उन्होंने कहा कि हम पूरी मानवता को योग का मार्ग और आयुर्वेद की शक्ति दिखा रहे हैं। हम एक ऐसे राष्ट्र के रूप में उभर रहे हैं जो सॉफ्टवेयर से लेकर अंतरिक्ष तक एक नए भविष्य की ओर देख रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में सरकार के काम करने का तरीका बदला है, समाज की सोच बदली है और जनभागीदारी बढ़ी है। जिन लक्ष्यों को कभी भारत के लिए असंभव माना जाता था, आज दुनिया भी देख रही है कि भारत किस तरह से ऐसे क्षेत्रों में बेहतर कर रहा है। भारतीय संस्कृति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘संस्कार’ का मतलब शिक्षा, सेवा, संवेदनशीलता, समर्पण, दृढ़ संकल्प और ताकत है।

– ‘मोदी जी ने चुटकी बजाते हुए धारा 370 हटा दी, खून की नदियां तो क्या कंकड़ भी नहीं चले’, दिल्ली में बोले शाह

रेडक्लिफ लैब और स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने बाल अधिकार और स्वस्थता पर कार्यक्रम, बालिकाओं को बांटे बैग

0

देहरादून, रेडक्लिफ लैब और स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा बालिका छात्रावास में बाल अधिकार और स्वस्थता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेहा जोशी द्वारा किया गया l कार्यक्रम का मुख्य विषय बच्चों को उनके स्वास्थ्य के साथ साथ उनको अन्य जानकारी देना था l विशिष्ट अतिथि प्रदीप रावत ने बच्चों को शिक्षा के प्रति अपना लगाव कायम रखने को कहा, कार्यक्रम में रेडक्लिफ लैब के मैनेजर चंदन मिश्रा ने बच्चों को बैग वितरण किये l स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के अध्यक्ष आयुष खोलिया ने आए हुए अतिथि का स्वागत किया l राजपुर रोड़ में आयोजित इस कार्यक्रम में बालिका छात्रावास के मुख्य संचालक एवं प्रधानाचार्य हुकुम सिंह उनियाल ने रेडक्लिफ लैब का इभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम करने के लिए सार्थक अनुरोध किया |

स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन पिछले कई समय से समाजोत्थान ऐसे कार्य करते आ रहा है और रेडक्लिफ लैब के साथ जुड़ कर देहरादून में बाल विकास के क्षेत्र में भी अपनी सहभागिता निभा रहा है l कार्यक्रम मैं प्रमोद थापा, दीपक जोशी और संदीप ठाकुर उपस्थित थे l

 

त्रिस्तरीय पंचायतों ने रखी अपनी-अपनी मांगे, सकारात्मक कार्यवाही करने का सचिव ने दिया आश्वासन

देहरादून, गुरुवार को नितेश झा सचिव पंचायतीराज की अध्यक्षता में निदेशालय पंचायतीराज, उत्तराखण्ड में राज्य के प्रधान संगठन, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष संगठन, अध्यक्ष जिला पंचायत संगठन एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ सम्बन्धित पंचायतों की मांगों के सम्बन्ध में बैठक की गई।

इस मौके पर त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधियों -पदाधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी मांगों को सचिव पंचायतीराज के समक्ष रखा गया । जिस पर सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि इनमें से कुछ मांगें पूरी हो चुकी है तथा कुछ में शासन स्तर से कार्यवाही लम्बित है। जिस पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
इसके अलावा सचिव पंचायतीराज द्वारा राज्य में संचालित जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत त्रिस्तरीय पंचायतों में निर्मित हो चुकी योजनाओं को पंचायतों को हस्तांतरित किये जाने के सम्बन्ध में अनुरोध किया गया और साथ ही निर्माणाधीन योजनाओं का कार्यपूर्ण होते ही उक्त योजनाओं को भी पंचायतों को हस्तांतरित करते हुए समस्त हस्तांतरित योजनाओं का अनुरक्षण- संचालन किये जाने का अनुरोध किया गया। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों से यह भी अपेक्षा की गयी कि वे टाईड अनुदान के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग जल जीवन मिशन की योजनाओं में भी कर सकते हैं।
सचिव पंचायतीराज द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि क्षेत्र पंचायत मल्टी विलेज स्कीम का निर्माण कराये एक से अधिक क्षेत्र पंचायतों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं का निर्माण जिला पंचायतें कराये साथ ही जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी की गुणवत्ता मापने के लिए वाटर टेस्टिंग किट का अधिक से अधिक उपयोग करें। इसके लिए स्कूली बच्चों का सहयोग लिया जाए।
प्रधान समय-समय पर पानी की गुणवत्ता, पानी की पर्याप्त उपलब्धता एवं क्षतिग्रस्त पाईप लाइनों की मरम्मत , रख-रखाव पर विशेष ध्यान दें तथा निरंतर पंचायत स्तर पर जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते रहें।
बैठक में पंचायतीराज विभाग के सचिव नितेश कुमार झा, संयुक्त सचिव ओमकार सिंह, निदेशक बंशीधर तिवारी, संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

केदारपुरी हो रहे निर्माण कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का भी रखें विशेष ध्यान : मुख्य सचिव

0

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु ने गुरूवार को श्री केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारपुरी में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ में यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत हर संभव व्यवस्थाएं की जाएं। केदारनाथ धाम में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यो से केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए निर्माण सामग्री को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने तीर्थ पुरोहितों हेतु बनाये जा रहे आवासीय भवनों का निर्माण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी, तीर्थ पुरोहितों के साथ समन्वय कर धाम के विकास कार्यों में और अधिक गति लाएं। मुख्य सचिव द्वारा चिकित्सालय कंट्रोल सेंटर, संगमघाट, मंदिर समिति का प्रशासनिक भवन, आस्थापथ आदि निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम में बनाये जा रहे वाटर एटीएम के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने श्री केदारनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग श्री मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ श्री योगेंद्र सिंह मौजूद थे।

22 मई को खुल रहे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट

0

श्री हेमकुंड साहिब के लिए गुरुद्वारा ऋषिकेश से संगत रवाना।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि) श्री गुरमीत सिंह मत्था टेकने के बाद कीर्तन में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल गुरूवाणी पाठ में शामिल हुए और गुरूद्वारा में मत्था टेका।

ऋषिकेश 19 मई। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुल रहे हैं। आज ऋषिकेश स्थित गुरूद्वारा से हेमकुंड साहिब के लिए संगतो को रवाना किया गया। गुरूद्वारा परिसर ऋषिकेश में यात्रियों के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि) श्री गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने गुरूद्वारा में मत्था टेका और गुरूवाणी पाठ में शामिल हुए।
लक्ष्मण झूला रोड पर स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट ने अतिथियों का स्वागत किया गया। श्री हेमकुंड यात्रा हेतु व्यापक तैयारियां की गयी है। कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाई भी गुरूवाणी पाठ में शामिल हुए तथा गुरुद्वारा ऋषिकेश में मत्था टेका। इस अवसर पर बङी संख्या में सिक्ख संगत जत्थे मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी संगतों को हेमकुंड साहिब यात्रा की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो वह कई बार इस यात्रा के प्रारंभ होने के मौके पर आते रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है जब वे बतौर मुख्य सेवक के रूप में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना गुरुकृपा के कुछ भी नहीं होता। प्रदेश में चार धाम यात्रा के साथ ही हेमकुण्ड यात्रा शुरू हो रही है। इस बार पिछले सालों की तुलना में कई गुना अधिक यात्री चार धाम यात्रा में पहुंचे हैं, सरकार सुरक्षित चार धाम एवं हेमकुण्ड साहिब यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का संकल्प है कि प्रदेश में आने वाले हर एक श्रद्धालु सुरक्षित आए और दर्शन करके सुरक्षित वापस लौटे।
मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा कि जिन श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी हो रही हो, डॉक्टर की सलाह के बिना यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम का भव्य पुनर्निर्माण कार्य हुआ है। अब बदरीनाथ धाम का काम जारी है। उन्होंने कहा कि बनारस में काशी विश्वनाथ हो या अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण, ये सब प्रधानमंत्री जी के दृढ़ संकल्प और आस्था का ही परिणाम है कि इन सभी मंदिरों का भव्य और दिव्य स्वरूप देश दुनिया के सामने दिख रहा है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही सहयोग से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर रोपवे बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि चार धाम हेमकुंड साहिब के अलावा कुमाऊं क्षेत्र और गढ़वाल क्षेत्र के अन्य धार्मिक स्थानों का भी सर्किट विकसित किए जाएं। उन्होंने कहा कि पर्यटन को आर्थिकी का मजबूत स्रोत बनाने के लिए प्रदेश में होम स्टे मॉडल को विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में अब तक लगभग 3600 होम स्टे रजिस्टर्ड हो चुके हैं।
हेमकुंड मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह विंद्रा ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री का आभार जताया।

लैंडस्लाइड होने से यमुनोत्री यात्रा हुई बाधित, हाईवे का 15 मीटर लम्बा हिस्सा धंसा

0

(सोबन सिंह असवाल)

उत्तरकाशी, यमुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड होने के कारण यमुनोत्री धाम से ठीक 25 किलोमीटर पहले रानाचट्टी के पास यमुनोत्री हाईवे का 15 मीटर हिस्सा धंस गया है ।जिससे वाहनों की आवाजाही ठप होने से बसों के जरिए जानकीचट्टी से बड़कोट की ओर आने वाले 1200 और बड़कोट से जानकी चट्टी की ओर जाने वाले लगभग तीन हजार यात्री बड़कोट और स्यानाचट्टी के बीच फंस गए हैं।May be an image of 3 people, road and tree
उत्तरकाशी प्रशासन के अनुसार हाईवे खुलने में अभी समय लग सकता है ,हाईवे बंद हुए 18 से 19 घंटे से अधिक समय हो चुका है। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बड़कोट खंड की टीम हाईवे सुचारू करने में जुटी है। टीम की कोशिश है कि पहाड़ी को काटकर सड़क को चौड़ा किया जाए, लेकिन सड़क के ऊपरी हिस्से में चट्टाने होने का कारण इसमें अधिक समय लग रहा है। इसलिए बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए अभी समय लग सकता है।
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को हल्की बारिश के बीच करीब छह बजे रानाचट्टी के पास अचानक यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के निचले हिस्से में भूस्खलन हुआ। इसके कारण हाईवे का करीब 15 मीटर लंबा और तीन मीटर चौड़ा हिस्सा धंस गया। सड़क का आधे से अधिक हिस्सा धंस जाने के कारण यात्रियों की बड़ी बसों का निकलना मुश्किल हो गया। केवल यात्रियों के छोटे वाहन ही किसी तरह निकल पा रहे हैं।May be an image of outdoors
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रानाचट्टी से जानकीचट्टी के बीच बड़कोट लौटने वाली 24 बड़ी बसें और 17 मिनी बसें फंसी हैं। इन्हें जानकीचट्टी, खरसाली, फूलचट्टी, कृष्णाचट्टी, हनुमानचट्टी पड़ाव पर रोका गया है। सड़क सुचारू होने पर ही यात्रियों की बसें निकल पाएंगी। उत्तरकाशी पुलिस ने भी सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी साझा की है कि राणाचट्टी के पास यमुनोत्री हाईवे बाधित हो गया है। इसी वजह से यहां पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक है। हालांकि, छोटे वाहनों को जाने दिया जा रहा है।

 

महिला के साथ बर्बरता की हदें पार, बेरहमी से पीटा, करंट लगाया, अस्‍पताल चल रहा महिला का उपचारMay be an image of 1 person, sitting and hospital

देहरादून, उत्तराखंड़ की मित्र पुलिस का क्रूर चेहरा उस समय सामने आया जब एक घर झाडू पोछा लगाने वाली महिला की बेरहमी से पिटाई की गयी, पुलिस चौकी में महिला के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी | मामला
जोगीवाला पुलिस चौकी का है, महिला का कोरोनेशन अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला को पुलिस चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए चौकी ले गई थी। आरोप है कि चौकी में उसे थर्ड डिग्री टार्चर दिया गया। बिजली का करंट लगाने के साथ गाली-गलौज की गई।

महिला उसी फ्लैट में झाड़ू-पोछा करती है, जहां चोरी हुई। महिला के आरोपों की गोपनीय जांच के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जन्मेजय खंडूड़ी ने जोगीवाला चौकी इंचार्ज दीपक गैरोला को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। मामले में अन्य पुलिसकर्मियों की सहभागिता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

 

बेलगाम कर्मचारी नहीं सुधरे तो
जिला अधिकारी कक्ष के भीतर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे जिप सदस्य जगत मर्तोलियाMay be an image of 11 people, people sitting, headscarf and outdoors

मुनस्यारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी पिथौरागढ़ के विशेष आदेशों का भी यहां के विकास खंड कार्यालय के अफ़सरो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। आज ग्राम पंचायत कवाधार की विशेष बैठक में डेढ़ घंटे के इंतजारी में मात्र एक रोजगार सहायक देखकर जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया भड़क गए। जब सीडीओ अनुराधा पाल तक बात पहुंची तो आधे घंटे में दो वाहनों में सवार होकर बैठक के नियुक्त कर्मचारी से भी अधिक कर्मचारी बैठक स्थल पर पहुंच गए। मर्तोलिया ने कहा विकास खंड कार्यालय के बेलगाम कर्मचारियों को जिला स्तर से हस्तक्षेप कर सुधारें नहीं तो वे जिला अधिकारी कक्ष के भीतर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
हुआ यूं कि इस बीच जिला पंचायत के सरमोली वार्ड के 25 ग्राम पंचायतों में रोजगार परक योजना को धरातल पर लाने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इस बीच विशेष बैठक आयोजित की जा रही है।
आज ग्राम पंचायत कवाधार में बैठक होनी थी। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया नियत समय पर बैठक स्थल पर पहुंच गए।
बैठक स्थल पर ग्राम प्रधान नथीराम, जड़ी-बूटी शोध संस्थान की विशेषज्ञ गुरुरानी, विकास खंड कार्यालय से पहुंचे एकमात्र रोजगार सहायक दिनेश जंगपांगी ही मिले। बैठक स्थल पर जनता पहुंच चुकी थी। पहुंचे डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद भी जब कोई कर्मचारी बैठक स्थल पर नहीं पहुंचा तो जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल को फोन पर बेलगाम की जानकारी।
उन्होंने कहा कि आज की नियत बैठकों को वे किसी भी तरह से निपटा कर आगे की बैठकों को विकास खंड कार्यालय से सहयोग नहीं मिलने के कारण स्थगित कर रहे है। उन्होंने कहा कि बेलगाम कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर कल पिथौरागढ़ आकर जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष के भीतर धरना प्रदर्शन करेंगे।
उसके बाद ग्राम पंचायत कवाधार की रोजगार परक बैठक शुरू हुई। जिला पंचायत सदस्य ने विकास खंड कार्य खंड कार्यालय से पहुंचे एकमात्र रोजगार सहायक को भी बैठक स्थल से बाहर कर दिया कहा कि अब विकास संघ के कर्मचारियों की बिना आज की बैठक करेंगे। जड़ी बूटी शोध संस्थान गोपेश्वर के विशेषज्ञ गुरुरानी ने तुलसी की खेती करने की विधि की जानकारी दी।
बैठक शुरू होने के चंद समय बाद ही दो वाहनों में विकासखंड के कर्मचारी बैठक स्थल पर पहुंच गए। इनको देखकर फिर जिला पंचायत सदस्य फिर भड़क उठे और उन्होंने सभी से बैठक स्थल से बाहर चले जाने को कहा।
लेकिन कर्मचारी बैठक में दुबक कर बैठे रहे। फिर बैठक समान्य रुप से शुरू हो गयी। इस बैठक के बाद ग्राम पंचायत पापड़ी के पैंकुती तोक तथा ग्राम पंचायत सेरा सुराईधार में भी बैठक आयोजित कर रोजगार परक खेती के लिए योजना बनाई गई। आरसीटी पिथौरागढ़ के चन्द्रशेखर भट्ट, संकल्प की रागिनी ने रोजगार परक योजना की जानकारी को साझा किया। मनरेगा के डीपीएम प्रकाश जोशी ने महिला स्वयं सहायता समूहों को धन के आहरण वितरण तथा रोजगार परक योजना से लाभान्वित होने की विधियां बताई। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी गीता पिमोली, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार, एनआरएलएम की राधा, शकुंतला रावत, युवा कल्याण अधिकारी अंकित, रोजगार सहायक दिनेश जंगपांगी, केदार, अवर अभियंता पूजा पंवार, तितियाल मौजूद रहे।
बैठक के बाद जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि मुनस्यारी विकासखंड के कर्मचारियों पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है।
क्षेत्र भ्रमण भ्रमण के नाम पर कर्मचारी शादी विवाह एवं घरों में मजे ले रहे है।
कुछ कर्मचारी फर्जी कामों के नामों पर पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय पर में शैर कर रहे है।
उन्होंने कहा कि इस अव्यवस्था के लिए यहां तैनात प्रभारी खंड विकास अधिकारी उन्हें दोषी है।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल से इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि तुलसी की खेती का समय हाथ से निकला जा है, एक साज़िश के तहत् उनकी महत्वाकांक्षी योजना को रोकने का षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि उन्हें अपेक्षित नियमों के भीतर सहयोग नहीं मिला तो वे जिलाधिकारी कक्ष पिथौरागढ़ में धरना प्रदर्शन करने के लिए रवाना हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी विकास विभाग की होगी। साथ में कहा कि जिला स्तर से विकास खंड बेलगाम कर्मचारियों पर नियंत्रण रखने के हस्तक्षेप करना अब बेहद जरूरी हो गया है।

 

सुनील हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों ने दिया कोतवाली में धरनाMay be an image of 2 people, people sitting and people standing

(मनीष गंगोली)

मसूरी, तीन माह पूर्व जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी इतने लंबे समय बाद भी हत्या का खुलासा ना होने से नाराज ग्रामीणों ने कोतवाली में धरना दिया और हत्याकांड के खुलासे को लेकर कोतवाल को ज्ञापन प्रेषित किया
मृतक की परिजनों के साथ ही सारी संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों का कहना है की 3 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक हत्याकांड का खुलासा नहीं हो पाया है और हत्यारा खुले आम घूम रहा है
इस मौके पर मृतक की माता ने बताया की पुलिस द्वारा अभियुक्त को अभी तक नहीं पकड़ा गया है और पुलिस लगातार जांच की बात का रही है जबकि अब तक इसमें किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है उन्होंने मांग की की जल्द से जल्द हत्या कांड का खुलासा कर उन्हें न्याय दिलाया जाए
इस मौके पर मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा की हत्या कांड के खुलासा को लेकर पुलिस पुरी तरह से जांच कर रही है और जल्द ही अभियुक्त पुलिस की गिरफ्तार में होगा उन्होंने कहा की पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और 10 दिनों के भीतर पुलिस हत्याकांड का खुलासा कर देगी
वही मृतक के पिता का कहना है कि पुलिस जांच को लेकर अभी तक किसी ठोस निर्णय में नहीं पहुंच पाई है और 3 महीने भी जाने के बाद ही जांच जहां से शुरू हुई थी वहीं पर रुकी हुई है उन्होंने कहा की यदि अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे
वहीं स्थानीय निवासी दौलत कुवर का कहना है की पुलिस द्वारा हत्याकांड के मामले को गंभीरता से नहीं दिया जा रहा है और यदि पुलिस द्वारा हत्यारे की गिरफ्तारीi नहीं की गई तो उनके द्वारा देहरादून पुलिस मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा और इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की जाएगी

 

विवाद के बाद बेटी के घर चली गई महिला, पति अपने सौतेले बेटे के साथ भाग जाने का लगाया आरोप, पुलिस ने किया पूरे कांड का पर्दाफाश

यूएस नगर (बाजपुर), यूएस नगर के बाजपुर से एक ऐसा मामला पुलिस के सामने आया जिसमें पति से विवाद होने के बाद अपनी बेटी के घर चली गई महिला के पति ने ही उसके अपने सौतेले बेटे के साथ भाग जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। लेकिन तुरंत ही एक्शन में आई पुलिस ने देर शाम तक इस पूरे कांड का पर्दाफाश कर दिया।

बुजुर्ग ने पुलिस को बताया था कि उसने 11 साल पहले उसने दूसरा विवाह किया था। पहली पत्नी से उसके दो बेटे हैं। दोनों बेटे इस शादी के खिलाफ थे और घर छोड़कर चले गए। बाद में उन्होंने घर आना जाना शुरू कर दिया। बुजुर्ग के अनुसार उसके एक बेटे ने सौतेली मां से नजदीकी बढ़ा लीं।

मां-बेटे का रिश्ता होने के कारण उसे शक नहीं हुआ। कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी घर से 20 हजार रुपये लेकर चली गई।

बुजुर्ग ने अपने बेटे पर ही उसे भगाकर ले जाने का आरोप लगाया। इस मामले की जांच बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी ने की।उन्होंने जांच के बाद पाया कि पति से विवाद के चलते महिला अपनी बड़ी बेटी के घर रह रही है।
वह एक कंपनी में मजदूरी करती है। उसने कहा कि वृद्ध अक्सर उसे पीटता था, जबकि सौतेला बेटा उसे बचाता था तो वह उस पर भी अनर्गल आरोप लगाता है। एसआई गोस्वामी ने महिला के सौतेले बेटे के साथ जाने के आरोपों को गलत बताया।

युवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट कर आत्महत्या का किया प्रयास, पुलिस ने अस्पताल में किया भर्ती

0

हल्द्वानी, मानसिक रूप से कमजोर युवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया जब तक लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह जमीन पर गिर के तड़पने लगा घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर की स्थिति गंभीर बनी हुई है युवक ने इस तरह का आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
घटनाक्रम के अनुसार यह घटना बनभूलपुरा में जीनत टेंट हाउस के निकट घटित हुई है बताया जा रहा है

मिली जानकारी के मुताबिक
मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद उमर निवासी बादली टांडा निकट नगर पालिका जिला रामपुर का रहने वाला है जिसकी ससुराल ताज मस्जिद के पास बताई जा रही है युवक मानसिक रूप से भी अस्वस्थ है जिसका बेस अस्पताल के मनोरोगी विभाग में इलाज चल रहा था ।
बताया जाता है कि बादली टांडा निकट नगर पालिका जिला रामपुर निवासी रिज़वान पुत्र मोहम्मद उमर पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल मलिक का बगीचा इंदिरानगर ने आया हुआ था। सूत्रों के अनुसार रिज़वान ने आज सुबह उनके निवास स्थान लाइन न0 16 के पास की परचून की दुकान से एक ब्लेड खरीदा, जिसके पैसे भी रिजवान में दुकान स्वामी को नही दिए। जिसके बाद रिजवान ने थोड़ी सी दूर जाकर अपने गले की नस को काट दिया। यह देख आस-पास खड़े लोगों ने रिज़वान को इलाज के लिए बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने रिज़वान की हालत गंभीर देखते हुए रिज़वान को सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर कर दिया। इधर रिजवान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रिजवान नशे का आदि था। तथा रिज़वान इन दिनों मानसिक रोग से भी गुजर रहा था।

Jio-Airtel के पसीने छुड़ाने आया इस कंपनी का धाकड़ Plan! 141 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी

0

Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने पिछले साल नवंबर में ही अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. यूजर्स की परेशानी को देखते हुए तीनों टेलीकॉम कंपनियों ने कम कीमत वाले सस्ते प्लान्स लॉन्च किए हैं.

बता दें हर यूजर कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स पाना पसंद करता है. आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 150 रुपये से कम में साल भर की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान ने रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वीआई (Vi), सभी प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के छक्के छुड़ा दिए हैं. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में…

MTNL का सबसे सस्ता Plan

एमटीएनएल (MTNL) का 365 दिन की वैलिडिटी वाला धमाकेदार प्लान है. यह 141 रुपये में आता है. इसमें आपको हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के भी फायदे दिए जा रहे हैं.

MTNL के प्लान के बेनिफिट्स

141 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में आपको 365 दिनों के लिए कई सारे फायदे दिए जा रहे हैं. इस प्लान में शुरू के 90 दिनों के लिए हर दिन 1GB डेटा दिया जाएगा, साथ ही, MTNL नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है.

मिलेंगे 200 मिनट Free

अगर आप किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं तो आपको उस के लिए फ्री 200 मिनट्स दिए जाएंगे. इन मिनट के खत्म होने के बाद आप 25 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से फोन कर सकेंगे. यह चार्ज केवल 90 दिनों तक के लिए होगा. वहीं, 90 दिनों के बाद आपको हर सेकेंड का 0.02 पैसा चार्ज देना होगा. आपको बता दें कि जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वीआई (Vi) में से कोई भी कंपनी इतना सस्ता सालाना प्लान नहीं ऑफर करती है.

अब इस प्राइवेट बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

0

नई दिल्ली. रेपो रेट और सीआरआर (कैश रिजर्व रेश्यो) में बढ़ोतरी के बाद से फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposits) पर ब्याज दरें बढ़ाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक ने भी एफडी (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 16 मई, 2022 से प्रभावी हो गई है.

फेडरल बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है. यह इजाफा सभी अवधियों की जमाओं पर किया गया है. फेडरल बैंक ने बताया है कि 7 दिन से 2,223 दिन तक की जमाओं पर ब्याज की दरें 2.65 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक रहेंगी. वरिष्ठ नागरिकों को आधा फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाएगा. 25 बेसिस प्वॉइंट तक का इजाफा
फेडरल बैंक 7 से 29 दिन के एफडी पर अब 2.65 फीसदी ब्याज देगा. पहले इस जमा 2.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा था, यानी इसमें 15 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह, 30 से 45 दिन की जमा पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया गया है. यह 3 फीसदी से बढ़कर 3.25 फीसदी हो गया है. 46 दिन से 60 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 3.65 फीसदी और 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर फेडरल बैंक कर रहा है. इससे पहले 46 से 90 दिन की जमा पर ब्याज दर 3.25 फीसदी थी.

इन जमाओं में हुई बढ़ोतरी
91 से 119 दिन और 120 से 180 दिन की जमाओं पर क्रमश: 4 फीसदी और 4.25 फीसदी ब्याज बैंक दे रहा है. इससे पहले 91 दिन से 180 दिन के टर्म डिपॉजिट पर 3.75 फीसदी की ब्याज दर थी. 181 दिन से 270 दिन और 271 दिन से एक साल तक की एफडी पर क्रमश: 4.5 फीसदी और 4.75 फीसदी ब्याज दर होगी. 181 दिन से एक साल तक की जमा पर पहले बैंक 4.4 फीसदी ब्याज दे रहा था. 1 साल से 549 दिन की जमा पर 5.4 फीसदी और 550 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज निवेशकों को दिया जाएगा. 551 दिन से 2 साल तक की जमाओं पर ब्याज की दर 5.40 फीसदी होगी. 2 साल से लेकर 3 साल तक की जमा पर 5.35 फीसदी और 3 साल से 5 साल तक की जमा पर ब्याज दर को बढ़ाकर 5.75 फीसदी करने की घोषणा की गई है. 5 साल से लेकर 2,221 दिन वाली जमा पर ब्याज दर पहले 5.6 फीसदी थी. इसे 15 बेसिस प्वॉइंट बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया गया है. 2222 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर पहले 5.6 फीसदी थी जिसे 20 बेसिस प्वॉइंट बढ़ाकर 5.75 कर दिया गया है.