Friday, April 19, 2024
HomeNationalPost Office के खाताधारकों के ल‍िए गजब खुशखबरी, कल से शुरू हुई...

Post Office के खाताधारकों के ल‍िए गजब खुशखबरी, कल से शुरू हुई यह बड़ी सुव‍िधा

Post Office News : अगर आपका अकाउंट भी पोस्‍ट ऑफ‍िस (Post Office Account) में है तो यह आपके ल‍िए बहुत ही जरूरी खबर है. इस खबर को पढ़कर आप वाकई खुश हो जाएंगे. अब पोस्‍ट ऑफ‍िस में अकाउंट रखने वाले इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर कर पाएंगे.

व‍िभाग की तरफ से 17 मई को जारी सर्कुलर में बताया गया क‍ि पोस्‍ट ऑफ‍िस की तरफ से NEFT और RTGS की सुव‍िधा शुरू की जा रही है.

18 मई से शुरू हुई NEFT की सुविधा

सर्कुलर के आधार पर 18 मई से NEFT की सुविधा शुरू हो गई है. वहीं RTGS की फैस‍िल‍िटी आने वाली 31 मई 2022 से म‍िलेगी. यानी अब पोस्‍ट ऑफ‍िस के ग्राहकों को पैसा भेजना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा. सर्कुलर में यह भी बताया गया क‍ि RTGS की सुविधा को लेकर अभी परीक्षण चल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि यह सुविधा 31 मई 2022 शुरू हो जाएगी.

क्या है NEFT और RTGS?

NEFT और RTGS के जर‍िये आप अपने खाते से क‍िसी भी अकाउंट में इलेक्‍ट्रॉन‍िकली फंड ट्रांसफर का सकते हैं. यह पैसा ट्रांसफर करने की तेज प्रक्र‍िया है. एनईएफटी में पैसा ट्रांसफर करने की ल‍िम‍िट नहीं होती, जबक‍ि आरटीजीएस में एक बार में कम से कम दो लाख रुपये भेजने होते हैं. आरटीजीएस में एनईएफटी के मुकाबले पैसा जल्‍दी पहुंच जाता है. आपको बता दें यह सर्व‍िस 24×7×365 रहेगी.

कितना देना होगा चार्ज

10 हजार रुपये तक की एनईएफटी के ल‍िए आपको 2.50 रुपये+जीएसटी देना होगा. 10 हजार से एक लाख रुपये तक के ल‍िए यह चार्ज बढ़कर 5 रुपये+जीएसटी है. इसके अलावा 1 लाख से 2 लाख रुपये तक के ल‍िए 15 रुपये+जीएसटी और 2 लाख से अध‍िकी की रकम के ल‍िए 25 रुपये+जीएसटी देना होगा.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments