Wednesday, May 7, 2025
Home Blog Page 964

वन विभाग ने 5 माह में 78 मामले दर्ज करते हुए 23 लाख जुर्माना वसूला

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज टीम ने लगातार अवैध खनन एंव लकड़ी तस्करों के खिलाफ कारवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने पिछले 5 महीनों में 78 मामले दर्ज कर 23 लाख से अधिक जुर्माना वसूला किया है जिनमें 12 वाहन राज्य सम्पत्ति घोषित किए गए साथ ही वन विभाग ने 23 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया है ।

वही गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर. पी. जोशी ने बताया कि डीएफओ के निर्देशन में गौला रेंज कि वन विभाग टीम द्वारा अवैध खनन व अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पिछले 5 महीनों में 78 मामले पकड़े गए है जिनसे 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है । उन्होंने कहा कि गौला रेंज के अन्तर्गत क्षेत्रों में 3 टीमें गठित की गई है जो आने जाने वाले वाहनों की हर समय जांच कर रही है तथा जिन वाहनों में अवैध खनन सामग्री पाई जा रही है उन वाहनों को सीज कर उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज किये जा रहे हैं। यह कार्रवाई आगे भी लगातार इसी तरह जारी रहेगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन व अवैध लकड़ी तस्करी को बर्दाश्त नही किया जाएगा ।

पत्रकार उमाकांत लखेड़ा फिर दिल्ली प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित

0

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार उमाकान्त लखेड़ा पुनः दिल्ली प्रेस क्लब के अध्यक्ष चुन लिए गए। रविवार को हुए चुनाव में लखेड़ा के पैनल ने विजय हासिल की। जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमाकान्त लखेड़ा ने सभी का आभार जताते हुए पत्रकार हितों के लिए संघर्ष का वादा किया। श्री लखेड़ा को सर्वाधिक 898 मत प्राप्त हुये, उनके फिर से अध्यक्ष बनने पर उत्तराखंड के पत्रकार संगठनों ने खुशी जाहिर की।

किसको कितने मत मिले देखें परिणाम :

ग्राम पंचायतों के समुचित विकास के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0

टिहरी, जनपद टिहरी की ग्राम पंचायतों के समुचित विकास हेत विकास भवन सभागार नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं प्रधान गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. प्रकाश रावत एवं जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत की परिस्थिति के अनुरूप लम्बे समय तक चलने वाली ऐसी योजनाएं जिसमें अधिक से अधिक लोग जुड़कर आजीविका प्राप्त कर सकें, को चिन्ह्ति कर प्रोजेक्ट के रूप में शीघ्र उपलब्ध करायें। किसी स्वयं सहायता समूह द्वारा अगर अच्छा कार्य किया जा रहा है, तो महात्मा गांधी नरेगान्तर्गत रेखीय विभागों के साथ कन्वर्जेंन्स में अन्य बेहत्तर कार्य कर और अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है और इसके लिए हमारे पास विजन होना चाहिए ताकि उनको जानकारी उपलब्ध करा सकें। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय से कार्य करें और कोई भी समस्या, जानकारी या सुझाव को शेयर कर सकते हैंं। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना आउटपुट बेस हो और ब्लॉक स्तर से उसका धरातलीय निरीक्षण भी कर लिया जाय। कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास हेतु जो धनराशि उपलब्ध करायी जाती है, उसमें यह देखा जाये कि कम संसाधनों में कैसे बेहत्तर कार्य किये जा सकते हैं, इसके लिए जरूरत है तो एक अच्छे लीडरशिप की। यदि किसी गांव की योजना स्वच्छता पर आधारित है, तो स्वच्छता के साथ-साथ उसका सौन्दर्यीकरण इस तरह हो कि टूरिस्ट को आकर्षित कर सके। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रत्येक जनपद में अमृत सरोवर योजना के तहत 75 तलाबों का निर्माण/पुर्नद्धार किया जाना है, इसके तहत कार्ययोजना उपलब्ध करा सकते हैं। टूरिस्ट स्पोट्स को विकसित कर सकते हैं, रोड़ साइड पर वृक्षारोपण कर सकते हैं, कहा कि यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को चुनौतियों के रूप में लेकर अवसर में तब्दील करें। उन्होंने कहा कि अगली कार्यशाला में योजनाओं से संबंधित फोटोग्राफ्स् भी साथ लायें।

पीडी डीआरडीए ने ग्राम्य विकास की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्र के विकास में ग्राम्य विकास का मुख्य सहयोग होता है। उनके द्वारा स्मार्ट पंचायत, मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना, ई-पंचायत मैनजमेंट सिस्टम आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि टैक्नोलॉजी के माध्यम से ग्राम पंचायत के विकास को गति मिलेगी। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि विकास एक सतत् प्रक्रिया है और ग्राम प्रधानों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय से सकारात्मक सोच के साथ अपने-अपने दृष्टिकोण के अनुसार कार्य करें। बताया कि अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत नोडल अधिकारी नामित कर दिये गये हैं, जो कम्यूनिकेशन गेप को देखेंगे। कहा कि आजीविका संवर्द्धन एवं महिला सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने प्रेरणास्रोत सक्सेस स्टोरी का प्रस्तुतीकरण कर जानकारी उपलब्ध करायी।

कार्याशाला में बीडीओ प्रतापनगर शाकिर हुसैन, कीर्तिनगर सुमन लता, जौनपुर शकुंतला शाह, भिलंगना सतीश बडोनी, नरेन्द्रनगर जयेन्द्र सिंह राणा, चम्बा देवकीनन्दन बडोला, देवप्रयाग आशा देवी, थौलधार दुर्गा प्रसाद थपलियाल, ग्राम प्रधान मंगसू दीपिका देवी, मढ़ी सरिता शाह, कंगसाली अरविन्द सिंह, सेम राहुल राणा, पुजारगांव अंकित भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी, ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

हमारे पुराणों में काशी और ज्ञानवापी दोनों का उल्लेख है, इस्लाम में इन शब्दों का कहीं कोई उल्लेख नहीं : सुधांशु त्रिवेदी

0

“देश ऐतिहासिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। साल 2047 तक भारत वैश्विक गुरु के अभीष्ट को प्राप्त कर लेगा।”

“आज के मुस्लिम समुदाय का मुगलों से कोई संबंध नहीं है। मुगल मंगोल व उजबेक के वंशज रहे हैैं और भारतीय मुसलमान दूर-दूर तक उनसे कोई नाता नहीं है |”

“सभी देश वैश्विक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैैं। यूरोप से लेकर एशिया तक इससे प्रभावित हैैं।”

देहरादून, प्रदेश की राजधानी द दून में पहुंचे सुधांशु त्रिवेदी ने मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि
वर्तमान समय में देश ऐतिहासिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। जिस रफ्तार से देश विकास के पथ पर अग्रसर है, उसे देखते हुए साल 2047 तक भारत वैश्विक गुरु के अभीष्ट को प्राप्त कर लेगा। दुनिया के तमाम देश भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं।
भाजपा के केंद्रीय प्रवक्ता एवं राज्य सांसद सुुुधांशु त्रिवेदी ने नारद जयंती पर विश्व संवाद केंद्र की ओर से पंडित नैन सिंह रावत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।
उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि जनकल्याण के लिए सत्य एवं तथ्य सामने लाने की क्षमता व मानसिकता रखने वाले आज के पत्रकार देवऋषि नारद का ही रूप है, जो हमेशा से समाज हित के लिए संकल्पित है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने व देश के विकास में मीडिया के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि पत्रकार धर्म, योग, दर्शन, राजनीति, इतिहास, अध्यात्म एवं आर्थिक विषयों के गहन अध्येता है और सभी विषयों का तथ्यात्मक विश्लेषण करते हुए समाज को सही दिशा देने का निरंतर कार्य करते है। उन्होंने समृद्ध भारतीय संस्कृति की वर्तमान समय में भी प्रासंगिकता पर प्रकाश भी डाला।
उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को बाबर और औरंगजेब की सियासत में फंसने से बचना होगा। आज के मुस्लिम समुदाय का मुगलों से कोई संबंध नहीं है। मुगल मंगोल व उजबेक के वंशज रहे हैैं और भारतीय मुसलमान दूर-दूर तक उनसे कोई नाता नहीं है,
हमारे पुराणों में काशी और ज्ञानवापी दोनों का उल्लेख है। इस्लाम में इन शब्दों का कहीं कोई उल्लेख नहीं। उन्होंने कहा ज्ञानवापी हिंदू-मुस्लिम का विषय नहीं, बल्कि ऐतिहासिक निर्णय लेने का विषय है, ऐतिहासिक परिर्वतन का विषय है। आज मुस्लिम समुदाय उस मुकाम पर खड़ा हैै, जहां उसे तय करना है कि वह मोहम्मद साहब की शिक्षा को मानने वाले हैैं या किसी बादशाह की सियासत को।

सुधांशु त्रिवेदी ने महंगाई पर कहा कि सभी देश वैश्विक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैैं। यूरोप से लेकर एशिया तक इससे प्रभावित हैैं। सभी देशों में महंगाई दर बढ़ी है। इस परिस्थिति में भी देश की जनता को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। पेट्रो पदार्थों के दाम सरकार के नियंत्रण में नहीं हैं, ऐसे में टैक्स कम कर राहत देने का कार्य किया जा रहा है।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश वैश्विक शक्ति के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। ऐसे में राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की छवि को धूमिल कर रहे हैं। जिस देश ने भारत को अधीन रखा। वहां राहुल गांधी अपमानजनक और आलोचनात्मक बयान दे रहे हैं।
कांग्रेस पहले खुद को जोड़े
कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान पर तंज कसते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पहले खुद को जोड़े रखे, फिर देश को जोड़ने की बात करे। कांग्रेस के तमाम बड़े नेता पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें पार्टी की चिंता करनी चाहिए।
इस अवसर पर आरोग्यम एजुकेशनल ट्रस्ट रुड़की के अध्यक्ष संदीप केडिया ने कहा कि आज के समय में व्यापार करने को लेकर परिस्थितियां काफी अनुकूल हैं। आज कोई भी व्यक्ति अपने रोजगार को शुरू करने के बारे में विचार कर सकता है। इससे पूर्व विश्व संवाद केंद्र के निदेशक विजय कुमार ने कहा कि महर्षि नारद ने सदैव लोकहित के लिए संदेशों का संप्रेषण किया। कहा कि नारद के चरित्र से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। उन्होंने आज के समय में पत्रकारिता और पत्रकारों के महत्व को भी बताया।

पत्रकारिता के प्रति बन रही गलत धारणा :

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पत्रकारिता इंडेक्स में भारत के पिछड़ने पर कहा कि बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि राज्यों की सरकार पत्रकारों को धमकाने और जेल में डालने का काम कर रही हैैं। इससे देश की पत्रकारिता के प्रति विश्व में गलत धारणा बन रही है। इस दौरान विश्व संवाद केंद्र की जागरण पत्रिका हिमालय हुंकार के विशेषांक ‘स्वाधीनता के 75 वर्ष और मैं’ का भी विमोचन किया गया। विशेषांक के संपादक आलोक डंगवाल ने विशेषांक के बारे में बताया।

इनको मिला नारद पत्रकार सम्मान :
राकेश खंडूरी, भूपेंदर कंडारी, अफजल अहमद, परितोष किमोठी, शैलेश नौटियाल, अधीर यादव, भारती सकलानी उनियाल।

इस अवसर पर विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, हिमांशु अग्रवाल, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख जगदीश, प्रांत प्रचारक युद्धवीर, भगवती, रणजीत सिंह ज्याला, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, दिनेश उपमन्यु, प्रेम चमोला, बलदेव पराशर आदि।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की आई मौज, अब बढ़ेंगे PF, Gratuity, HRA और ट्रैवल अलाउंस और सिटी अलाउंस

0

नई दिल्ली, 7th Pay Commission: महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी के बाद एकबार फिर केंद्रीय कर्मचारियों की मौज आने वाली है। दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों पर केंद्र सरकार मेहरबान है और एकबार फिर इनकी सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने वाली है। महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में एकबार फिर बड़ी बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है। डीए (DA) 31 से 34 फीसदी होने के बाद बाद केंद्रीय कर्मचारियों के कई भत्ते में जल्द में जल्द इजाफे की संभावना है। केंद्रीय कर्मचारियों को एक साथ चार भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा मिल सकता है।

34 फीसदी महंगाई भत्ता होने के बाद सातवें वेतन आयोग के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) भी बढ़ जाएंगे। इसके साथ ही प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) भी खुद-ब-खुद बढ़ जाएंगे। दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों का मासिक पीएफ और ग्रेच्‍युटी की गणना बेसिक सैलरी और डीए से होती है। ऐसे में डीए के बढ़ने से पीएफ और ग्रेज्युटी भी बढ़ना तय है। इतना ही नहीं डीए बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी बढ़ोतरी होगी। बताया जा रहा है कि ये बढ़ोतरी 3 फीसदी तक हो सकती है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 30 मार्च 2022 को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) में 3 फीसदी का इजाफा किया। इससे केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 9 महीने में बढ़कर दोगुना हो गया। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अब 34 फीसदी के हिसाब से डीए और डीआर मिल रहा है। केंद्र सरकार के इस ऐलान से 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को सीधा फायदा हुआ है। हालांकि इससे सरकार पर सालाना 9544.50 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ गया है।

इस बीच केंद्रीय कर्मचारी संगठन सरकार पर 18 महीने के बकाए एरियर के लिए भी लगातार दवाब बना रहा है। इन लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग है कि सैलरी और अलाउंस कर्मचारियों का हक है और इसे रोका नहीं जा सकता। ऐसे में पर जनवरी 2020 से जून 2021 तक के बकाए डीए एरियर देने का दवाब है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए एरियर को लेकर भी अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।

इस बीच अब फिर जुलाई में एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए बढ़ोतरी की संभावना है। इसबार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी तक की बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।(साभार न्यूज24)

टेंपो ट्रैवलर का ब्रेक फेल बड़ी दुर्घटना टली, 10 लोग मामूली चोटिल

0

मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर एक टेंपो टेªवलर्स भटटा फॉल के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया। लेकिन बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। टेंपो में 13 पर्यटक सवार थे जिसमें 10 लोगों को मामूली चोट लगी जिन्हें 108 के माध्यम से लंढौर उप जिला चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
मसूरी से देहरादून जा रहा पर्यटकों से भरा एक टेंपो टेªवलर्स संख्या डीएल 1 वाईसी 2011 अचानक अनियंत्रित हो गया व भटटा फॉल के समीप पहाड़ी से टकरा गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टेंपो देहरादून जा रहा था जिसका भटटा के समीप ब्रेक फेल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व टेंपो से स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। टेंपो में 13 पर्यटक सवार थे जिसमें दस लोगों के मामूली चोटें लगी जिन्हें लंढौर उप जिलाचिकित्सालय ले जाया गया जहां उनका उपचार किया गया। घायलों में चालक ललित मेहरा पुत्र बीआर मेहरा निवासी मेन सागर पुर दिल्ली, सूरज नारायण त्रिपाठी पुत्र अभिमन्यु त्रिपाठी निवासी निगम नगर ब्रहमपुर गंज उड़ीसा, अमिता कुमारी पत्नी सूरज नारायण निवासी उडीसा, जे पटनायक पत्नी पीके पटनायक, सुजाता दास पत्नी विवेकानंद, दुर्गा प्रसाद पालो पुत्र भीमसैन पालो, प्रभा सेनी बिशोई पत्नी प्रजाबंधु विशोई, विवेकानंद कर पुत्र एलके कर, व पीके पटनायक पुत्र मोहन चंद पटनायक सभी उड़ीसा निवासी हैं। दुर्घटना में चालक की सूजबूझ से सभी की जानें बच गयी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही चालक को ब्रेक फेल होने का पता लगा तो उन्होंने टेंपो को पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे वाहन में सवार दस लोगों को मामूली चोटें लगी।

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन पुरुष व दो महिला गिरफ्तार

0

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन चरम पर है, और पर्यटन की आड़ में मसूरी में देह व्यापार का धंधा भी खूब फल फूल रहा है। मसूरी के अधिकांश होटलों में मसूरी से बाहर के क्षेत्रों से संचालित ऐसे कई रैकेट सक्रिय हैं। मसूरी एलआईयू की टीम की सूचना पर मसूरी पहुंची एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से भटटा गांव के निकट एक होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है व तीन पुरूष व दो महिला आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली है।
पर्यटन सीजन के दौरान मसूरी में सेक्स रैकेट भी सक्रिय हो जाते हैं लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होती लेकिन एलआईयू की टीम ने इस दिशा में कार्य किया व सेक्स रैकेट की सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामले को लाया गया व उसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को अवगत कराया गया। जिस पर उनकी टीम मसूरी पहुंची व स्थानीय पुलिस के सहयोग से मसूरी देहरादून रोड स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भट्टा फॉल के समीप हरियाणा निवासी द्वारा संचालित एक होटल में छापा मारकर 5 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनमें तीन युवक दो युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया जबकि होटल मालिक फरार हो गया। इस बारे में मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि देहरादून से आई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और स्थानीय पुलिस द्वारा भटटा फॉल के निकट एक होटल में छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिसमें सेक्स रैकेट में शामिल 5 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल है जबकि होटल संचालक अभी फरार है जिस को गिरफ्तार करने के लिए यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही गिरफ्तार लोगों को पुलिस द्वारा मेडिकल कराने के पश्चात न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। पकड़े गये आरोपियों में किशन उर्फ सोनू पुत्र बलबीर सिंह निवासी 90बीबीपुर 17 जींद हरियाणा, स्वप्न मंडल पुत्र दुलाल मंडल निवासी मालदा टाउन कोलकाता पश्चिम बंगाल, अमरजीत पुत्र सुरेश निवासी दुपैडी थाना असन जिला करनाल हरियाणा, सुधा देवी पत्नी भूरा सिंह निवासी सिकंदर पुर बरकता पुर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, कंचन गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता निवासी बिशन पुर चांदनी चौक बेगुसराय बिहार है। मालूम हो कि मसूरी में पर्यटक स्थल होने के नाते अवैध देह व्यापार का धंधा होता है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता। इस बार एलआईयू की सक्रियता से लंबे समय बाद मसूरी में सेक्स रैकेट पकड़ा गया।

 

लगातार बदल रहा है मौसम का रूख, अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

0

देश के कई राज्यों में दिनों गर्मी का भीषण प्रकोप है। उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ समय से 44-45 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक आज से लेकर अगले एक हफ्ते तक कई इलाकों में लोगों को हीटवेव से राहत मिलेगी।

एमआईडी के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, आज से लेकर 24 मई तक दिल्ली-एनसीआर में थोड़ी तेज प्री-मानसून बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्री-मानसून बारिश के चलते पूरे दिल्ली-NCR में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आंधी तथा बारिश आने से भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, धूल भरी आंधी आ सकती है या 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। आईएमडी ने शहर के दूर दराज के इलाकों में हल्की बारिश होने का भी अनुमान है। मौसम कार्यालय ने 23 और 24 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी इलाके में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताया है। आज से लेकर अगले दो-तीन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है।

जम्मू-कश्मीर में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इसके साथ ही तटीय और दक्षिणी कर्नाटक एवं केरल में आज भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, रविवार के बाद इन क्षेत्रों में बारिश कम होने की संभावना है। वहीं, शनिवार को अरुणाचल प्रदेश और अगले 2 दिनों के दौरान असम, मेघालय, बंगाल एवं सिक्किम में भी बारिश का पूर्वानुमान है।

उबर से अब सवारी पड़ेगी महंगी, कंपनी ने दिया ईंधन की कीमतों में तेजी का हवाला

0

नई दिल्ली, उबर इंडिया ने ईंधन की कीमतों में तेजी का हवाला देते हुये किराये में बढ़ोतरी की घोषणा की है। उबर इंडिया के निदेशक नीतीश भूषण ने गुरुवार को कहा कि ईंधन के बढ़ते दाम का बोझ उबर के ड्राइवरों पर न पड़े, इसके लिये किराये में बढ़ोतरी की गई है।उन्होंने बताया कि ड्राइवरों में यह मामला कंपनी के समक्ष उठाया था। उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमतों में तेजी ने सभी को प्रभावित किया है, खासकर राइड शेयरिंग करने वाले ड्राइवर्स को यह अधिक महसूस हुआ है।
नीतीश ने कहा कि उबर का हमेशा से प्रयास रहा है कि ड्राइवर उससे जुड़ने को आकर्षक विकल्प के रूप में समझें। किराये में बढ़ोतरी करने से उनकी प्रति ट्रिप आमदनी बढ़ जायेगी। कंपनी ने कहा कि अब ड्राइवर्स राइड स्वीकार करें, उससे पहले उन्हें राइडर्स का गंतव्य दिखता है। उन्हें ट्रिप शुरू करने से पहले पेमेंट मोड भी दिखता है। उबर ने ड्राइवर को प्रति दिन भुगतान की भी नई प्रक्रिया शुरू की है।
उबर ने लेकिन ड्राइवर्स द्वारा राइड रद्द किये जाने और सर्ज प्राइसिंग के मुद्दे पर चर्चा नहीं की। गत सप्ताह ही केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने उबर और ओला जैसी कंपनियों को राइड रद्द किये जाने, कैंसिलेशन चार्ज, रैंडम सर्ज प्राइसिंग, अधिक वेटिंग टाइम जैसी यूजर्स की शिकायतों का निवारण करने की चेतावनी दी है। ऐसा न करने पर कंपनियों पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

मरीज के बाईं कमर में हो रहा था तेज दर्द, डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन तो गुर्दे से निकलीं 206 पथरियां

0

हैदराबाद, हैदराबाद के अवेयर ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल में एक दुर्लभ मामला सामने आया। यहां भर्ती एक मरीज के गुर्दे से 206 पथरियां निकाली गईं। ज्यादा पथरियों के कारण 56 वर्षीय रोगी को छह महीने से अधिक समय तक बाईं कमर में तेज दर्द होता रहा, जो गर्मियों में बढ़ते तापमान के कारण बढ़ गया।

नलगोंडा के रहने वाले वीरमल्ला रामलक्ष्मैया ने 22 अप्रैल को अवेयर ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल में डॉक्टरों से संपर्क किया था। वह एक स्थानीय स्वास्थ्य चिकित्सक द्वारा सुझाई गई कुछ दवाओं के तहत था, जो केवल अल्पकालिक राहत प्रदान करती थी। लेकिन दर्द उसकी दिनचर्या को प्रभावित करता रहा और वह अपने कार्यो को कुशलतापूर्वक करने में असमर्थ रहा।

अवेयर ग्लेनेगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ. पूला नवीन कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच और अल्ट्रासाउंड स्कैन में कई लेफ्ट रीनल कैलकुली (बाईं तरफ किडनी स्टोन) की मौजूदगी का पता चला है और सीटी केयूबी स्कैन से इसकी पुष्टि हुई है।

उन्होंने कहा, “मरीज को परामर्श दिया गया और एक घंटे तक चलने वाली एक कीहोल सर्जरी के लिए तैयार किया गया, जिसके दौरान सभी कैलकुली हटा दिए गए – संख्या में 206। प्रक्रिया के बाद रोगी अच्छी तरह से ठीक हो गया और दूसरे दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।”

प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने में डॉ. नवीन कुमार को डॉ. वेणु मन्ने, सलाहकार यूरोलॉजिस्ट, डॉ. मोहन, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट, और नर्सिग और सपोर्ट स्टाफ के अन्य सदस्यों का योगदान रहा।

गर्मियों में अत्यधिक उच्च तापमान के कारण बहुत से लोग शरीर में पानी की कमी से पीड़ित रहते हैं। इससे किडनी में स्टोन बनने की समस्या हो सकती है। डॉक्टर लोगों को हाइड्रेटेड रहने के लिए अधिक पानी और यदि संभव हो तो नारियल पानी का सेवन करने की सलाह देते हैं। यह भी महत्वपूर्ण है कि लोग तेज धूप में यात्रा करने से बचें या कम यात्रा करें और सोडा-आधारित पेय का सेवन न करें, क्योंकि वे निर्जलीकरण को बढ़ाते हैं।