Wednesday, May 7, 2025
Home Blog Page 963

हिंदी साहित्य भारती ने किया राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज चम्पावत में संगोष्ठी का आयोजन

0

चंपावत, हिन्दी साहित्य भारती के तत्वावधान में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज चम्पावत के सभागार में बौद्धिक आत्मनिर्भरता, आत्मनिर्भर भारत हेतु आधारभूत आवश्यकता विषय पर प्रबुद्ध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता हिन्दी साहित्य भारती, उत्तराखण्ड की प्रदेश अध्यक्ष डॉ० कविता भट्ट ” शैलपुत्री” ने और सन्चालन प्रदेश संयुक्त महामन्त्री श्रीमती मीनू जोशी ने किया।

कार्यक्रम में अपना पावन सानिध्य प्रदान करते हुए निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी डॉ० शाश्वतानन्द गिरी जी महाराज ने कहा कि स्वाधीन भारत में भी हम मानसिक रूप से गुलाम बने हुए हैं। भारत हमेशा साहित्य, संस्कृति, विज्ञान, गणित, खगोल शास्त्र आदि सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहा है और हमने पूरे विश्व का मार्गदर्शन किया है। इसलिए हमें बौद्धिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है ताकि भारत पुनः विश्व गुरु बन सके।

 

 

मुख्य अतिथि, हिन्दी साहित्य भारती के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० रवीन्द्र शुक्ल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत की प्राचीन ज्ञान परम्परा अत्यन्त समृद्ध रही है, इसलिए हमें पाश्चात्य संस्कृति की ओर भागने की आवश्यकता नहीं है। डॉ० शुक्ल ने कहा कि हमें अपनी युवा पीढ़ी को अपने संस्कृति और संस्कारों पर गर्व करना सिखाना होगा। उन्होंने कहा कि हिन्दी साहित्य भारती हिन्दी भाषा के सम्मान, साहित्यिक प्रदूषण दूर करने और माँ भारती की विश्व मे प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है।

अति विशिष्ट अतिथि गन्ना मन्त्री उत्तराखण्ड सरकार सौरभ बहुगुणा ने हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का संवैधानिक दर्जा दिलाये जाने के लिए हिन्दी साहित्य भारती के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि भारत पुनः विश्व-गुरु बनने की ओर अग्रसर है।

 

विशिष्ट अतिथि हिन्दी साहित्य भारती के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं ओ०एन०जी०सी०, देहरादून के पूर्व महाप्रबंधक डॉ० बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि सैंकड़ो साल पहले अन्य देशों में मजदूरी के लिए जाने वाले अनपढ़ मजदूरों ने आज तक भारतीय संस्कारों और परम्पराओं को जीवित रखा है, जबकि पढ़े-लिखे युवा अन्य देशों में जाकर भारत और भारतीयता को भूल रहे हैं। डॉ० मिश्र ने कहा कि हमें आज की आधुनिक शिक्षा तो सीखनी है, लेकिन संस्कारों की कीमत पर नहीं।

केन्द्रीय महामन्त्री डॉ० अनिल शर्मा ने मंचासीन अतिथियों का भावाभिनन्दन करते हुए हिन्दी साहित्य भारती का परिचय, लक्ष्य-उद्देश्य और संगोष्ठी के विषय पर बीज व्यक्तव्य प्रस्तुत किया।

हिन्दी साहित्य भारती, उत्तराखण्ड की प्रदेश अध्यक्ष डॉ० कविता भट्ट “शैलपुत्री” ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड के समस्त 13 जनपदों में संगठन सक्रिय है। चम्पावत जैसे सुदूर और छोटे जिले में प्रबुद्ध संगोष्ठी का सफल आयोजन संगठन की सक्रियता का प्रमाण है। डॉ० भट्ट ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को अपनी ज्ञान-परम्परा और सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।

इस अवसर पर गौरांग रघु जी महाराज, रानीखेत के लोकप्रिय विधायक डॉ० प्रमोद नैनवाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री पुष्कर सिंह काला, भाजपा नगर अध्यक्ष चम्पावत कैलाश अधिकारी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० कीर्ति बल्लभ सकटा, उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री जगमोहन सिंह रावत, जिलाध्यक्ष चम्पावत श्रीमती दीपा पाण्डेय, प्रदेश मंत्री जगदीश पन्त “कुमुद”, प्रदेश मीडिया प्रभारी ठाकुर मोहित सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

 

छात्रवृत्ति परीक्षाओं में भी भिलंगना के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

टिहरी (घनसाली), नवोदय विद्यालय द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं में अपना परचम लहराने के बाद भिलंगना विकास खंड के छात्र छात्राओं ने मानव विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाने वाली छात्रवृत्ति परीक्षाएं जिसमें माध्यम रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चुनाव कर उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है। जिससे वे अपनी आगे की पढाई जारी रख सकें। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों के विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है।आपको बता दें Scert द्वारा 3 परीक्षाएं संयुक्त रूप से होती है जिसमे पहली राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृती, दूसरी डॉ शिवानन्द नौटियाल छात्रवृति, तीसरी श्रीदेव सुमन योग्यता छात्रवृत्ति, जिसमे क्रमश 1000₹;1500₹व 1000₹ की धनराशि कक्षा 9 से 12 तक 4 वर्षों तक प्राप्त होती है। इन परीक्षाओं में भिलंगना के कुल 53 छात्रों का चयन हुआ है। NMMS में जनपद में कुल 90 बच्चों में भिलंगना के 37 छात्र, जबकि डॉ SNNS परीक्षामें जनपद में 19 छात्रों में से 11 छात्रों का चयन जबकि श्रीदेव सुमन में 5 छात्रों का चयन हुआ है।

इस वर्ष 14 मार्च को हुई इस परीक्षा में 600 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया था, जिसके लिए विकसखण्ड स्तर पर 8 अभ्यास प्रश्न पत्रों की श्रृंखला के माध्यम से छात्रों की तैयारी करवाई गई।।इन्ही अभ्यास प्रश्न पत्रों के माध्यम से छात्रों को काफी मदद मिली। इन प्रश्न पत्रों के निर्माण व संकलन में शिक्षक आशुतोष सकलानी, विनोद बडोनी, श्रीमती सीमा रावत, राजेन्द्र रुक्कमनी, संदीप गैरोला की निर्णायक भूमिका रही। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा इस सफलता का श्रेय विकासखण्ड भिलंगना के सभी ऊर्जावान व छात्रहित व विद्यालय हित के प्रति समर्पित शिक्षकों को दिया गया।

राजकीय इंटर कॉलेज डांगी नैलचामी के शिक्षक संजय गुसाई ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना के शिक्षकों ने इस सफलता का श्रेय खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जदली को दिया है जिनके सफल दिशा निर्देशन में लगातार सतत प्रयास का परिणाम है की विकास खंड भिलंगना दिन प्रति दिन नई नई ऊंचाइयों को छू रहा है इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी श्री जदली को बधाईयां दी है।

दर्दनाक सड़क हादसा : जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

0

चंडीगढ़, जींद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा जींद कैथल मार्ग पर कंडेला गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ये सभी हरिद्वार से वापिस लौट रहे थे। परिवार के किसी सदस्य की मौत के बाद फूल विसर्जित करके वापिस लौट रहे थे। वापस लौटते समय ट्रक और पिक अप गाड़ी की आमने सामने टक्कर हो गई। सभी मृतक हिसार के नारनौंद के बताए जा रहे हैं। मृतकों के शवों को जींद के सामान्य अस्पताल में लाया गया है, वहीं हादसे में घायल कुछ लोगों को पीजीआई रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि हिसार जिले के गांव नारनौंद निवासी प्यारेलाल की मौत होने पर उसके परिवार के 23 लोग हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करने के लिए गए थे। मंगलवार सुबह सभी लोग पिकअप गाड़ी से वापस घर लौट रहे थे। गांव कंडेला लक्ष्य प्लांट के निकट जींद-चंडीगढ नेशनल हाइवे पर जींद की तरफ से जा रहे तेजरफ्तार ट्रक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।

वहीं इस हादसे में पिकअप सवार 17 अन्य लोग भी घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पाल के शव गृह में रखवाया। वहीं घायलों को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। दुसरी तरफ हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

एटीएम उगलने लगा ज्यादा नोट, रुपए निकालने लगी होड़, उमड़ी भारी भीड़

0

लखनऊ में गुड़ंबा मैकाले स्टैण्ड के पास एक्सिस बैंक का एटीएम है। एटीएम बूथ में आए एक व्यक्ति ने अधिक रुपये निकलने की सूचना दी थी। जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गुड़ंबा पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही एक्सिस बैंक अधिकारियों को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के मुताबिक रात में एटीएम बूथ में एक व्यक्ति रुपये निकालने आया था। जिसने 500 रुपये का अमाउंट भरा था। लेकिन मशीन से पांच सौ की जगह 1100 रुपये निकल आए। यह बात व्यक्ति आस-पास के लोगों को बताई थी। मशीन से अधिक रुपये निकलने की जानकारी मिलते ही एटीएम पर भीड़ लग गई। लोग रुपये निकालने के लिए होड़ मचाने लगे। इस बात की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद एटीएम पर फोर्स को तैनात करते हुए बैंक प्रबंधन को सूचना दी गई है।

अंदेशा है कि एटीएम मशीन में तकनीकी खामी के कारण अधिक रुपये निकल रहे थे। इसकी पुष्टि बैंक की जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी।

पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार के राहत देने के बाद और किन राज्यों ने घटाया टैक्स

0

Petrol Price Today: मोदी सरकार सरकार ने शनिवार को पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: आठ रुपये एवं छह रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की घोषणा की थी। इससे कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।

10 फीसदी बढ़ गया था घर का बजट

हाल के दिनों में पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ने से घर का बजट करीब 10 फीसदी बढ़ गया था। लोकल सर्कल की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी से केवल आने-जाने का ही नहीं बल्कि माल ढुलाई महंगी होने से सब्जी और खाने-पीने के अन्य सामान के साथरोजमर्रा के कई उत्पादों के दाम में उछाल देखा गया है।

इन राज्यों ने तेल पर वैट घटाया

महाराष्ट्र, राजस्थान एवं केरल ने रविवार को पेट्रोल-डीजल पर स्थानीय शुल्क वैट में कटौती की। महाराष्ट्र ने पेट्रोल पर वैट 2.08 रुपये और डीजल पर 1.44 रुपये प्रति लीटर घटाया है। राजस्थान ने पेट्रोल पर 2.48 रुपये और डीजल पर 1.16 रुपये घटाया। केरल पेट्रोल पर 2.41 रुपये और डीजल पर 1.36 रुपये कम किया।

इन पांच कारणों से घटाए दाम

बढ़ते तेल के दाम
खुदरा और थोक महंगाई की ऊंची दर
खाद्य महंगाई में तेज उछाल
बैंकों की ब्याज दरों में तेजी
आम आदमी को राहत

सात फेरों से पहले बेहोश हुआ दूल्हा, होश में आने से पहले ही दुल्हन ने शादी से किया इनकार, जानिए क्यों ?

0

उन्नाव, उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दूल्हे को अपना गंजापन छिपाना भारी पड़ गया। शादी समारोह के बीच सात फेरों से पहले कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे की सच्चाई सबके सामने आ गई।

सिर से नकली बाल (विग) हटते ही शादी समारोह में मौजूद लोग हंस पड़े। वहीं, दुल्हन के होश उड़ गए। दुल्हन को यह झूठ इतना नागवार गुजरा कि उसने शादी से ही इनकार कर दिया। पुलिस तक मामला पहुंचा, लेकिन बारात बिना दुल्हन के बैरंग ही लौट गई।

दरअसल, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर गांव निवासी एक व्यक्ति की बेटी की आवास विकास कॉलोनी थाना कल्याणपुर कानपुर नगर से बारात आई थी। बारात का धूमधाम से स्वागत किया गया। जयमाल के बाद सात फेरों के समय दूल्हे को अचानक चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर गिर गया। दुल्हन के भाई ने दूल्हे के चेहरे और सिर पर पानी के छीटें मारे और सिर सहलाने लगा। तभी सिर में लगी विग निकल कर हाथ में आ गई।

नजारा देखकर पहले तो लोगों की हंसी छूट गई और दुल्हन के होश उड़ गए। दुल्हन पक्ष ने धोखा देने की बात कहकर दूल्हे को ही बंधक बना लिया। दुल्हन और उसके परिजनों ने फेरे लेने और शादी करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जहो मारपीट तक पहुंच गई। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इसके बावजूद भी दुल्हन शादी को तैयार नहीं हुई। पूरा हिसाब लिखित में होने के बाद दूल्हा पक्ष बिना दुल्हन के वापस लौट गया।

इस मामले में परियर चौकी प्रभारी रामजीत यादव ने बताया कि दूल्हे के सिर पर विग लगी देखने के बाद दुल्हन पक्ष विवाह के लिए तैयार नहीं हुआ। पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष में लिखित में समझौता हुआ, जिसमें दूल्हा पक्ष दुल्हन पक्ष को 5 लाख 60 हजार रुपए देगा। वहीं, दुल्हन पक्ष लड़के वालों के सामान वापस करने पर सहमति बनी।source: oneindia.com

उत्तराखंड में कोरोना के 12 नए केस

0

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं।  जबकि, 22 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।  वहीं, एक्टिव केस की संख्या 69 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।  प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0।  99% है।  उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,720 मामले सामने आ चुके हैं।  जिसमें से 89,119 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96।  12% है।  वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून और नैनीताल में 4-4 नए मरीज मिले हैं।  वहीं, चमोली, टिहरी, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी से एक-एक केस सामने आए हैं।  इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।  वहीं, प्रदेश में बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिला कोरोना मुक्त हो गए हैं।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में सोमवार को 10,224 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है।  अभी तक कुल 83,19,111 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं।  वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,80,888 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है।  जबकि 5,13,215 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है।  वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,41,893 पहली डोज और 1,40,642 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

कांग्रेस ने राशन कार्ड की पात्रता पर सरकार को घेरा

0

टिहरी। कांग्रेसियों ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार को राशन कार्ड के पात्र-अपात्र निर्धारण पर जमकर घेरा। उनका कहना है कि गरीब जनता के साथ यह धोखा है। राशन के नाम पर वोट हासिल करने वाली भाजपा अब चुनाव परिणामों के बाद राशन देने से बचने को यह काम कर रही है। पात्र-अपात्र को उन्होंने राशन कार्ड धारकों का उत्पीड़न बताते हुए कहा कि नीति न होने के कारण राशन डीलरों के हालात भी बदत्तर हो गये हैं। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेसियों में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट, वरिष्ट अधिवक्ता आनन्द सिंह बेलवाल, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, मुशरफ अली, कुलदीप पंवार, देवेंद्र नौडियाल, नवीन सेमवाल आदि ने राशन कार्डों पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विगत दिनों केन्द्र एवं राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देय मुफ्त राशन कार्ड धारकों में अंतोदय, बीपीएल कार्डधारक और खाद्य सुरक्षा में बांटा हैं। अब उन्हें पात्र एवं अपात्र की श्रेणियों में बांटते हुए एपीएल कार्ड धारकों के लिए भी इनकम की सीमा तय की गई है। इसका कारण है कि भाजपा की केन्द्र और राज्य की सरकारों ने गरीब जनता का वोट मुफ्त राशन के नाम पर तो ले लिया, किंतु अब उन्हें मुफ्त राशन नहीं देना चाहती है, और उनके साथ धोखा कर रही है, तभी नए-नए नियम लाकर उन्हें मुफ्त राशन के कोटे से बाहर रखना चाहती है। जिन्होंने मुफ्त राशन के धोखे में भाजपा को वोट देकर विजय बनाया। वह अब अपने को ठगा महसूस कर रहे है। इससे यह बात भी स्पष्ट होती है कि भाजपा का चुनाव से पहले और चुनाव के बाद का चाल, चरित्र, और चेहरा अलग-अलग होता है।

बद्रीनाथ और हेमकुंड यात्रियों की सहायता और शिकायतों के लिए टोल फ्री नम्बर जारी ‌

0

चमोली। चमोली प्रशासन के अनुसार बीते रविवार तक बद्रीनाथ धाम में 258970 तीर्थयात्री भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर चुके है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन तीर्थयात्रियों को हर संभव मदद पहुंचानें के साथ ही यात्रा को सुगम बनाने में जुटा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रा मजिस्ट्रेट के माध्यम से व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी रखी जा रही है। समस्या के त्वरित समाधान के लिए जिले में कंट्रोल रूम संचालित है। कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 01372-251437, 1077 एवं मोबाइल नंबर 7055753124 व 9068187120 पर मिलने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान किया जा रहा है। इसके अलावा चारधाम यात्रा मार्ग से संबधित महत्वपूर्ण अधिकारियों के दूरभाष नंबर भी प्रचारित किए जा रहे है। यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है। चिकित्सा टीम द्वारा अभी तक 4037 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।

प्रीतम भरतवाण के गीतों पर जमकर थिरके दर्शक

0

पौड़ी। ग्रीष्मोत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या जागर सम्राट पद्यश्री प्रीतम भरतवाण के नाम रही। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया। रामलीला मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने नारैणी दुर्गा भवानी, शिवजी कैलाश रदन की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक संध्या में भरतवाण के नागराजा व गोरिल-कंडोलिया जागर पर पश्वा अवतरित हुए। भरतवाण ने सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत नागराजा जागर से की। इसके बाद भरवाण के तिबारी मा बैठी होल‌ि सौंज्यणा मेरी, मिजाजी हौंसिया, घास काटी घसीली, बांद अमरावती, सरुली मेरु जिया लगीगे, मेरी गांजणा गीतों की प्रस्तुति पर दर्शक जमकर थिरके। लोक गायिका सीमा पंगरियाल, लोक गायक सुरतम भरवाण के गीतों की प्रस्तुतियों पर भी दर्शक झूमते नजर आए। संगीत पक्ष में सुरेंद्र कोहली, मोंटी मंद्रवाल, सुभाष पांडेय, गोविंद शरण, रुकमेश नौटियाल, विजेंद्र कुमार ने संगत की। सूरज जोशी, रीता ध्यानी, नील शाह, श्वेता जोशी, नीरज, प्राची ध्यानी, करण सिंह, रेणु पंवार ने लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी। अरविंद नेगी दल प्रबंधक, राय सिंह रावत नृत्य निर्देशक व राकेश ने वस्त्र सज्जा की। इससे पूर्व रामलीला मैदान में आयोजित ग्रीष्मोत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोक सांस्कृतिक विरासत की थाती नगरी पौड़ी में ग्रीष्मोत्सव का आयोजन एक ऊर्जापूर्ण कार्यक्रम है। जिसमें युवा प्रतिभाओं को सुनहरी यादों की समौण मिल रही है। अध्यक्ष शांति देवी ने पालिका प्रशासन को आयोजन में हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। इस अवसर पर विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिला मंत्री भाजपा मैत्री प्रकाश, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस विनोद दनोसी, पूर्व सभासद संगीता रावत, ग्राम प्रधान बैंग्वाड़ी मधु खुगशाल, प्रवीण नेगी आदि मौजूद रहे। सांस्कृतिक संध्या का संयोजन लोक गायक अनिल बिष्ट व संचालन गणेश खुगशाल गणि ने किया।

गुरूग्राम में चार्टड एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे स्थानीय चार्टड एकाउंटेंट

0

* चार्टर्ड अकाउंटेंटों ने किया प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की मांग

हरिद्वार (कुलभूषण), । गुरूग्राम में दो चार्टड एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के विरोध में एसोसिएशन ऑफ चार्टड एकाउंटेट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने
पेंटागन माॅल के सामने विरोध प्रदर्शन कर सहायक जीएसटी आयुक्त को ज्ञापन दिया। उन्होंने मामले के निष्पक्ष जांच के साथ दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की ।

एसोसिएशन ऑफ चार्टड एकाउंटेट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सोमवार को पेंटागन माल के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए जीएसटी आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि चार्टड एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान अमानवीय व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। सबूतों के अभाव में गिरफ्तारी को लेकर एसो.में खासा रोष व्याप्त है। सीए रणजीत टिबरीबाल ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि चार्टड एकाउंटेंट जीएसटी के विषयों को लेकर भी हमेशा ही सभी का सहयोग करता है। जीएसटी में आ रही जटिलताओं को भी हल करने में अपना सहयोग प्रदान करता है। लेकिन वस्तु सेवा कर विभाग गुरूग्राम के द्वारा चार्टड एकाउंटेंट को अपने कार्यालय से गलत तरीके से उठाया गया। जिससे अन्य चार्टड एकाउंटेंट की भावनाएं भी आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि नियमानुसार कानून का पालन किया जाना चाहिए। अतुल जिंदल ने कहा कि हरिद्वार, रूड़की, ऋषिकेश, कोटद्वार के सभी चार्टड एकाउंटेंट में रोष व्याप्त है। वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा चार्टड एकाउंटेंट के साथ बिना जांच किए एकतरफा कार्रवाई की गयी। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। हरेंद्र गर्ग ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों के साथ भी इस तरह की घटना निंदनीय है। जीएसटी गुरूग्राम के द्वारा पूछताछ के दौरान अभद्रता किया जाना सरासर गलत है। चार्टड एकाउंटेंट हमेशा ही सहयोगात्मक रवैया अपनाते हैं। पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। सीए गिरीश मोहन ने कहा कि गुरूग्राम की घटना की पुनर्रावृत्ति नहीं होनी चाहिए। चार्टड एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के दौरान गलत तरीके से अमानवीय व्यवहार किया गया। पूछताछ के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। ताराचंद पांडेय ने कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। ऐसे में घटना को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो प्रत्येक दिन चार्टड एकाउंटेंट अपना विरोध प्रकट करेंगे। रोष प्रकट करने वालों में गिरीश मोहन, सुमित अग्रवाल, अतुल जिंदल, सीए आशुतोष पांडेय, सीए रणजीत टिबरीबाल, ताराचंद पांडेय, विभोर शर्मा, पंकज गर्ग, सुधार शर्मा, कर्ण, अंकुर अग्र