Wednesday, May 7, 2025
Home Blog Page 962

बड़ी खबर ओवरहेड टैंक पर चढ़कर कांग्रेस नेता बहुगुणा ने खुद को मारी गोली, हुई मौत

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, नैनीताल जनपद के हल्द्वानी से बड़ी खबर है जहां रोडवेज यूनियन और कांग्रेसी नेता एचआर बहुगुणा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पूरे मामले में पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
एच आर बहुगुणा बरेली रोड स्थित अपने घर के पास ओवरहेड टैंक पर चढ़कर गोली मार ली गोली, मारने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में परिवार वाले और स्थानीय लोग बहुगुणा को हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी। बहुगुणा स्वतंत्रा संग्राम परिवार से आते थे और कांग्रेस नेता हरीश रावत के करीबी माने जाते थे | एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वर्तमान में बहुगुणा कांग्रेस नेता के साथ-साथ रोडवेज में तैनात हैं थे और वहां के कर्मचारी नेता भी थे।

युवक को बाघ ने बनाया निवाला

0

खटीमा के झाऊ परसा गांव में नरकुल लेने गए एक युवक को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। ग्रामीणों के काफी खोजबीन के बाद युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में झाड़ियों से बरामद हुआ। इसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव कब्जे में अग्रिम कार्रवाई शुरू की। 10 दिन के अंदर बाघ ने दो लोगों का शिकार किया है। बुधवार को बगुलिया निवासी उमाशंकर (40) सुबह नरकुल काटने झाऊपरसा शारदा सागर गज्जर गया था। काफी देर तक उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजन व ग्रामीणों के काफी खोजबीन के बाद शव शत-विक्षत अवस्था में झाड़ियों में मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

सूचना पर पहुंचे सुरई रेंज अधिकारी सुधीर कुमार, डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी, सुखदेव मुनि, वन दरोगा सुन्दर लाल वर्मा, अमर बिष्ट ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू।

दस दिन के भीतर बाघ ने दो बनाया निवाला
दस दिन के भीतर बाघ दो लोगों को अपना निवाला बना चुका है। 13 मई को झाऊपरसा में घास काटने गए रोहित पुत्र महाजन निवासी बड़ी बगुलिया उम्र 50 साल को डाम के अंदर छिपे हुए बाघ ने अपना निवाला बनाया था। रेंज अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया की बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे को लगाने की कार्रवाई की जा रही है। एक्सपर्ट की टीम भी ट्रैकुलाइज के लिए बुलाई गयी है. दलदली जमीन होने की वजह से वाहन अंदर नहीं जा सकते हैं।

राष्ट्रीय महोत्सव में जौनसारी कलाकारों ने जीता प्रथम पुरस्कार, उड़ीसा के भुनेश्वर में हुआ आयोजन

0

विकासनगर, उड़ीसा के भुनेश्वर में राष्ट्रीय जनजाति सांस्कृतिक महोत्सव-2022 में प्रतिभाग करने गए उत्तराखंड जौनसारी कलाकारों शानदार प्रस्तुति से पहला स्थान हासिल किया। राज्य मंत्री जगन्नाथ सारिका और जनजाति निदेशक ने राष्ट्रीय महोत्सव में प्रथम स्थान हासिल करने पर जौनसार-बावर पौराणिक सांस्कृतिक लोक कला मंच के दल नायक एवं अन्य कलाकारों को निर्धारित धनराशि का चेक और ट्राफी देकर सम्मानित किया।

जनजाति मंत्रालय की ओर से उड़ीसा के भुनेश्वर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय जनजाति सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड, गुजरात, उड़ीसा, असम, राजस्थान, महाराष्ट्र, मिजोरम, सिक्किम, उत्तर-प्रदेश, हिमाचल-प्रदेश, गोवा, झारखंड, आंध्र-प्रदेश, मणिपुर समेत 17 राज्यों से आए कुल साढ़े छह सौ कलाकारों ने प्रतिभाग किया। जौनसार-बावर पौराणिक सांस्कृतिक लोक कला मंच लोहारी के दल नायक कुंदन सिंह चौहान के नेतृत्व में 20 कलाकारों ने परंपरागत परात नृत्य, हिरण नाच, हारुल, तांदी, हाथी और ठोड़ा नृत्य से समा बांधा। दल नायक कुंदन सिंह चौहान ने कहा कि तीन दिन चले राष्ट्रीय महोत्सव में लोक कला का सबसे बेहतर प्रदर्शन करने पर जौनसारी कलाकारों ने प्रथम पुरस्कार जीता। इसके अलावा उड़ीसा की टीम दूसरे स्थान पर और गुजरात तीसरे नंबर पर रही। राज्य के संस्कृति एवं जनजाति मंत्री जगन्नाथ सारिका और जनजाति मंत्रालय के निदेशक एबी ओटा ने कलाकारों को निर्धारित 75 हजार की धनराशि का चेक और ट्राफी देकर सम्मानित किया। कलाकारों ने कोणार्क के सूर्य मंदिर और जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन भी किए। सांस्कृतिक दल में लोक गायक अनूप चांगटा, सचिन वर्मा, धरम सिंह, टीकम सिंह, रोहित मोडका, अर्जुन सिंह, सपना, इशा, किरण, मनीषा व मोनिका आदि शामिल रहे।

 

केदारनाथ व यमुनोत्री में पांच की मौत, चारों धाम में अब तक मरने वालों संख्या 74 पहुंची

उत्‍तरकाशी, चारधाम में हृदयाघात से मरने वाले यात्रियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को ही केदारनाथ में हृदयाघात से चार तीर्थयात्रियों की भी मौत हुई है। केदारनाथ धाम में हृदयाघात से दम तोड़ने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्‍या अब 34 हो गई है।
केदारनाथ में अब तक 33 और यमुनोत्री में 20 श्रद्धालु़ दम तोड़ चुके । जबकि चारों धाम में अब तक मरने वालों संख्या 74 पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिन श्रद्धालुओं ने केदारनाथ में दम तोड़ा, उनमें प्रताप नगर (उत्तर प्रदेश) निवासी रविंद्रनाथ मिश्रा (56), औरंगाबाद (महाराष्ट्र) निवासी अनिता राय सिंधे (65), मध्य प्रदेश निवासी मानकुंवर नागर (60) और नथावडा (राजस्थान) निवासी लता कमावत (56) शामिल हैं। उधर, सिंधवा (मध्य प्रदेश) निवासी विनायक गुलाब राव मांडवे की मौत यमुनोत्री दर्शनों को जाते हुए हुई। चिकित्सकों ने सभी की मौत का कारण हृदयाघात आना बताया।

हृदयाघात से मरने वाले श्रद्धालु :

धाम : 24 मई को- कुल मृतक

यमुनोत्री- 01- 20
गंगोत्री- 00- 04
केदारनाथ- 04- 34
बदरीनाथ- 01- 12
ऋषिकेश- 00- 05

चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित उत्तरकाशी व अन्य चारधाम यात्रा पड़ाव पर सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। स्वच्छता की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने मंगलवार को होटल व्यवसायियों, व्यापारियों, टैक्सी यूनियन के साथ बैठक की।

यात्रियों के साथ अतिथि देवो भव: का व्यवहार किया जाए : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने सभी होटेलियर्स व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा कि तीर्थ यात्रियों के साथ अतिथि देवो भव: का व्यवहार किया जाए। साथ ही उन्हें शहर व सड़क मार्ग की स्वच्छता में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया जाए। अमूमन तीर्थ यात्री होटल व धर्मशालाओं में ही रुकते है इसलिए यात्रा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए यात्रियों से जरूर बातचीत करें।

बैठक में गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट ने स्थानीयजनों और यात्रियों को जागरूक करने का सुझाव दिया है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा, पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल, मंगल सिंह पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान आदि मौजूद रहे।

नए जिले के नाम को लेकर भड़की हिंसा, लोगों ने फूंका मंत्री का घर, कई जख्मी

0

नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश के अमलापुरम शहर में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के बाद हिंसा भड़क उठी है। दरअसल, नवगठित जिले कोनासीमा का नाम बदलकर बीआर आंबेडकर कोनासीमा करने को लेकर लोगों में नराजगी है। नाराज लोगों ने जिला मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। लाठीचार्ज के बाद हिंसा इतनी बढ़ गई कि राज्य के परिवहन मंत्री पिनिपे विश्वरूपु के घर में भी आग लगा दी गई। फिलहाल पुलिस ने मंत्री और उनके परिवार को वहां से सुरक्षित निकाल लिया है। खबर तो यह भी है कि विधायक पोन्नाडा सतीश के घर में भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन और एक शिक्षण संस्थान के बस को भी आग के हवाले कर दिया। लोगों ने पुलिस पर भी जमकर पथराव किया है। इस पथराव में कम से कम 20 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि जिले का नाम नहीं बदलने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन शुरू हुआ था। लेकिन जैसे ही पुलिस ने लाठीचार्ज की, लोगों में गुस्सा बढ़ गया। सैकड़ों युवा लगातार सड़क पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पृष्ठभूमि में कोनासीमा साधना समिति ने नाम बदलने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई और जिले का नाम यथावत कोनासीमा रहने देने की मांग की। समिति ने मंगलवार को जिलाधिकारी हिमांशु शुक्ला को जिले का नाम बदलने के खिलाफ ज्ञापन देने का प्रयास करते हुए प्रदर्शन का आयोजन किया था।

आपको बता दें कि 4 अप्रैल को पूर्वी गोदावरी जिले से अलग कर कोनासीमा जिले का गठन किया गया था। इसके बाद अब जिले का नाम बदलकर बीआर अंबेडकर कोनासीमा जिला करने की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। लोग कोनासीमा नाम बरकरार रखने की लगातार मांग कर रहे हैं। वही हिंसा को लेकर राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल और असामाजिक तत्वों ने आगजनी की है। गृहमंत्री तानेती वनिता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि घटना में करीब 20 पुलिस कर्मियों को चोट आई हैं। हम मामले की जांच करेंगे और दोषियों को न्याय के कठघरे में लाएंगे।

रचनात्मक, शांति, स्थिरता और समृद्धि पर फोकस, कितना कामयाब रहा QUAD समिट ?

0

टोक्यो, भारतीय विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रेस कॉनफ्रेंस करते हुए पीएम मोदी के जापान दौरे को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी टोक्यो में आयोजित चौथे क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी की। उन्होंने बताया कि शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक नेताओं के बीच एक सार्थक चर्चा हुई। जो कि एक सहकारी और रचनात्मक एजेंडे पर आधारित थी |
विदेश सचिव विनय क्वात्र ने कहा कि क्वाड नेताओं ने कड़े शब्दों में हर तरह की आतंकी गतिविधियों की निंदा की और मुंबई और पठानकोट आतंकी हमलों के दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया। क्वाड नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की। कोविड-19 महामारी, कोविड के बाद चुनौतियों,भविष्य के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के संदर्भ में तैयारियों पर बहुत विस्तार से चर्चा हुई।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के उद्देश्य से एक मुक्त, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक के लिए क्वाड पार्टनर्स और इंडो-पैसिफिक के देशों के बीच कार्रवाई-उन्मुख सहयोग। चर्चा पारस्परिक रूप से लाभकारी परामर्श पर केंद्रित थी। शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं के बीच एक उत्कृष्ट गर्मजोशी थी और उन सभी ने उत्पादक और सार्थक चर्चा की जो एक रचनात्मक एजेंडे और सार्थक चर्चा के लिए बहुत ही सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं।

 

मोदी के रूप में दुनिया को मिला राह दिखाने वाला ग्लोबल लीडर, QUAD में दिखा भारत का दमदेश का प्रधान 'सर्वशक्तिमान', मोदी के रूप में दुनिया को मिला राह दिखाने वाला ग्लोबल लीडर, QUAD की इस तस्वीर में दिखा भारत का दम

टोक्यो (जापान),एक गुरु बनने के लिए क्या आवश्यक है इसकी व्याख्या भारत को इस बात की अभिलाषा देने वाले स्वामी विवेकानंद ने स्वयं की थी। अपने निबंध ‘माई मास्टर’ (1901) में उन्होंने लिखा : ‘‘अगर आप सच्चे सुधारक बनना चाहते हैं तो तीन चीजें आवश्यक हैं। पहली है महसूस करना। क्या आप सचमुच अपने भाइयों की पीड़ा अनुभव करते हैं? क्या आप सहानुभूति से ओत-प्रोत हैं?… क्या आपने बिना किसी अशुद्धि उस सोने को सहेजने के तरीके खोज लिए हैं? अगर आपने ऐसा कर लिया है, एक और चीज आवश्यक है। आपका इरादा क्या है? क्या आपको विश्वास है कि आप लालच, प्रसिद्धि या शक्ति की पिपासा से प्रेरित नहीं हैं?…तब आप एक सच्चे सुधारक हैं, आप मानवता के लिए एक शिक्षक, एक गुरु, एक आशीष हैं।’’ विश्व गुरु की पदवी पर भारत का दावा प्राचीन विचार पर आधारित है : वसुधैव कुटुंबकम, समूचा विश्व एक परिवार है। नरेंद्र मोदी यानि भारत की कूटनीति का वो सिक्का जिसका संसार की चौपालों पर डंका बज रहा है। नरेंद्र मोदी के रूप में दुनिया को एक ग्लोबल लीडर मिला है जिसने वक्त पड़ने पर अन्य देशों के लिए सहयोग का हाथ भी बढ़ाया और युद्ध के माहौल में शांति का पाठ भी याद कराया।

क्वाड सम्मेलन में भाग लेने गए पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पीएम मोदी आगे चल रहे हैं और सुपरपावर मुल्क के मुखिया जो बाइडेन, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, ऑस्ट्रेलिया के नए नवेले प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस उनके पीछे कदम से कदम मिलाकर चलते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आते ही बीजेपी के नेता इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है इंडिया लीड।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस तस्वीर को ट्वीट किया है। उन्होंने इसे ट्वीर करते हुए लिखा कि प्रधान सेवक- नो द वे, गोज द वे, शो द वे। मतलब प्रधानसेवक (पीएम मोदी) रास्ता जानते हैं, रास्ते पर चलते हैं और रास्ता दिखाते भी है। इसी तस्वीर को बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि लीडिंग द वर्ल्ड, हजार शब्दों के बराबर की एक तस्वीर।

 

थॉमस कप की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री ने किया लक्ष्य सेन को सम्मानित।

0

15 लाख की सम्मान राशि का चेक किया भेंट।
लक्ष्य सेन को आल इंगलैंड बेडमिंटन प्रतियोगिता में विजयी होने पर प्रदान किया 10 लाख का चेक।
थॅामस कप में भारत की जीत के लिये लक्ष्य सेन को बताया केन्द्र बिन्दु।
नये उदीयमान खिलाडियों के प्रेरणा श्रोत है लक्ष्य सेन
प्रधानमंत्री को अल्मोडा की प्रसिद्ध बाल मिठाई भेंट कर राज्य को दी पहचान।

देहरादून,  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार की सांय मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में भारत की ऐतिहासिक थॉमस कप जीत पर उत्तराखण्ड के सपूत एवं विश्व विख्यात खिलाडी लक्ष्य सेन को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने थामस कप की एतिहासिक जीत पर लक्ष्य सेन को 15 लाख तथा गतवर्ष आल इंगलैंड प्रतियोगिता में विजयी होने पर 10 लाख का चेक भेंट किया। उन्होने लक्ष्य सेन को आगामी ओलम्पिक में जीत की शुभकामनाये देते हुए कहा कि लक्ष्य सेन ने हम सबको भी सम्मानित करने का कार्य किया है। हमारे नये उदीयमान खिलाड़ी लक्ष्य सेन से प्रेरणा लेकर अपनी प्रतिभा देश व दुनिया में प्रदर्शित करने में कामयाब होगें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट के दौरान उन्हे अल्मोड़ा की बाल मिठाई भेंट कर बाल मिठाई को ब्राण्ड बना दिया है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री मोदी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव का भी प्रतीक है। प्रधानमंत्री से हमें खेलों के साथ अन्य विभिन्न क्षेत्रों में नई कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार की सीख मिलती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो में कोई शार्टकट नही होता है। खिलाडी का परिश्रम व पसीना उसे पदक प्राप्त करने में मदद करता है। महाभारत के अर्जुन की भांति मछली की आंख को लक्ष्य बनाने जैसा कार्य कर लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया की 14 बार की विजेता टीम को हराकर देश का मान बढ़ाया है। यह जीत लक्ष्य सेन को नई जिम्मेदारी का अहसास कराने के साथ ओलम्पिक जीतने के लिये प्रेरित करेगी हम सबकी भावना उससे जुडी है। हमारा कोई भी बेटा या बेटी जब अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढता है तो उसमें सबकी भावना जुड जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्रतिभावान खिलाडियों को खेल प्रतियोगिताओं में उचित अवसर तथा वातावरण उपलब्ध कराने के लिये खेल नीति तैयार की गई है। इससे सामान्य परिस्थिति में रहने वाले खिलाडियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के बेहतर मौके मिल सकेंगे।
उन्होंने कहा की विकास की दृष्टि से उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिये व्यापक स्तर पर मंथन किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों, बुद्धिजीवियों से संवाद कायम कर आम बजट तैयार करने से लेकर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन उनके विचार एवं सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। राज्य के विकास में जन सहभागिता का हमारा प्रयास है।
इस अवसर पर लक्ष्य सेन ने कहा कि थामस कप में इस बार हम एज ए टीम पहली बार देश के लिये खेले। उन्होंने कहा कि आगे भी अपनी खेल प्रतिभा से देश का नाम रोशन करने का उनका प्रयास रहेगा। उन्हें सम्मानित करने के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्त किया।
उत्तराखण्ड बेडमिन्टन एशोसियेशन द्वारा लक्ष्य सेन को टेब भी भेंट किया गया।
पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार तथा विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार ने भी अपने सम्बोधन में लक्ष्य सेन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगितायें राष्ट्रभावना का प्रतीक होती है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, उत्तरांचल बेडमिंटन एशोसियेशन की अध्यक्षा श्रीमती अलकनन्दा अशोक, निदेशक खेल श्री जीएस रावत, संयुक्त निदेशक खेल श्री धमेन्द्र भट्ट, लक्ष्य सेन के पिता एवं कोच श्री डी.के.सेन सहित ऐशोसियेशन के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी उपस्थित थे।

शराब पीकर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट के आरोप में शिक्षक निलंबित

0

पौड़ी, प्रदेश के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत की गृह जनपद में उप शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल पौड़ी गढलद्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा शिकायत की गई राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल में शिक्षक विद्यालय में शराब का सेवन कर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट करते है। शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक और शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल को शराब के सेवन करने के चलते निलंबित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी पौड़ी आनंद भारद्वाज के द्वारा शिक्षक देवेंद्र लाल के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी किया गया है। शिक्षक देवेंद्र लाल पर विद्यालय समय अवधि में मद्यपान यानी कि शराब का सेवन करने का आरोप पाया गया है। साथ ही शराब का सेवन कर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट करने का भी आरोप पाया गया है। वहीं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना और आरटीई अधिनियम 2009 का उल्लंघन करना भी पाया गया है।Big Breaking: शराब का सेवन कर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट के आरोप में एक  और शिक्षक निलंबित... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा

आप को छोड़ भाजपाई हुये कर्नल (रिटा.) अजय कोठियाल, पार्टी की ली सदस्यता

0

देहरादून, आम आदमी पार्टी (आप) के कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी और वरिष्ठ नेता मदन कौशिक की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था।
कर्नल अजय कोठियाल और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय के बाद तीन सौ से अधिक पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया था। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे गए इस्तीफे में पदाधिकारियों ने कहा था कि वर्तमान में जिस तरह से संगठन काम रहा है, उससे लगता है कि उत्तराखंड में ‘आप’ का कोई भविष्य नहीं है।
अपने इस्तीफे को लेकर कर्नल ने कहा था कि त्यागपत्र पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए दिया है। कोठियाल के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने भी इस्तीफा दे दिया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कैम्पेन वाहन को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया रवाना

0

देहरादून, राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पुर्नगठित मौसम आधारित ‘‘फसल बीमा योजना’’ के प्रचार रथ को रवाना किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की आय में बृद्धि करने का निरंतर प्रयास कर रही है। इसके तहत किसनों की फसलों को ओलाबृष्टि, अतिबृष्टि तथा अल्पबृष्टि व अन्य प्राकृतिक आपदाओं के तहत होने वाले नुकसान से उबरने हेतु सहयोग किया जाता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2021 में कुल 61,433 कृषकों को फसल बीमा योजना से आच्छादित किया गया है। जिसमें से 45,215 कृषकों को एसबीआई के माध्यम से बीमा लाभ दिलाया जा चुका है। वर्तमान सत्र, खरीफ 2022 के लिए अब तक एसबीआई में 2013 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रचार वैन को रवाना करते हुए मैं राज्य के समस्त किसान भाईयों से अपील भी करना चाहता हूं कि इस सत्र की खरीफ फसल के बीमा हेतु तथा योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए आवेदन करें।
इस प्रकार की प्रचार वैन सभी जनपदों में भी प्रचार कर रहीं हैं। इसके अतिरिक्त सीएससी सेंटर के माध्यम से अथवा किसी भी नजदीकी बैंक में जा कर अथवा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल में जा कर बीमा आवेदन कर सकते हैं।
इस अवसर पर श्रीदेव सुमन मंडल अध्यक्ष, पूनम नौटियाल, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, संजय नौटियाल, मंजीत रावत, डॉ जगदीश चन्द्र कैम, अपर निदेशन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, राजीव धीमान, क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी एसबीआई जनरल इंश्योरेंश कम्पनी लि0, सुरेश लाल देव, कॉडिनेटर एसबीआई जनरल इंश्योरेंश कम्पनी लि0 आदि उपस्थित रहे।

 

माल्टा और कीवी की नई प्रजातियों से बढ़गी किसानों की आय : कृषि मंत्री गणेश जोशी

मंत्री ने कहा, कागजी आंकड़े पेश करने से ज्यादा सक्सेस स्टोरी विकसित करने पर रहे जोर।

देहरादून, कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा गणेश जोशी द्वारा विधानसभा स्थित सभा कक्ष में कृषि विभाग के अंतर्गत सगंध पौधा केन्द्र, जड़ी बूटी शोध संस्थान, भेषज विकास इकाई, उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद, रेशम विकास, औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार, बीज प्रमाणीकरण, जैविक उत्पाद परिषद एवं उत्तराखण्ड तराई एवं बीज विकास निगम से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर मंत्री ने कृषि विभाग के अन्तर्गत सगंध प्रभाग केन्द्र के अधिकारियों को से लैमन ग्रास, तेजपत्ता मिंट कैमोमाईल के उत्पादन बढ़ाने तथा अधिक से अधिक किसानों को एरोमेटिक एग्रीकल्चर से जोड़ने संबंधी कार्ययोजना के सम्बन्ध में चर्चा की।
जड़ीबूटी शोध विकास सस्थान, उत्तराखण्ड जैव प्रोद्योगिकी परिषद, उत्तराखण्ड तराई बीज विकास निगम, रेशम विभाग, बीर चन्द्र सिंह गढवाली कृषि महाविद्यालय भारसार आदि विभागों के साथ उनके द्वारा की जा रही कार्य योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत से चर्चा की। इस समान कार्य कर रहे विभागों को एक साथ लाने अथवा संविलयित करने की संभावनाओं का अध्ययन कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देष भी दिए।
जड़ीबूटी की मार्केटिग, करने की दिशा में और अधिक तीव्रता से कार्य करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में पीकन नट (अखरोट की एक उन्नत किस्म) के उत्पादन की राज्य में शुरूआत करने के निर्देष भी दिए।
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एंव वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के अधिकारियों तथा वैज्ञानिकों को वर्तमान में प्रचलित ग्रीन पल्पी कीवी के साथ ही यलो पल्पी तथा रेड पल्पी कीवि की प्रजातियों को विकसित करने तथा वर्तमान में उत्पादित होने वाले माल्टा (जो कि खट्टा भी होता है और रसीला भी कम है) के स्थान पर अधिक मीटे तथा रसीले माल्टा की नई प्रजाति को विकसित करने के भी निर्देश दिये। ताकि कीवी तथा माल्टा उत्पादों को बाजार में ज्यादा बेहतर दाम मिल सकें तथा ज्यादा किसान इस ओर आकर्षित हो सकें।
कृषि मंत्री ने कहा कि कृषकों की आय दोगुनी करने हेतु योजना बनाए। उन्होंने कहा कि हमारे एरोमेटिक उत्पादों और जड़ी बूटी उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बहुत मांग है इसलिए अन्तराष्ट्रीय मांग के रूप अनुरूप की रूपरेखा तैयार करें। इसके कारण उत्पादानों की अच्छी कीमत प्राप्त हो सकती है। भांग की खेती को कृषि विभाग के नेतृत्व में तथा पुलिस/राजस्व पुलिस की देखरेख में किए जाने की संभावनाओं पर भी कार्ययोजना बनाने के निदेश दिए गए।
कृषि मत्री ने कहा कि इन विभागों में आपसी समन्वय की कमी दिखाई देती है। उन्हांने कहा कि विभिन्न विभाग में आपसी समन्वय व तालमेल बढाया जाय। कृषि विभाग के 100 दिन के विकास का खाका खीचने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि बैठकों में ही लेखे प्रस्तुत ना किए जाएं बल्कि धरातल पर किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। साथ ही यह भी हिदायत दी कि हर बैठक में कम से कम पांच नई सक्सेस स्टोरी मुझे बताई जाएं।
इस अवसर पर बैठक में अपर सविचव राम विलास यादव, बीसी डॉ0 कर्नाटक, सीएपी डॉ. नृपेन्द्र चौहान, निदेशक के.सी पाठक, प्रबन्ध निदेशक विनय कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हल्दूचौड़ निवासी विनय जोशी ने राज्य निशानेबाजी स्पर्धा में जीते 5 स्वर्ण पदक

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, क्षेत्र के हल्दूचौड़ निवासी विनय जोशी ने राजधानी देहरादून में 20वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण 1 सिल्वर पुरस्कार प्राप्त कर लालकुआँ क्षेत्र सहित नैनीताल जिले का नाम रोशन किया है, इस शानदार जीत पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई देते हुए होनहार युवक के उज्जवल भविष्य की कामना की है वही उनके परिवार के लोगों में भी खुशी का माहौल है ।
बताते चलें कि विनय जोशी 19 वर्ष के हैं उन्होंने अपनी शिक्षा के साथ-साथ निशानेबाजी को भी समय देते हुए उसमें अपना भविष्य ढूंढा है, विनय जोशी का कई खेलों में पहले भी शानदार प्रदर्शन रहा है तथा उन्होंने कई चैंपियनशिप जीती हैं, विनय जोशी के अनुसार नौवीं कक्षा से ही उन्हें निशानेबाजी का शौक रहा और विद्यालय के माध्यम से उन्होंने कई स्पर्धा खेलो में प्रतिभाग किया जिसमें उन्हें परिवार का पूरा सहयोग मिला जिस कारण आज वह राज्य निशानेबाजी चैंपियनशिप में जीते और आगे भी वह लगातार तैयारी कर रहे हैं वही उनके द्वारा रोजाना अभ्यास भी किया जा रहा है उनका सपना है कि भविष्य में अपने राज्य उत्तराखंड के साथ ही देश का नाम रोशन किया जा सके ।

 

व्यापार मंडल चुनाव से ठीक पहले मेडिकल स्टोरों पर पड़े छापे

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआं, प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल चुनाव से ठीक पहले व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छॎपे पड़ने से, व्यापारियों में मचा हड़कम्प मच गया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर ईकाई चुनाव में व्यस्त अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनूप भाटिया के मेडिकल स्टोर सहित कई मेडिकल स्टोरो पर जिला औषधि निरीक्षक मिनाक्षी बिष्ट ने लालकुआँ नगर में छापेमारी अभियान चलाते हुए दवाईयों का निरीक्षण किया इस दौरान दवाइयों के रखरखाव और एक्सपायरी डेट की दवाइयों की भी जानकारी जुटाई इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की भी हिदायत दी गई वही तीन दवाईयों के सैम्पल एकत्र करते हुए जाँच के लिये लैब में भेजे गये हैं ।
इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कम्प मच गया वही व्यापार मण्डल चुनाव से ठीक पहले हुई छापेमारी नगर में चर्चा का विषय बनी रही ।

 

अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने ओवरलोड 30 डंपर किए सीज

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश के बाद जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आज अवैध खनन को लेकर तहसील विकासनगर में उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन एवं खनन विभाग की टीम द्वारा चौकी कुल्हाल क्षेत्र अंतर्गत कुंजा गांव एवं रामगढ़ में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खेतों में छुपा कर रखी खनन सामग्री से भरे 30 ओवरलोड डंपरों को पकड़ा तथा सभी को सीज कर दिया गया है। पकड़े गए वाहन के स्वामियों से संपर्क किया जा रहा है। खनन सामग्री निर्धारित रुट से विपरीत परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को सामग्री सहित सीज करते हुए निर्धारित सामग्री का दुगुना तथा अर्थदण्ड की कार्यवाही गतिमान है।

 

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने सभी उप जिलाधिकारियों को अवैध खनन पर त्वरित कार्यवाही करने तथा छापेमारी अभियान को नियिमत चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही अन्य मार्ग जिनसे अवैध खनन के परिवहन होने की सम्भावना है पर भी चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए।