Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 962

जयन्ती पर याद किए गए छायावादी कवि सुमित्रानंदन पंत, पैतृक गांव स्यूनराकोट में हुए कार्यक्रम

0

अल्मोड़ा, प्रसिद्ध छायावादी प्रकृति प्रेमी कवि सुमित्रानंदन पंत की जयंती पर उनके पैतृक गांव स्युनराकोट में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई लोक कला से संबंधित कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाँक प्रमुख बबीता भाकुनी ने लाइब्रेरी सहित अन्य कार्यों के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने 1लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मार्ग निर्माण कार्य को जिला योजना से कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ने भी सांसद निधि के रूप में 2 लाख रूपये की घोषणा की।

कार्यक्रम में जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने भी विभाग की ओर से विकास कार्यों में हर संभव सहयोग देने की बात कही। सुमित्रानंदन पंत स्मारक समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल सिंह ने और संचालन शिक्षक व कवि नीरज पन्त ने किया, उन्होंने कई कविताएं भी प्रस्तुत की।
लोक कलाकार दीवान कनवाल व गोकुल बिष्ट ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किए वहीं जीआईसी कमलेश्वर की छात्रा प्रियंका ने भी कविता प्रस्तुत की।
इस मौके पर त्रिभुवन गिरी , प्रसिद्ध गायक कलाकार दीवान कनवाल जी, प्रो माया गोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद डंगवाल ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश भाकुनी जी,संजय स्युनरी ,सुंदर मटियानी, ग्राम प्रधान खड़ाऊ वीरेन्द्र बिष्ट , शमसेर सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी , प्रफुल्ल पंत आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम में शानदार काव्यपाठ व लोकगीतों के माध्यम से महान कवि सुमित्रानंदन पंत को याद किया गया।

नगर पालिका ने भी आयोजित की पंत जयंती

प्रकृति के सुकुमार कवि के रूप में प्रसिद्ध सुमित्रानंदन पंत को 123 वीं जयंती पर याद किया गया। पालिका की ओर से पुराने कलक्ट्रेट करीब स्थित पंत पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां साहित्यकारों, जनप्रतिनिधियों और कवियों ने पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि दी।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने पंत के साहित्य एवं कृतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंत की कविताओं में पहाड़ की प्रकृति के विभिन्न रंग झलकते हैं। उनका पहाड़ प्रेम भी उनकी कविताओं में साफ झलकता है। इस मौके पर काव्यपाठ का आयोजन भी किया गया। इसमें कवियों ने सुमित्रानंदन पंत को समर्पित कविताएं प्रस्तुत कीं। कवि लीला खोलिया, विनोद जोशी और डॉ. प्रीति आर्या ने काव्या पाठ कर पंत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पालिका की ओर से कवियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर प्रो बीडीएस नेगी,अर्बन बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह बगड़वाल, सभासद हेमचन्द्र तिवारी, सचिन आर्या, पूर्व सभासद अशोक पांडे, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, ताराचंद्र जोशी, डॉ. जेसी दुर्गापाल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, विपिन भट्ट, पूर्व सभासद एल के पंत, परितोष जोशी, भारत रत्न पांडे, कमल कुमार पाठक, मुकेश भंडारी, राजू पांडे, बसन्त बल्लभ पांडे, ईओ महेंद्र कुमार यादव, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, वन पर्यवेक्षक रूप सिंह, प्रकाश भट्ट, हरीश चंद्र, आशा, लीला रावत, बसंती बिष्ट, शीला देवी मौजूद रहे।

 

साहित्यकार मोहन चंद्र जोशी ने कुमाऊंनी भाषा में लिखा ऋग्वेद का पहला ग्रंथMay be an image of 1 person and book

गरुड़ (बागेश्वर), साहित्यकार और कुमाऊंनी भाषा के पंडित मोहन चंद्र जोशी ने कुमाऊंनी में ऋग्वेद का पहला खंड लिखने में सफलता पाई है। इस कार्य में उन्हें तीन माह का समय लगा है।
विज्ञापन

गरुड़ के मूल निवासी मोहन चंद्र जोशी (57) की बचपन से हिंदी साहित्य में रुचि थी। वह अब तक 18 किताब लिख चुके हैं। रामचरितमानस, कामयानी, भागवत गीता के बाद ऋग्वेद का पहला खंड कुमाऊंनी में लिखा है। उन्होंने बताया कि अब ऋग्वेद का दूसरा खंड लिखना भी शुरू कर दिया है। सभी खंडों को कुमाऊंनी में लिखने का लक्ष्य है।

 

तहसील में पिछले 12 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पोते शंकर दत्त पन्तMay be an image of 5 people and people sitting

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, विधानसभा लालकुआं के बिन्दुखत्ता निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण दत्त पंत के पोते शंकर दत्त पंत द्वारा बीते 12 दिनों से लालकुआँ तहसील के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है ।
वहीं आज 12 दिनों में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही शंकर दत्त पंत को दिया जा रहा है । शंकर दत्त पन्त का कहना है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को मिलने वाली सुविधाएं आखिरकार उन्हें क्यूँ नही दी जा रही है साथ ही मेरे पत्राचार पर क्या कार्यवाही हुई उसकी भी जानकारी नही दी जा रही है, उन्होंने जानकारी देते बताया कि तमाम पत्राचार करने के बावजूद उन्हें अभी तक ना तो आरक्षण के तहत नौकरी मिली है, न ही कोई शौचालय बना कर दिया गया है और न ही सरकारी बस पास बनाए गए हैं इसके अलावा अन्य सरकारी सुविधाएं जो उत्तराखंड सहित भारत के सभी राज्यों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को मिल रही है उनमें से कोई भी सुविधा उन्हें नही दी जा रही है इसलिए पिछले 12 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।

 

नार्बाड की बैठक कम उपस्थिति होने के कारण स्थगित हो

मुनस्यारी, विकासखंड सभागार में आयोजित नार्बाड की बैठक आज कम उपस्थिति होने के कारण स्थगित हो गई है। 15 जून के बाद बैठक की तिथि तय की जायेगी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा आज जिला पंचायत के सरमोली वार्ड में चलित कार्यों की समीक्षा की जानी थी। नार्बाड पिथौरागढ़ के जिला विकास प्रबंधक अमित पाण्डेय सहित पूरी टीम बैठक स्थल पर पहुंच गई थी।
नार्बाड द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति बेहद कम होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया।
बैठक में मात्र समूहों से सात ही पदाधिकारी मौजूद थे। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि अगली तिथि में बैठक को पूर्ण कोरम के साथ करने के लिए कहा गया है।

 

महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रमुख पदाधिकारियों की कम उपस्थिति के चलते नार्बाड की बैठक स्थगित हुई

मुनस्यारी, विकासखंड सभागार में आयोजित नार्बाड की बैठक आज कम उपस्थिति होने के कारण स्थगित हो गई है। 15 जून के बाद बैठक की तिथि तय की जायेगी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा आज जिला पंचायत के सरमोली वार्ड में चलित कार्यों की समीक्षा की जानी थी। नार्बाड पिथौरागढ़ के जिला विकास प्रबंधक अमित पाण्डेय सहित पूरी टीम बैठक स्थल पर पहुंच गई थी।
नार्बाड द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति बेहद कम होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया।
बैठक में मात्र समूहों से सात ही पदाधिकारी मौजूद थे। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि अगली तिथि में बैठक को पूर्ण कोरम के साथ करने के लिए कहा गया है।

महंगाई की आग फूंक रही कमाई, नहाने से लेकर खाने तक का सामान हुआ महंगा

0

नई दिल्ली ,। लोगों को अब रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। देश में दैनिक उपभोग की सबसे आवश्यक वस्तुओं में शामिल नहाने, कपड़ा धोने का साबुन, टूथ पेस्ट और नूडल्स की कीमतों भी इजाफा हुआ है।
हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने फरवरी के मुकाबले अपने उत्पाद नहाने के साबुन पीयर्स के कीमतों में 9 फीसदी जबकि फेस वाश में 3-4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। वहीं रिन डिटर्जेंट बार की कीमत में 5-13 फीसदी जबकि डिटर्जेंट पाउडर 2-8 फीसदी महंगा हो गया है।
आईटीसी ने फियामा साबुन के दाम को 11 फीसदी तक बढ़ा दिया है। सिन्थाल साबुन की कीमत 5-24 फीसदी बढ़ा दी है। पतंजलि ने भी साबुन की कीमतों में इजाफा किया है।
टूथपेस्ट की कीमत भी बढ़ी : कोलगेट टूथपेस्ट की कीमतों में 2-18 फीसदी और डाबर के क्लोजअप, बबूल की कीमतों में 4-9 फीसदी का इजाफा हुआ है। चीनी की कीमतों में लगभग 1 फीसदी, गेहूं में 4 फीसदी वहीं जौ की कीमतों में लगभग 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
रसोई गैस की कीमत डेढ़ साल में डेढ़ गुना बढ़ी
देश में डेढ़ साल के भीतर घरेलू रसोई गैस की कीमत में डेढ़ गुना तक का इजाफा हुआ। दिसंबर 2020 में दिल्ली में रसोई गैस की कीमत 644 रुपये थी, जो अब बढक़र 1003 रुपये हो गई है। 18 महीने में 359 रुपये यानी 55 फीसदी दाम बढ़े हैं। गुरुवार को 3.50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ दिल्ली-मुंबई में सिलेंडर 1000 रुपये से अधिक का हो गया है।
तेल, मसालों की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा बजट
घरेलू गैस के बाद अब खाद्य तेल और मसालों की कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री हेमंत गुप्ता का कहना है कि भारत में सालाना 225 लाख टन खाद्य तेल की खपत होती है, जिसमें से 150 लाख टन आयात होता है।
खाद्य तेल के दाम भी बढ़े
वैश्विक आपूर्ति शृंखला में अवरोध और इंडोनेशिया द्वारा पाम आयल पर प्रतिबंध के बाद देश में इसकी कीमतों में तेजी से उछाल आया है। सफोला तेल की कीमतों में 10-22 फीसदी वहीं अडानी फार्च्यून के तेल की कीमतों में 16 फीसदी का इजाफा हुआ है।
मसालों के दाम
2021 2022
लाल मिर्च 140 240
जीरा 160 250
अजवायन 170 260
घनिया 70-100 180
सौंफ 200 250
काली मिर्च 480 600

2 लाख रुपये एकमुश्त जमा करें, होगी 13, 200 रुपये की गारंटीड इनकम, यहां जानिए डिटेल्स

0

Post Office Scheme: डाकघर की मासिक आय योजना एक बेहतरीन बचत योजना है. यह एक ऐसी योजना है, जिसमें एकमुश्त जमा राशि आपको हर महीने गारंटीड आय मिलती है. इस योजना में किए गए आपके निवेश पर बाजार की अस्थिरता का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. एमआईएस अकाउंट में आपको सिर्फ एक बार ही निवेश करना होता है. इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है. यानी पांच साल बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलने लगेगी.
एमआईएस कैलकुलेटर: 13,200 रुपये सालाना

एमआईएस कैलकुलेटर के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 2 लाख रुपये की एकमुश्त जमा के साथ यह खाता खोलता है तो मैच्योरिटी के बाद उसे अगले पांच साल तक सालाना 13,200 रुपये की आमदनी होगी. यानी हर महीने आपको 1,100 रुपये मिलेंगे. इस तरह आपको पांच साल में कुल 66,000 रुपये का ब्याज मिलेगा. पोस्ट ऑफिस एमआईएस पर फिलहाल 6.6% सालाना ब्याज मिल रहा है.
1,000 रुपये से खुलवा सकते हैं खाता

POMIS योजना में न्यूनतम 1,000 रुपये के निवेश के साथ खाता खोला जा सकता है. सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह का खाता खोला जा सकता है. आप एक खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये और संयुक्त खाते में 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. एमआईएस में हर महीने ब्याज का भुगतान किया जाता है. डाकघर मासिक आय योजना में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. यह समय से पहले बंद हो सकता है. हालाँकि, आप जमा करने की तारीख से एक वर्ष पूरा होने के बाद ही पैसे निकाल सकते हैं. नियम के मुताबिक अगर एक साल से तीन साल के बीच पैसा निकाला जाता है तो जमा राशि का 2% वापस कर दिया जाएगा. अगर आप खाता खोलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी से पहले किसी भी समय पैसा निकालते हैं, तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस कर दिया जाएगा.
इन नियमों को भी जानिए

एमआईएस में दो या तीन लोग एक साथ ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं. इस खाते के बदले में प्राप्त आय को प्रत्येक सदस्य को समान रूप से दिया जाता है.
आप किसी भी समय संयुक्त खाते को एकल खाते में परिवर्तित कर सकते हैं. आप एकल खाते को संयुक्त खाते में भी बदल सकते हैं.
आप एमआईएस अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरे होने पर इसे और 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
एमआईएस खाते में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है. इस योजना का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है.
खाता कैसे खोलें

एमआईएस खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या आईडी प्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. आपको 2 पासपोर्ट साइज फोटो उपलब्ध कराने होंगे. एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्य होगा. यह दस्तावेज लेकर आपको डाकघर जाकर डाकघर मासिक आय योजना का फॉर्म भरना होगा. आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म भरने के साथ नॉमिनी का नाम भी देना होगा. इस खाता को खोलने के लिए शुरुआत में 1000 रुपये नकद या चेक के जरिए जमा करने होंगे.

बदल गया ATM से कैश न‍िकालने का तरीका, आपके फायदे के ल‍िए RBI ने लागू किया नया नियम

0

RBI Cardless Withdrawals Rule: डिजिटल ट्रांजेक्‍शन के दौर में एटीएम से कैश न‍िकालने वालों की संख्‍या में कमी आई है. लेक‍िन यद‍ि आप अक्‍सर एटीएम से कैश न‍िकालते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है.

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने एटीएम से कार्डलेस न‍िकासी के ल‍िए (Cardless withdrawal from ATM) बैंकों और एटीएम ऑपरेटर्स को आदेश द‍िए हैं.

पूरी तरह बदल जाएगा कैश न‍िकासी का तरीका

आरबीआई के इस न‍ियम के लागू होने के बाद एटीएम से कैश न‍िकालने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा. इसका फायदा यह होगा क‍ि कार्ड की क्‍लोन‍िंग, कार्ड स्किमिंग और दूसरे बैंक फ्रॉड कम हो जाएंगे. कार्डलेस ट्रांजेक्‍यान में कैश न‍िकालने के ल‍िए आपको डेब‍िट या क्रेड‍िट कार्ड की जरूरत नहीं होगी. इसमें आप यूपीआई पेमेंट एप जैसे पेटीएम, गूगल पे, एमेजॉन पे या फोन पे जैसे एप के जर‍िये ही एटीएम से पैसे न‍िकाल सकेंगे.

NPCI को UPI इंटिग्रेशन का निर्देश

आरबीआई के न‍िर्देश के बाद अब सभी बैंक और एटीएम ऑपरेटर को कार्डलेस कैश न‍िकासी का इंतजार करना होगा. र‍िजर्व बैंक की तरफ से लागू नियम के तहत कोई भी बैंक किसी भी बैंक के खाताधारक को यह सुविधा दे सकता है. इसके ल‍िए NPCI को UPI इंटिग्रेशन का निर्देश आया है.

चार्ज में कोई बदलाव नहीं

आपको बता दें ATM कार्ड पर फ‍िलहाल जो चार्ज लगते हैं, बदलाव के बाद भी वहीं चार्ज रहेंगे. इनमें क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया जाएगा. इसके अलावा कैशलेस ट्रांजेक्‍शन से रकम निकासी (Cash Withdraw Rules) के ल‍िए ल‍िम‍िट भी पहले वाली ही रहेगी.

कैसे काम करती है यह सुव‍िधा

कार्डलेस ट्रांजेक्‍शन की सुव‍िधा अभी कुछ ही बैंकों के एटीएम पर म‍िल रही है. नए स‍िस्‍टम के तहत ग्राहक को एटीएम में डेब‍िट कार्ड डालने की जरूरत नहीं रहेगी. इसके ल‍िए ग्राहक को एटीएम पर क्‍यूआर कोड स्‍कैन करना होगा. उसके बाद 6 ड‍िज‍िट का यूपीआई एंटर करने पर पैसे न‍िकल आएंगे.

क्‍या है RBI का मकसद

कैशलेस कैश व‍िदड्रॉल स‍िस्‍टम को लागू करने के पीछे आरबीआई का मकसद लगातार बढ़ रही फ्रॉड की घटनाओं को कम करना है. इससे कार्ड की क्‍लोन‍िंग, कार्ड स्किमिंग और दूसरे बैंक फ्रॉड कम होने की उम्‍मीद की जा रही है. साथ ही आपको पैसे न‍िकालने के ल‍िए कार्ड की जरूरत ही नहीं रहेगी.

सागर स्टोन क्रेशर पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, हल्दूचौड़ स्थित सागर स्टोन क्रेशर में स्थानीय लोगों ने अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सागर स्टोन क्रेशर के परिसर में खोदे जा रहे खड्डे को लेकर विरोध जताया, महिलाओं ने क्रेशर पर ध्वनि प्रदूषण का आरोप लगाते हुए कहा कि आबादी वाले क्षेत्र में क्रेशर की तेज आवाज से लोगों का जीना दूभर हो गया है, वहीं उन्होंने जिला प्रशासन और क्रेशर संचालक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्रेशर गेट पर धरना प्रदर्शन किया ।
स्थानीय महिला गीता जोशी ने बताया कि सागर स्टोन क्रेशर द्वारा विशालकाय गड्ढे खोदे जा रहे हैं जिससे पास की फसलों को नुकसान होने की संभावना है, जिसकी शिकायत प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक से भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है ।
वही हल्दूचौड़ निवासी महिला ज्योति जोशी ने बताया कि मामले को लेकर पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है यदि जल्द सागर स्टोन क्रेशर के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा और क्रेशर की आवाजाही रोक दी जायेगी ।

हरियाणा के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड़ विधानसभा भवन का किया भ्रमण

0

देहरादून, हरियाणा के 53 छात्र-छात्राओं ने आज उत्तराखंड विधानसभा भवन का भ्रमण किया| इस दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से भी भेंट की| विधानसभा अध्यक्ष ने छात्र छात्राओं से विधानसभा से संबंधित विभिन्न संसदीय कार्यवाही एवं सदन संचालन के संबंध में जानकारी देते हुए प्रोत्साहित किया|
हरियाणा के अंतर्गत आरकेएसटी पीजी कॉलेज, कैथल के वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत 53 छात्र-छात्राएं एवं 7 प्राध्यापकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के सभागार में मुलाकात की गई| इस दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सभा मंडप का भी भ्रमण किया| हरियाणा कॉलेज के छात्र एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान देहरादून पहुंचे हुए थे| विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के बाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला| इस दौरान कॉलेज के बच्चों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधानसभा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई| विधान सभा अध्यक्ष ने भी सभी बच्चों के पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए बच्चों को प्रेरित किया|
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों से उत्तराखंड के अनुभव के बारे में भी पूछा| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को विभिन्न राज्यों का भ्रमण कार्यक्रम से कई प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है क्योंकि उनकी भविष्य के लिए मार्गदर्शन का कार्य करती है| इस दौरान ऋतु खंडूडी ने कॉलेज के छात्रों को अपने शिक्षक से विधानसभा अध्यक्ष तक के सफर का वृतांत साझा किया एवं उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा करने की एवं एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों को पुस्तकों के अध्ययन पर अधिक बल की भी सीख दी।

31 मई को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें : गणेश जोशी

0

हेलागोठ गाँव पहुँचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा-जल्द ही राजस्व गाँव बनेगा हेलागोठ

 

बनबसा, चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 108 हेलागोठ गाँव पहुँचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि गाँव में बिजली की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने गाँव के निकट से जा रही हुड्डी नदी के किनारे सुरक्षात्मक कार्य करवाने का भरोसा दिलाया।
मंत्री ने बूथ अध्यक्ष के नेत्रत्व में पन्ना प्रमुखों को पन्ने वितरित किए। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख चुनाव के महत्वपूर्ण क़ड़ी है। उन्होंने सभी पन्ना प्रमुखों से 31 मई को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। मंत्री ने कहा कि जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत से विधायक बनेगे तो यहा विकास ही विकास होगा।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, हेमा जोशी, महिमान कन्याल, भास्कर जोशी, बूथ अध्यक्ष हरीश सिंह, ग्राम प्रधान अनिल प्रसाद, बीडीसी प्रेम ज्याला, पन्ना प्रमुख सुनीता देवी, राहुल अधिकारी, पवन अधिकारी एवं भूनेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

 

टनकपुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मनिहारगोठ में पन्ना प्रमुख सम्मेलन को कृषि मंत्री गणेश जोशी किया सम्बोधितMay be an image of 4 people and people standing

टनकपुर, चम्पावत विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर मंत्री ने पन्ना प्रमुखों को पन्ने वितरित किए।
मंत्री ने कहा कि मुस्लिम समुदाय का विकास भारतीय जनता पार्टी ने किया। हमने उज्ज्वला कनेक्शन, मुफ़्त राशन जैसी योजनाओं के लाभ के लिए किसी समुदाय से उनकी जाति-धर्म नहीं पूछी। भाजपा की सरकार लोककल्याण का काम करती है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र मसूरी में एक करोड़ से अधिक की धनराशि से कब्रस्थान का निर्माण करवाया। मंत्री ने कोंग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि खूनी पंजे के लोगों को समझाओ कि उनका जहाज डूब रहा है इसलिए जितनी जल्दी हो सके, भाजपा में आ जाओ। उन्होंने मनिहारगोठ की जनता से 31 मई को होने वाले उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरन मेहरा, बसंत जोशी, अहमद खान आदि उपस्थित रहे।

 

पुष्कर सिंह धामी युवा है और उनके अंदर प्रदेश के समग्र विकास की क्षमता है : गणेश जोशीMay be an image of 4 people, people standing and outdoors

 

चम्पावत, चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 47 चौड़ाकोट में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा सीएम प्रोत्साहन निधि के माध्यम से प्रत्येक किसान को दो हज़ार की सहायता देगी।
बुधवार को चम्पावत के दूरस्थ गाँव धूरा पहुँचे सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि 31 मई को चम्पावत में पुष्कर सिंह धामी को इतने वोट पड़ने चाहिए कि आज तक के सभी रिकोर्ड टूट जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास को प्रार्थमिकता देती है और दलगत राजनीति ने उठकर जनसेवा करती है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि ज़्यादा से ज़्यादा घरों में सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद ही है कि फ़ौज का एक सिपाही आज 4 बार का विधायक और मंत्री है। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी युवा है और उनके अंदर प्रदेश के समग्र विकास की क्षमता है। मंत्री ने बताया कि कारगिल से पहले किसी शहीद को उचित सम्मान नहीं मिलता था, अटल सरकार ने तिरंगे झंडे में शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुँचाने का काम भी किया। ओआरओपी के माध्यम से भाजपा की सरकार ने पूर्व सैनिकों की पेन्शन को बढ़ाने का काम किया। शहीदों के परिजनो को उनकी योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देने का काम किया जा रहा है। मंत्री ने सैनिक कल्याण से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी पूर्व सैनिकों को दी।
सैन्यधाम को प्रदेश का 5वाँ धाम बनाए जाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। सैन्यधाम का निर्माण कार्य 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। लाइट एंड साउंड शो, थिएटर सहित कई अन्य आकर्षण का केंद्र सैन्यधाम होगा। उन्होंने कहा कि सैनिक कभी बूडा नहीं होता, सैनिक हमेशा यंग रहता है। मंत्री ने कहा कि 31 मई को भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने करें और करवाए। उन्होंने कहा कि चम्पावत एवं प्रदेश के विकास के लिए पुष्कर सिंह धामी को चुनना बहुत ज़रूरी है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, मंडी अध्यक्ष राम दत्त जोशी, ज़िला प्रभारी दीपक मेहरा, ग्राम प्रधान कमल किशोर, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपा जोशी, जीवन चंद, शंकर दत्त जोशी, हरीश जोशी, महेंद्र राणा, बूथ अध्यक्ष हरीश जोशी आदि उपस्थित रहे।

पिता की कंपनी में डायरेक्टर बनाकर महिला से दुष्कर्म, शादी करने का दिया झांसा, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच की शुरू

0

देहरादून, दून के कारोबारी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया, जिस पर कारोबारी ने युवती का विश्वास जीतने के लिए उसे अपने पिता की कंपनी में डायरेक्टर बना दिया। पिछले साल महिला को पता लगा कि आरोपी पहले से विवाहित है तो उसने दूसरी जगह शादी कर ली। आरोप है कि इसके बाद भी वह अश्लील फोटो और वीडिया वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। महिला ने तहरीर में आरोप लगाया कि वह उसे रखैल की तरह रखना चाहता है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी युवती वर्ष 2015 में मनीष कुमार सोलंकी निवासी साईंलोक, फेस दो जीएमएस रोड के संपर्क में आई। पीड़िता का आरोप है कि मनीष ने उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा। जिसके लिए उसने हामी भर दी। इसके बाद मनीष आए दिन युवती से अलग-अलग जगहों पर मिलकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच उसने युवती को विश्वास में लेने के लिए अपने पिता की कंपनी हैबसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में वर्ष 2017 में डायरेक्टर बना दिया। आरोप है कि इसके बाद पीड़िता को जो संपत्ति माता-पिता से मिली थी, वह उसने बिकवा दी और रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। महिला का कहना है कि उसे 19 अगस्त 2018 को पता लगा कि आरोपी विवाहित है। उसने इसके बाद मनीष से संपर्क तोड़ा। 30 अगस्त 2021 को उसने दूसरे युवक से विवाह कर लिया। इसके बाद वह पति संग रहने लगी।

आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी मनीष ट्रार्चर करता रहा। दबाव बनाया कि वह उसकी रखैल बनकर रहे। नहीं तो उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। महिला कुछ समय तक आरोपी की धमकी सहती रही। महिला का आरोप है कि मनीष ने एक मई को अपने घर बुलाया कि वह सभी अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट कर देगा। आरोप है कि वहां गाली-गलौच करते हुए फिर रखैली की तरह रहने का दबाव बनाया। महिला के पति से भी रिश्ते बिगड़ने लगे तो प्रेमनगर थाने में तहरीर दी। तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी कारोबारी मनीष के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डामकोठी में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की मुख्यमंत्री धामी ने ली समीक्षा बैठक

0

हरिद्वार (कुलभूषण), मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को डाम कोठी में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में मुख्यमंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों से कूड़ा निस्तारण, सफाई व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। इस पर नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में 160 नाले हैं, उनकी सफाई का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है, जिसके लिये 124 सफाईकर्मियों लगाये गये हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने यह भी बताया कि शहर में एक दिन में तीन टाइम सफाई-व्यवस्था की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों ने अस्पतालों की व्यवस्थायें आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों की सफाई व्यवस्था चाक-चौबन्द रहनी चाहिये। कभी भी अस्पतालों, नगर निगम की सफाई व्यवस्था तथा कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति आदि का औचक निरीक्षण किया जा सकता है । अगर औचक निरीक्षण के दौरान कहीं पर भी कोई कमी पाई जाती है, तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को कार्यालयों में बॉयोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये।

नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इण्डिया द्वारा हरिद्वार में किये गये विभिन्न विकास कार्यों के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को बैठक में दी गयी। एनएचएआई की समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि राष्ट्रीय राजमार्गों में कई जगह पानी रूका रहता है, जिसकी सही निकासी नहीं होने की वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर जो नालियां बनी हैं, वे केवल हाईवे के पानी की निकासी के लिये बनी हैं, जबकि इन नालियों में आसपास की बस्तियों व अन्य जगह का पानी भी आ जाता है, जिसकी वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि एनएचएआई तथा सिंचाई विभाग समन्वय स्थापित करते हुये एक समग्र योजना बनाकर इस समस्या का समाधान निकालना सुनिश्चित करें।

मुख्यमन्त्री ने समीक्षा के दौरान जल निगम तथा जल संस्थान के अधिकारियों से पानी की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है। जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि जनपद में 12 हजार हैण्डपम्प लगे हैं तथा जो हैण्डपम्प किसी वजह से खराब हो जाते हैं, तो उनकी समय-समय पर मरम्मत कराई जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता को पेयजल की कहीं पर भी कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिये।
मुख्यमंत्री ने बैठक में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल की प्रगति के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि टेण्डर की प्रक्रिया की वजह से कार्य की मप्रगति कुछ धीमी रही है। इसके अन्तर्गत ओवर हैड टैंक बन गये हैं तथा पाइप लाइन बिछा दी गयी है। जल्दी ही इसमें लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में उद्योगों को पूरी बिजली दी जा रही है तथा विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था में काफी सुधार है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिजली की चोरी की घटनाओं पर भी पूरी नजर रखी जाये तथा विजिलेंस की टीम को सक्रिय किया जाये एवं बिजली चोरी की घटनाओं में जो लिप्त पाये जाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये।
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने आगामी जुलाई माह में होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से जायजा लिया, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ मेले की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा से सम्बन्धित जो भी तैयारियां हैं, उनको समय से करना सुनिश्चित करें।
बैठक में आयुष्मान कार्ड, अवैध निर्माण, अवैध अतिक्रमण, आपदा प्रबन्धन, दूधाधारी चौक पर जाम की स्थिति आदि के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श हुआ तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक श्री सुरेश राठौर, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, ए.डी.एम(प्रशासन) श्री पी.एल.शाह, ए.डी.एम.(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।

गम्भीर रूप से घायल यात्री को एयरलिफ्ट कर किया गया एम्स रैफर।

0

रुद्रप्रयाग- गौरकुंड-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घायलों का शिलशिला लगातार जारी है ताजा घटना लिनचोली के पास की है जहां पैदल मार्ग पर एक युवक घोड़े की लात से गम्भीर रूप से घायल हो गया पेशाब में अत्यधिक रक्तश्राव के चलते उसे जिला प्रशासन द्वारा एम्स श्रषिकेश रैफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुशार लिनचोली के पास गुरुवार को केदारनाथ धाम दर्शन करने जा रहे नंदानगर, चमोली निवासी विनोद कुमार (28 वर्ष) शायं लगभग 5 बजे घोड़े की लात लगने से घायल हो गया। घायल को स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय आधार शिविर, श्री केदारनाथ में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई थी। मरीज की गम्भीर स्थिति को देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा आज उसे एयर लिफ्ट कर एम्स श्रषिकेश रैफर किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.के शुक्ला ने बताया कि मरीज के पेशाब के रास्ते अत्यधिक रक्त स्राव हो रहा था। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में आज प्रातः मरीज को एयर लिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया। उन्होंने अवगत कराया है कि अब तक 03 गंभीर मरीजों को एयर लिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के लिए रैफर किए जा चुके हैं।