Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 953

नेशनल हैण्डलूम एक्सपो मेला में दोनों ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

देहरादून, देहरादून के रेस कोर्स प्ले ग्राउंड में नेशनल हैण्डलूम एक्सपो मेला आयोजित किया गया है। जहां पर रोजाना लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है | तो वहीं शनिवार को भी इस मेले में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी और इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की वही लोक संस्कृति उत्तराखंड की भी कुछ झलकियां यहां पर कार्यक्रम के दौरान दिखाई दी आपको बता दें कि रंगारंग कार्यक्रम का लोगों ने खूब लुफ्त उठाया ।वही इन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति दी यह सांस्कृतिक ग्रुप दानपुर लोक कला सांस्कृतिक संगम हल्द्वानी ग्रुप लीडर मीरा आर्य द्वारा कराया गया। तो वहीं तेलंगाना राज्य के हथकरघा बुनकर सहकारी समिति (टीएससीओ) एक सरकारी सोसायटी है। इस समाज में कारीगर रेशम साड़ी, पटोला रेशम साड़ी, नारायणपेट रेशम साड़ी, पोचमपल्ली रेशम साड़ी, पोचमपल्ली सूती साड़ी, वेंकटगिरी सूती साड़ी, टाई और डाई सूट, टाई और डाई दुपट्टा, बामागोला चुन्नी, बदुल्ला साड़ी, ,मंगलगिरी सूती साड़ी,हथकरघा चेंगई लुंगी,हाथ से बुने तौलिये जैसे उत्पादों को अपने हाथों से बनाते हैं। इन सभी वस्तुओं में सबसे प्रसिद्ध हैं पोचमपल्ली टाई एंड डाई साड़ी और नारायणपेट सिल्क साड़ी जिसकी कीमत 20% की छूट के साथ लगभग 5820 रुपये है। दुपट्टा और सूट की कीमत 1320 रुपये और डबल बेडशीट की कीमत लगभग 1287 से 1198 रुपये है ये सभी सामान लोगों को खूब पसंद आ रहे है।

मातृभूमि की सेवा में नहीं छोड़ी कसर, इन 8 सालों में नहीं झुकने दिया सिर : पीएम मोदी

0

राजकोट । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजकोट के एटकोट में नवनिर्मित माटुश्री के.डी.पी. मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि आज यहां माटुश्री मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ हुआ। ये अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगा। जब सरकार के प्रयास में जनता का प्रयास जुड़ जाता है तो सेवा करने की हमारी शक्ति भी बढ़ जाती है, राजकोट में बना ये अस्पताल इसका बड़ा उदाहरण है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं। आपने मुझे जो संस्कार और शिक्षा दी, समाज के लिए जीने की बातें सिखाई, उसकी की बदौलत मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास इस मंत्र पर चल कर हमने देश के विकास को एक नई गति दी है। इन 8 सालों में हमने पूज्य बापू और सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं।
खाने-पीने की समस्या हुई तो अन्न भंडार खोल दिए
मोदी ने कहा, गरीबों की सरकार होती है तो कैसे उसकी सेवा करती है, उन्हें सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है।100 साल के सबसे बड़े संकट काल में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है। महामारी शुरु हुई तो गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई, तो हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए। हमारी माताएं-बहनें सम्मान से जी सके इसके लिए हमने उनके जन धन बैंक खाते में सीधे पैसे जमा किए। किसानों और मजदूरों के बैंक खाते में पैसे जमा किए। हमने मुफ्त गैस सिलेंडरों की भी व्यवस्था की ताकि गरीब के घर की रसोई हमेशा चलती रहे।
सेवा, सुशासन और कल्याण को दी सर्वोच्च प्राथमिकता
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार राष्ट्रीय सेवा के 8 साल पूरे कर रही है। इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को नई गति दी है। हमारी सरकार सुविधाओं को शत प्रतिशत नागरिकों तक पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है। जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है, भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं होती।
पीएम मोदी ने कहा, जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है, भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं रहती, ना भाई-भतीजावाद रहता है ना जात-पात का भेद रहता है। इसलिए हमारी सरकार मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने में जी जान से जुटी हुई है।

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी

0

नई दिल्ली , । तेल कंपनियों ने आज शनिवार 28 मई के लिए सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। आज पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर रखे गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल 79.74 लीटर है। बता दें केंद्र सरकार ने शनिवार को आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी, जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम 9.5 रुपये और सात रुपये तक गिर गए हैं।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर
मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये लीटर और डीजल 94.04 रुपये
भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये लीटर
पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर

पोस्ट ऑफिस में है सेविंग अकाउंट, तो आपको होगा फायदा, 1 जून से शुरू हो रही है खास सर्विस

0

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। अब पोस्ट ऑफिस के ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (Electronic Fund Transfer) कर पाएंगे। अब ग्राहकों को RTGS की सुविधा 31 मई 2022 से मिलने लगेगी, यानी 1 जून से ग्राहक नई सर्विस का फायदा उठा पाएंगे।
ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस खाते से पैसा ऑनलाइन भेजना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। Post Office ने जारी किया नोटिफिकेशन पोस्ट ऑफिस ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि NEFT की सर्विस 18 मई से शुरू हो चुकी है। वहीं, RTGS की सर्विस ग्राहकों को 31 मई 2022 से मिलनी शुरू हो जाएगी। अभी RTGS की सर्विस पर टेस्टिंग चल रही है।

इस सुविधा से पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंटहोल्डर्स को फायदा होगा क्योंकि ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा। ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने यानी NEFT पर इतना देना होगा चार्ज – 10 हजार रुपये तक के लिए – 2.50 रुपये और GST – 10 हजार से एक लाख रुपये तक – 5 रुपये और GST – 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक – 15 रुपये और GST – 2 लाख रुपये के ऊपर के ट्रांजैक्शन पर – 25 रुपये और GST क्या होता है RTGS और NEFT RTGS और NEFT ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने की सबसे तेज प्रक्रिया है। इस सिस्टम के जरिये एक अकाउंट से पैसा दूसरे के अकाउंट में जल्द ट्रांसफर हो जाता है। Real Time Gross Settlement यानी RTGS को 2 लाख रुपये या इससे अधिक के ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

वहीं, NEFT में पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट नहीं होती। ये सर्विस ग्राहकों को 24×7 मिलती है। ये सर्विस सरकारी छुट्टी के दिन भी काम करती है। Flipkart, Amazon जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों पर फेक रिव्यू को रोकेगी सरकार, जल्द बनेगा फ्रेमवर्क

‘निशंक रचना संसार’ की रविवासरीय परिचर्चा ने विश्व कीर्तिमान किया स्थापित

0

देहरादून, पूरी दुनियां में डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक पहले साहित्यकार हो गये हैं, जिनकी रचनाओं पर लगातार एक वर्ष से भी अधिक अवधि से हर रविवार को एक नई पुस्तक पर देश और दुनियां के विविध क्षेत्रों के विद्वान अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हैं। ‘वर्ड बुक ऑफ रिकार्ड’ लंदन में दर्ज इस परिचर्चा से जुड़ने वाले सभी विद्वान रविवार को साहित्य अकादमी दिल्ली में सम्मानित होंगे।

भारत सरकार के उद्योग मंत्री डॉ.महेन्द्रनाथ पाण्डये तथा महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रजनीश शुक्ल की उपस्थिति में जहाँ ये विद्वान सम्मानित होंगे,वहीं विश्व में कीर्तिमान स्थापित करने वाले भारत के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को ‘‘वर्ड बुक ऑफ रिकार्ड’’ का विश्व में प्रथम साहित्यकार का कीर्तिमान स्थापित करने वाले प्रमाण पत्र भी वर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड,लंदन द्वारा साहित्य अकादमी के प्रेक्षागृह में प्रदान किया जायेगा।

स्मरण हो कि डॉ.निशंक उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भारत सरकार में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के पद को सुशोभित कर चुके हैं,जो वर्तमान में हरिद्वार से संसद सदस्य भी हैं। डॉ.निशंक को अभी तक देश और दुनियां के दर्जनों श्रेष्ठ सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। विगत वर्ष ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय वातायन सम्मान, लंदन से प्राप्त होने के साथ-साथ 34-कनाड़ा,जर्मनी और ब्रिटेन का सम्मान भी उन्हें प्राप्त हो चुका है,जबकि नीदरलैण्ड से अन्तर्राष्ट्रीय अजेय सम्मान भी उन्हें प्राप्त हो चुका है जो 110 देशों के प्रतिनिधियों के मध्य उन्हें दिया गया।

डॉ.निशंक की अभी तक 100 से भी अधिक कविता संग्रह,कहानी संग्रह,उपन्यास,यात्रा वृत्तांत,प्रेरक ग्रन्थ इत्यादि प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ.निशंक के विविध पुस्तकों पर अभी तक दो दर्जन से भी अधिक शोध,लघु शोध हो चुके हैं,जबकि 4 लोग डी.लिट् कर रहे हैं। देश-दुनियां के तमाम विश्वविद्यालयों में डॉ.निशंक के साहित्य को पाठ्यक्रम में पढ़ाया जा रहा है।

टनकपुर में सीएम धामी के समर्थन में रोड शो : उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व अब चंपावत करता दिखाई देगा : योगी आदित्यनाथ

0

सीएम धामी चुनाव जीतेंगे इस पर कोई संदेह नहीं : योगी

यूपी की तरह उत्तराखंड में भी चलेगा बुलडोजर : धामी

चंपावत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज चंपावत में जनसभा कर चुनावी माहौल गरमा दिया, विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रचार करने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखण्ड़ पहुंचे। टनकपुर में सीएम धामी के समर्थन में रोड शो करने के बाद सीएम योगी भाजपा नेताओं के साथ जनसभा स्थल पहुंचे। जनसभा स्थल पर पहुंचते ही लोगों ने योगी-योगी के नारे लगा शुरू किए। मुख्यमंत्री धामी के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी के रोड शो के दौरान बुलडोजर फिर छाया रहा। सीएम योगी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत व आभार व्यक्त किया। सीएम धामी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और जनता के आशीर्वाद से मुझे दोबारा देवभूमि की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूपी में हम हर दिन अपराध की खबरें सुनते थे, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बुलडोजर चलाया कि अपराधी अब कांपते हैं। कहा कि हर गलत काम पर सीएम योगी का बुल्डोजर चलता है। धामी ने कहा कि यूपी की तरह उत्तराखंड में भी बुलडोजर चलेगा और महाराज के बुल्डोजर का असर उत्तराखंड में भी होगा। सीएम ने चंपावत की जनता से 31 मई को भारी संख्या में मतदान करने के लिए मतदान स्थल तक पहुंचने की अपील की।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले देवभूमि को नमन् किया। कहा कि मां पूर्णागिरी का आशीर्वाद इस बार सीएम धामी को मिलेगा। योगी ने कहा कि चंपावत की जनता के पास इस बार एक बड़ा अवसर है। इस क्षेत्र के विकास के लिए यहां की जनता को सीएम धामी को अपना समर्थन देना होगा। कहा कि देवभूमि का विकास आज हर कोई देख रहा है। चारधाम यात्रा के लिए पूरे देश से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि धामी चुनाव जीतेंगे इस बात पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन जब तक सफलता हाथ में न आ जाए तब तक हमारा प्रयास जारी रहना चाहिए। कहा कि चंपावत की स्थापना 1957 में हुई थी। राज्य जल्द ही अपने गठन के 25 साल पूरे करेगा। यहां के लोगों की विकास, पर्यटन और रोजगार से जुड़ी आकांक्षाएं हैं। अब उनकी पूर्ति होगी मुख्यमंत्री धामी पूरी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चंपावत की जनता को अपना मुख्यमंत्री चुनने का सौभाग्य मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व अब चंपावत करता दिखाई देगा। सीएम धामी की जीत से यहां के लोग एक नया इतिहास लिखेंगे। उन्होंने जनता से 31 मई को भारी मतों से सीएम धामी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही लोगों से संकल्प कराते हुए नारा दिया कि पहले मतदान फिर जलपान। इसी के साथ उन्होंने अपना संबोधन खत्म किया।

विद्यालय तत्काल अपनी आवश्यकताओं को अपलोड करें : बंशीधर तिवारी

0

देहरादून, राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी के निर्देशन में राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड के सभागार में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड, आरके कुंवर एवं अपर राज्य परियोजना निदेशक, डाॅ. मुकुल कुमार सती की उपस्थिति में विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड एवं समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड से सम्बन्धित बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक समस्त जिला परियोजना अधिकारियों के साथ ऑनलाईन सम्पादित की गयी। बैठक में जनपदवार विभिन्न योजनाओं एवं क्रिया-कलापों की समीक्षा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से की गयी। शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में इन बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
यू-डायस आंकड़ों के सन्दर्भ में जनपदों को अवगत कराया गया कि आंकड़े 31 मई, 2022 तक पूर्णतः अपलोड किये जाने हैं, जबकि अद्यतन राज्य स्तर पर 78 प्रतिशत तक ही विद्यालयों के आंकड़े अपलोड हुए है। यू-डायस आंकड़ों के आधार पर ही समस्त आंकड़े उच्च स्तर पर प्रस्तुत किये जाते हैं।
विद्यांजलि के क्रम में अवगत कराया गया कि विद्यालयों के द्वारा पंजीकरण तो कराया गया है लेकिन सेवा-गतिविधि तथा भौतिक संसाधों के लिए मांग अपलोड नहीं की गयी है। इस सन्दर्भ में निर्देश दिये गये हैं कि तत्काल विद्यालय अपनी आवश्यकता को अपलोड करें तथा स्वेच्छित संस्थाओं से तदनुसार समन्वयन भी कर लें।
निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक पर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, आरके कुंवर द्वारा एफ0टी0बी0 की समीक्षा करते हुए 31 मई, 2022 तक पुस्तकों का वितरण सभी जनपद शत-प्रतिशत सुनिश्चित कर लें। यदि जनपदों की अतिरिक्त मांग है तो तत्काल मांग प्रेषित करें। प्रत्येक मण्डल के अपर निदेशक यह देख लें कि जिन जनपदों में पुस्तके मांग से अधिक हैं वहां से उन जनपदों को उपलब्ध करायी जाय, जहां आवश्यकता है।
निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि तत्काल अनारम्भ एवं निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण किये जाने की कार्यवाही की जाय।

विद्यालय शिक्षा से वंचित बच्चों के सन्दर्भ में अपर राज्य परियोजना निदेशक द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी जनपदों द्वारा तत्काल 2020-21 के बच्चों का विवरण अपलोड किया जाय।
बैठक में कमला बड़वाल, उप निदेशक, एमएस बिष्ट, उप निदेशक, हेमलता भट्ट, उप निदेशक, मंजू भारती, संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक, अत्रेश सयाना, उप राज्य परियोजना निदेशक, आकाश सारस्वत, उप राज्य परियोजना निदेशक, पल्लवी नैन, उप राज्य परियोजना निदेशक, पूनम चैहान, उप राज्य परियोजना निदेशक, एमएम जोशी, उप राज्य परियोजना निदेशक व बीपीमैन्दोली, स्टाफ आफिसर एवं समस्त समन्वयक उपस्थित रहे।

मद्यहेश्वर घाटी के पांडव सेरा में फंसे पर्यटकों के सामने खाने का संकट, स्थल तक नहीं पहुँच पाई राहत न बचाव टीम

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- मद्महेश्वर घाटी से कुछ पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिली है बताया जा रहा है कि पर्यटकों के पास खाद्य सामग्री समाप्त हो गई है व खराब मौसम के चलते कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फसें पर्यटकों में तीन टीवी रिपोर्टर बताये जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार 21 मई को ऊखीमठ से मद्महेश्वर की ओर गये नौ पर्यटकों का दल खराब मौसम के चलते मद्महेश्वर से आगे पांडव सेरा में फंस गया है।
नौ सदस्यीय इस दल में तीन टीवी रिपोर्टर, चार पोर्टर व दो अन्य ब्यक्ति शामिल हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नदंन सिंह रजवार ने बताया कि 21 मई को पर्यटको का ये दल विना सूचना के ऊखीमठ से मद्महेश्वर की ओर गया था। आज पर्यटको के मद्महेश्वर से आगे पांडव सेरा मे फंसे होने की सूचना मिली है । उधर उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जीतेन्द्र वर्मा द्वारा बताया गया कि पर्यटकों को सुरक्षित निकालने हेतु एसडीआरएफ द्वारा हाई रेशक्यू अभियान चलाया गया लेकिन खराब मौसम के कारण पर्यटकों को निकालने मे आज सफलता नहीं मिली।

 

तीर्थयात्रियों से भरी बस दीवार से टकराई, वाहन बदरीनाथ धाम जा रहा था, चालक सहित कुल 28 लोग थे सवार

रुद्रप्रयाग, जनपद के रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे के मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास शनिवार को तीर्थयात्रियों से भरी एक बस दीवार से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी और चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सतेन्द्र नेगी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वाहन चालक अपनी ड्राइविंग सीट पर बेहाशी की हालत में मिला। बस में सवार यात्री डरे सहमे बैठे थे।

उन्होंने वाहन चालक के साथ ही अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलवाड़ा भिजवाया। 28 मई को हुई इस घटना के बारे में बस में सवार यात्रियों से बातचीत करने पर पता चला कि सभी राजस्थान से केदारनाथ धाम की यात्रा पूरी करने के बाद बदरीनाथ धाम जा रहे थे। वाहन में चालक सहित कुल 28 लोग सवार थे।
चौकी प्रभारी तिलवाड़ा के नेतृत्व में सभी यात्रियों को फिलहाल नजदीकी होटलों में ठहराया गया है। इन सभी यात्रियों को बदरीनाथ धाम भेजने की व्यवस्था की जा रही है। क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल एवं एआरटीओ रुद्रप्रयाग भी मौके पर पहुंचे।

दुर्घटना ग्रस्त बस के तीर्थ यात्रियों को प्रशासन द्वारा गन्तव्य के लिये किया गया रवाना

0

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- रूद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह यात्रियों से भरी एक बस चालक के अचानक वेहोश होने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। बस में सवार तीर्थ यात्रियों को बाद में जिला प्रशासन की पहल पर परिवहन विभाग द्वारा दूसरी बस से बद्रीनाथ धाम के लिये रवाना कर दिया गया है।
बता दें कि आज सुबह लगभग 10 बजे रुद्रप्रयाग- गौरकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर तब एक बड़ा हादशा होते होते टल गया जब राजस्थान के तीर्थ यात्रियों को लेकर बद्रीनाथ जा रही एक यात्री बस का चालक अचानक वेहोश हो गया ओर बस सड़क की दीवार से टकरा गई । शुक्र ये रहा कि एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बस में 28 तीर्थ यात्री सवार थे जो केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे थे व बद्रीनाथ के दर्शन को जा रहे थे।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग की टीम द्वारा यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलबाड़ा में भर्ती कराया गया बाद में परिवहन विभाग द्वारा तीर्थ यात्रियों को दूसरी बस से गन्तव्य के लिये रवाना किया गया। एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया ने बताया कि सभी तीर्थ यात्री सकुशल है व उन्हें परिवहन विभाग द्वारा दूसरी बस से बद्रीनाथ धाम के लिये भेज दिया गया है।

ब्रैकिंग : एम्स में एमबीबीएस के छात्र ने छठवीं मंजिल से कूद कर दी जान

0

ॠषिकेश, एम्स में राजस्थान के एमबीबीएस के छात्र ने मेडिकल कॉलेज की छठवीं मंजिल से कूदा, आनन फानन में छात्र को ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार को राजस्थान स्थित गंगानगर निवासी एमबीबीएस रजत मुंद (19) एम्स की मेडिकल कालेज की छठवीं मंजिल से कूद गया। छात्र के खून से लथपथ शरीर को देख आस-पास मौजूद स्टाफ, चिकित्सक, मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया।
छात्र को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, लेकिन ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने से पहले ही छात्र दम तोड़ चुका था।

छात्र का शनिवार को प्रैक्टिकल होना था। मगर वह प्रैक्टिकल में नहीं पहुंचा चौकी प्रभारी एम्स शिवराम ने बताया कि युवक के स्वजन को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। पूछताछ में अब तक यह बात सामने आई कि युवक कुछ समय से मानसिक तनाव में था। उसका उपचार भी चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से घटना की जानकारी जुटाई रही है। वहीं साथी छात्रों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतक एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष का छात्र था।

 

उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने काठगोदाम सर्किट हाउस में विभागों की समीक्षा बैठक ,अनुपस्थित अधिकारी देहरादून में देंगे स्पष्टीकरण

“उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब और सरदार इकबाल सिंह ने हल्द्वानी काठगोदाम सर्किट हाउस में की विभागों की समीक्षा बैठक।May be an image of 4 people, people sitting and people standing

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब और सरदार इकबाल सिंह ने हल्द्वानी काठगोदाम सर्किट हाउस मैं अधिकारियों के साथ विभागों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली तो कुछ कर्मचारी के पास सटीक उत्तर नहीं मिला.वहीं कई अधिकारी नदारद रहे. उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को को देहरादून अल्पसंख्यक कल्याण आयोग कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। वहीं सरदार इकबाल सिंह ने भी अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं के बारे में जाना। उन्होंने सभी योजनाओं में समय से शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचने के लिए सभी ब्लॉक में जाकर स्कूलों का भ्रमण करने व योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को दिये। छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी के लिए विद्यालयों में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित योजनाओं पर आधारित वॉल पेंटिंग्स कराने एवं तीन माह के भीतर खराब स्कूलों की मरम्मत कराने एवं सर्व शिक्षा अभियान में जिले से अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजने की बता कही। उन्होंने पीएम जन विकास योजना, सीएम हुनर योजना, मौलाना आजाद के नाम से संचालित योजनाओं, आंगनबाड़ी, पशुपालन, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक की ।May be an image of 10 people, people sitting and people standing

 

टिहरीवासियों की मांग, भाजपा सूर्यप्रकाश सेमवाल को भेजे राज्यसभा

देहरादून/ टिहरी, अगले माह देश की राज्य सभा की 57 सीटों के लिये चुनाव होने हैं, उत्तराखण्ड़ में राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव होना है। जिसको लेकर सत्तारूढ़ भाजपा में माथापच्ची का दौर जारी है, कई संभावित उम्मीदवार के नाम सामने आए हैं, अंतिम फैसला हाईकमान को ही करना है।

जून में राज्यसभा की 57 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में बीजेपी अपनी जीत वाली सीटों में लगभग आधी सीटों पर नए चेहरों पर मुहर लगा सकती है . इन 57 सीटों में बीजेपी के 25 सांसद रिटायर हो रहे हैं, जबकि बीजेपी लगभग 22 सीटें जीत सकती है. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व विभिन्न राज्यों के साथ उम्मीदवारों को लेकर मशविरा कर चुका है. नामांकन की आखिरी तिथि 31 मई है।

इस सब के बीच राज्यसभा की इस सीट के लिए कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे है। जिनमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,चंपावत से मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी, पूर्व दायित्वधारी ज्योति गैरोला,केंद्रीय एससीएसटी आयोग की सदस्य रह चुकी स्वराज विद्वान के नाम शामिल है।

इन सब नामों के बीच उत्तराखंड के तमाम सामाजिक एवं सांस्कृति संगठन सामाजिक,सांस्कृतिक एवं पत्रकारिता के पटल में पहाड़ का प्रतिनिधित्व कर रहे सूर्य प्रकाश सेमवाल को राज्यसभा भेजने का समर्थन कर रहे है। इन संगठनों की मांग हैं कि टिहरी के विकास के लिए प्रतिबद्ध और उसके अधिकार के लिए दशकों से आवाज उठाने वाले भिलंगना घाटी के रहने वाले सूर्य प्रकाश सेमवाल को बीजेपी को राज्यसभा भेजना चाहिए। क्योंकि पहाड़ के इस नौजवान ने देशभर में सामाजिक,सांस्कृतिक एवं पत्रकारिता के पटल पर जो भूमिका निभाई है। वह निश्चित तौर पर उत्तराखंड खासतौर पर टिहरी के प्रतिनिधित्व को नयी सोच के साथ विस्थापित कर सकता है।

उत्तराखंड के टिहरी जिले की घनसाली विधानसभा और भिलंगना घाटी में घुत्तू पंवाली मार्ग पर स्थित ऋषिधार गांव में 24 जून 1972 को जन्में सूर्य प्रकाश सेमवाल के पिता नत्थीलाल सेमवाल शास्त्री एक कथाव्यास,भाषा-शिक्षक और ग्राम प्रधान थे। बाद में पिता भारतीय सेना में धर्म शिक्षक हो गए। मां श्रीमती मायादेवी सामान्य गृहणी थीं। श्री सेमवाल ने 1986 में इंद्रमणि बडोनी की अध्यक्षता वाले प्रबंधन विद्यालय श्री नवजीवन आश्रम घुत्तू भिलंग से 10वीं पास की। जिसके बाद आगे की शिक्षा के लिए वह दिल्ली आ गए और यहां से उन्होंने सरकारी विद्यालय में 12वीं और फिर स्नातक,एम.ए,एम.फिल और पीएच.डी. की,इस दौरान तमाम सामाजिक संगठनों और संस्थाओं के माध्यम से सूर्य प्रकाश सेमवाल निरंतर पहाड़ की लोक संस्कृति और लोक परिवेश को उकेरते रहे। उनकी उपलब्धियों की बात करें तो,उसमें कई महत्वपूर्ण अध्याय जुड़े है।मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चंद्र खंडूरी के नेतृत्व में उत्तरांचल संघर्ष समिति के बैनर तले पृथक राज्य आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी निभाईMay be an image of 4 people, people standing and indoor

 

सामाजिक रूप से विश्व में बच्चों के सबसे पुरानी संस्था बाल्कन जी बारी इंटेरनेश्नल में कार्यरत रहे।

दिल्ली में छात्र जीवन से उत्तरांचल संघर्ष समिति के माध्यम से उत्तराखंड आंदोलन में भागीदारी की और दिल्ली भाकपा उत्तरांचल प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री का दायित्व निभाया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारका जिला में संपर्क प्रमुख,बौद्धिक प्रमुख और प्रचार प्रमुख के दायित्व के बाद वर्तमान में समरसता प्रकल्प में संयोजक है

1996 से 98 तक पांचजन्य में वरिष्ठ उपसंपादक और फिर 2014 से 2016 तक सहायक संपादक के पद पर रहे

विश्व हिंदू परिषद के संस्कृत विभाग में राष्ट्रीय संगठन मंत्री का दायित्व निभाया

भाजपा हिमालय परिवार में राष्ट्रीय प्रभारी और दिल्ली भाकपा शिक्षा प्रकोष्ठ में मीडिया प्रमुख भी रहे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहने के बाद भारत विकास परिषद से जुडाव और सम्प्रति पंचनद शोध संस्थान में पश्चिम दिल्ली प्रभारी का दायित्व निभाया

डॉ.मुरली मनोहर जोशी अमृतोत्सव अभिनंदन समिति के महासचिव रहे

भाजपा मुख्यालय में पार्टी के थिंक टैंक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी फाउंडेशन में सहायक निदेशक रहे

संघ के राष्ट्रीय प्रचार विभाग में 2019 से 2021 तक वरिष्ठ शोध संपादक के रूप में कार्य किया

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में सलाहकार का दायित्व

सूर्य प्रकाश सेमवाल ने अपनी जन्मभूमि टिहरी में बांध के ऊपर से सार्वजनिक मार्ग। उत्तराखंड मूल के युवाओं के लिए आयु बढ़ाने का अभियान,खतलिंग महायात्रा को मान्यता दिलाने के प्रयास किए

दिल्ली में उत्तरायणी पर्व को पहाड़ का सर्वस्वीकर्य पर्व बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसी के साथ विभिन्न चुनावों में भाजपा के मंडल,जिला,प्रांत से लेकर मुख्यालय तक कार्यक्रम संचालन और विभिन्न राज्यों में निगम,विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनावों में पूर्ण सहभागिता की

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा कार्यालय और मीडिया प्रभारी प्रो.रामकृपाल सिन्हा के अधीन संबित पात्रा,श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह जैसे युवा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मीडिया कंटेन्ट का निर्माण किया।

उत्तराखंड बनने के बाद 2002 के पहले विधानसभा चुनाव में और 2007 में घनसाली से भारतीय जनता पार्टी के प्रबल दावेदार रहे।

सूर्य प्रकाश सेमवाल निस्वार्थ भाव से टिहरी की आवाज को बुलंद कर रहे है। भारतीय गांवों और हिमालयी राज्यों की संस्था पर्वतीय लोक विकास समिति के माध्यम से उत्तराखंड मूल के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 42 वर्ष करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सूर्य प्रकाश सेमवाल दिल्ली सहित पूरे देश में पहाड़ के प्रवासी समाज में लोकप्रिय है। यही वजह भी हैं राज्यसभा सीट पर श्री सेमवाल के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और संगठन उनके साथ खड़ा दिख रहा है। इसी के साथ उत्तराखंड के तमाम सामाजिक संगठन भी सूर्य प्रकाश सेमवाल को राज्यसभा भेजने के लिए निरंतर बीजेपी और संगठन से निवेदन कर रहे है।

इस लिए कह सकते हैं कि उत्तराखंड के सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवेश के लिए हमेशा समर्पित रहने वाले सूर्य प्रकाश सेमवाल का नाम यदि भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा के लिए आगे बढ़ाती है तो,निश्चित तौर पर श्री सेमवाल अपने अनुभव और कार्यशैली के बल पर पहाड़ के युवाओं और पहाड़ के जनमानस के लिए नई ज़मीन तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।

 

जयदत्त शर्मा फाउंडेशन निगम क्षेत्र में निःशुल्क रक्त जांच शिविर करेगा आयोजित, 29 मई से एक माह तक चलेगा

ऋषिकेश, सामाजिक सरोकार से जुड़े और जनकल्याणकारी कार्यक्रम चला रहे जयदत्त शर्मा फाउंडेशन ने अब वृहद स्तर पर निगम क्षेत्र में निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। 29 मई को प्रथम चरण में वाल्मीकि नगर से शुरू होने वाले अभियान में दस हजार लोगों की रक्त जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

शनिवार की दोपहर तिलक रोड़ स्थित साई मोटर्स के शौरूम में पत्रकारों से मुखातिब हुए जयदत्त शर्मा फाउंडेशन के डायरेक्टर व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रतीक कालिया ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मासिक कैंप का आयोजन किया जा रहा हो जोकि चरणबद्ध श्रंखला में 30 जून तक नगर निगम क्षेत्र की विभिन्न मलिन बस्तियों सहित विभिन्न वार्डो में क्षेत्रीय पार्षदों , सामाजिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों के सहयोग से आयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम संयोजक प्रतीक कालिया ने बताया कि अलग अलग चरणों में आयोजित होने वाले कैंपों के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए एक टास्क फोर्स भी गठित की गई है जिसका संयोजक नितिन सक्सैना को बनाया गया है।कार्यक्रम संयोजक के अनुसार विभिन्न आयोजित होने वाले कैम्पों के दौरान बतौर मुख्यातिथि वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कृषि मंत्री गणेश जोशी, सहित प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।पत्रकार वार्ता में प्रदीप कोहली, इन्द्र गोदवानी संजय व्यास, श्रवण जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।May be an image of 2 people and text that says 'जयदत्त शर्मा फाउंडेशन एवं HEALTH DIAGNOSTICS नि:शुल्क रक्त जांच शिविर शुगर हीमोग्लोबिन टेस्ट कोलेस्टॉल कार्यक्रम संयोजक . प्रतीक कालिया (पुल स्व० श्री जयदत्त शर्मा जी) (महामेत्री, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल) 29 मई से 30 जून तक नगर निगम क्षेत्, ऋषिकेश संपर्क सूल 9837889969'