हरिद्वार (कुलभूषण) । चंपावत उपचुनाव से लौटे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी पहले ही हार मान चुके हैं। इस दौरान उन्होंने भारी संख्या में पहुंचे आमजनों की समस्या सुनकर निदान कराया।
बृहस्पतिवार को वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आमजन की समस्या सुनी। डांडी ग्राम के निवासी सूर्य प्रकाश, गुलबाज आदि ने क्षेत्र के हैंडपंपों के सूखे होने की समस्या बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। रुड़की क्षेत्र के ग्रामीणों ने चकबंदी विभाग में लंबित चल रही फाइलों का जल्द निवारण की मांग उठाई। भगवानपुर क्षेत्र के निवासियों ने क्षेत्र की सड़कें बनवाने की मांग उठाई। झबरेड़ा निवासियों ने मंगलौर से झबरेड़ा कस्बे तक के हाईवे में गड्ढे होने की शिकायत करते हुए नई सड़क बनवाने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग केवल लीपापोती करने में लगा हुआ है। गड्डे भरते ही फिर से टूट जाते हैं। इसी के साथ शिवगढ़, गाडोवाली के निवासियों ने क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या उठाई। जमालपुर निवासी पिंटू सैनी, पंकज चौधरी आदि ने नई कॉलोनियों में सड़क और पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। अंबूवाला के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र चौधरी, अंकित चौहान ने पथरी क्षेत्र के संपर्क मार्गों की मरम्मत कार्यों की मांग उठाई। भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष अमित चौहान ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के द्वारा सोलर फेसिंग लाइन तारे टूटने से जंगली जानवरों के आबादी में आने की समस्या बताई।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता करते हुए तत्काल निदान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी क्षेत्र निवासियों को समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके कार्य शुरू कराए जाएं।
चंपावत उपचुनाव से लौटे स्वामी यतीश्वरानंद ने जनता की समस्या सुनकर अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तराखंड़ शासन में फेरबदल : दो आईएएस, आईआरएस और पीसीएस अधिकारी के विभाग बदले
देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने आज फिर शासन में फेरबदल किया है, आईएएस, आईआरएस और पीसीएस के विभागों में जिम्मेदारी बदली गयी, जिसमके अन्तर्गत आईएससी रविशंकर को अपर सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी, आईएएस सोनिका से अपर सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी हटाई गई, आईआरएस पूजा गर्बयाल को अपर सचिव पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद बनाया गया तथा जितेंद्र कुमार पीसीएस को निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी दी गई |
गर्मी से बेहाल : चिलचिलाती धूप में चारधाम यात्रा के फोटो पंजीकरण के लिए खड़े यात्री, पांच हुये बेहोश
ऋषिकेश, चारधाम यात्रा के लिये ॠषिकेश में तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, चिलचिलाती धूप में चारधाम यात्रा के फोटो पंजीकरण के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना तीर्थ यात्रियों के लिए मुसीबत बन रहा है। बुधवार को गर्मी से बेहाल पांच श्रद्धालु अचानक चक्कर आने से बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। साथी श्रद्धालुओं ने इन्हें संभाला और हेल्थ रिलीफ केंद्र में उपचार कराया। हालत ठीक होने पर यात्री पंजीकरण के लिए दोबारा लाइन में खड़े हुए।
चारधाम यात्रा के लिए सीमित संख्या में फोटो पंजीकरण होने से दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं। इसका खामियाजा विभिन्न प्रांतों से आए तीर्थ यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में पंजीकरण के 21 काउंटर बनाए गए हैं। पिछले पांच दिनों से सभी काउंटरों के आगे श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग रही है। शेड की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से यात्री खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप में खड़े होने को मजबूर हैं। बुधवार को भी पंजीकरण के लिए भारी संख्या में तीर्थयात्री उमड़े। हालात यह रहे कि सभी काउंटरों के आगे आधा किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। हवा-पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से पंजीकरण के लिए चिलचिलाती धूप में खड़े तीर्थयात्री बेहाल नजर आए,
यात्री धूप से बचने के लिए प्लास्टिक की चादर और छाते का सहारा ले रहे हैं, लेकिन तन को झुलसाने वाली गर्मी के आगे यह इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। शिवपुरी, मध्यप्रदेश से आए रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि पंजीकरण के लिए लाइन में काफी देर से चिलचिलाती धूप में खड़े उनके साथ आए पांच यात्री तीन महिलाएं और दो पुरूष चक्कर आने से बेहोश हो गए,
यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में स्थित यात्री हेल्थ रिलीफ कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार हो रहा है |
पत्नि को फोन कर कूदा शक्ति नहर में, फोन कर कहा था, बच्चों को खूब पढ़ाना व लिखाना
देहरादून, विकासनगर कोतवाली अंतर्गत डाकपत्थर झूला पुल के समीप सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के कारपेंटर ने आत्महत्या के इरादे से शक्तिनहर में छलांग लगा दी। कुछ देर तक पानी में हाथ पांव मारने के बाद वह नहर में डूब कर लापता हो गया। नहर में कूदने से पहले युवक ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा था कि बच्चों को खूब पढ़ाना व लिखाना। सूचना मिलने पर डाकपत्थर चौकी की पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च आपरेशन चलाया। पुलिस को नहर किनारे से डूबे व्यक्ति का पर्स व मोबाइल फोन बरामद हुआ है |
जानकारी के अनुसार, सहारनपुर उत्तर प्रदेश के सरसावा निवासी विक्रम पछवादून में कारपेंटर का काम करता था। हरबर्टपुर, डाकपत्थर और विकासनगर आदि क्षेत्र में कारपेंटर का काम लेकर किसी तरह से अपना व अपने परिवार का गुजारा कर रहा था, कारपेंटर विक्रम डाकपत्थर में झूला पुल के पास गया और उसने पहले अपनी पत्नी से फोन पर बात की कि बच्चों को खूब पढ़ाना लिखाना। कुछ देर बात करने के बाद विक्रम ने फोन व पर्स नहर किनारे रखा और शक्तिनहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर डाकपत्थर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाईं मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ व जल पुलिस के माध्यम से सर्च आपरेशन चलाया। चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो मौके पर डूबकर लापता हुए कारपेंटर का पर्स व मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
चौकी प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में कुछ परिवारिक दिक्कतों के कारण कारपेंटर तनाव में होने की बात सामने आयी है। सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
अस्थियां विसर्जन को आ रह विधायक के गनर और उनके साथियों की टोल कर्मियों के साथ मारपीट, पुलिस हिरासत में चार टोलकर्मी
हरिद्वार, तीर्थ नगरी में गंगा में विसर्जन करने के लिए अस्थियां लेकर आ रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार के गनर और उनके साथियों के साथ टोल कर्मियों की मारपीट होने खबर है। मारपीट में गनर का सिर फट गया। इस मामले में पुलिस ने टोल प्लाजा के चार कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा पर खानपुर विधायक उमेश कुमार के गनर अपने परिचित की अस्थिंयां लेकर हरिद्वार आ रहे थे। टोल प्लाजा पर गनर ने उत्तराखण्ड पुलिस का सिपाही होने का हवाला देते हुए बैरियर खोलने के लिए कहा।
किन्तु बैरियर पर तैनात कर्मी ने बैरियर नहीं खोला और गनर के साथ अभ्रदता करने लगा। कहासुनी होता देख टोल प्लाजा के अन्य कर्मी भी वहां इकट्ठा हो गए। सभी उन पर टूट पड़े और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में गनर गंभीर रूप से घायल हो गया।
मारपीट की यह घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की अस्थियां लेकर हरिद्वार आ रहे थे, वह भीम आर्मी का कार्यकर्ता था।
इस मामले में पुलिस ने टोल प्लाजा के चार कर्मियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नौ दिवसीय चंडिका बन्याथ यज्ञ के पहले दिन हजारों की सख्यां में पहुंचे श्रद्धालु
“226 दिनों मे 300 से अधिक गॉवो का दिवारा भ्रमण कर मॉ चण्डिका के महड़ गॉव पहुचने पर बन्याथ महा यज्ञ का शुभारंभ,”।
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग। दशज्यूला क्षेत्र की आराध्या चंडिका के आठ महीने दिवारा भ्रमण के बाद के महड़ गांव में नौ दिवसीय बन्याथ महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ हो गया। महड़ स्थित शिवशक्ति मंदिर में बन्याथ महायज्ञ के पहले दिन हजारों की सख्यां में भक्तों ने पहुंचकर पूण्य अर्जित किया।
92 वर्षो बाद हो रहे दिवारा बन्याथ आयोजन को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण के साथ ही धियाणियां खासी उत्साहित है। आज प्रातः मां चंडिका की दिवारा यात्रा अपने मूल मंदिर महड़ बानातोली नामक स्थान पर पहुंची जहां गरूड छडा के बाद माता ने भक्तों को दर्शन दिए। इसके बाद बन्याथ महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।
महायज्ञ में 13 ब्राह्मणों द्वारा गणेश पूजा, पंच पूजा, भद्र पूजा, चंडी पाठ, रुद्रीपाठ किया गया। जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ में अग्नि प्रज्वलित कर महायज्ञ में जौ, तिल व घी की आहुतियां डालने की प्रक्रिया शुरू हुई।
चंडिका दिवारा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह विष्ट और सचिव देवेन्द्र जग्गी ने अधिक से अधिक भक्तों को महायज्ञ में पहुंचकर पुण्य अर्जित करने की अपील की है। इस मौके पर ब्रह्म गुरु हरि बल्लभ सती, दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय दरमोडा, जिला पंचायत सदस्य सविता भंडारी, प्रेम बिष्ट, प्रबंधक हीरा सिंह नेगी जगदीश भंडारी, दलवीर सिंह नेगी, आचार्य लक्ष्मी प्रसाद कांडपाल, लक्ष्मीदत्त पुरोहित समेत हजारों की संख्या में भक्त गण मौजूद थे।
महिला बीडीसी सदस्य छुपायी सूचना, जांच में सामने आया सच, पद से धोना पड़ा हाथ
रुद्रपुर, यूएस नगर के रुद्रपुर में वर्ष 2019 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत भमरौला की बीडीसी सदस्य को चार बच्चों की सूचना छिपाने पर पद से हटा दिया गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य को अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दोबारा भागीदारी करने का मौका नहीं मिलेगा।
वर्ष 2019 में रुद्रपुर के ग्राम भमरौला के लोगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी आभा सिंह की ओर से निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए शपथपत्र की जांच की मांग की थी। पंचस्थानी चुनावालय के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने रुद्रपुर तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी को संयुक्त रूप से जांच सौंपी थी।
तहसीलदार की जांच में सामने आया कि आभा सिंह की चार संतानें हैं। ग्राम पंचायत भमरौला के परिवार रजिस्टर की नकल में भी उनकी चार संतानें होनी पाईं गईं। जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र में दो से अधिक जीवित संतान हैं के जवाब में नहीं का उल्लेख किया गया था। आभा सिंह ने उत्तराखंड पंचायतीराज अधिनियम-2016 का उल्लंघन किया है। प्रत्युत्तर में भी आभा सिंह की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। सीडीओ आशीष भटगाईं की ओर से जारी पत्र में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में पंचायतीराज अधिनियम का दोषी पाए जाने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य आभा सिंह को पद से हटा दिया गया है।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. कल्पना सैनी ने दाखिल किया नामांकन पत्र
देहरादन, उत्तराखंड़ से राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ.कल्पना सैनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश कार्यालय में सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। बैठक में विधायकों को प्रस्तावक बनाने पर चर्चा हुई। बैठक के बाद पार्टी प्रत्याशी डॉ.सैनी विधान मंडल भवन पहुंची, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी का दिन है। कमजोर संख्या बल की वजह से कांग्रेस मुकाबले में नहीं है। इसलिए वह चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारा। भाजपा के पास विधानसभा में 47 विधायक हैं। दो निर्दलीय और दो बसपा विधायक भी हैं। कांग्रेस के 19 विधायक हैं। बहुमत भाजपा के पक्ष में होने से पार्टी प्रत्याशी का चुनाव में जीतना लगभग तय माना जा रहा है।
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद डॉ.कल्पना सैनी राज्यसभा जाने वालीं प्रदेश की दूसरी महिला सदस्य होंगी। इससे पहले स्व.मनोरमा शर्मा डोबरियाल कांग्रेस के टिकट से राज्यसभा जा चुकी हैं। राज्य गठन के बाद महिलाओं को राज्यसभा तक पहुंचाने के मामले में कांग्रेस ने शुरुआत की थी।
उत्तराखंड में मिले 8 नए कोरोना संक्रमित, 63 मरीजों का चल रहा इलाज
देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 63 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.52% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,817 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 89,215 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.12% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 में नैनीताल में 6 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, देहरादून और उधमसिंह नगर से एक-एक केस सामने आए हैं। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ और टिहरी कोरोना मुक्त हो गए हैं।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 10,939 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 83,83,331 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,03,590 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,20,331 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,59,641 पहली डोज और 1,66,128 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।
बैंक की गलती से ग्राहक रातों रात बन गए करोड़पति, जानिए फिर क्या हुआ?
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का ऐसा कारनामा सामने आया है कि इसे जिसने भी सुना चौक गया. दरअसल, बीते रविवार बैंक की ओर से अपने 100 ग्राहकों के खाते में 1300 करोड़ रुपये ट्रांसफर (Money Transfer) कर दिए गए. जैसे ही खाते में इतनी बड़ी रकम आने का मैसेज ग्राहकों के पास आया लोगों के होश उड़ गए और खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन, उनकी ये खुशी महज कुछ देर की ही रही. आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला?
खबरों के मुताबिक, तमिलनाडु में एचडीएफसी बैंक ने अपने 100 से ज्यादा ग्राहकों को रविवार को एक दिन के लिए मालामाल कर दिया. हर ग्राहक के खाते में 13-13 करोड़ रुपये डाल दिए गए. ग्राहकों के पास बैंक उनके खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर पैसे डाले जाने का मैसेज जैसे ही आया, उन्हें लगा कि उनकी लॉटरी लग गई. लेकिन, जब उन्होंने अपना खाता चेक किया तो उनकी खुशी तुरंत ही हवा हो गई. देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक का यह कारनामा देखते ही देखते वायरल हो गया और समाचारों की सुर्खियां बन गया.
ये था पूरा मामला, इस तरह से हुआ पटाक्षेप
ये मामला तमिलनाडु की टी. नगर स्थित एचडीएफ बैंक की ब्रांच का था. इसी ब्रांच से जुड़े 100 ग्राहकों को रविवार को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त हुआ था. इसमें उन्हें बताया गया था कि उनके खाते में 13 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं. इस तरह के मैसेज सभी 100 ग्राहकों को मिले यानी 1300 करोड़ रुपये खातों में ट्रांसफर करने की बात सामने आई. इनमें से एक ग्राहक ने जब मैसेज देखा तो घबराहट में पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने आनन-फानन में बैंक अधिकारियों से संपर्क किया, तब पूरे मामले का पता चला.
पुलिस की छानबीन में बैंक की ओर से बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण गलती से इस तरह का एसएमएस (SMS) खाताधारकों के मोबाइल नंबर पर चला गया था. उन्होंने कहा कि एचडीएफसी की इस ब्रांच में एक सॉफ्टवेयर पैच की प्रक्रिया जारी थी और इसीके चलते यह गड़बड़ी हुई.
रिपोर्ट में एचडीएफसी (HDFC) के अधिकारी के हवाले से इस बात की पुष्टि की गई कि बैंक के सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण यह सब हुआ है. न ही बैंक के सिस्टम को हैक किया गया है और न ही इन ग्राहकों के खाते में 13-13 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. सिर्फ उनके पास इस बात से जुड़ा मैसेज पहुंचा था.(साभार -ABP)
भारतीय डाक विभाग ने पहली बार ड्रोन से पहुंचाया डाक, गुजरात में हुआ इसका सफल परीक्षण
मुंबई, पीटीआइ। भारतीय डाक विभाग (INDIA POST) ने पहली बार पायलट परियोजना के तहत गुजरात के कच्छ जिले में ड्रोन की मदद से डाक पहुंचाई। डाक पहुंचाने के लिए जिस ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, उसे गुरुग्राम के स्टार्टअप टेकईगल ने बनाया था।
कंपनी ने कहा कि इस तरह के काम के लिए ड्रोन की यह पहली उड़ान थी। ड्रोन ने 46 किलोमीटर की दूरी आधे घंटे से भी कम समय में तय की। टेकईगल ने पिछले महीने देश की सबसे तेज गति की हाइब्रिड इलेक्टिक वर्टिकल टेक-आफ एंड लैंडिंग (VTOL) सेवा ‘वर्टिप्लेन एक्स3’ शुरू की थी। इसकी रेंज 100 किलोमीटर है और यह तीन किलोग्राम तक वजन का पार्सल अधिकतम 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ले जा सकता है। यह पांच गुणा पांच मीटर एरिया में हेलीकाप्टर की तरह लैंड करने के साथ ही उड़ान भर सकता है।
कंपनी ने वर्टिप्लेन एक्स3 को हाल ही में हुए ड्रोन महोत्सव में भी प्रदर्शित किया था। कंपनी ने कहा कि इस पायलट परियोजना का उद्देश्य ड्रोन डिलीवरी की तकनीकी व्यवहार्यता का परीक्षण करना था। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता से भविष्य में ड्रोन द्वारा डाक की डिलीवरी करना संभव होगा।
टेकईगल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विक्रम सिंह मीणा ने बताया कि 27 मई को कंपनी के ‘वर्टिप्लेन एक्स3’ ने भुज तालुका के हाबे गांव से भारतीय डाक विभाग की डाक कच्छ जिले के भाचानू तालुका के नेर गांव में पहुंचाई। उन्होंने बताया कि यह एक ही उड़ान में सबसे लंबी ड्रोन डिलीवरी रही है।
टेकईगल के संस्थापक और सीईओ विक्रम सिंह मीणा ने बताया कि 27 मई को TechEagle के Vertiplane X3 ड्रोन ने गुजरात के भुज तालुका स्थित हबाय गांव से नेर गांव तक भारतीय डाक पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का लक्ष्य देश के किसी भी हिस्से में, चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण, कम से कम समय में सामानों की डिलिवरी करना है।
मुंबई में कोरोना के बढ़े 6 फीसदी पॉजिटिव केस, बढ़ाए गए टेस्ट, केरल में एक दिन में दर्ज हुए 1000 कोविड केस
नई दिल्ली, देश के कुछ शहरों में कोरोना वायरल एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। केरल में जहां पिछले दो महीने बाद मंगलवार को एक साथ 1 हजार कोविड पॉजिटिव केस सामने आए हैं ।
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोनो एक बार फिर तेजी से फैलना शुरू हो चुका है।
बृहद मुंबई नगर निगम ने कहा कि मुंबई में कोविड टेस्ट तेजी से किए गया है। इसके पीछे कारण है कि मुंबई में कोरोना पॉजिटिव दर 6 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। बीएमसी ने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर तुरंट टेस्ट बढ़ाने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा टेस्ट लैब में जल्दी टेस्ट हो सके इसके लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है!
मुंबई ने बुधवार को पिछले 24 घंटों में 739 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, मंगलवार से 46 प्रतिशत की छलांग जब शहर में 506 संक्रमण देखे गए। पॉजिटिव दर 8.4 प्रतिशत रही। हालांकि, महाराष्ट्र की राजधानी ने शून्य मृत्यु दर्ज की।
वहीं केरल की बाद की जाए तो यहां पिछले दो महीने से अधिक समय के बाद, केरल ने मंगलवार को 1,000 से अधिक ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए, जबकि सकारात्मकता दर 7.07 प्रतिशत रही। राज्य ने डेली कोविड -19 मामलों में तेजी देखी क्योंकि केरल में कोरोनोवायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट करने वाले लोगों की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर गई। मंगलवार को 1,197 लोगों के संक्रमित होने की सूचना मिली थी।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को स्वीकार किया कि मुंबई, पुणे और ठाणे में कोविड -19 मामले बढ़ रहे हैं। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा 3,475 मामले (मुंबई, पुणे और ठाणे में) हैं, जिनमें से 2,500 मामले अकेले मुंबई से हैं। टोपे ने कहा कि लोगों को सावधानी बरतने और जब तक आवश्यक न हो घरों से बाहर निकलने से बचने की जरूरत है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री ने कहा, “मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य किया जाएगा।”
अप्रैल में मामलों की तुलना में मंगलवार को मुंबई में मई में कोविड के मामलों में 200 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। मई की पहली छमाही में शहर में दूसरी छमाही की तुलना में 133 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। बुधवार को, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने पिछले कुछ हफ्तों में नए मामलों में जबरदस्त वृद्धि के मद्देनजर नागरिक अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कोविड के परीक्षण को तेज करने और जंबो फील्ड अस्पतालों के कर्मचारियों को अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया।
‘तमिलनाडु में कोरोना वायरस फैला रहे हैं उत्तर भारत के छात्र’, राज्य के हेल्थ मिनिस्टर का विवादित बयान
source: oneindia.com