Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 946

ऐम्बुलेंस मालिक एवं चालक वेलफ़ेर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया छबील कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोगों पिलाया सर्बत

0

देहरादून, सिखों के 5वें गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर ’’देहरादून ऐम्बुलेंस मलिक एवं चालक वेलफ़ेर एसोसीएशन’’ द्वारा आयोजित छबील कार्यक्रम में सैनिक कल्याण एवं कृषि मंत्री, गणेश जोशी पहुंचे। जो कि एसोसिएशन के संरक्षक भी हैं।

इस अवसर पर सिख समाज ने अरदास की, सभी को कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि सिखों के पांचवे गुरु अर्जुन देव जी महाराज को मुगल बादशाह जहांगीर ने 1606 को लाहौर में शहीद कर दिया गया था। सिर्फ सिख समुदाय के लोगों को ही नहीं वरन सभी को उनकी शहीदी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका इतिहास पढ़ना चाहिए ताकि जीवन में आने वाली किसी भी विषम परिस्थिति में अपने मार्ग से डगमगाएंगे नहीं। कहा जाता है कि, गुरु जी को गर्म तवे पर बैठाकर उन पर गर्म रेत डाला जाता रहा। इसके बावजूद वे शांत रहे। उनका शरीर तप रहा था लेकिन उनका मन अकाल पुरख से जुड़ा हुआ था। हमें भी उनकी तरह ही अडोल रहना चाहिए। उनकी शहादत को लासानी (अनोखी) शहादत कहा जाता है। सिख इतिहास में गुरु अर्जुन देव पहले सिख गुरु हुए। उनकी याद में ही छबील लगाई जाती है। जो जून की गर्मी में मानवता के नाते लोगों को शीतलता प्रदान करने की एक पहल है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने लोगों को सर्बत भी पिलाया |
इस दौरान कमली भट्ट, प्रदीप रावत, एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष संजय ठाकुर, सचिव प्रमोद थापा, रंजन अरोड़ा, हृदयानंद यादव, उजैर अंजुम शेख, भुपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर प्रांगण में टीन शेड लगवाने के कार्य का विधिवत शुभारंभ

 

देहरादून (रायवाला), प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर प्रांगण में टीन शेड लगवाने के कार्य का आज विधिवत शुभारंभ हो गया, मंदिर में विधि विधान से प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान श्री अनिल कुमार पीवाल एवं मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों भक्तों की उपस्थिति में किया गया ।

इस अवसर पर मन्दिर ट्रस्ट के प्रवक्ता एवम कोषाध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर प्रांगण में धार्मिक एवं वैवाहिक कार्यों के लिए टीन शेड की मांग काफी समय से की जा रही थी जिसको देखते हुए मंदिर ट्रस्ट के द्वारा श्री अनिल कुमार पीवाल जी को एक मांग पत्र प्रेषित किया गया । मांग पत्र को देखते हुए श्री अनिल कुमार पीवाल जी ने तत्काल प्रभाव से मंदिर में टीन शेड बनाने की मांग को पूरा किया एवं मंदिर ट्रस्ट एवं भक्तों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में अपने स्तर से जितना भी सहयोग हो पाएगा वह मंदिर ट्रस्ट को प्रदान करेंगे । इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय भक्तों ने भी ग्राम प्रधान का आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया ।

इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रबंधक सचिव सुभाष भट्ट , इबकला शर्मा , बंशीधर चमोली, दीपा चमोली , बिना बंगवाल, सतेन्द्र असवाल , पण्डित गोविन्द अधिकारी, अनिल डबराल , ऋषिराम , ममता पंत , मीना पंत, अलका क्षेत्री, जितेंद्र सिंह रावत , रमा देवी , बाबूराम प्रजापति , राजू थापा, जयपाल सिंह सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे ।

 

ब्रेकिंग : 54 हजार से ज्यादा वोटों से जीते मुख्यमंत्री धामी, कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 3607 वोट

0

चंपावत, उत्तराखण्ड़ के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उप चुनाव का मैदना 54 हजार 121 वोटों से मार लिया है। उनकी यह जीत अपने आप में ऐतिहासिक है। सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

जबकि कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले। पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई। उपचुनाव का परिणाम आते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी जनता का आभार करने टनकपुर पहुंच गए हैं, उनके साथ भारी संख्या में समर्थक भी पहुंचे हैं। यहां भाजपा कार्यकर्ता रंग गुलाल उड़ाने के साथ ही सीएम क जोरदार स्वागत किया जा रहा है।

 

 

ऐतिहासिक जीत पर चम्पावत की जनता का सीएम धामी ने व्यक्त किया आभार

चंपावत, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत उप चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर उत्तराखण्ड की जनता विशेष रूप से चम्पावत की जनता का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “मैं उत्तराखंड की महान जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ये उसी जनता की जीत है जिसने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को अपने सर माथे पर बिठाया है। ये आपके भरोसे की जीत है। ये जीत मुझे उत्तराखंड की जनता की सेवा में प्राणपण से जुटे रहने का आदेश दे रही है। इस मौके पर मैं अपने यशस्वी प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिनके सतत मार्गदर्शन ने मुझे इस लायक बनाया कि आज मैं उत्तराखंड की जनता के स्नेह और आशीर्वाद का पात्र हूं। प्रधानमंत्री मोदी की सेवा, साधना और तपस्या हम सभी के लिए आदर्श का एक मानक बन चुकी है। ये एक ऐसा मानक है जिसकी ओर बढ़ते हुए हम खुद को निखारते जाते हैं, जन सेवा की राह में स्वयं को मांजते जाते हैं।

चंपावत विधानसभा का ये उपचुनाव केवल जीत हार की लड़ाई नहीं थी। इस उपचुनाव की ओट में उत्तराखंड को सजाने, संवारने और प्रगति का स्वर्णिम अध्याय रचने के स्वप्न भी छिपे हुए थे। ये 55025 वोटों की ऐतिहासिक जीत इन्हीं सपनो को पूरा करने के संकल्प की प्रतिध्वनि है। हमने प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से उत्तराखंड की जनता के जीवन को सुखमय बनाने का यज्ञ शुरू किया है। ये जीत इस यज्ञ की पूर्णता की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम साबित होगी।

मैं अपने चंपावत के लोगों को भी यकीन दिलाता हूं कि उनकी हर पुकार, हर आग्रह, हर आदेश पर मैं स्वयं सेवा में हाज़िर रहूंगा। मैं इस प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं। मेरे जीवन का मकसद ही इस प्रदेश की सेवा है। पर एक जनप्रतिनिधि होने के नाते चंपावत के प्रति मेरे कुछ विशिष्ट उत्तरदायित्व भी हैं। मैं पूरे मनोयोग और समर्पण से उन उत्तरदायित्वों की सिद्धि की कोशिश करूंगा। चंपावत की जनता ने विरोधियों के जिस छ्द्य जाल को अपनी दूरदर्शी आंखों से भेदकर मुझे ये जीत दिलाई है, उनके प्रति मेरे हृदय में सदैव के लिए विशेष आभार है। एक बार फिर से उत्तराखंड की इस महान जनता को मेरा सादर प्रणाम और अभिवादन।”

 

चारधाम यात्रा : हेली सेवा की बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी बिहार से गिरफ्तार

0

देहरादून, पुलिस के अनुसार 15 मई को उत्तर प्रदेश से बदरीनाथ आए अंबरीश कुमार ने बदरीनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि हिमालयन हेली सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर उनके साथ ठगी हुई है। उनसे 2,4590 रुपये ठग लिए गए। एसपी श्वेता चौबे के निर्देश पर जांच के लिए टीम गठित की गई। थाना गोविंदघाट के एसआई विनोद चौरसिया के नेतृत्व में एसओजी टीम ने सर्विलांस, फोन डिटेल सहित अन्य तकनीकी सहायता से आरोपी को नवादा बिहार से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी श्वेता चौबे ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में आरोपी के पकड़े जाने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कुबूल किया है कि उसने हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर देशभर से अब तक 15 से 20 लाख रुपये तक की ठगी की है। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल की ओर से आरोपी को पकड़ने वाली टीम को 10 हजार और एसपी चमोली ने पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। खुलासा करने वाली टीम में एसआई विनोद चौरसिया, एसओजी से राजेंद्र सिंह और आशुतोष तिवारी जबकि सर्विलांस से विपिन रावत शामिल थे।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए फर्जी वेबसाइट तैयार कर रखी थी। वह उसे साइट को चलाने (होस्टिंग) के लिए तेलंगाना के एक इंजीनियर की मदद लेता था, जिसके लिए वह हर दिन चार से पांच हजार रुपये भुगतान करता था, ताकि गुगल पर सर्च करते ही सबसे ऊपर उसकी फर्जी वेबसाइट दिखे।
यात्रियों को संदेह होने पर भी हड़प लेता था अधिक पैसे
बुकिंग के नाम पर जब यात्रियों को संदेह हो जाता है तो उन्हें यह कहकर कि वेबसाइट सस्पेंड हो गई है यदि कंफर्म टिकट चाहिए तो और पैसे लगेंगे। लोग उसकी बातों में आकर पैसे दे देते थे, जिसे वह अपने अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता था।

बैंक अकाउंट कराए फ्रीज
एसपी श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपी ने धोखाधड़ी के 3.7 लाख रुपये यूनियन बैंक और 1.7 लाख रुपये एक्सिस बैंक मेंहदी जमा करवाए थे, जिनको फ्रीज करावा दिया गया है। अन्य बैंकों में भी आरोपी ने ठगी की रकम जमा करवाई है। धोखाधड़ी का शिकार हुए अन्य लोगों से भी पुलिस संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

स्यालव-कुर्सील मोटर मार्ग पर मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल

0

उत्तरकाशी, जनपद के बड़कोट क्षेत्र में स्यालव-कुर्सील मोटर मार्ग पर हुई मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और तीन घायल हो गए हैं। जिनमें से दो घायलों को हायर सेंटर देहरादून रैफर किया गया है। वहीं वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। बृहस्पतिवार को करीब सुबह 8 बजे स्यालव-कुर्सील मोटर मार्ग पर नगाण गांव के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। वाहन स्यालव गांव से स्थानीय सवारियों को लेकर बड़कोट की ओर आ रहा था। जोकि अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चालक सहित पांच लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना पर बड़कोट पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

दुर्घटना में जयवीर लाल (50) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रह्लाद सिंह, सुनील व विनोद सिंह घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए सीएचसी बड़कोट लाया गया। सीएचसी बड़कोट में प्राथमिक उपचार के बाद घायल विनोद पंवार व सुनील चौहान को हायर सेंटर देहरादून रैफर किया गया। वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस दुर्घटना का कारण ओवर स्पीड मान रही है। सीओ सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि वाहन चालक को तलाश किया जा रहा है।
जिस स्थान पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ वहां पर तीखा ढलान होने के साथ ही बैंड भी था। प्रशासन का मानना है कि यहां पर तेज रफ्तार व असावधानी दुर्घटना का कारण बनी। उक्त स्थान पर विवाद होने के कारण विभाग डामरीकरण व सड़क का चौड़ीकरण कार्य नहीं कर पाया था। एसडीएम शालिनी नेगी ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरु कर दिया है। एसडीएम नेगी ने बताया कि परिवहन विभाग को भी जांच के लिए कहा गया है।

स्थानीय निवासियों ने सड़क के मानकों के अनुरुप न होने को दुर्घटना का कारण बताया है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि यहां पर अंधा मोड़ व तीखा ढलान है। लेकिन सड़क किनारे सुरक्षा के कोई इंतेजाम नहीं किए गए हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक संजय डोभाल व एसडीएम शालिनी नेगी के समक्ष नाराजगी जताई।

ब्रेकिंग : 4600 ग्रेड पे पर सीएम ने कहा- पुलिस ही नहीं उनकी सरकार सभी विभागों के लोगों के साथ विचार विमर्श कर सभी की पसंद का रास्ता निकाल लेगी

0

(चंदन सिंह बिष्ट)

नैनीताल, उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4600 पे ग्रेड पर कहा कि देश की व्यवस्थाओं के अनुरूप काम किया जाएगा और पुलिस ही नहीं सभी विभागों के साथ विचार विमर्श कर सभी रास्ता निकालेंगे ।
उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज राज्य के मूख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों को मीडिया के सामने रखा । चुनाव मैदान के बाद पहली बार हलद्वानी पहुंचे धामी ने कहा की पिछले 8 वर्षों में जिस तरह से मोदी सरकार ने विश्व में एक भारत की नई पहचान बनाई है अंदरूनी मुद्दे हो या वैश्विक स्तर पर बड़े मामलों का समाधान किया है भारत को विश्व बिरादरी में अग्रणी मुकाम पर पहुंचाया है कई सालों से कुछ ऐसे जटिल मुद्दे थे जिनको सरकारों ने उलझा रखा चाहे वह धारा 370 का मामला हो या अन्य बड़े मामले । अब बॉर्डर पर खड़े सिपाहियों को सोचना नहीं पड़ता की गोली चलाने से पहले आदेश लेना पड़ेगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने एक नई कार्य संस्कृति और कार्य शुरू किया है । मोदी के नेतृत्व में सशक्त और आत्म निर्भर भारत बन रहा है और भारत की पहचान, मान और सम्मान पूरे विश्व में बड़ा है । आरोप लगाया कि 55 वर्षों तक राज करने वाली सरकार के कार्यकाल में योजनाएं कुछ विशेष लोगों के लिए बनती थी । अब जो योजनाएं बन रही हैं वो गरीबों, दलितों और समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति के लिए बन रही है । बिना अकाउंट वाली मात्र शक्ति के खाते खुलवाए गए हैं । उज्वला योजना में 9 करोड़ लोगों को मुफ्त के गैस सिलेंडर दिए गए, बारह करोड़ लोगों को किसान सम्मान निधि का फायदा दिया गया, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री की तरफ से जारी कई योजनायों से लाभान्वित किया गया ।
मुख्यमंत्री ने चंपावत से चुनाव में प्रतिभाग करने को अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि चंपावत तो ईश्वरों की भूमि है और ऐसी जगह को आदर्श जगह बनाकर भारत ही नहीं विश्व के पटल में लाना है । वो इसे पायलट जिले और पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लेन के लिए काम करेंगे । कैलाश मानसरोवर यात्रियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केंद्र सरकार के साथ आने वाले समय मे कैलाश तक वाहन ले जाने पर विचार कर रही है । उनकी सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के फॉर्म्युले पर काम करेगी और इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है । पुलिस कर्मियों की लंबी मांग ₹4600/= रुपया पे ग्रेड पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश की व्यवस्थाओं के अनुरूप काम किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पुलिस ही नहीं उनकी सरकार सभी विभागों के लोगों के साथ विचार विमर्श कर सभी की पसंद का रास्ता निकाल लेगी ।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होगा आइकॉनिक सप्ताह का उद्घाटन

0

“दून में आयकर विभाग करेगा कार्यक्रम का आयोजन”

देहरादून, सुनील वर्मा प्रधान आयकर आयुक्त देहरादून ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिनांक 6 जून को पूर्वान्ह 10:30 बजे विज्ञान भवन नई दिल्ली में “आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मनाये जाने वाले आइकॉनिक सप्ताह का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम भारत के 75 बड़े शहरों में सीधा प्रसारित किया जायेगा ।जिसमें देहरादून भी शामिल है। उन्होंने बताया कि देहरादून में इस कार्यक्रम का आयोजन आयकर विभाग देहरादून द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्रालय एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा दोनों मंत्रालयों के अन्तर्गत फलीभूत विभिन्न प्रशासनिक सुधारों का प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें देश में हुए आर्थिक सुधार और वित्तीय क्षेत्र का क्रमिक विकास सम्मिलित होगें। प्रधानमंत्री ‘डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे, जिसमें विगत वर्षों में वित्त मंत्रालय द्वारा किये गये शानदार कार्यों का विवरण होगा तथा विभिन्न मूल्यवर्ग के पाँच सिक्कों का विशेष संस्करण भी लॉच किया जायेगा, जिन पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव का प्रतीक चिन्ह अंकित होगा। प्रधानमंत्री ‘जन- समर्थ’ पोर्टल का उद्घाटन भी करेगें जो कि एक एकीकृत राष्ट्रीय पोर्टल होगा जो ऋण से जुड़ी सरकारी योजनाओं के सभी लाभार्थियों को सुविधा और सुगमता प्रदान करेगा। इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी लॉगऑन कर सकते हैं तथा अर्हता के सभी मापदंडों की समीक्षा एवं ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान वित्तीय समावेशन पर बल दिया जायेगा, क्योंकि वास्तव में धन का प्रवाह ही है , जिससे लोग समृद्ध होते हैं। जब लोग समृद्ध होते हैं तभी राष्ट्र – मातृभूमि प्रसन्न होती है। प्रधानमंत्री के द्वारा उठाये गये सभी कदम देश के सर्वागीण और त्वरित विकास की दिशा में ही रहे हैं। इस विषय के अन्तर्गत एक लघु फिल्म का प्रसारण होगा। जिसका शीर्षक है ‘मनी फ्लोज़ नेशन ग्रोज़ |

वित्त मंत्रालय एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न विभाग जैसे केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड वित्तीय सेवा विभाग लेखा महानियंत्रक तथा अरूण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबन्धन संस्थान आदि के द्वारा 6 जून से 11 जून तक विभिन्न अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।

‘आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है, जिसके द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष एवं इसके लोग, संस्कृति और उपलब्धियों का स्वर्णिम इतिहास को मनाया एवं स्मरण किया जायेगा। आजादी का अमृत महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है जिन्होंने ना केवल राष्ट्र के अब तक के क्रमिक विकास में अपना योगदान दिया है अपितु अपने में वह शक्ति और सामर्थ्य भी रखते हैं जिसके द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘भारत 2.0’, जो कि आत्म निर्भर भारत की भावना से प्रेरित हैं, के विजन को साकार किया जा सकता है।

आजादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च, 2021 को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पूर्व प्रारम्भ हुई थी और उसके एक वर्ष बाद अर्थात् 15 अगस्त 2023 को सम्पन्न होगी।

नैशनल हैण्डलूम एक्सपो में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण देंगे प्रस्तुति

0

देहरादून, रेसकोर्स प्ले ग्राउण्ड निकट बन्नू स्कूल में शुरू हुआ नैशनल हैण्डलूम एक्सपो के आयोजन के अवसर पर शुक्रवार 3 जजून को पद्मश्री जागर सम्राट श्री प्रीतम भरतवाण द्वारा अपनी टीम के साथ सांय 6 बजे अपनी प्रस्तुति देंगे। श्री प्रीतम भरतवाण उत्तराखण्ड के विख्यात लोग गायक हैं। भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 2019 में पदमश्री से सम्मानित किया। श्री भरतवाण द्वारा राज्य की विलुप्त हो रही संस्कृति को बचाने में अमूल्य योगदान दिया है। उन्हें दमाऊँ, हूड़का और ढौंर थकुली बजाने में भी महारत हासिल है। उन्होंने उत्तराखण्ड की संस्कृति का विदेशों जैसे अमेरिका, इंग्लैण्ड आदि कई देशों में प्रदर्शन किया है। जब श्प्रीतम भरतवाण अपनी प्रस्तुति शुरू करते हैं, तो लोगों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो जाता है।

नैशनल हैण्डलूम एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यों के हथकरघा बुनकरों द्वारा तैयार उत्पादों जैसे: जयपुर के कॉटन उत्पाद, जम्मू कश्मीर के हथकरघा उत्पादन, पश्चिम बंगाल की जमदानी बालचौरी साड़ियां, उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ियां, कर्नाटक की चिन्तामणि एवं कांजीवरम साड़ियां, बिहार की टसर साड़ियां, मध्य प्रदेश की चन्देरी एवं महेश्वरी सांड़िया, बिहार की टसर साड़ियां एवं भागलपुरी ड्रेस मैटिरियल, तेलंगना की पोचमपल्ली साड़ियां विपणन हेतु उपलब्ध हैं।

नैशनल हैण्डलूम एक्सपो के आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के हथकरघा बुनकरों द्वारा तैयार उत्पादों के विपणन प्रोत्साहन एवं इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिये आप सादर आमंत्रित हैं।

दून विवि में डा. नित्यानंद शोध संस्थान का मुख्यमंत्री ने किया उद्धाटन

0

देहरादून, दून विवि में स्थापित डा. नित्यानंद हिमालयी शोध संस्थान हिमालय के तमाम शोधों को केंद्र बन जाएगा। संस्थान में एक हिमालयन म्यूजिमय भी बनाया जाएगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी इस संस्थान की बिल्डिंग का उद्घाटन कर दिया है।

इसमें विधिवत शोध और अन्य कार्य शुरू किए जा सकेंगे। इस दौरान विवि में वीसी प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने बताया कि संस्थान में एमए भूगोल और एमसएससी जियोलॉजी के कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। जिनके लिए जल्द स्थायी फैकल्टी भी नियुक्त की जाएगी। ताकि यहां विद्यार्थियों को हिमालय से जुड़े तथ्यों का इन विषयों में पूरा ज्ञान मिल सके। साथ ही रिसर्च में भी उन्हें मदद मिल सके। इस संस्थान के तहत गढ़वाली,कुमाऊंनी और जौनसारी में सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाएंगे। उन्होने बताया कि इसी के साथ विवि में गुरुवार औ शुक्रवार को महिलाओं की तकनीकी क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने के मकसद से एक सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं की साइंस, टेक्नोलॉजी,इंजीनियरिंग और मैथ्सḍḍ(स्टीईएम) एजुकेशन पर फोकस के लिए मंथन होगा। इसमें देश भर से करीब 55 वैज्ञानिक,रिसर्चर और अधिकारी तथा राज्य से करीब 44 महिला वैज्ञानिक और रिसर्चर शामिल होंगी।

स्मार्ट सिटी : सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण की कवायद, प्रस्तुत हैं वास्तविकता से जुड़े कुछ तथ्य….

0

(आशीष गर्ग)

देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी दून को स्मार्ट सिटी की ओर ले जाने की कवायद जारी है, इसी कड़ी में जनपद में तबाड़ तोड़ विकास के कार्य जारी है, जैसा कि आपको मालूम है कि देहरादून के सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण के लिए पीडब्लूडी करीब 2057 स्वस्थ पेड़ काटने के लिए आगे बढ़ चुका था जिसपर नैनीताल उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। रोक लगाने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि 2018 में PWD ने इस रोड को एक स्मार्ट रोड जैसे कि पेड़ बचाने, बिजली की लाइन भूमिगत करने के लिए, पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाने के लिए इत्यादि, बनाने के लिए DPR में शामिल करने के लिए स्वीकृति दे दी थी। लेकिन 2022 में टेंडर अवार्ड करते समय, पूरे रोड की चौड़ाई पर डामरीकरण कर , बिना बिजली की लाइन भूमिगत किए, पेड़ काटने के लिए 77 करोड़ रुपए में यह काम करने के लिए तैयारी शुरू कर दी।May be an image of tree

May be an image of tree

May be an image of text that says 'FOOTPATH PAVED PATHWAY CARRIAGEWAY PAVED PATHWAY eco Dehradun FOOTPATH (15NOBOL 4000 5000 9.0000 0000 5000 PWD ROAD SECTION 4000 6000'

आप सबके सामने कुछ वास्तविकता से जुड़े तथ्य प्रस्तुत हैं।

1. क्या 2057 हरे भरे देहरादून की विरासत , जो इस इलाके को ठंडा, प्रदूषण मुक्त , पक्षियों को निवास और जल संचित करते हैं , इनको बिना सोचे विचारे काटना ठीक है ?

2.क्या ऐसा कुछ नही किया जा सकता कि रोड के चौड़ीकरण के साथ साथ इन पेड़ों को बचाया जा सके ?

3. क्या इस रोड को सीनियर सिटीजन, बच्चों के लिए सर्विस लेन और फुटपाथ इत्यादि से सुविधाजनक बनाकर दुर्घटना रहित रोड नही बनाया जाना चाहिए ?

4. क्या सहस्त्रधारा रोड जो घनी आबादी वाला क्षेत्र है, इसको रिंग रोड बनाना चाहिए ? जबकि रिंग रोड शहर से बाहर से निकाला जाना चाहिए जैसे कि काली मंदिर से डांडा होते हुए किरसली चौक तक ?

5. क्या जाम इत्यादि की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज से 15/20 साल की दीर्घकालीन योजना नही बनानी चाहिए ?

6.क्या पेड़ काटने से पहले अतिक्रमण और बिजली की लाइन भूमिगत नही की जा सकती जिससे एक लेन की चौड़ाई और प्राप्त की जा सकती है?

7. सहस्त्रधारा रोड पर अभी सीवर लाइन नही डाली गई है। क्या अभी रोड पर 77 करोड़ खर्च करना एक अनावश्यक खर्च नही है और क्या यह ऑडिट के लिए वित्तीय अनिमियतता ( financial irregularity) का विषय नहीं है?

इन्हीं सब तथ्यों को देखते हुए एक आदर्श अर्बन प्लानिंग और स्मार्ट सिटी की दिशा में आगे बढ़ते हुए सहस्त्रधारा रोड के लिए एक इंजीनियरिंग समाधान दिया गया है जिसपर आप सब के बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित हैं।

पहली ड्राइंग : रोड की आज की स्थिति

दूसरी ड्राइंग : PWD द्वारा प्रस्तावित रोड कार्य जिसमें हरियाली पूरी तरह से गायब है।

तीसरी ड्राइंग: स्मार्ट रोड जिसमें लगभग सभी पेड़ बचने की संभावना है , बिजली की लाइन अंडरग्राउंड और सर्विस लेन , फुटपाथ इत्यादि की सुविधा के साथ साथ रोड की चौड़ाई एक लेन और आगे बढ़ सकती है।

नई शिक्षा नीति में मूक है आनलाईन शिक्षा का मुख्य आधार : डाॅ. बत्रा

0

हरिद्वार (कुलभूषण) , काॅलेज के आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय के व्याख्यान कक्ष में आज दो दिवसीय फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया।
यह कार्यक्रम शिक्षा में तकनीकि उन्नयन तथा मूक की रचना पर आधारित था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा रहे तथा की-नोट स्पीकर राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष विनय थपलियाल रहे।
कार्यक्रम निदेशक अधिष्ठाता छात्र कल्याण तथा संयोजक आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी के निर्देशन में सम्पन्न किया गया कु. नेहा गुप्ता, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, डाॅ. पदमावती तनेजा कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पर्यावरण विभाग के डाॅ. विजय शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा के उदबोधन से हुआ। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि महाविद्यालय आनलाईन शिक्षा के क्षेत्र में हुई वर्तमान प्रगति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कोविड काल में भी जब सम्पूर्ण देश में लाॅकडाउन था उस समय भी महाविद्यालय के प्राध्यापक साथियों ने बढ़-चढ़कर आनलाईन कंटेंट की रचना की और राज्य सरकार द्वारा संचालित एडुसेट कार्यक्रम में अपने व्याख्यानों को सम्मिलित किया। डाॅ. बत्रा ने आश्वस्त किया कि आनलाईन शिक्षण के क्षेत्र में हमारा महाविद्यालय निरन्तर बदलती तकनीक के साथ स्वयं को समायोजित करने में पीछे नहीं रहेगा। डाॅ. बत्रा ने कहा नयी शिक्षा नीति में मूक आनलाईन शिक्षा का मुख्य आधार स्तम्भ है।
कार्यक्रम के की-नोट स्पीकर विनय थपलियाल ने अपने सम्बोधन में कहा के यूजीसी की 2021 की नियमावली के तहत अब यह प्रत्येक विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय का कर्तव्य है कि वह आनलाईन स्टडी कंटेंट की रचना करे और उसे सुलभता से प्रत्येक छात्र-छात्रा को उपलब्ध कराये। उन्होंने मूक की आधारभूत संकल्पना अपने सम्बोधन में स्पष्ट करते हुए बताया कि मूक का आशय मैसिव आनलाईन ओपन कोर्स है, इसमें प्राध्यापकों को वीडियो लैक्चर, टैक्स्ट कंटेंट, ई-एसेसमेंट तथा डिस्कसन के चार स्तम्भों के माध्यम से अपना आनलाईन कंटेंट स्थापित करना होता है। थपलियाल ने आगे बताया कि हम इसे स्वीकार करें या न करें लेकिन यह तकनीक ही हमारे छात्र-छात्राओं और शिक्षा का भविष्य है।
संयोजक आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आनलाईन व आफलाईन शिक्षा का विवेकपूर्ण समायोजन ही ब्लैन्डिड लर्निंग है और इसमें आनलाईन व आफलाईन दोनों ही प्रकार की शिक्षाओं के उत्तम गुण विद्यमान हैं।
कम्प्यूटर विज्ञान विभाग की शिक्षिका कु. नेहा गुप्ता ने प्राध्यापकों को गूगल वेबसाईट के माध्यम से आनलाईन शिक्षण कराने सम्बन्धी जानकारी दी।