Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandऐम्बुलेंस मालिक एवं चालक वेलफ़ेर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया छबील कार्यक्रम, कैबिनेट...

ऐम्बुलेंस मालिक एवं चालक वेलफ़ेर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया छबील कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोगों पिलाया सर्बत

देहरादून, सिखों के 5वें गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर ’’देहरादून ऐम्बुलेंस मलिक एवं चालक वेलफ़ेर एसोसीएशन’’ द्वारा आयोजित छबील कार्यक्रम में सैनिक कल्याण एवं कृषि मंत्री, गणेश जोशी पहुंचे। जो कि एसोसिएशन के संरक्षक भी हैं।

इस अवसर पर सिख समाज ने अरदास की, सभी को कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि सिखों के पांचवे गुरु अर्जुन देव जी महाराज को मुगल बादशाह जहांगीर ने 1606 को लाहौर में शहीद कर दिया गया था। सिर्फ सिख समुदाय के लोगों को ही नहीं वरन सभी को उनकी शहीदी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका इतिहास पढ़ना चाहिए ताकि जीवन में आने वाली किसी भी विषम परिस्थिति में अपने मार्ग से डगमगाएंगे नहीं। कहा जाता है कि, गुरु जी को गर्म तवे पर बैठाकर उन पर गर्म रेत डाला जाता रहा। इसके बावजूद वे शांत रहे। उनका शरीर तप रहा था लेकिन उनका मन अकाल पुरख से जुड़ा हुआ था। हमें भी उनकी तरह ही अडोल रहना चाहिए। उनकी शहादत को लासानी (अनोखी) शहादत कहा जाता है। सिख इतिहास में गुरु अर्जुन देव पहले सिख गुरु हुए। उनकी याद में ही छबील लगाई जाती है। जो जून की गर्मी में मानवता के नाते लोगों को शीतलता प्रदान करने की एक पहल है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने लोगों को सर्बत भी पिलाया |
इस दौरान कमली भट्ट, प्रदीप रावत, एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष संजय ठाकुर, सचिव प्रमोद थापा, रंजन अरोड़ा, हृदयानंद यादव, उजैर अंजुम शेख, भुपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर प्रांगण में टीन शेड लगवाने के कार्य का विधिवत शुभारंभ

 

देहरादून (रायवाला), प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर प्रांगण में टीन शेड लगवाने के कार्य का आज विधिवत शुभारंभ हो गया, मंदिर में विधि विधान से प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान श्री अनिल कुमार पीवाल एवं मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों भक्तों की उपस्थिति में किया गया ।

इस अवसर पर मन्दिर ट्रस्ट के प्रवक्ता एवम कोषाध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर प्रांगण में धार्मिक एवं वैवाहिक कार्यों के लिए टीन शेड की मांग काफी समय से की जा रही थी जिसको देखते हुए मंदिर ट्रस्ट के द्वारा श्री अनिल कुमार पीवाल जी को एक मांग पत्र प्रेषित किया गया । मांग पत्र को देखते हुए श्री अनिल कुमार पीवाल जी ने तत्काल प्रभाव से मंदिर में टीन शेड बनाने की मांग को पूरा किया एवं मंदिर ट्रस्ट एवं भक्तों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में अपने स्तर से जितना भी सहयोग हो पाएगा वह मंदिर ट्रस्ट को प्रदान करेंगे । इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय भक्तों ने भी ग्राम प्रधान का आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया ।

इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रबंधक सचिव सुभाष भट्ट , इबकला शर्मा , बंशीधर चमोली, दीपा चमोली , बिना बंगवाल, सतेन्द्र असवाल , पण्डित गोविन्द अधिकारी, अनिल डबराल , ऋषिराम , ममता पंत , मीना पंत, अलका क्षेत्री, जितेंद्र सिंह रावत , रमा देवी , बाबूराम प्रजापति , राजू थापा, जयपाल सिंह सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे ।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments