Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 945

बड़ी खबर : अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा की फर्जी वसीयत बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

देहरादून, अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा की फर्जी वसीयत बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजेंद्र सिंह मूल रूप से सहारनपुर के मोहिद्दीनपुर, थाना नकुड़ का निवासी है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने वसीयत के आधार पर संपत्ति को बेचने की कोशिश भी की थी। इस बेशकीमती संपत्ति को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। तीन साल पहले भी जालसाजी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में अमृता सिंह के मामा मधुसूदन बिंबट की 20 बीघा जमीन है। इस जमीन पर वह अकेले रहते थे। 19 जनवरी 2019 को मधुसूदन की मौत हो गई थी। इसके बाद से संपत्ति पर लगातार भूमाफिया की नजर है। बिंबट की मृत्यु के बाद सितंबर 2019 में भी एक मुकदमा दर्ज कर किया गया था। एक व्यक्ति ने इस संपत्ति का सौदा कर दिया था। वहीं, गत 17 मार्च 2022 को अमृता सिंह की मौसी ताहिरा बिंबट ने पुलिस से शिकायत की थी।
उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके भाई की राजेंद्र सिंह ने फर्जी वसीयत बनाई है। इस आधार पर क्लेमेंटटाउन थाने में जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि बृहस्पतिवार को आरोपी राजेंद्र सिंह को कारगी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। राजेंद्र सिंह मूल रूप से सहारनपुर के मोहिद्दीनपुर, थाना नकुड़ का निवासी है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 

आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल
मुखारविंद से भक्तों ने श्री कृष्ण जन्म की कथा का किया श्रवण

देहरादून, ईष्ट देव सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित दिव्य श्रीमद् देवी भागवत कथा के तीसरे दिन मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल महाराज ने मां भगवती की कथा का प्रसंग सुनाया।
आज भी अमृत वर्षा में पूज्य व्यास जी के मुखारविंद से भक्तों ने चौथे दिवस की कथा में मां के सुंदर अवतारों का वर्णन किया एवं श्री कृष्ण जन्म की कथा का श्रवण किया जिसमें भक्तजन मां काली के सुंदर सुंदर भजनों को सुनकर भक्तजन झूमने में विवश हो गए, आज के मुख्य यजमान उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच रहा। आज सांय आरती से पूर्व आचार्य श्रित सुंदरियाल जी द्वारा सभी को गले में माता पटका डालकर प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मान किया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , ललित जोशी , चन्द्र किरण राणा , मोहन खत्री , पूरण सिंह लिंगवाल , मोहन रावत , सुमित थापा बंटी सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , नीरज लिंगवाला , एवम ट्रस्ट के अध्यक्ष व भाजपा प्रवक्ता विनय गोयल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

उत्तराखंड के लाल प्रवीण का पार्थिव शरीर जॉलीग्रांट एयपोर्ट पहुँचा, सैनिक कल्याण मंत्री ने अर्पित किये श्रृद्धा सुमन

देहरादून, जम्मू कश्मीर में हुए आईईडी ब्लास्ट में टिहरी जिले के नायक प्रवीण सिंह का पार्थिव शरीर आज शाम सेना के विमान से जॉलीग्रांट एयपोर्ट पहुंचा। जहां सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री, गणेश जोशी ने वीरभूमि के लाल अमर शहीद के पार्थिव शरीर पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए तथा कांधा दे कर शहीद के गांव को रवाना किया। प्रवीण सिंह की शहादत की सूचना मिलने के बाद से ही शहीद के परिवार सहित पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
भिलंगना ब्लॉक की नैलचामी पट्टी के पांडोली गांव निवासी 15 गढ़वाल राइफल के जवान प्रवीण सिंह गुसाईं (33 वर्ष) शहीद हो गए हैं। प्रवीण के दो बच्चे हैं और पिता पूर्व सैनिक रहे हैं। जवान आतंकियों की टोह लेने के लिए निकले थे, गांव सीडू से करीब एक किलोमीटर दूर हुए धमाके में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन जवान बुरी तरह जख्मी हो गए। विस्फोट में गंभीर तौर पर घायल जवान प्रवीण सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई।
दोपहर बाद की अपनी सभी बैठकों एवं कार्यक्रमों को स्थगित कर शहीद को अपनी श्रृद्धाजली अर्पित करने जॉलीग्रांट एअरपोर्ट पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा वीरभूमि के लाल ने भारत माता के प्रति अपने कर्तव्यों का बहादुरी से पालन करते हुए वीरगति प्राप्त की है। मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस वीरात्मा को मोक्ष प्रदान करे और उनके शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस मुश्किल समय में राज्य सरकार शहीद के परिवार जनों के साथ खड़ी है। हम शहीद को वापस तो नहीं ला सकते परंतु सरकार की ओर से निर्धारित हर संभव सहायता एंव सहयोग शहीद के परिजनों को मुहैया कराया जाएगा।
इस दौरान कर्नल प्रकाश कौशिक, कर्नल प्रवीण कुमार शास्त्री, घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह, पार्षद सुशीला रावत, कैप्टन एएस राणा, विनोद कुमार, कैप्टन भगत सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।

 

उत्तराखंड़ से डॉ. कल्पना सैनी राज्यसभा के लिये निर्विरोध निर्वाचित

देहरादून, उत्तराखंड़ से राज्यसभा चुनाव की एक सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ. कल्पना सैनी निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। उत्तराखंड विधानसभा में सचिव शैलेंद्र सिंघल ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया है। उत्तराखंड से राज्य सभा सीट के लिये डॉ कल्पना सैनी के सामने किसी भी और प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था। बता दें कि शुक्रवार को नाम वापसी के वक्त के खत्म होने के बाद महज औपचारिकताएं रह गई थीं। पहले से ही बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कल्पना सैनी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा था। क्योंकि, कम संख्याबल होने के कारण कांग्रेस ने चुनाव में प्रत्याशी ही नहीं उतारा। बीजेपी के पास विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत है। बीजेपी के अपने 47 विधायक हैं, दो निर्दलीय और दो बसपा विधायक भी हैं। कांग्रेस के 19 विधायक हैं।

गौरतलब है कि डॉ. कल्पना उत्तराखंड की केवल दूसरी महिला हैं, जिन्हें राज्यसभा जाने का मौका मिला है। इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर मनोरमा डोबरियाल शर्मा भी राज्यसभा जा चुकी हैं। डॉ. कल्पना सैनी संगठन में काफी वक्त से जुड़ी हुई हैं। यही कारण था कि भाजपा ने उन्हें राज्यसभा प्रत्याशी बनाया था। इसमें कोई दो राय नहीं कि भाजपा ने डॉ कल्पना सैनी के नाम का फैसला कर सभी को चौंका दिया था। क्योंकि लिस्ट में और भी बड़े-बड़े नाम आगे चल रहे थे।

 

आईएएस राधा रतूड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगी राजस्व परिषद के अध्यक्ष का पद

देहरादून, उत्तराखंड़ सरकार ने गुरुवार को शासन द्वारा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पूर्व मुख्य सचिव और राजस्व परिषद के अध्यक्ष रहे ओम प्रकाश के सेवानिवृत्त होने के बाद अब राजस्व परिषद के अध्यक्ष के पद पर राधा रतूड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संदर्भ में सचिव शैलेश बगोली की तरफ से आदेश जारी किया गया है। मौजूदा समय में राधा रतूड़ी प्रदेश में सबसे ताकतवर आईएएस अधिकारियों में शुमार है।
आपको बता दें कि एसीएस मुख्यमंत्री होने के साथ ही राधा रतूड़ी सचिवालय प्रशासन, गृह एवं कारागार और ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उधर ओमप्रकाश के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली हुए राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद पर भी अब राधा रतूड़ी को अधिक जिम्मेदारी दे दी गई है।

 

प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर प्रांगण में टीन शेड लगवाने के कार्य का विधिवत शुभारंभ

 

देहरादून (रायवाला), प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर प्रांगण में टीन शेड लगवाने के कार्य का आज विधिवत शुभारंभ हो गया, मंदिर में विधि विधान से प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान श्री अनिल कुमार पीवाल एवं मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों भक्तों की उपस्थिति में किया गया ।

इस अवसर पर मन्दिर ट्रस्ट के प्रवक्ता एवम कोषाध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर प्रांगण में धार्मिक एवं वैवाहिक कार्यों के लिए टीन शेड की मांग काफी समय से की जा रही थी जिसको देखते हुए मंदिर ट्रस्ट के द्वारा श्री अनिल कुमार पीवाल जी को एक मांग पत्र प्रेषित किया गया । मांग पत्र को देखते हुए श्री अनिल कुमार पीवाल जी ने तत्काल प्रभाव से मंदिर में टीन शेड बनाने की मांग को पूरा किया एवं मंदिर ट्रस्ट एवं भक्तों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में अपने स्तर से जितना भी सहयोग हो पाएगा वह मंदिर ट्रस्ट को प्रदान करेंगे । इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय भक्तों ने भी ग्राम प्रधान का आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया ।

इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रबंधक सचिव सुभाष भट्ट , इबकला शर्मा , बंशीधर चमोली, दीपा चमोली , बिना बंगवाल, सतेन्द्र असवाल , पण्डित गोविन्द अधिकारी, अनिल डबराल , ऋषिराम , ममता पंत , मीना पंत, अलका क्षेत्री, जितेंद्र सिंह रावत , रमा देवी , बाबूराम प्रजापति , राजू थापा, जयपाल सिंह सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे ।

 

सीएम धामी की जीत पर भाजपा ने आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर बनाया जश्न

अल्मोड़ा,चंपावत विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विजय के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा में आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर इस विराट जीत पर खुशी जाहिर की। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि चंपावत की जनता ने उत्तराखंड ही नहीं पूरे भारत को एक संदेश देने का काम किया है कि अब कांग्रेस के नेता तो छोड़ो वोटर तक नहीं बचे उन्होंने कहा कि इस विशाल जीत के बाद राज्य नई बुलंदियों को छुएगा। आज भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता इस विशाल जीत पर पर खुश है और पूरा प्रदेश पुष्कर सिंह धामी को बधाई दे रहा है और डबल इंजन की सरकार पुनः तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है राज्य का चहुमुखी विकास कर सकती है और उन्होंने कहा कि आने वाले कई दशकों तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में रहेगी लगातार कार्य करते रहेगी, मिष्ठान वितरण के दौरान जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला महामंत्री महेश नयाल, गोविंद पिलखवाल, विनीत बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, नरेंद्र प्रसाद, राजा खान, किरन पंत, प्रेमा मेर, रेखा आर्य,बीना नयाल,मनोज जोशी,राहुल वोहरा, ललित जोशी, अरविंद बिष्ट,धर्मेंद्र बिष्ट, तुषारकान्त साह, मदन बिष्ट, हितेश सलमान अंसारी, दानिश अंसारी, रोहित भोज, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

 

शहीद स्मारक में क्षैतिज आरक्षण को लेकर धरना जारी

 

देहरादून, शहीद स्मारक देहरादून में पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को देय 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर दूसरे दिन भी धरना, उपवास जारी रहा। गुरुवार को उपवास पर राम किशन, विकास रावत, महिमानंद भटकोटी, पंकज रावत, मनोज जोशी, क्रांति कुकरेती अम्बुज शर्मा बैठे। आंदोलन को समर्थन देने शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और मोहन रावत भी पहुंचे। जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि यह आंदोलनकारी कर्मचारियों के सम्मान और अस्तित्व दोनों की लड़ाई है, इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिये संघर्ष किया जायेगा। मोहन सिंह रावत ने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों की अहमियत नहीं समझ पा रही है। यह राज्य आंदोलनकारियों की बदौलत ही अस्तित्व में आया था, सरकार को यह स्मरण रहना चाहिए। आंदोलन को समर्थन देने वालों में विनोद असवाल, अर्जुन सिंह, उमेश चन्द्र रमोला, प्रभात डंडरियाल, देव नौटियाल भी मौजूद रहे।

कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली पिलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने युवक के खिलाफ पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

0

हरिद्वार (रुड़की) जनपद में एक युवक ने किशोरी को कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की खबर है। पुलिस ने उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने पिरान कलियर पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि करीब एक माह पूर्व फोन पर उसकी एक युवक से बातचीत हुई थी। किशोरी ने बताया कि वह अपनी बुआ की बेटी के यहां बहादराबाद में आई हुई थी। युवक ने किशोरी को बहदराबाद काली मंदिर के पास बुलाया और वह उससे मिलने वहां गई। आरोपी किशोरी को वहां से अपने साथ पिरान कलियर लेकर आया और वहां उसने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।
जब किशोरी को होश आया तो उसने अपने आप को गेस्ट हाउस के एक कमरे पाया। किसी तरह से पीड़ित किशोरी वहां से वापस लौटी। युवक ने किशोरी को फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। फोटो वायरल करने की धमकी देकर दोबारा बुलाकर कलियर के एक होटल में ले गया। जहां उसे नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म कर वहीं छोड़कर फरार हो गया,
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी वसीम निवासी रहीमपुर के खिलाफ पॉक्सो आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया पीड़ित किशोरी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुट गयी |

पांच सौ उधारी पड़ी भारी, पिता पुत्र ने इतना पीटा औल कर्जदार की हो गयी मौत

0

हल्द्वानी, पांच सौ रूपये का उधार नहीं चुकाने के बदले में मिली मौत से हरकोई हदप्रद है, मिली जानकारी के मुताबिक पिता पुत्र ने मिलकर कर्जदार को इतना पीटा कि उसने चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने मांग की है कि हत्यारोपियों के खिलाफ पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करे।

मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के मल्लागोरखपुर निवासी गिरीश बेलवाल मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे, उन्होंने नवाबी रोड निवासी राकेश गांधी ने कुछ समय पहले उनसे 500 रुपये उधारी लिए थे लेकिन पैसे नहीं चुकाने पर राकेश ने गिरीश बेलवाल को अपने घर बुलाया, जहां राकेश ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की गिरीश बेलवाल घायल हो गए।
सुशीला तिवारी अस्पताल में शुक्रवार को मौत के बाद उन्हें अस्पताल में हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया । कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मारपीट के मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के उपरांत हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा ।

उत्तराखंड में आठ धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर रोक

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में पर्यटन सीजन की धूम है, दुनिया भर से लोग यहां घूमने आ रहे है। चारधाम यात्रा पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे है। ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने और मौज-मस्ती का प्लान बना रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड सरकार ने चारधाम समेत 8 धार्मिक इलाकों में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है। यहां शराब पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शराब बिक्री पर जिन स्थानों पर रोक लगाई गई है। उनमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, नानकमट्टा, पूरन कलियार, हेमकुंड साहिब, रीठा साहिब और पूर्णागिरी जैसे धार्मिक स्थल शामिल है। इन धार्मिक स्थलों की 1.6 किलोमीटर की नगरपालिका सीमा के भीतर किसी भी शराब की दुकान की अनुमति नहीं है।
बता दें कि हरिद्वार और ऋषिकेश में भी शराब पर बैन है।धार्मिक स्थलों की पवित्रा के लिए फैसला लिया गया |

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों और कस्बों की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिए शराब बंदी का बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि मंदिर क्षेत्र में शराब पर प्रतिबंध पहले से ही था। अब इसे पूरे शहर में लागू किया गया है

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कम उपस्थिति, जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने व्यक्त की गहरी नाराजगी

0

मुनस्यारी, जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिला स्तरीय अधिकारियों के प्रतिनिधियों को अपने अधिकारी के नहीं आने का प्रमाण प्रस्तुत नहीं करने पर बैठक से बाहर निकाल दिया। जिला पंचायत सरमोली वार्ड के 25 ग्राम पंचायतों के विकास के लिए कार्य योजना बनाई गई।
जिला अधिकारी पिथौरागढ़ के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जारी सूचना पर आज जिला पंचायत सदस्य वार्ड सरमोली की योजनाओं को लेकर विकास खंड के सभागार में हुई बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों की कम उपस्थिति देखकर जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने गहरी नाराजगी जताई। कहा कि बिना कारण अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए डीएम के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तराखंड को लिखा जायेगा। मुख्य सचिव ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कर त्रिस्तरीय पंचायत का अपमान करने वाले अधिकारियों की सेवा पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि करा कर ही दम लेंगे।
उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के सदस्यों की बैठक को अधिकारीगण हल्के में न ले। बैठक में कालामुनि से लेकर नया बस्ती तक पांगर, बुरांश, बांज आदि प्रजाति के पौधों का रोपण बड़े पैमाने पर इस साल किया जायेगा।
मल्ला जोहार तथा रालम के उच्च हिमालय क्षेत्र में रोजगार देने वाले पौधों का रोपण किया जायेगा। कृषि, पशुपालन, उद्यान, जड़ी बूटी शोध संस्थान से 25 ग्राम पंचायतों के लिए फील्ड में जाकर कार्ययोजना तैयार कर एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
बैठक में क़ृषि विभाग से स्थानीय राजमा के बीज को पायलट प्रोजेक्ट की तरह संरक्षित करने के लिए तीन दिन के भीतर योजना बनाने को कहा गया।
बस स्टैंड में एक एटीएम लगाने, बंगापानी, मुनस्यारी बाजार, मदकोट, क्वीटी, नाचनी में बैंकों के भीतर आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। आम आदमी का बीमा हो, इसके लिए ग्राम स्तर पर कैंप लगाने पर भी लींड बैंक के साथ सहमति हुई।
वन विभाग की मदद से तीन गांवों में नर्सरी की स्थापना की जायेगी। तल्ला घोरपट्टा को मुर्गी पालन के लिए चयनित किया गया है। इस गांव की 50 महिलाओं को एसबीआई आरसीटी पिथौरागढ़ के माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा।
बैठक में तय किया गया है कि खेती के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए कृषि एवं जलागम विभाग यहां एक आउटलेट बनायेगा। जिसमें किसानों के उत्पाद को बेचा जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि आज की बैठक में तय किए गए कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख किया जायेगा।
बैठक में मुख्यचिकित्साधिकारी डां एचएस ह्यांकी, जड़ी बूटी शोध संस्थान गोपेश्वर के डां बीपी बहुगुणा, जल संस्थान के ईई अवधेश कुमार,जल निगम के ईई मदन पुरी, जिला लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल, चाय विकास बोर्ड के उप प्रबंधक केशर सिंह गंगोला, भूमि संरक्षण अधिकारी रीतेश कुमार सहित दर्जनों विभागों के अफसर मौजूद रहे।

उत्तराखंड को जल्द मिलेगा पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर

0

देहरादून, राज्य में महामारी एवं आपदा जनित रोगों पर निगरानी, त्वरित रोकथाम व नियंत्रण हेतु इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम (आई.डी.एस.पी.) द्वारा राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, दिल्ली स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार; सेण्टर फॉर डिजीज कण्ट्रोल (सी.डी.सी.) एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 2 से 4 जून तक देहरादून में किया जा रहा है।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड राज्य भौगोलिक परिस्थितियों के कारण भूस्खलन, बाढ़, भूकंप आदि विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से ग्रसित रहता है जिससे संक्रामक, जलजनित व वेक्टर जनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया के महामारी के रूप में प्रसारित होने की संभावना रहती है। साथ ही जलवायु परिवर्तन के कारण भी विभिन्न रोगों के प्रसारित होने की संभावनाएं होती है।
डॉ. भट्ट द्वारा जानकारी दी गयी कि उक्त चुनौतियों से निपटने एवं संक्रामक व आपदा जनित रोगों पर निगरानी, त्वरित रोकथाम व नियंत्रण हेतु राज्य में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र दिल्ली, भारत सरकार व सेण्टर फॉर डिजीज कण्ट्रोल एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के सहयोग से पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन्स सेंटर की स्थापना की जाएगी।
डॉ. सरोज नैथानी, निदेशक, राष्ट्रीय कार्यक्रम, स्वास्थ्य निदेशालय, उत्तराखंड ने कार्यशाला के दौरान बताया कि गत दो वर्षों में कोविड महामारी के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम में राज्य एवं जनपद स्तरीय आई.डी.एस.पी. टीम का अहम योगदान रहा है। कोविड जैसीमहामारियों के प्रभावी प्रबंधन के लिए आई.डी.एस.पी. टीम को प्रशिक्षण देना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। जिसके लिए इस तरह की कार्यशाला एक मील का पत्थर साबित होगी।
डॉ. नैथानी द्वारा बताया गया कि राज्य में अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आम जनसमुदाय को भी पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी मैनेजमेंट में प्रशिक्षित किया जायेगा।
उक्त बैठक मेंडॉ. हिमांशु चौहान, संयुक्त निदेशक एवं प्रभारी- आई.डी.एस.पी., राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र दिल्ली, भारत सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 तथा आपदा जनहित रोगों के प्रभावी प्रबंधन हेतु पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर शीघ्र ही उत्तराखंड में स्थापित होने जा रहा है जिसके लिए भारत सरकार के एन.सी.डी.सी तथा सी.डी.सी. द्वारा तकनीकी सहयोग दिया जाएगा।
कार्यशाला में आई.डी.एस.पी के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. पंकज कुमार सिंह, भारत सरकार के सी.डी.सी. प्रतिनिधि डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, डॉ. अमृता गुप्ताएवं इमरजेंसी मैनेजमेंट टीम तथागढ़वाल मंडल के सभी जनपदों के आई.डी.एस.पी. यूनिट से जिला सर्विलांस अधिकारी, एपिडेमियोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट एवं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यू.एस.डी.एम.ए.), पंचायती राज संस्थान, महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग, रेडक्रॉस आदि विभागों के अधिकारी एवं मेंटर्स के रूप में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग फैकल्टी, मेडिकल कॉलेज एवं यू.एस.डी.एम.ए. के अधिकारियों ने भाग लिया।

एम्स में नौकरी के नाम पर दो लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने महिला सहित दो के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

0

कोटद्वार, नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया, ऋषिकेश स्थित एम्स में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत शिवपुर निवासी देवेंद्र सिंह की ओर से पुलिस को धोखाधड़ी के संबंध में तहरीर दी गई है। तहरीर में कहा गया है कि 22 जुलाई 2015 को लाल सिंह नामक एक व्यक्ति ने उसका परिचय पुष्पा नाम की महिला से करवाया। महिला ने उसे एम्स ऋषिकेश में क्लर्क की नौकरी दिलाने की बात कही।

इसके लिए पुष्पा ने दो लाख रूपए देने को कहा। जिसमें से तीस हजार रूपए नकद दिए गए व बकाया धनराशि अलग-अलग समय पर पुष्पा के केनरा बैंक खाते में जमा की गई। तहरीर में कहा गया है कि धनराशि जमा होने के बाद भी उसे नौकरी नहीं दिलाई गई। वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर पुष्पा व लाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस जांच कर रही हैं |

खास खबर : जल्द बनाये लाइसेंस, नहीं कुत्ता पालने पर पड़ सकता है 10 हजार तक जुर्माना

0

देहरादून, दून में अब कुत्ता पालना है तो नगर निगम से लाइसेंस लेना जरूरी है नहीं तो जुर्माना भुगतना पड़ सकता है, अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन आप के विरुद्ध कार्रवाई कर सकता है। जी हां अगर आप कुत्ता पालने के शौकीन हैं तो आपको नगर निगम में उसका पंजीकरण कराना होगा। नहीं तो आपको 10 हजार तक भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। आप घर बैठे ही अब डॉग लाइसेंस बनवा सकते है। निगम ने शहर में कुत्ता मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई के लिए टीमों को भेजा हुआ है। नगम की टीम ने गुरुवार को ही दून में 28 लोगों के चालान किए गए हैं। इन लोगों पर दस-दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। इसलिए आप भी जल्द ही डॉग लाइसेंस बनवा सकते है वो भी घर बैठे।

आपको लाइसेंस बनवाने के लिए धक्के नहीं खाने होंगे। नगर निगम ने गत अप्रैल में आनलाइन सेवा आरंभ कर दी थी। जिसके तहत पहले ही दिन तीन सौ कुत्तों के लाइसेंस आनलाइन बनाए गए थे। नगर निगम ने लाइसेंस बनवाने को आमजन को 15 मई तक का वक्त दिया था, इसके बाद जुर्माने की चेतावनी दी थी।ऐसे प्राप्‍त कर सकते हैं आनलाइन लाइसेंस

देहरादून नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर लाइसेंस फार डाग सेक्शन में क्लिक करें।

पंजीकरण फार्म भरकर पशु चिकित्सक से रैबीज से बचाने को लगने वाले टीके के लगे होने का प्रमाण-पत्र अपलोड करें।

जीवाणुनाशक का प्रमाण पत्र भी इसके साथ अपलोड करें।

पंजीकरण के बाद नगर निगम संबंधित व्यक्ति को उसके नाम और पते वाला एक आनलाइन नंबर देगा।

पंजीकरण के लिए 200 रुपये शुल्क आनलाइन जमा करना होगा।

देहरादून नगर निगम क्षेत्र में करीब 20 हजार पालतू कुत्ते हैं।जिन्होंने पिछले वर्ष पंजीकरण कराया था, वह नवीनीकरण कराने नहीं आ रहे। पिछले वर्ष नगर निगम में लगभग 4000 कुत्तों का पंजीकरण हुआ था, जिसमें इस वर्ष अभी तक केवल 800 कुत्तों का पंजीकरण नवीनीकरण कराया गया है। ऐसे में अब जिन लोगों ने अपने पालतू कुत्तों का नगर निगम में पंजीकरण नहीं कराया है और न ही निर्धारित शुल्क 200 रुपए जमा कराए हैं तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम ऐसे तमाम कुत्तों को चिन्हित कर रहा है, जिनका पंजीकरण नहीं कराया गया है। निगम का यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा |

जम्मू कश्मीर में आईईडी ब्लास्ट : टिहरी जिले के प्रवीण हुये शहीद, गांव में पसरा मातम,आज शाम तक गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

0

नई टिहरी, उत्तराखंड़ का एक लाल फिर देश की रक्षा करते शहीद हो गया, जम्मू कश्मीर में हुए आईईडी ब्लास्ट में टिहरी जिले के प्रवीण सिंह गुसांई शहीद हो गये, शहीद का पार्थिव शरीर आज शाम तक गांव पहुंचेगा। सूचना मिलने के बाद से शहीद के परिवार सहित पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। वह पिछले महीने ही छुटियां काटकर ड्यूटी पर लौटा था।

टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक की नैलचामी पट्टी के पुंडोली गांव निवासी 15 गढ़वाल राइफल के जवान प्रवीण सिंह गुसाई 33 वर्ष शहीद हो गए हैं। गांव में शहीद होने की सूचना के बाद से परिजनों और ग्रामीणों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक आज शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर गांव पंहुचेगा। शहीद जवान प्रवीण के दो बच्चे हैं और पिता पूर्व सैनिक रहे हैं। शहीद के रिश्तेदार और भिलंगना ब्लॉक पूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधि सेवानिवृत्त कैप्टन रघुवीर सिंह भंडारी ने बताया कि आज शाम तक शहीद का शव जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना मिली है। बताया कि 23 मई को प्रवीण छुट्टी से ड्यूटी के लिए लौटा था।

‘वेस्ट वारियर्स’ संस्था ने मेक माय ट्रिप फाउंडेशन के साथ चलाया सफाई अभियान

0

देहरादून, वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत सुबह 8 बजे मेक माय ट्रिप फाउंडेशन एवं सहस्त्रधारा के जागरूक नागरिकों के साथ बल्दी नदी एवं सहस्त्रधारा पर्यटक स्थल पर सफाई अभियान चला कर की। सहस्त्रधारा पर्यटक स्थल के कचरा प्रबंधन का कार्य संथा द्वारा 2019 से फाउंडेशन के साथ मिलकर किया जा रहा है एवं बल्दी नदी जो की देहरादून क्षेत्र के घरो के पीने के पानी का भी स्रोत है को साफ़ रखने का भी कार्य कर रही है. मेक माय ट्रिप फाउंडेशन की अनिशा नरूला द्वारा स्वच्छता के मुद्दे पर ज़ोर देते हुए सफाई अभियान में हिस्सा लिया गया और मौजूद सभी लोगो द्वारा किये जा रहे कार्यो की सरहाना भी की गई ।

संस्था द्वारा लोगों को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए एक कचरा मैन भी बनाया गया, जिसका उद्देश्य लोगो को कचरे के तीन भाग मे वर्गीकरण एवं उसके महत्त्व को लोगो को सरल तरीके से समझाने के लिए था। आज के इस सफाई अभियान के द्वारा लगभग 214 किलाग्राम कचरा एकत्रित किया गया जो की अब हर्रावाला इस्तिथ स्वच्छता केंद्र पर ले जाया जाएगा।

वेस्ट वारियर्स संस्था ने वहां के बच्चों के साथ इस साल विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की थीम ‘Only One Earth’ यानी केवल एक पृथ्वी रखी गई है. जिसका मतलब है कि ‘प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना’ जरूरी है पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। संस्था द्वारा मेक माय ट्रिप फाउंडेशन के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर केम्पटी फॉल एवं ऋषिकेश मे भी सफाई अभियान एवं कूड़ा – दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री वीर सिंह चौहान सदस्य जिला पंचायत ,अमित सिंह, अनूप पायल ,राकेश, दिनेश ,मंजीत एवं संस्था से नवीन कुमार सडाना, असलम खान , पुष्पेंदु, राजवंश, भावना आदि का सहयोग रहा।